सरायकेला :आगामी 08 दिसंबर को जिले के 05 प्रखंड तथा 01 नगर निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों मे पंचायत स्तरीय शिविर का होगा आयोजन


सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत आगामी 08 दिसंबर 2023 दिन शुक्रवार को जिले के 05 प्रखंड के पांच पंचायत तथा 01 नगर निकाय क्षेत्र के 01 वार्ड में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा।

 उक्त शिविर में विभिन्न विभागों के स्टाल लगा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी तथा योग्य लाभुकों के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभकों के बीच परीसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा।

पंचायत स्तरीय शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें- उपायुक्त

 इस संबंध में उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत जिले के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है। अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

कल दिनांक 08 दिसंबर 2023 को विभिन्न पंचायत/वार्डों में आयोजित होने वाले पंचायत स्तरीय शिविरों की सूची निम्न प्रकार है

▪️ राजनगर - हेरमा

▪️ खरसावां-जोरडीहा

▪️ गम्हरिया- बाँधडीह

▪️ नीमडीह- सामानपुर

▪️ इचागढ़ -बांदु

▪️ नगर परिषद कपाली- संख्या - 09, फुटबॉल मैदान के पास गौस नगर

सरायकेला :चक्रवाती तुफान से जन जीवन अस्त व्यस्त, किसानों के लिए भी बढ़ी परेशानी


सरायकेला : कोल्हान के विभिन्न जिलों ओर प्रखण्ड क्षेत्र में मिचौंग चक्रवाती तुफान से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त, लोगों के दिनचर्या में भी परेशानी हुई। वहीं किसान निराश हो कर रो रहे हैं।अधिकांश फसल खेत खलिहान में पड़ा हुआ । जो किसान धान नहीं काटे हैं । वैसे किसी खेत खलिहान में फसल नुकसान कम हो सकता है ‌। 

किसान ने कहा कि इस बार कम बारिश हुई थी । फलत: किसान के फसल लगने विलम्ब हुए, धान काटने के पुर्व कुछ किसान फसल जंगली हाथी का निवाला बना शेष का कसर चक्रवाती तुफान ने पुरा किया । इस संबंध में प्रखंड कृषि प्रभारी अनिल चंद्र महतो ने कहा कि नीमडीह प़्रखंड क्षेत्र में आजतक बारिश की मात्रा कुल 61 एम एम हुआ।

पांच दिसंबर से सात दिसंबर तक क्रमश: 4, 2, 55, एम एम की बारिश हुई। बारिश से यह अनुमान है कि नीचे वाले खेत पानी जमाव हो सकता है।खेत खलिहान में रखे फसल में अगर तीन दिन धुप नहीं निकलने पर फसल खराब होने की संभावना जताई।कुकरू प्रखण्ड के अन्तर्गत बेरासी सिरूम पंचायत के माहलीडीह गाँव में किसान परेश महतो के लाखों रूपये की धान बारिश में डूब गए। किसान आत्महत्या की स्थिति में आ गई।

 राजधानी रांची में भी मौसम में बदलाव का लक्षण दिखाई दे रहा है।

 चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। रांची में बूंदाबांदी से ठंड बढ़ने लगी है। मंगलवार को कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहे और हल्की वर्षा हुई। रांची व आसपास के जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में 6 व 7 दिसंबर को हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है, जबकि 8 दिसंबर को राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में आंशिक बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं गर्जन व वज्रपात की भी संभावना है।

इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया। ज्यादातर इलाकों में सुबह कोहरा या धुंध रहेगा। दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में उठे चक्रवाती तूफान के असर के कारण ही राज्य के मौसम में बदलाव हुआ है।

सबसे अधिक वर्षा सिमडेगा के कोलेबिरा में 

24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं-कहीं हल्की वर्षा रिकार्ड की गई। सबसे अधिक 14.2 मिमी वर्षा सिमडेगा के कोलेबिरा में रिकार्ड की गई। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री गोड्डा का, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रांची का रिकार्ड किया गया। रांची का अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

 ऐसा रहेगा राज्य का मौसम :

6 दिसंबर : राज्य में कई स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की होगी वर्षा

7 दिसंबर : राज्य में कई स्थानों पर हल्की व मध्यम दर्जे की होगी वर्षा

8 दिसंबर : राज्य में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं, मौसम रहेगा शुष्क

9 दिसंबर : सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आसमान मुख्यत: साफ रहेगा

ऐसा रहेगा राजधानी का मौसम :

6 दिसंबर : सामान्यत: बादल छाए रहेंगे, हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा की है संभावना, अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस

7 दिसंबर : सामान्यत: बादल छाए रहेंगे, हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा की है संभावना, अधिकतम 21 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस

8 दिसंबर : आंशिक बादल छाए रहेंगे, मौसम शुष्क बना रहेगा, अधिकतम 24 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस

9 दिसंबर : सुबह कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा, मौसम शुष्क बना रहेगा, अधिकतम 25 डिग्री और न्यूनतम 14 डिग्री सेल्सियस

भारत मौसम विज्ञान (आईएमडी) विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' के प्रभाव से ओडिशा के पांच दक्षिणी जिलों को अलर्ट पर रखा गया है।

मिगजॉम का असर 6 तारीख तक रहेगा: IMD के डीजी M Mohapatra ने कहा कि मिगजॉम का असर 6 तारीख तक रहेगा। तमिलनाडु में बारिश से नुकसान ज्यादा होने के साथ हवा की रफ्तार 60 से 70km/hr ही रहेगी।

चेन्नई तट पर 60 से 70 किलोमीटर प्रति घंटा हवा की रफ्तार: चेन्नई तट पर 60 से 705 किलोमीटर प्रति घंटा हवा की रफ्तार है। ये अगले 6 घंटे जारी रहेगा।

चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' कोत लेकर दी गई ये चेतावनी: आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के निचले इलाके में असर वहां ज्यादा आएगा। फसल को नुकसान को पहुंच सकता है।

रांची में बूंदाबांदी से ठंड बढ़ने लगी है: चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है।

चक्रवाती तूफान 'मिगजॉम' की वजह से राज्य में हुई हल्की वर्षा रिकॉर्ड की गई है। सर्वाधिक अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री गोड्डा का, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 16.4 डिग्री रांची का रिकार्ड किया गया।

अधिकतम तापमान 26.2 डिग्री सेल्सियस रांची का रिकार्ड किया गया। रांची का अधिकतम तापमान .2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

मौसम अपडेट:

- 6 दिसंबर: राज्य के कई हिस्सों में हल्की और मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है। अधिकतम तापमान 21 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री 

मिगजॉम तूफान के प्रभाव से किसानों पर निम्नलिखित प्रकार का प्रभाव हो सकता है:

1. फसलों को नुकसान: बारिश, हवा की रफ्तार, और तूफानी बुआएं किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा सकती है, खासकर अगर फसलों को कटाई के समय तूफान होता है.

2. कटाई में देरी: तूफान के कारण कटाई में देरी हो सकती है, जो किसानों को अपनी फसल को सुरक्षित रखने में परेशानी में डाल सकती है.

3. स्ट्रक्चरल डैमेज: हवा की रफ्तार और तूफान के प्रभाव से किसानों के खेतों में और उनकी इन्फ्रास्ट्रक्चर में नुकसान हो सकता है, जैसे कि किसानों के लिए महत्वपूर्ण होने वाली कुआं, बोर, और अन्य संसाधनों में.

4. पोस्ट-हार्वेस्ट नुकसान: तूफान के प्रभाव से उत्पन्न होने वाली बारिश और बुआएं कटाई के बाद पोस्ट-हार्वेस्ट नुकसान में भी वृद्धि हो सकती है, जो फसलों को बारिश और नमी के कारण खतरे में डाल सकती हैं.

5. उच्च तापमान: तूफान के साथ उच्च तापमान भी आ सकता है, जिससे किसानों को उच्च तापमान से उत्तेजना हो सकता है और यह उनकी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

इस प्रकार, तूफान से उत्पन्न होने वाले प्रभाव के कारण किसानों को सतर्क रहना और सुरक्षिती की दिशा में कदम उठाना महत्वपूर्ण होता ।

सरायकेला :गोराई तेली परिवार समिति के वार्षिक मिलन समारोह को सफल बनाने हेतु बैठक।

सराइकेला :जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में गोराई तेली परिवार समिति झारखंड केंद्रीय समिति के वनभोज सह मिलन समारोह को सफल बनाने के लिए नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर में सुदर्शन गोराई के अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया।

 वार्षिक वनभोज सह मिलन समारोह 17 दिसंबर रविवार को चांडिल डैम रिसॉर्ट में आयोजित होगी। बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ. चंद्र मोहन गोराई ने कहा कि वनभोज सह मिलन समारोह में समाज के लोगों को एकत्रित करने की कार्यक्रम है।

 इस कार्यक्रम का आयोजन की विशेष उद्देश्य समाज में उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक करना और पूर्ण रूप से नशा पर प्रतिबंध लगाना है। उन्होंने कहा कि इस समारोह में समाज के निचले तबके के बच्चों को उच्च शिक्षा हेतु समाज के तरफ से सहयोग करने पर भी विचार रखा जायेगा। इस अवसर पर समिति के संयोजक रूपेश गोराई, अध्यक्ष संजय गोराई, महासचिव लक्खी चरण गोराई, उपाध्यक्ष दिनेश गोराई, डॉ. चंद्र मोहन गोराई, समाजसेवी सुदर्शन गोराई, आनंद गोराई, मनोज गोराई आदि उपस्थित थे।

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र गैर कानूनी कारोबार का बना हब, यहां कानून का नहीं,यहां अवैध कारोबार करने वालों का है राज


सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र गैर कानूनी कारोबार का हब बन गया है. यहां कानून का नहीं, बल्कि अवैध कारोबार करने वालों का राज चलता है. यही कारण है कि टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के किनारे खुलेआम ट्रकों से अवैध रूप से कोयला उतारा जाता है और अन्य वाहनों से छड़, सीमेंट, स्पंज आयरन समेत अन्य सामग्री कटिंग की जा रही है. 

टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 हो या चांडिल-धनबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 32 दोनों मुख्य सड़कों के साथ ही चौका-कांड्रा सड़क, चौका-पातकुम सड़क और रांगामाटी-सिल्ली सड़क के किनारे अवैध कारोबारों का अड्डा कुकुरमुत्ते की तरह खुल गया है. कानून व्यवस्था को मुंह चिढ़ाता काला कारोबार क्षेत्र के लिए बदनुमा दाग बनता जा रहा है.

ढाई किलोमीटर में पांच अड्डा

होटलों और झाड़ियों की आड़ में काले कारनामों से धन कमाने की धंधेबाजों की ललक देखकर आम लोग आश्चर्य में हैं. बताया जा रहा है कि टाटा-रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 पर ईचागढ़ थाना के करीब ढाई किलोमीटर के क्षेत्र में पांच स्थानों पर अवैध कारोबार संचालित हो रहे हैं. दारुदा और नागासेरेंग साप्ताहिक बाजार के पास पुलिस की नाक के नीचे से धड़ल्ले से कोयले का अवैध कारोबार किया जा रहा है, लेकिन इस मामले में पुलिस अनजान हैं.

 नीमडीह थाना क्षेत्र के लुपुंगडीह और आदरडीह में दो स्थानों पर बेरोकटोक गोरखधंधा चल रहा है. वहीं चौका थाना क्षेत्र में तो अवैध कारोबार अब उद्योग का रूप ले लिया है. ग्रामीणों का कहना है कि खुलेआम किए जा रहे अवैध कारोबार की जानकारी क्या क्षेत्र की पुलिस को नहीं है या उनके संरक्षण में धंधा किया जा रहा है.

चांडिल में हो चुका है भंडाफोड़ 

चांडिल थाना क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित तीन मिनी शराब फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ हो चुका है. तीनों स्थानों में बड़े पैमाने पर नकली शराब बनाया जाता था. आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसी क्षेत्र में और भी मिनी फैक्ट्री हो सकती है. क्षेत्र में चल रहे काले कारनामों के खिलाफ क्षेत्र के अमन पसंद लोग अब कोल्हान के डीआइजी से मिलकर इन गोरखधंधों पर रोक लगाने की मांग करने वाले हैं. चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कई अमन पसंद लोगों के साथ जनसंगठनों के प्रतिनिधियों ने जल्द ही डीआइजी से मिलने की बात कही है.

 लोगों ने कहा कि काश हमारे क्षेत्र में भी कोई विधायक सरयू राय जैसे नेता होते जो अवैध कारोबार के खिलाफ आवाज उठाते.

सरायकेला :डीआइजी को पत्र सौंपकर डोडा के अबैध कारोबार पर रोक लगाने की मांग की

सरायकेला : कोल्हान के सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के दालग्राम निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने नशीले पदार्थ डोडा के अबैध कारोबार बंद करने की मांग करते हुए बुधवार को कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी को एक पत्र सौंपा है।

डीआईजी को सौंपे गए पत्र में सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने कहा है कि बीते दो दिसंबर को पानला से अपने घर आने के दौरान चावलीबासा में एक मारूति वाहन पर कुछ लोगों द्वारा करीब पांच सात बोरा में संदिग्ध वस्तु लोड किया जा रहा था।जब मैं उन लोगों से बोरा के भरे वस्तु के बारे में पुछा तो वे लोग बताया बोरा में डोडा है और उनलोगों ने मेरे साथ धक्का मुक्की करके मारूति गाड़ी को लेकर फरार हो गया।

उन्होने कोल्हान डीआईजी को सौंपे पत्र में कहा है कि चार दिसंबर को शाम 4:58 बजे दिलिप साहू नामक व्यक्ति ने फोन के माध्यम से धमकी दिया कि डोडा के अबैध कारोबार के खिलाफ जो आवेदन दे रहे हो बहुत गलत कर रहे हो।

 सुधर जाओ वरना परिणाम भूगतने के लिए तैयार रहो। उन्होने डीआईजी से उक्त गाड़ी की जांचकर तथा डोडा कारोबारी दिलिप साहु पर कारवाई करने की मांग की है।

अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु एसडीपीओ को ज्ञापन 

सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल थाना के दालग्राम गांव निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संदीप मंडल ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चांडिल को मांगपत्र सौंप कर दालग्राम गांव में अवैध महुआ शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का आग्रह किया। पत्र में लिखा गया है कि कुछ महीने पहले दालग्राम में शराब की बिक्री नहीं होता था। लेकिन वर्तमान समय में अवैध महुआ शराब की बिक्री खुलेआम चल रहा है। पत्र में लिखा गया है कि नीमडीह थाना क्षेत्र के जुगिलोंग गांव से दालग्राम एवं आसपास गांव में अवैध महुआ शराब की आपूर्ति की जाती है। नीमडीह थाना के जुगिलोंग गांव में 15 से अधिक महुआ शराब चुलाई की भट्ठी है।

सरायकेला :घोड़ा नेगी, नदीशाई व कपाली में आयोजित आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक सविता महतो


 सरायकेला : 'आपकी योजना,आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत मंगलवार को चांडिल प्रखंड के घोड़ानेगी व ईचागढ़ प्रखंड के नदीशाई व कपाली नप के वार्ड संख्या 7 में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। घोड़ानेगी में शिविर का शुभारंभ विधायक सविता महतो ने दीप प्रज्वलित कर किया। 

इस दौरान विधायक सविता महतो ने चयनीत लाभुको के बीच परिसंपत्तियों का विवरण किया और शिविर में लगे सभी स्टोलों का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक सविता महतो ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि 'आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत अनुमंडल के सभी पंचायत में निर्धारित तिथि के तहत पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

 अपने निकटतम आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करें तथा योग्यतनुसार योजनाओं के लाभ हेतु आवेदन करें। साथ ही अपने आस-पास के लोगो को भी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ लेने हेतु प्रेरित करें।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तालेश्वर रविदास, कीकू महतो, अंचल अधिकारी अमित श्रीवास्तव, दीपक प्रसाद,कपाली नप के कार्यपालक पदाधिकारी तर्निश कुमार हंस, झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, मुखिया पारुल उरांव, बादल उरांव, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, शेख फरीद, मो नौसाद, इनामुल हक, अमित सिन्हा, अधर महतो, हरेन महतो, कृष्ण सिंह मुंडा, लष्मीकांत मुंडा, राहुल वर्मा समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।

सरायकेला : सिंहभूम बंगीय एसोशिएसन का विजया मिलन समारोह।


सराईकेला: आदित्यपुर ओटोक्लस्टर में सिंहभूम बंगिय एसोशिसन समिति द्वारा विजया मिलन समारोह का आयोजन सम्पन हुआ। रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम के साथ समिति की महिला सदस्य और बच्चो द्वारा आगमण गीत प्रस्तुत किया।

साथ ही कोलकत्ता के म्यूजिकल बैंड समां बांधकर सभागार में बैठे गेस्ट और मुख्य अथितियो का मन मोह लिया। 

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर झारखण्ड बंग भाषी उन्यन समिति एवं बंगीय उत्सव कोल्हान अध्यक्ष श्री अचिन्तम गुप्त और सचिव राजेश राय को सिंहभूम बंगीय

 एसोसियन के सह सभापति क्रमश: श्री पलाश हाजरा और उतपल दत्ता ने पुष्पगुच्छ एवं साल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

 साथ ही सभापति श्री गौतम गांगुली ने आर्थिक रूप से कमजोर 11 वी के छात्रा मिस सरवस्ती सरदार को 7 हजार 100 सौ रूपए और अपुर संसार को 6 हजार 100 का चेक प्रदान किया गया।वहीं 12 छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनको आर्थिक प्रोत्शाहन राशि प्रदान किया गया।  

समिति के सचिव श्री विस्वनाथ घोष ने कहा की बांग्ला संस्कृति का उन्नयन के साथ समाज के सभी वर्गो के लोगो को आर्थिक रूप से कमजोर लोगो के बीच सहायता करना ही हमारा मुख्य उदेशबंगो

गिरिडीह:सरकारी अमीन से मापी कराकर खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग,ग्रामीणों ने सीओ को दिया आवेदन


गिरिडीह:जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत सेरुआ खेल मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में उपस्थित सीओ अविनाश रंजन को सेरुआ के ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने ज्ञापन सौंप कर सेरुआ खेल मैदान का सरकारी अमीन से मापी करवाते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने लिए एक ज्ञापन सौंपा है।

उक्त ज्ञापन में ग्रामीणों ने लिखा कि सेरुआ खेल मैदान का स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। खेल मैदान 5 एकड़ 72 डिसमिल में है। अतिक्रमण होने से खेल मैदान संकरा हो गया है, जिससे बच्चों के साथ साथ युवाओं को खेल खुद करने में काफी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने सीओ से सरकारी अमीन से मापी करवा कर अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।

मौके पर रविंद्र प्रसाद यादव, शिवपूजन यादव, अर्जुन मिस्त्री, उमेश यादव, अंकज सिंह, सीतो यादव, जयदेव सिंह, विपिन कुमार, अमित कुमार समेत कई उपस्थित थे।

सरायकेला : मुख्यमंत्री के आगमन हेतु जिले में हो रहे तैयारी का उपायुक्त नें लिया जायजा


 संबंधित सभी पदाधिकारी को कार्य प्रतिनियुक्ति हेतु दिए आवश्यक दिशा निर्देश

 सरायकेला : माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के 6 दिसंबर को खरसावां फुटबॉल मैदान में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर विमल कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

माननीय मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रति नियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को सौपी गई जिम्मेदारियां का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारी को अपने अपने-अपने पंडालो में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सभी प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को अपने-अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। 

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए उपस्थित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि कार्यक्रम स्थल की तैयारी में किसी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए इस पर खास ध्यान रखा जाए, साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजना से संबंधित लगने वाले स्टॉल को ससमय लगवाने का भी निर्देश दिया।

 सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम के साथ-साथ कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्था,पेयजल आदि का पूर्ण इंतजाम करने की बात कही एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने मुख्यमंत्री के विश्राम आदि की व्यवस्था हेतु परिषदन का भी निरीक्षण किया।

  इस मौके पर उपविकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ,अपर उपायुक्त श्री सुबोध कुमार ,अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती पारुल सिंह ,ITDA निदेशक श्री संदीप दौराइबूरु,DSP चन्दन वत्स आदि मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति PLV कार्तिक गोप ने भेजा इलाज के लिए अस्पताल


सरायकेला :आनगाड़ा थाना निवासी आनन्द सिहं अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हो गया ।  

उसी रास्ते से जाने के दौरान PLV कार्तिक गोप ने घायल को पड़ा हुआ देखा और तुरंत 108 मे फोन कर गाड़ी को बुलाया और प्राथमिक उपचार के इलाज के लिए भेजा गया ,इस मे उनका सहयोग भुपेन चन्द्र महतो ने किया