जोधपुर से अयोध्या राममंदिर के लिए आया देशी गाय का घी

अयोध्या।जोधपुर से अयोध्या पहुंचे गाय के शुद्ध देसी घी को स्वीकार करने पहुंचे राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भावुक हुए ।

राम मंदिर में शहीद कारसेवकों को याद किया । जोधपुर के दो शहीद कारसेवकों को याद कर भावुक हुए चंपत राय । बताया जाता है कि राम मंदिर आंदोलन में शहीद हुए थे प्रोफेसर महेंद्र अरोड़ा और जेठाराम माली को याद कर भावुक हुए ।

दुग्ध उत्पादन में भारत का विश्व में प्रथम स्थान कुलपति

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय के प्रेक्षागृह में "जानवरों में संक्रमण अवधि प्रबंधन" विषय पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने जल भरो कार्यक्रम के साथ शुभारंभ किया। मुख्य आयोजक डा. नवीन कुमार सिंह ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों को बुके व स्मृति चिह्न भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया ।

कार्यशाला को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए कुलपति ने कहा कि दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में हमारे भारत का नाम विश्व में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादन की क्षमता और अधिक बढ़ाने के लिए वैज्ञानिकों को और कड़ी मेहनत करनी होगी। कुलपति ने कहा कि पशुपालकों को पशुओं में होने वाली प्रमुख बीमारियों के बारे में जानकारी रखना आवश्यक है।

नेपाल से पहुंचे वैज्ञानिक डा. एम बहादुर गुरुंग ने कहा कि दुधारू पशुओं में बच्चा देने के 21 दिन पहले और 21 दिन बाद कोबाल्ट का महत्व अधिक होता है। इस समय पशु खाना कम कर देता है और ग्लूकोज की खपत भूण बढ़ने के साथ-साथ दुग्ध उत्पादन में अधिक होती है। डा. गुरुंग ने बताया कि ऐसी नाजुक स्थिति में कोबाल्ट की कमी से खून में ग्लूकोज की कमी आ सकती है।

नेपाल से ही पहुंचे वैज्ञानिक डा. शंभू शाह ने कहा कि जुगाली करने वाले बीमार पशुओं में लगभग 50 से 80 प्रतिशत बीमार पशु अपच व बदहजमी से ग्रसित होते हैं।

इस रोग से पशुओं में रूमन की कार्यक्षमता कम हो जाती है तथा रूमन स्थिर हो जाता है। आज नेपाल से डा. सुमन पशुओं में होने वाली मुख्य बीमारियों एवं उसके निदान पर विस्तार से चर्चा करेंगी। कार्यक्रम के आयोजन के लिए वित्तीय सहायता नाहेप अधिकारी डा. डी नियोगी द्वारा किया गया।

कार्यशाला का आयोजन डा. नवीन कुमार सिंह के संयोजन में हुआ। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा. सत्यव्रत सिंह ने किया । कार्यक्रम का संचालन प्रज्ञा तिवारी ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, वैज्ञानिक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

गन्ना आयुक्त पीएन सिंह ने दिए अधिकारियों को निर्देश

अयोध्या।अयोध्या में आयुक्त गन्ना एवं चीनी उ.प्र. लखनऊ पी एन. सिंह ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा फसलों के अवशेष जलाने को कानूनी अपराध घोषित किया गया है तथा फसल के अवशेष जलाये जाने पर जुर्माने का प्राविधान किया गया है।

इसी क्रम में आयुक्त श्री सिंह ने समस्त जिला गन्ना अधिकारी/ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक/सचिव गन्ना समितियों/चीनीमिलों एवं फील्ड स्टाप, गन्ना पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया जाता है कि अपने क्षेत्रों में गाँव-गाँव जाकर गन्ना किसानों को फसल अवशेष को जलाने से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए गन्ने की कटाई के उपरान्त सूखी पत्तियों को न जलाने एवं इसके प्रबन्धन हेतु ट्रैश मल्चिंग के प्रयोग करने हेतु प्रतिदिन फील्ड व क्रयकेन्द्रों पर जाकर किसानों से वर्ता करें, और किसानों की चौपाल व गोष्ठियों का आयोजन भी करायें ताकि किसान जागरूक हों ।

आयुक्त गन्ना एवं चीनी पी.एन. सिंह ने किसान भाईयों से अनुरोध है कि गन्ना फसल की कटाई के उपरान्त फसल अवशेष/सूखी पत्तियां खेत में कदापि न जलाया जाय। गन्ने की पत्तियों के प्रयोग हेतु ट्रैश मल्चिंग का प्रयोग किया जाय जिससे मृदा के जीवांश में वृद्धि होगी और प्रदूषण से भी बचाव होगा। अग्रेतर यदि कोई किसान गन्ना फसल अवशेष जलाने में लिप्त पाया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही के साथ ही साथ उनके सट्टे में निर्धारित पर्चियों के निर्गमन पर तत्काल रोक लगा दी जायेगी तथा उनका सट्टा संचालन तत्काल रोक दिया जायेगा।

सर्वोच्च न्यायालय/विभाग द्वारा लगातार इस पर निगरानी की जा रही है। उक्त के अतिरिक्त किसान भाईयों को अवगत कराना है कि किसान भाई ट्रैश मल्चिंग के प्रबन्धन के लिए ट्रैक्टर एवं कृषि यंत्र समितियों में उपलब्ध है। कृषक भाई कषि यंत्रों का प्रयोग किराये पर नकद/गन्ना मूल्य की कटौती से किया जा सकता है। परिक्षेत्र की गन्ना समितियाँ जैसेः जनपद अयोध्या में फैजाबाद, मसौधा, गनौली, जनपद अम्बेडकरनगर में अकबरपुर, जनपद बाराबंकी में दरियाबाद एवं बुढ़वल के सचिव गन्ना समिति एवं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक से सम्पर्क कर सकते है।

अयोध्या के जिला सैनिक कल्याण एवम पुनर्वास अधिकारी ने किया शुभारंभ

अयोध्या।अयोध्या जिलाधिकारी नितीश कुमार को प्रतीक ध्वज लगाकर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले० कर्नल संजीव कुमार ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस- 2023 का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सशस्त्र सेना झण्डा दिवस निधि के दानपात्र में सैनिकों के कल्याणार्थ योगदान किया और जनपद के सभी कार्यालयाध्यक्षों/संस्था प्रभारियों एवं नागरिकों से सैनिकों के प्रति आदर, सम्मान एवं अपनत्व प्रदर्शित करते हुये सेवारत सैनिकों/भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिवारों के कल्याणार्थ उदारतापूर्वक धन संग्रह अभियान में अपना सकिय सहयोग प्रदान करने हेतु अपील किया।

धन संग्रह अभियान में उत्कृष्ट योगदान हेतु सरकारी सेवकों की गोपनीय प्रविष्टियों में प्रसंशात्मक प्रविष्टि करने का भी प्रावधान है। गत वर्ष सर्वाधिक धन संग्रह करने वाले 10 विभागाध्यक्षों/संस्थानों के प्रभारियों को उत्कृष्ट योगदान हेतु कमशः विनोद कुमार प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र, विमल कुमार जोशी प्रधानाचार्य, जे०बी० एकेडमी हौसिला नगर डॉ अमृता जायसवाल, उप निबंधक बीकापुर, इं० डी०सी० दीक्षित अजय कुमार वर्मा, प्रधानाचार्य बाबूलाल परागदेयी पटेल गायत्री इं०का० अलीगंज, श्रीमती नीलम गुप्ता, प्रधानाचार्या, बापू बालिका इंटर कालेज, श्रीमती तारा सिंह, प्रधानाचार्या, आर्य कन्या इंटर कालेज, श्रीमती कुसुमलता प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका इ०का०, डायें सुरेन्द्र नाथ तिवारी, प्रधानाचार्य राजकीय इं०का० अतुल चन्द्र द्विवेदी, जिला आबकारी अधिकारी, एवं सतीश सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक, अयोध्या मण्डल अयोध्या को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ले० कर्नल संजीव कुमार ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस भारतीय सैन्य बलों के प्रति देश के नागरिकों द्वारा सम्मान तथा कृतज्ञता व्यक्त करने का एक अवसर है, जो प्रतिवर्ष 07 दिसम्बर को मनाया जाता है। नागरिक इस अवसर पर सैनिकों व उनके परिवारों के कल्याण हेतु प्रतीक ध्वज व कार झण्डा खरीद कर स्वेच्छा से धनराशि दान कर सकते हैं। झण्डा निधि में दान की गयी धनराशि पूर्णतया आयकर से मुक्त है। इस अवसर पर कार्यालय के जगदीश प्रसाद, श्रीमती रागिनी सिंह, भीष्म यादव, प्रेमचन्द यादव, शिवकुमार, उपस्थित रहे।

*दीपोत्सव की सफलता पर कुलपति ने संयोजकों के प्रति आभार प्रकट किया*

अयोध्या।डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने दीपोत्सव की सफलता पर समितियों के संयोजकों के साथ एक अनौपचारिक बैठक की जिसमें उन्होंने उनके प्रति आभार प्रकट किया। विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में बुधवार को सायं कुलपति प्रो0 गोयल ने समस्त संयोजकों से कहा कि सभी के सहयोग से दीपोत्सव में सफलता मिली है। योजनाबद्ध तरीके किए गए कार्य ने लक्ष्य को आसान कर दिया।

बैठक में कुलपति ने अयोध्या के सातवें दीपोत्सव में विश्वविद्यालय के साथ महाविद्यालय, स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवकों ने एक टीम भावना के रूप में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने कहा कि प्रबंधन की बदौलत ही ऐसा हो पाया। टीम में समय के साथ प्रतिबद्धता बहुत जरूरी है।

इसी के परिणामस्वरूप दीपोत्सव का कार्य सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ । दीपोत्सव-2023 के नोडल अधिकारी प्रो0 एसएस मिश्र ने दीपोत्सव की सफलता का श्रेय कुलपति को दिया। उन्होंने कहा कि इसमें सभी का परस्पर सहयोग रहा है। सभी समितियां अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निवर्हन किया है।

बैठक में कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ला, परीक्षा नियत्रंक उमानाथ, प्रो हिमांशु शेखर सिंह, प्रो फरू़ख जमाल, प्रो सिद्धार्थ शुक्ला, प्रो अनूप कुमार, प्रो विनोद श्रीवास्तव, डाॅ सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 महिमा चौरसिया, डाॅ विजयेन्दु चतुर्वेदी, उपकुलसचिव डाॅ रीमा श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मौर्य, मोहम्मद सहील, डाॅ त्रिलोकी यादव, डाॅ0 दीपशिखा चौधरी, प्रोग्रामर रवि प्रकाश मालवीय, अभियन्ता आरके सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

*गौवंशो के संरक्षण के लिए जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारी के आवासीय सभागार में निराश्रित गोवंशों के शत–प्रतिशत संरक्षण के कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त गौशालाओं में निराश्रित पशुओं की संख्या, अभियान के दौरान संरक्षित किए गए निराश्रित गोवंश के स्थिति की ब्लॉकवार एवं नगर निकाय वार गहन समीक्षा की।

इस दौरान जिला अधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों एवं उप जिलाधिकारियों व पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निराश्रित गोवंशों का संरक्षण कार्य शीर्ष प्राथमिकता है इसमें किसी भी प्रकार की किसी भी स्तर पर लापरवाही व शिथिलता क्षम्य नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने हेतु अभियान को और प्रभावी बनाएं। इस दौरान जिलाधिकारी ने अभियान के कार्यों का नियमित अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाव के लिए बेहतर प्रबंध सुनिश्चित करने, पानी की अच्छी व्यवस्था रखने तथा पशुओं को पर्याप्त चारा समय-समय पर उपलब्ध कराने हेतु भी सभी खंड विकास अधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने गोबर का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्त संबंधित विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय कर गौशालाओं में बेहतर संचालन सुनिश्चित करें तथा नियमित निरीक्षण कर प्राप्त कमियों को दूर करें तथा निरीक्षण आख्या पोर्टल पर अपलोड करें।

उन्होंने समस्त आश्रम स्थलों पर पोर्टल को नियमित अपलोड करने तथा सहभागिता योजना के लाभार्थियों के सत्यापन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी बीकापुर विशाल कुमार, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूजा साहू, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला विकास अधिकारी सहित समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी, अपर निदेशक पशु चिकित्सा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सक अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में किया डॉ अंबेडकर को नमन*

अयोध्या।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने कलेक्टेªट सभागार (नवीन) में आयोजित पुष्पांजलि सभा में बाबा साहब को स्मरण करते हुये उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिरूद्व प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति सुरजीत सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी कानून व्यवस्था जितेन्द्र कुमार कुशवाहा, सहायक अभिलेख अधिकारी, ओ एस डी जिलाधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित कलेक्टेªट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी।

तदोपरांत जिलाधिकारी सहित उक्त अधिकारियों द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित बाबा साहब के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर आयोजित सभा में जिलाधिकारी ने बाबा साहब द्वारा प्रतिपादित सिद्वांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुर्नसंकल्पित होने हेतु प्रेरित किया गया।

*देश सेवा को समर्पित था डा. अंबेडकर का जीवन- कुलपति*

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के हाईटेक हाल में भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की 67वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह व अन्य अतिथियों ने आंबेडकर की चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रददांजलि दी।

इस मौके पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि बाबा साहब सिर्फ एक नाम ही नहीं एक विचार है, जिन्होंने हमेशा समाज को राह दिखाई है। उनका पूरा जीवन देश की सेवा को समर्पित था।

कुलपति ने कहा कि वे संविधान के निर्माता होने के साथ-साथ वे एक महान विदवान, वकील और स्वतंत्रता सेनानी भी थे । कृषि महाविद्याल की अधिष्ठाता डा. प्रतिभा सिंह ने कहा कि डा. आंबेडकर समाज में व्याप्त छूआछूत, दलितों, महिलाओं एवं मजदूरों से भेदभाव जैसी कुरीतियों को दूर करने काम किया।

प्रसार शिक्षा के विभागाध्यक्ष डा. आर. के दोहरे ने कहा कि डा. आंबेडकर ने संविधान बनाने से पहले कई देशों के संविधानों का अध्ययन किया था। सामाजिक न्याय, समानता और लोकतंत्र पर उनके विचार आज भी लोगों को प्रेरित करते हैं।

डा. भगवानदीन ने कहा कि डा. भीमराव आंबेडकर किताबों को पढ़ने के शौकीन होने के साथ-साथ उन्होंने कई पुस्तकें भी लिखीं। उनके आदर्शों को सभी को आत्मसात करना चाहिए। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने भी बाबा साहब पर अपने विचारों को रखा। कार्यक्रम का संयोजन उद्यान एवं वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. संजय पाठक व सह संयोजक डॉ भानुप्रताप रहे।

संचालन डा. सीताराम मिश्रा ने किया। इस मौके पर विवि के समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

*अयोध्या कमिश्नर गौरव दयाल की मौजूदगी में आयोजित हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम*


अयोध्या।भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर के 67वें परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आयुक्त कार्यालय में मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने आयोजित पुष्पांजलि सभा में बाबा साहब को याद करते हुये उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने बाबा साहब को याद करते हुये कहा कि जैसा कि हम सभी अवगत ही हैं कि आज 06 दिसम्बर, 2023 को भारतरत बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर का 67वां परिनिर्वाण दिवस है।

यह दिवस हम सबको उनके द्वारा प्रतिपादित सिद्धांतों एवं मूल्यों पर चलने के लिए पुनर्संकल्पित होने की प्रेरणा देता है। यही कारण है कि जाति आधारित भेदभाव के विरुद्ध लड़ाई, सामाजिक न्याय की प्रतिस्थापना, सशक्तीकरण के साधनों के रूप में शिक्षा पर विशेष जोर एवं समावेशी व समतावादी समाज की स्थापना के सन्दर्भ में उनका दर्शन आज पहले से भी अधिकः प्रासंगिक हो गया है।

हम सभी का अपनी सेवा काल में पूर्ण मनोयोग से सरकार की विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ समाज के सबसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का ध्येय होना चाहिए। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन अजयकान्त सैनी, अपर आयुक्त न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन, उपनिदेशक सूचना डॉ मुरलीधर सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती सविता भारती रंजन, व्यैक्तिक सहायक मण्डलायुक्त अविनाश चन्द्र पांडेय, विशेष सहायक सच्चिदानन्द सहित आयुक्त कार्यालय के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अयोध्या में अधिवक्ता दिवस पर फैज़ाबाद अधिवक्ता संघ मे सम्मानित किए गए 65 अधिवक्ता

अयोध्या।अयोध्या में अधिवक्ता दिवस पर 65 अधिवक्ताओं को फैजाबाद अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष पारसनाथ पांडेय के नेतृत्व में तीन पूर्व अध्यक्ष एवं दो पूर्व मंत्री एक उपाध्यक्ष सहित दो मातृ शक्ति अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर फैजाबाद अधिवक्ता संघ के नए जिला अध्यक्ष पारसनाथ पांडे ने देश के प्रथम राष्ट्रपति बाबू डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आचार्य नरेंद्र देव सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में अंग वस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि पूर्व बार कौंसिल अध्यक्ष प्रशांत सिंह अटल जिला जज के प्रतिनिधि अशोक कुमार दुबे बार एसोसिएशन अध्यक्ष पारसनाथ पांडे ने संयुक्त स्वरूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि चुनाव में हमेशा योग्य एवं उपयुक्त अधिवक्ता पदाधिकारी को चुने। उन्होंने अधिवक्ताओं के वेलफेयर की प्रदेश में लागू की गई योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और अधिवक्ताओं की समस्याओं को हल करने का नई कार्यकारिणी को आशीर्वाद के साथ आश्वासन दिया।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह ने डॉ राजेंद्र प्रसाद को सादगी की मिसाल बताया । इस अवसर पर मोहम्मद शब्बील अहमद पूर्व उपाध्यक्ष ओंकार नाथ तिवारी आशुतोष पांडे आदि ने संबोधित कर अधिवक्ताओ की देश की आजादी की लड़ाई मे गरिमा मय योगदान की चर्चा किया।

अधिवक्ता राजीव पांडे ने गीत सुनकर सबका मनोरंजन किया। कार्यक्रम का संचालन विश्वनाथ त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर एल्डर्स कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता श्रवण कुमार मिश्रा पूर्व अध्यक्ष जनार्दन दुबे अरविंद सिंह बब्बन प्रसाद चौबे पूर्व मंत्री अरविंद कौल हिमांशु श्रीवास्तव कृष्ण कुमार पटेल नवीन मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता पूर्व अध्यक्ष प्रकाश चंद्र पांडे बरिष्ठ अधिवक्ता प्रियनाथ सिंह पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार पांडे वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र लाल श्रीवास्तव हरे कृष्ण पांडे रामशंकर तिवारी अशोक कुमार वर्मा अवधेश यादव बलराम वर्मा राधेश्याम मिश्रा राजेंद्र मिश्रा शीतला प्रसाद मालवीय सुधाकर तिवारी सुशील तिवारी भैरव शंकर तिवारी अनिल त्रिपाठी रंजीत लाल वर्मा मातृशक्ति कंचन दुबे श्वेता राज आदि को फूल माला एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम मे वरिष्ठ अधिवक्ता विजय शंकर पांडे गिरीश त्रिपाठी सेवानिवृत्ति एसडीएम बाबूराम द्विवेदी सूर्य लाल आदि भारी संख्या में अधिवक्ता न्यायिक अधिकारी नई कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष केशवराम वर्मा महामंत्री विपिन कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष मुन्ना सिंह संयुक्त मंत्री प्रथम राजेश कुमार श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री द्वितीय रविंद्र कुमार पांडे कार्यकारिणी सदस्य अवधेश कुमार सिंह मुन्ना जय प्रकाश शर्मा दीपक कुमार तिवारी रामकिशोर यादव योगेश पांडे आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष पारसनाथ पांडे ने उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।