साखडांड़ गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में देश के विकास की सामूहिक शपथ ली
खजनी गोरखपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लाॅक क्षेत्र के साखडांड़ पांडेय और महिलवार गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह की उपस्थिति में हमारा संकल्प विकसित भारत का आयोजन किया गया।
जिसमें एडीओ कृषि कमलेश सिंह ने सरकार के द्वारा किसानों, आम जनता और गरीबों के हित में चलाई जा रही सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस दौरान विकसित भारत संकल्प अभियान के तहत सभी से राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए तथा देश को सुखी खुशहाल और संपन्न बनाने के लिए अपना अमूल्य योगदान देने के लिए सामूहिक शपथ ली गई। कार्यक्रम के दौरान कृषि विभाग के पीएम किसान सम्मान निधि तथा किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी गई।
कृषि विभाग के टीएसी अर्जुन के द्वारा उपस्थित किसानों को लगातार खेती से लाभ पाने के लिए व्यावसायिक तथा मोटे अनाज का उत्पादन बढ़ाने की जानकारी दी। इस अवसर पर ग्रामपंचायत सचिव गंगा प्रसाद ने गांव के निवासियों को आवास,शौचालय,वृद्धा पेंशन के लाभार्थियों की जानकारी दी।
स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ के द्वारा कैंप लगाकर आयुष्मान हेल्थ कार्ड से मिलने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी दी गई। इफको के द्वारा ड्रोन से नैनो डीएपी और नैनो यूरिया का छिड़काव करते हुए प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों और आयुष्मान गोल्डन हेल्थ कार्ड के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र दिए गए। इस दौरान ग्रामप्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।
इससे पूर्व आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के खजनी ब्लॉक के साखडांड़ पांडेय गांव में पहुंचते ही बड़ी संख्या में ग्रामवासी गांव के प्राथमिक विद्यालय में पहुंचे और विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत चौपाल के आयोजन में सम्मिलित हुए। इसमें गाँव वालों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई जा रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार सहित जानकारी दी गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख खजनी अंशु सिंह,चुन्नू सिंह प्रमोद शाही,देवपत ग्रामप्रधान प्रतिनिधि बबलू मौर्या,अंशुमाली धर भक्ति दूबे,आदर्श राम त्रिपाठी, भाजपा उनवल मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश चौरसिया,संजय सिंह, लालदेव शक्ति सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Dec 08 2023, 19:26