स्टार हॉस्पिटल प्रा लि एवं सफल टेस्ट ट्यूब बेबी के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 4 सौ मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
गोरखपुर। स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० एवं सफल टेस्ट ट्यूब बेबी के तत्वाधान में एक निःशुक्ल स्वास्थ शिविर का आयोजन ग्राम शंकरपुर बेलघाट जिला गोरखपुर में किया गया I
जिस में स्टार हॉस्पिटल प्रा० लि० के डॉक्टरों की टीम द्वारा निःशुल्क 300 से 400 मरीजों का प्रशिक्षण किया गया I इस शिविर में हड्डी रोग, सर्जरी रोग, बाल रोग और फिजियोथेरेपी द्वारा इलाज किया गया I
नि: संतान दम्पत्तियों के लिए सुझाव दिया गया I और प्रधान मंत्री जान आरोग्य योजना (आयुष्मान कार्ड) के बारे में बताया गया I उन सभी लाभार्ती का कार्ड भी बनवाने की प्रक्रिया बताई गयी I शिविर में स्टार चेरिटेबल द्वारा निःशुल्क दवा वितरण किया गया और खून की जांच भी निःशुल्क किया गया I
स्टार हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा० विजाहत करीम व मैनेजिंग डायरेक्टर डा० सुरहिता करीम ने कहा कि निःशुल्क स्वास्थ कैंप गरीबो के लिए स्टार हॉस्पिटल हमेशा करता रहा और आगे भी करता रहेगा I
डा० करीम ने भी कहा कि गरीब मरीज जो कैंप में दिखाने आएं उसका आगे इलाज के लिए हॉस्पिटल आने पर विशेष छूट देंगे I जिससे गरीब मरीजों का इलाज सुचारु रूप किया जा सके I इस कैंप में डा० आफरीन, डा० दीपक , डा० युसूफ, स्वपनिल श्रीवास्तव, दिलीप, मनोज, सरिता, सुनीता, अभिषेक, फखरेअलाम, आलम आदि का विशेष सहयोग रहा है I
Dec 07 2023, 18:50