माटी कला ग्रामोद्योग बोर्ड का एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण
खजनी गोरखपुर।केंद्र तथा प्रदेश सरकार के द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिये खजनी के कंबल कारखाने में एक दिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें उपस्थित ग्रामीणों को बताया गया कि बढ़ई,नाई,धोबी,मछली पालन सहित अन्य विधाओं में पारंगत लोगों के लिए सरकार ने विभिन्न योजनाएं चलाई हैं। यूपी खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के प्रतिनिधि संजय सिंह बाघागाड़ा के
ग्रामप्रधान मनोहर निषाद राजीव निषाद ग्रामप्रधान पेवनपुर, विनोद कुमार ग्राम प्रधान, एकला बाजार, लालदेव यादव आदि गणमान्य उपस्थित रहें। इस जागरूकता कार्यक्रम में लगभग 75 से अधिक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियो द्वारा गाँधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया तथा अतिथियों को एकल फूल देकर उनका स्वागत किया गया।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ए०के० पाल द्वारा विस्तार से विभाग की संचालित रोजगार परक योजानाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सभी को इसका लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
बाघागाड़ा के ग्रामप्रधान मनोहर निषाद ने अपने खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिये सभी को प्रेरित करते हुए ऐसा ही जागरूकता शिविर अपनी ग्रामसभा में आयोजित कराने का अनुरोध किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह के प्रतिनिधि संजय सिंह ने सभी आगन्तुकों से खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का लाभ लेते हुए अपने उद्योग लगाकर अपने क्षेत्र के लोगों के ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने हेतु प्रेरित किया गया। लोगों द्वारा इस कार्यक्रम की सराहना की गयी। सफल आयोजन हेतु मुख्य अतिथि द्वारा खादी ग्रामोद्योग के सभी कार्मिको को धन्यवाद देते हुए समापन की घोषणा की गयी।
ग्रामोद्योग केंद्र के प्राचार्य ध्यानचंद
पेवनपुर के ग्रामप्रधान राजीव निषाद एकला के ग्रामप्रधान विनोद कुमार,लालदेव यादव,विजय कुमार, प्रमोद श्रीवास्तव, शिवेंद्र,अरुणेश पांडेय, मो.आरिफ, शिवजी कुंवर,अखिलेश आदि खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के लोगों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Dec 07 2023, 18:50