आजमगढ़ : जन जागरूकता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
संतोष मिश्रा
बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । तहसील क्षेत्र के विकासखंड कोयलसा के शिक्षा क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ एएओ अधिकारी शैलेश कुमार यादव ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहे हैं।
यह कार्य क्रम 8 दिसंबर से 8 जनवरी तक संचालित किया जाएगा कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अजय कुमार तिवारी ने किया उन्होंने बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में लोगों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है जिसमें सर्व शिक्षा अभियान निपुण भारत मिशन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सरकार द्वारा चलाई जा रही है।
योजनाओं की जानकारी लखनऊ के कलाकारों के माध्यम से दी जा रही है इस मौके पर अजय कुमार तिवारी मनोज सुरेंद्र प्रताप सिंह दिलीप पांडे नागेंद्र दुबे महेश देवेंद्र सिंह मुन्ना यादव गुडलक सिंह प्रदीप रणजीत हरिलाल राजभर विनोद सहित अनेक लोग उपस्थित रहे हैं ।
बूढ़नपुर तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी उमाशंकर पाण्डेय द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें उन्होंने बताया कि बार एसोसिएशन बूढनपूर की चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई है जिसमें 12 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक नामांकन किया जाएगा 15 दिसंबर को मत पत्रों की जांच व वापसी की जाएगी मतदान 27 दिसंबर को सुबह प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक चलेगा इसी दिन मतगणना 2:30 से की जाएगी उन्होंने अधिवक्ता संघ के सभी पदाधिकारियों से लेकर बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ताओं से अपील की अध्यक्ष पद के लिए पंजीकरण शुल्क 1500 रुपया है वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए ₹700 उपाध्यक्ष पद के लिए ₹300 मंत्री पद के लिए ₹1500 सह मंत्री प्रशासन के लिए ₹300 शुल्क है सह मंत्री पुस्तकालय के लिए ₹300 व मंत्री प्रकाशन के लिए ₹300 कोषाध्यक्ष के लिए ₹ ₹300 सदस्य कार्यकारिणी के लिए भी ₹300 शुल्क सदस्य के लिए ₹300 शुल्क एल्डर कमेटी द्वारा तय किया गया है इच्छुक अभ्यर्थी 12 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक पर्चा खरीद कर नामांकन कर सकते हैं इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मिथिलेश सिंह पूर्व मंत्री सूर्य प्रकाश यादव पूर्व मंत्री जगत नारायण तिवारी सौरभ सहाय श्रीवास्तव उपेन्द्र पाठक शीतला प्रसाद चौबे डब्लू चौबे भैरव यादव सुभाष चौबे सुरेंद्र सिंह हरिश्चंद्र राजकुमार वीरेंद्र यादव जयप्रकाश पांडेय सहित अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।
Dec 08 2023, 18:13