जिले को 102 नंबर की छह नयी एम्बुलेंस मिलीं, सीएमओ ने दिखाई हरी झंडी

गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने गर्भवती, प्रसूता, नवजात और दो साल तक के बच्चों द्वारा स्वास्थ्य इकाई तक आने और वहां से वापस जाने के लिए 102 नंबर एम्बुलेंस सेवा का इस्तेमाल करने की अपील की है । उन्होंने जिला अस्पताल परिसर से 102 नंबर की छह नयी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखा कर शुक्रवार को रवाना किया । यह एम्बुलेंस छह पुरानी एम्बुलेंस के स्थान पर आई हैं। जिले में इस सेवा की कुल 50 एम्बुलेंस क्रियाशील हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि 102 नंबर एम्बुलेंस सभी सरकारी अस्पतालों पर खड़ी रहती हैं । इन पर किसी भी मोबाइल नंबर या लैंडलाइन के जरिये कॉल करके सरकारी प्रावधानों के अनुसार 24 घंटे सेवा ले सकते हैं। इस समय औसतन एक दर्जन लाभार्थी प्रतिदिन इस सेवा का इस्तेमाल कर रहे हैं ।

गर्भवती जब कभी भी प्रसव पूर्व जांच के लिए सरकारी अस्पताल आती हैं तो वह इस सेवा का उपयोग कर सकती हैं । उन्हें यह एम्बुलेंस न केवल घर से अस्पताल तक लाएगी बल्कि घर पर भी वापस छोड़ेगी । सरकारी अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों को घर ले जाने के लिए भी इस एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया जाता है ।

दो साल तक के बच्चे को अगर स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत हो तो सरकारी अस्पताल तक लाने और घर ले जाने के लिए इस सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं । नसबंदी सेवा अपना चुकी महिला को घर छोड़ने के लिए भी यह एम्बुलेंस उपयोग में आती है।

डॉ दूबे ने बताया कि 102 नंबर एम्बुलेंस सेवा एक बेसिक लाइफ सपोर्ट सेवा है और इसमें प्राथमिक देखभाल की सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती हैं। इसके पायलट और इमर्जेंसी मेडिकल टेक्निशियन (ईएमटी) प्रशिक्षित होते हैं और विशेष परिस्थिति में एम्बुलेंस में भी सुरक्षित प्रसव करवा सकते हैं ।

गर्भवती और दो साल तक के बीमार बच्चों को एक सरकारी अस्पताल से दूसरे उच्च सरकारी अस्पताल तक ले जाने में भी इस एम्बुलेंस का इस्तेमाल किया जाता है । एम्बुलेंस सेवा के नोडल अधिकारी डॉ एके चौधरी की देखरेख में जिला महिला अस्पताल में एम्बुलेंस हेल्प डेस्क भी कार्य करता है । वहां सेवाएं लेने वाली लाभार्थी हेल्प डेस्क की मदद से घर जाने के लिए भी सम्पर्क कर सकती हैं।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी डॉ एके चौधरी डीटीओ डॉ गणेश यादव, ऑपरेशन हेड अर्जित पांडे, रीजनल मैनेजर पीयूष कुमार सिंह, प्रोग्राम मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव और जिला प्रभारी सोनू शर्मा भी प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

निजी अस्पताल ले जाने पर प्रतिबंध

एम्बुलेंस सेवा का संचालन कर रही संस्था जीवीके ईएमआरआई के प्रोग्राम मैनेजर अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि 102 नंबर एम्बुलेंस लाभार्थी को सिर्फ निकटतम सरकारी अस्पताल ले जाती है। वहां से रेफर किये जाने पर उच्च चिकित्सा केंद्र ले जाती है। यह एम्बुलेंस किसी भी दशा में निजी अस्पताल तक मरीज को ले जाने के लिए अधिकृत नहीं है।

हौसला साझेदारी के तहत सम्बद्ध निजी अस्पताल सूर्या क्लिनिक के लाभार्थियों को भी एम्बुलेंस की सेवा सरकारी प्रावधानों के अनुसार मिलती है।

जरूरतमंदों के लिए वरदान है

चरगांवा ब्लॉक के जंगल धूषण गांव की आशा कार्यकर्ता चंदा चौहान का कहना है कि जरूरतमंद लोगों के घर की महिलाएं और बच्चे इस एम्बुलेंस का अधिक इस्तेमाल करते हैं । एम्बुलेंस की 102 नंबर सेवा को कॉल करने पर यह समय से मिल जाती है।

इसका इस्तेमाल ज्यादातर वही वर्ग करना चाहता है जिसके पास पैसे की दिक्कत है, हांलाकि सभी लोगों को सेवा का इस्तेमाल करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।

साखडांड़ गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में देश के विकास की सामूहिक शपथ ली

खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लाॅक क्षेत्र के साखडांड़ पांडेय और महिलवार गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह की उपस्थिति में हमारा संकल्प विकसित भारत का आयोजन किया गया।

जिसमें एडीओ कृषि कमलेश सिंह ने सरकार के द्वारा किसानों, आम जनता और गरीबों के हित में चलाई जा रही सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

इस दौरान विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत सभी से राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए तथा देश को सुखी खुशहाल और संपन्न बनाने के लिए अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सामूहिक शपथ ली गई। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के पीएम किसान सम्मान निधि तथा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।

कृषि विभाग के टीएसी अर्जुन के द्वारा उपस्थित किसानों को लगातार खेती से लाभ पाने के लिए व्यावसायिक तथा मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामपंचायत सचिव गंगा प्रसाद ने गांव के निवासियों को आवास,शौचालय,वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों की जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ के द्वारा कैंप लगाकर आयुष्मान हेल्थ कार्ड से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी गई। इफको के द्वारा ड्रोन से नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का छिड़काव करते हुए प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों और आयुष्मान गोल्डन हेल्थ कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिए गए। इस दौरान ग्रामप्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

इससे पूर्व आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के खजनी ब्लॉक के साखडांड़ पांडेय गांव में पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे और विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल के आयोजन में सम्मिलित हुए। इसमें गाँव वालों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार सहित जानकारी दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख खजनी अंशु सिंह,चुन्नू सिंह प्रमोद शाही,देवपत ग्रामप्रधान प्रतिनिधि बबलू मौर्या,अंशुमाली धर भक्ति दूबे,आदर्श राम त्रिपाठी, भाजपा उनवल मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश चौरसिया,संजय सिंह, लालदेव शक्ति सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नगर पंचायत के कर्मचारियों के द्वारा व्यापारियों का उत्पीड़न, पंडित दीनदयाल चौक पर किया गया क्रमिक अनशन

गोरखपुर। बड़हलगंज नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा बड़हलगंज के व्यापारियों से दो दिन पूर्व उत्पीड़न किया गया व्यापारियों से जबरन 200 सौ का चालान शुल्क वसूला गया जहाँ व्यापारियों का कहना है कि बिना कोई नोटिस, बिना कोई प्रचार प्रसार किए बिना यह शुल्क न्याय संगत नहीं है।

जबरन व्यापारियों से टैक्स के नाम पर वसूली किया जा रहा है नही देने पर थाने में बैठवाने की धमकी भी दिया जा रहा ह। जिसके विरोध में शुक्रवार को देर शाम तक सर्राफा व्यापार मंडल महामंत्री प्रभुनाथ सोनी, उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उपाध्यक्ष बबलू राय ने क्रमिक अनशन पर बैठ गए जिनका कहना है कि हमारी मांग है लोगो से लिया गया पैसा वापस हो नहीं तो यह क्रमिक अनशन जारी रहेगा।

इस अवसर पर समर्थन में पूर्व चेयरमैन सूरज जायसवाल, सर्राफा व्यापार मंडल अध्यक्ष गंगा सोनी, पूर्व सभासद संदीप सोनकर, मंटू जायसवाल, चुक्कन बाबा, सूरज कसौधन, अजय सोनकर, हिमांशु शर्मा, दिलिफ पटेल, रामचंद्र जायसवाल, दिनेश्चन्द रस्तोगी, प्रकाश सोनकर, आकाश रस्तोगी, नंदलाल पटवा, मुन्ना सोनकर, सुनील कुमार, सहित सैकड़ों लोग पहुंचे।

12 दिसंबर को खजनी में रोडवेज के संविदा बस चालकों की खुली भर्ती

खजनी गोरखपुर।प्रदेश शासन की मंशा के अनुसार युवा बेरोजगार बस चालकों को संविदा आधारित चालक पद पर चयनित करने के लिए, राज्य परिवहन निगम यूपी रोडवेज राप्ती नगर डीपो द्वारा चालकों की सीधी भर्ती के लिए खजनी में आगामी 12 दिसंबर 2023 को खुली भर्ती परीक्षा कराई जा रही है।

खजनी बांसगांव मार्ग पर हिमाचल प्रदेश के महामहिम राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के पैतृक आवास के समीप 12 दिसंबर को सबेरे 11 बजे से भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रोडवेज में संविदा चालक के पद पर भर्ती होने के सभी इच्छुक चालक अपने हैवी व्हिकल(भारी वाहन)लाइसेंस,शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र,आधार कार्ड और फोटो आदि प्रपत्रों के साथ उपस्थित रह कर चालक पद के लिए चयनित हो सकते हैं।

इस दौरान चालकों से टेस्ट ड्राइविंग भी कराई जाएगी। उक्त जानकारी रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह के द्वारा दी गई है।

सीएम के आशीर्वाद से खास बन जाएगा 1500 बेटियों का विवाह समारोह

गोरखपुर। शनिवार को 1500 ऐसी गरीब बेटियों की शादी बेहद खास बनने जा रही है जिनके परिवार के लिए शादी के संसाधन जुटाना पहाड़ तोड़ने जैसा दुरूह था। आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की इन बेटियों की शादी सरकार करा रही है और इसके लिए शनिवार को गोरखपुर में होने वाले भव्य समारोह में आशीर्वाद देने के लिए सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ खुद मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शनिवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे से महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित भव्य समारोह में करीब 1500 गरीब बेटियों का विवाह संपन्न होगा। इस आयोजन में वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने वाले जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उपस्थित रहेंगे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रति विवाह पर सरकार की तरफ से 51 हजार रुपये खर्च किए जाएंगे। इसमें से 35 हजार रुपये विवाह बंधन में बंधने जा रही कन्या के बैंक खाते में अंतरित कर दिए जाते हैं। 10 हजार रुपये उपहार व शेष राशि अन्य व्यवस्थागत खर्चों के मद में है।

सामूहिक विवाह के इस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ जिले के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी नवयुगलों को आशीर्वाद देने के लिहाज से बेहद खास होगी।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 से योगी सरकार मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सिर्फ गोरखपुर जिले में ही करीब छह हजार शादियां सम्पन्न करा चुकी है।

सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सरकार वर-वधू को उपहार भी देती है। इसमें वधू के लिए विवाह हेतु कढ़ाई की एक साड़ी, एक चुनरी, एक डेली यूज की साड़ी, वर हेतु कुर्ता पायजामा, पगड़ी तथा माला, मुस्लिम विवाह के लिए वधू को कढ़ाई वाला सूट, चुनरी, सूट का कपड़ा, वर हेतु कुर्ता पायजामा आदि देती है।

आभूषण में चांदी की पायल, बिछुआ भी प्रदान किया जाता है। गृहस्थी के समान में कुकर, जग या लोटा, थाली, गिलास, कटोरा व चम्मच, बक्सा तथा प्रसाधन सामग्री से भरी श्रृंगारदानी दी जाती है।

हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन,

गोरखपुर। मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डेरवा के प्रांगण में हनुमान प्रसाद पोद्दार कैंसर अस्पताल एवं शोध संस्थान, गीता वाटिका, गोरखपुर द्वारा नि:शुल्क कैंसर की प्राथमिक जांच एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

 जिसमें 106 मरीजों ने आकर कैंसर अस्पताल के चिकित्सक डॉ.राकेश श्रीवास्तव से कैंसर संबंधित परामर्श लिया, लक्षण की जांच कराई तथा उचित निशुल्क दवा पाकर शिविर का लाभ उठाया। शिविर का हिस्सा बनने वाले लोगों में बड़ी संख्या में मध्यम एवं वरिष्ठ आयु वर्ग के व्यक्ति शामिल थे।

 सबसे ज्यादा आने वाले पुरुषो में मुंह, लंग, पेट, प्रोस्टेट, ब्रेन, स्किन आदि से परेशान लोग रहे जबकि महिलाओं में ब्रेस्ट गर्भाशय, माउथ, अंडाशय आदि में समस्या वाले लोग आए।कैंसर के प्रकार एवं उनके लक्षण के दुर्दांत रोग कैंसर के विषय में मरीजों एवं उनके परिजनों को प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई।

कैंसर जागरूकता अभियान के तहत इस स्वास्थ्य केंद्र से संबंधित संगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं को बुलाकर कैंसर जागरूकता अभियान के तहत उनको कैंसर लक्षण का प्रशिक्षण तथा इलाज के बारे में जानकारी दी गई पैप स्मीयर द्वारा प्रीकैंसरस और कैंसरस सर्वाइकल घावों की जांच कराना, मामूली स्त्रीरोग संबंधी शिकायतों का इलाज करने के लिए स्क्रीन पॉज़िटिव पाई गई महिलाओं को अस्पताल में जाने की सुविधा प्रदान कराना और आवश्यकतानुसार पूर्ण उपचार कराना, इन्ही लोगो लोगो को बताया जा सकता है।

 शिविर प्रशासक अजय श्रीवास्तव ने बताया कि इन शिविरों की विशिष्टता केवल स्क्रीनिंग नहीं है, बल्कि सामान्य अच्छे स्वास्थ्य चाहने वाले व्यवहार, पोषण, विभिन्न तरह के कैंसर आदि के बारे में जागरूकता में सुधार करना है। 

महिलाओं को स्तन परीक्षण की स्व-तकनीक सीखने में मदद करना है। सही समय पर कैंसर की पहचान कर समय पर उसका उपचार शुरू करने पर कैंसर ठीक हो जाता है वर्ना यह लाइलाज हो जाता है। 

उचित टीकाकरण हो (जैसे एच० पी० वी० टीका आदि) तब भविष्य में कैंसर रोगियों की संख्या में काफी गिरावट आ जाएगी।  इसलिए ऐसे टीकाकरण के लिए लड़कियों को आगे आना चाहिए। खाने में ब्रोकली के अलावा लहसुन, प्याज, अदरक, हल्दी, पपीता, कीनू, संतरे, गाजर, आम, कद्दू, अंगूर, टमाटर, तरबूज, फलियां और दाल के सेवन से भी कैंसर के जोखिम को काफी हद तक कम कर सकते हैं।

 सभी लोगो को कैंसर से संबंधित पत्रक, विवरण पुस्तिका, फ्लिपबुक, पोस्टर, लीफलेट/चित्रों के साथ पैम्फलेट आदि वितरित किया गया ताकि वे अपने क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित कर और लोगो को कैंसर के बारे मे जागरुक कर सकें।

 शिविर में चिकित्साधिकारी डॉ. अमित कुमार गुप्ता, डॉ. मीना वर्मा, अजय श्रीवास्तव, रानी त्रिपाठी, श्रीभगवान यादव, विशाल गुप्ता, सोनी पासवान, नारद, संजय, अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों आदि का कार्य उल्लेखनीय रहा ।

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जघन्य हत्या का विरोध,हत्यारों को फांसी की मांग

खजनी गोरखपुर।आज अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा गोरखपुर के जिला अध्यक्ष लालू सिंह के नेतृत्व में करणी सेना के संस्थापक अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की उनके ही घर में की गई जघन्य हत्या के विरोध में जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश को राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक सौंप कर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष कि जघन्य हत्या करने वाले हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की गई।

विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के अपराधियों को कठोर दण्ड देने का विधान है। यदि हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करके उन्हें फांसी की सजा नहीं दी जाती तो अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के लोग धरना और विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। आक्रोशित लोगों ने नारे लगाते हुए केंद्र तथा राजस्थान सरकार के कठोर कार्रवाई की मांग की।

पत्रक देने वालों में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सिंह प्रदेश अध्यक्ष उग्रसेन सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष प्रहलाद सिंह,कामेंश्वर सिंह, राजकुमार सिंह जिला महामंत्री प्रदेश सचिव संतोष कुमार चंद, मंडल अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह,आलोक सिंह बिसेन वरिष्ठ महामंत्री ज्ञानेंद्र सिंह राजू मंडल उपाध्यक्ष आलोक सिंह बिसेन झरना टोला प्रदेश कोषाध्यक्ष सुभाष सिंह जिला संरक्षक सी.पी.सिंह जिला उपाध्यक्ष अर्जुन शाही जिला यूथ के अध्यक्ष दीपक चंद जिला महामंत्री नन्हे सिंह (राजू) संजय सिंह,समीर सिंह,विनय चंद वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजेंद्र सिंह सोनू जिला सचिव मनोज शाही ,जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह एडवोकेट विधि प्रकोष्ठ राणा रणजीत सिंह जिला महामंत्री अमित सिंह भोलू, अनुज सिंह कटका युवा मंडल अध्यक्ष अमन राव,अमित सिंह,दीपू विनोद सिंह,अध्यक्ष प्रधान संघ गगहा निरंकार सिंह एडवोकेट सहित क्षत्रिय महासभा के सदस्यों ने उपस्थित होकर करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जघन्य हत्या की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शित किया।

स्टार हॉस्पिटल प्रा लि एवं सफल टेस्ट ट्यूब बेबी के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 4 सौ मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण

गोरखपुर। स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० एवं सफल टेस्ट ट्यूब बेबी के तत्वाधान में एक निःशुक्ल स्वास्थ शिविर का आयोजन ग्राम शंकरपुर बेलघाट जिला गोरखपुर में किया गया I

जिस में स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० के डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क 300 से 400 मरीजों का प्रशिक्षण किया गया I इस शिविर में हड्डी रोग, सर्जरी रोग, बाल रोग और फिजियोथेरेपी द्वारा इलाज किया गया I

नि: संतान दम्पत्तियों के लिए सुझाव दिया गया I और प्रधान मंत्री जान आरोग्य योजना (आयुष्मान कार्ड) के बारे में बताया गया I उन सभी लाभार्ती का कार्ड भी बनवाने की प्रक्रिया बताई गयी I शिविर में स्टार चेरिटेबल द्वारा निःशुल्क दवा वितरण किया गया और खून की जांच भी निःशुल्क किया गया I

स्टार हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा० विजाहत करीम व मैनेजिंग डायरेक्टर डा० सुरहिता करीम ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ कैंप गरीबो के लिए स्टार हॉस्पिटल हमेशा करता रहा और आगे भी करता रहेगा I

डा० करीम ने भी कहा कि गरीब मरीज जो कैंप में दिखाने आएं उसका आगे इलाज के लिए हॉस्पिटल आने पर विशेष छूट देंगे I जिससे गरीब मरीजों का इलाज सुचारु रूप किया जा सके I इस कैंप में डा० आफरीन, डा० दीपक , डा० युसूफ, स्वपनिल श्रीवास्तव, दिलीप, मनोज, सरिता, सुनीता, अभिषेक, फखरेअलाम, आलम आदि का विशेष सहयोग रहा है I

उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का ब्लाॅक स्तरीय चुनाव

खजनी गोरखपुर।ब्लाॅक क्षेत्र के उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण कर्मचारी संघ का चुनाव ब्लॉक परिसर में संपन्न हुआ। ब्लाॅक क्षेत्र के सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में ब्लाॅक अध्यक्ष विजय कुमार निर्विरोध चुन लिए गए साथ ही योगेंद्र प्रसाद महामंत्री पद पर कोषाध्यक्ष पद पर हरिओम यादव दूसरी बार निर्विरोध चुने गए।

राकेश कुमार ब्लाॅक संगठन मंत्री रामऋषि संप्रेक्षक पद पर चुने गए। पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष बबलू निषाद की अध्यक्षता में चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। पांचवीं बार हुए इस चुनाव को पूर्व जिला अध्यक्ष प्रत्याशी राम प्रसाद एवं पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बबलू निषाद द्वारा कराया गया।पदाधिकारियों में राजेश कुमार,इंद्रजीत,नंदलाल,दिग्विजय,नन्हे यादव,लक्ष्मण प्रसाद,आश मोहम्मद,धर्मेंद्र कुमार,ओमप्रकाश, ब्रह्मदेव,शैलेश सिंह,सोनू सिंह, सुरेश,राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

जिले और खजनी ब्लाॅक के कर्मचारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

माटी कला ग्रामोद्योग बोर्ड का एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण

खजनी गोरखपुर।केंद्र तथा प्रदेश सरकार के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिये खजनी के कंबल कारखाने में एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि बढ़ई,नाई,धोबी,मछली पालन सहित अन्य विधाओं में पारंगत लोगों के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाई हैं। यूपी खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के प्रतिनिधि संजय सिंह बाघागाड़ा के

ग्रामप्रधान मनोहर निषाद राजीव निषाद ग्रामप्रधान पेवनपुर, विनोद कुमार ग्राम प्रधान, एकला बाजार, लालदेव यादव आदि गणमान्य उपस्थित रहें। इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 75 से अधिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियो द्वारा गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तथा अतिथियों को एकल फूल देकर उनका स्वागत किया गया।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए०के० पाल द्वारा विस्तार से विभाग की संचालित रोजगार परक योजानाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सभी को इसका लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।

बाघागाड़ा के ग्रामप्रधान मनोहर निषाद ने अपने खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिये सभी को प्रेरित करते हुए ऐसा ही जागरूकता शिविर अपनी ग्रामसभा में आयोजित कराने का अनुरोध किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के प्रतिनिधि संजय सिंह ने सभी आगन्तुकों से खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ लेते हुए अपने उद्योग लगाकर अपने क्षेत्र के लोगों के ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने हेतु प्रेरित किया गया। लोगों द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गयी। सफल आयोजन हेतु मुख्य अतिथि द्वारा खादी ग्रामोद्योग के सभी कार्मिको को धन्यवाद देते हुए समापन की घोषणा की गयी।

ग्रामोद्योग केंद्र के प्राचार्य ध्यानचंद

पेवनपुर के ग्रामप्रधान राजीव निषाद एकला के ग्रामप्रधान विनोद कुमार,लालदेव यादव,विजय कुमार, प्रमोद श्रीवास्तव, शिवेंद्र,अरुणेश पांडेय, मो.आरिफ, शिवजी कुंवर,अखिलेश आदि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के लोगों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।