नीलाम पत्र मामलों के निष्पादन के लिए कार्यशाला आयोजित

रोहतास। जिले में सरकारी राशि के गबन सहित बैंक लोन, बिजली बिल, कृषि ऋण आदि से संबंधित मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर राशि रिकवरी के लिए नीलाम पत्र न्यायालय में दायर वादों के निपटारे में तेजी लाने के लिए गुरुवार को जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि जिले के नीलाम पत्र न्यायालयों में हजारों मामले लंबित हैं। जिनसे करोड़ों रुपए की वसूली होनी है। कार्यशाला के दौरान निलाम पत्र वादों के अभिलेखों को राजस्व पर्षद, बिहार, पटना के https://borpdra.bihar.gov.in में पीडिआर एक्ट के आनलाइन पोर्टल पर अपलोड करने हेतु रोहतास जिला अन्तर्गत सभी निलाम पत्र पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एडीएम ने कहा कि प्रत्येक निलाम पत्र अधिकारी तेजी से मामलों का डिस्पोजल करेंगे एवं सभी मामलों में सुनवाई की जाएगी। बैंक अधिकारी एवं नीलाम पत्र पदाधिकारीयों को समन्वय स्थापित कर मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी दायर नीलाम पत्रवाद में दोनों पक्षकारों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए छोटे राशि के मामलों को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक वाद का निष्पादन करें। जिससे लंबित मामलों के बोझ को जल्द कम किया जा सके। साथ हीं बैंक अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए एडीएम ने कहा कि राशि वसूली के मामलों में पूरा सहयोग करते हुए अधिकारी ससमय रिपोर्ट देंगे तथा मामलों में अपेक्षित गति नहीं पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावे सभी नीलाम पत्र अधिकारी अपने कर्मियों को मामलों के जल्द निपटारे हेतु प्रशिक्षित भी करेंगे। मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्त्ता चंद्र शेखर प्रसाद सहित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी राजस्व अधिकारी, एवं जिला निलाम शाखा के कर्मी मौजूद रहे।

रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, किसान चिंतित फसलों के नुकसान की बड़ी आशंका, सब्जी की खेती पर भी असर

रोहतास। देश के दक्षिणी राज्यों में आए चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर अब बिहार के कई जिलों में भी दिखने लगा है। रोहतास जिले में बीते चार-पांच दिनों पूर्व शुरू हुई बूंदाबांदी तूफान के असर से अब बारिश में तब्दील हो गई है। जिससे जिले के तापमान में भारी गिरावट हुई है तथा ठिठुरन बढ़ गई है। अचानक मौसम के मिजाज में हुए परिवर्तन की वजह से किसानों को फसल नुकसान की चिंता सताने लगी है तथा रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से खेत और खलिहान दोनों जगह रखे गए धान सड़ने की कगार पर है। किसानों के लिए हार्वेस्टर व मजदूरों द्वारा काटा हुआ फसल व पराली हटाना भी कठिन हो गया है। जबकि गेहूं की बुवाई करने वाले किसान भी मौसम की बेरुखी से निराश हैं। जिले के कई हिस्सों में कुछ किसानों ने खेतों में गेहूं के बीज भी बो दिए हैं तथा लगातार बारिश होने की वजह से अब गेहूं के बीजों की सड़ने की आशंका बनी हुई है। जिससे किसान काफी चिंतित हैं। वहीं बेमौसम हो रही बारिश का सब्जी की खेती पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। जिससे सब्जी के दामों में स्वाभाविक रूप से उछाल आना लाजमी है। इधर दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने शहर की सूरत को भी बिगाड़ दिया है। विभिन्न सड़कों एवं गलियों में जल जमाव होने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा कई इलाके कीचड़ में तब्दील हो चुके हैं। जिससे लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। लग्न के दिनों में बेमौसम बारिश ने जहां शादी विवाह के आयोजनों को फीका कर दिया है वहीं बाजारों की रौनक भी छीन ली है। जिससे लोग इन आयोजनों में शामिल होने से भी कतरा रहे हैं। मौसम की बेरुखी का आलम यह है कि बीते कई दिनों से लोगों को ढंग से धूप भी नसीब नहीं हो रहा है तथा पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहते हैं। मौसम के इस कुचक्र से किसान, व्यवसायी, नौकरी, पेशा सहित हर वर्ग के लोग परेशान हैं तथा राहत के लिए ऊपर वाले की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं।

थाने में सुरक्षित नहीं पीड़ितों के आवेदन, नहीं मिल रहा कोई सुराग, आरटीआई से भी जवाब नदारद

एसपी कार्यालय से निकले रिपोर्ट को आसमान खा गई या जमीन निगल गया

सासाराम। जिले में विधि व्यवस्था एवं आम लोगों की सुरक्षा का दम भरने वाली रोहतास पुलिस वास्तव में एक आवेदन को भी सुरक्षित रखने में असमर्थ दिख रही है। ऐसा इसलिए है कि रोहतास एसपी कार्यालय से टाउन थाना सासाराम के लिए निकले रिपोर्ट का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है और ना हीं आरटीआई से मांगी गई सूचनाएं हीं उपलब्ध कराई गई है। जबकि उक्त रिपोर्ट को गुम हुए करीब एक वर्ष होने को है। ऐसे में आखिर उक्त रिपोर्ट को जमीन खा गई या आसमान निगल गया। यह मामला अब जिले में सुर्खियां बटोरने लगा है और चहुंओर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पीड़ित की मानें तो पुलिस अधीक्षक रोहतास के पत्रांक संख्या 3496/वीओ 22.12.22 दिनांक 5 जनवरी 23 को टाउन थाना सासाराम को विशेष मैजेंजर के द्वारा रिसीव कराया गया था। जिसमें मृतक मृत्युंजय तिवारी पिता गोरखनाथ तिवारी, ग्राम गमहरिया, पोस्ट तेंदुआ, थाना नोखा का मूल पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पंचनामा आदि कागजात थे। जो पुलिस आयुक्त वाराणसी से दिनांक 23 नवंबर 22 को निबंधित डाक संख्या आरएल 2211030107, आरएल एआरओए 26 टी 1577इन द्वारा आरक्षी अधीक्षक रोहतास के नाम लेटर भेजा गया था। जिसका लेटर नंबर 2233/022 है। उक्त लेटर को एसपी रोहतास ने जीआरपी सासाराम को भेजने के बजाए टाउन थाना को भेज दिया। जिसके बाद से रिपोर्ट का कहीं भी पता नहीं चल रहा है। पीड़ित ने कई बार टाउन थाना सासाराम में जाकर रिपोर्ट के संदर्भ में गुहार लगाई। लेकिन हर बार उसे निराशा हाथ लगी। पीड़ित ने उक्त लेटर की खोजबीन के लिए एक आवेदन आरक्षी अधीक्षक रोहतास को भी दिया। बावजूद इसके रिपोर्ट की खोजबीन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। तत्पश्चात अंत में आरटीआई के जरिए सूचना मांगी गई तथा एक महीना से अधिक होने पर भी सूचना उपलब्ध नहीं कराई गई। बताया जाता है कि उपरोक्त कागजात नहीं मिलने से मृतक का जीआरपी थाना सासाराम में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पा रहा है। जिसके कारण मृतक के आश्रितों को रेलवे से मिलने वाले डेथ क्लेम की राशि नहीं मिल पा रही है। उल्लेखनीय है कि नोखा थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी मृतुंजय तिवारी सासाराम स्थित रेलवे प्लेटफार्म संख्या तीन पर दिनांक 14 नवंबर 22 को अहले सुबह ट्रेन पर चढ़ने के क्रम में गिर कर जख्मी हो गए थे। जख्मी हालत में जीआरपी एवं आरपीएफ पुलिस ने युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी बीएचयू ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया। इसी दौरान 16 नवंबर 22 को ट्रामा सेंटर वाराणसी में उक्त युवक की मृत्यु हो गई। रिपोर्ट के अभाव में अबतक जीआरपी सासाराम में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है। जिससे आगे की प्रक्रिया में विलंब हो रहा है और मृतक की पत्नी प्रियंका देवी ने पुलिस के अपने कर्तव्य के प्रति बरती जा रही निष्क्रियता और उदासीनता पर नाराजगी जताई है। मृतक की पत्नी ने कहा कि एसपी कार्यालय से टाउन थाना सासाराम के लिए चले लेटर को करीब एक वर्ष होने को है। लेकिन अबतक उक्त लेटर के नहीं मिलने से जीआरपी थाना मामले में अग्रेतर करवाई नहीं कर रही है। जिससे रेलवे से मिलने वाली डेथ क्लेम की राशि से मुझे वंचित होना पड़ रहा है तथा आर्थिक कठिनाई का सामना कर रही हूं।

कृषि यांत्रिकीकरण को नैसर्गिक रूप से अपनाने की सख्त आवश्यकता- डीडीसी

कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का आयोजन

रोहतास। शहर के तकिया स्थित बाजार समिति के प्रांगण में मंगलवार को जिला कृषि विभाग की ओर से दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेले का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद एवं सासाराम नगर निगम की मेयर सत्यवंती देवी को जिला कृषि विभाग की ओर से पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। जिसके बाद दोनों ने उपस्थित पदाधिकारीयों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया। कार्यक्रम के संबोधन में डीडीसी ने कहा कि आज कृषि यांत्रिकीकरण को अपनाने की सख्त आवश्यकता है। जिस अनुपात में देश की जनसंख्या बढ़ रही है उस हिसाब से हमारी उत्पादकता दिन-प्रतिदिन घट रही है। इसलिए कृषि यांत्रिकीकरण को नैसर्गिक रूप से अपनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि रोहतास जिला धान का कटोरा कहा जाता है तथा यहां की हरियाली व खेती पूरे प्रदेश में विशेष महत्व रखती है। वहीं किसानों से कृषि यांत्रिकीकरण को अपनाने की अपील करते हुए डीडीसी ने कहा कि पराली प्रबंधन भी जिले के लिए गंभीर चुनौती है। सभी किसान पराली प्रबंधन के दिशा निर्देशों का पालन करें। अन्यथा पराली जलाने की सूचना मिलती है तो संबंधित लोगों की विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि आज कृषि क्षेत्र में नई तकनीक, उन्नत बीज, उर्वरक का इस्तेमाल एवं फसलों की अच्छे से देखभाल कर उत्पादकता को बढ़ाया जा रहा है। जिसके लिए किसानों को जागरुक होना अति आवश्यक है। वहीं कृषि मेले में विभिन्न कृषि यंत्रों के लगाए गए स्टालों का भी डीडीसी सहित उपस्थित पदाधिकारीयों ने बारी-बारी से निरीक्षण किया तथा कृषि यंत्रों से संबंधित जानकारियां ली। इस दौरान कृषि यांत्रिकीकरण मेले के माध्यम से उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों एवं पदाधिकारियों द्वारा अत्याधुनिक कृषि यंत्रों, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, समेकित पोषक तत्व, समेकित कृषि प्रणाली, रबी फसलों की वैज्ञानिक खेती, पशुपालन, कृषि ऋण योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना, रबी मौसम में उर्वरक की आवश्यकता, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, सॉइल हेल्थ कार्ड, कृषि यांत्रिकीकरण आदि से संबंधित बहुमूल्य जानकारियां उपस्थित किसानों, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार आदि को दी गई। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रामबाबू, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह, आत्म निदेशक सहित अन्य पदाधिकारी, कृषि वैज्ञानिक व काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

हर्ष फायरिंग को लेकर रोहतास पुलिस सख्त, आयोजक को देना होगा घोषणा पत्र

रोहतास। किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, शादी विवाह अथवा अन्य अवसरों पर हो रहे हर्ष फायरिंग की घटना को लेकर रोहतास पुलिस प्रशासन ने सख्त दिशा निर्देश जारी किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बीते सोमवार को अपराध गोष्टी को लेकर आयोजित बैठक के दौरान जिले के सभी थानाध्यक्षों को हर्ष फायरिंग रोकने के लिए सभी मैरिज हॉल एवं होटल संचालकों को नोटिस निर्गत करने तथा आयोजकों से घोषणा पत्र लेने का निर्देश दिया है। एसपी ने बताया कि किसी भी प्रकार के शस्त्र से हर्ष फायरिंग करना शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अपराधिक कृत्य है तथा शस्त्र अधिनियम की धारा-25 (9) में सजा का भी प्रावधान है। उक्त कृत्य के लिए 2 वर्ष तक की सजा अथवा एक लाख रुपए तक का जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है। साथ हीं आर्म्स को जप्त कर लाइसेंस को भी रद्द किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर्ष फायरिंग में कोई व्यक्ति घायल हो अथवा नहीं हर्ष फायरिंग करने वालों पर शस्त्र अधिनियम की सुसंगत धाराओ के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। इसलिए किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व आयोजक संबंधित थाने को सूचित करते हुए घोषणा पत्र समर्पित करेंगे तथा आयोजित कार्यक्रम में अगर किसी भी प्रकार के शस्त्र का दुरूपयोग एवं हर्ष फायरिंग की घटना होती है तो इसकी सूचना तत्काल थाने को देंगे।

मंत्री जमां खान की एस्कॉर्ट गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त : होमगार्ड चालक की मौत, दो महिला समेत चार पुलिसकर्मी घायल

रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट कर रही रोहतास पुलिस की एक गाड़ी सोमवार की देर रात दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

घटना में होमगार्ड के एक चालक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। जबकि दो महिला समेत चार पुलिसकर्मियों का फिलहाल गंभीर स्थिति में इलाज चल रहा है।

घटना कोचस थाना क्षेत्र के एनएच 30 की है। जहां कैमूर से पटना लौट रहे अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान को एस्कॉर्ट कर रही कोचस पुलिस की एक गाड़ी रूपी बांध गांव के समीप खड़े एक ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और आनन-फानन में सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

हालांकि इलाज के दौरान होमगार्ड चालक जमालुद्दीन खान की मौत हो गई जबकि दो महिला समेत चार सिपाहीयों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

घटना की सूचना पाकर रोहतास एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया।

वहीं सड़क दुर्घटना में घायलों की पहचान सिपाही रानी कुमारी, अर्चना कुमारी, मनोज कुमार एवं रमेश कुमार के रूप में हुई है। जिनका सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी के देखरेख में इलाज चल रहा है।

मामले में जानकारी देते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि मंत्री जमा खान को रोहतास पुलिस द्वारा कैमूर से पटना जाने के दौरान एस्कॉर्ट दिया जा रहा था। इसी दौरान एस्कॉर्ट वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें एक होमगार्ड चालक की मौत हो गई है तथा 4 पुलिस कर्मी इलाजरत है।

एसपी ने कहा कि हमारी उपस्थिति में शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी नवीन चंद्र झा एवं सिविल सर्जन द्वारा सभी घायलों का हाल-चाल लिया गया है जो खतरे से बाहर बताए जाते हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सड़क दुर्घटना में दो की मौत , एक घायल

रोहतास: जिले के अमझोर थाना क्षेत्र अंतर्गत जागोड़ीह भुइया टोला स्थित डेहरी-अकबरपुर एनएचटूसी मुख्य सड़क पर सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है। जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है। बताया जाता है कि डेहरी की ओर से एक तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी रोहतास जा रही थी। इसी क्रम में गाड़ी ने तीन लोगों में टक्कर मार दी। 

जिसमें एक की मौके पर हीं मौत हो गई तथा दूसरे ने इलाज़ के दौरान दम तोड दिया। घटना के बाद ग्रामीणों ने डेहरी- अकबरपुर मुख्य पथ पर आगजनी कर जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ भारतेंदु कुमार एवं अमझोर थानाध्यक्ष ने किसी तरह मामले को शांत कराया। 

जिसके बाद सड़क से जाम हटा। मामले में थानाध्यक्ष केके केसरी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र अंतर्गत जागोड़ीह के भुइया टोला निवासी शांति देवी उम्र 52 वर्ष पति सीताराम और दूसरा रतन भुइया उम्र 60 वर्ष पिता मकु भुइया की मौत हुई है। 

वहीं तीसरा गंभीर रूप से घायल है। जिनका नाम फुलवा देवी है। वाहन को जप्त कर लिया गया है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सासाराम सदर अस्पताल में भेज दिया है।

डीआरएम ने निर्माण कार्य व स्टेशन परिसर का लिया जायजा, सख्त दिशा निर्देश जारी

रोहतास: पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के डीआरएम राजेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को सासाराम स्टेशन परिसर का मुआयना किया। डीआरएम ने स्टेशन परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों, यात्री सुविधा एवं साफ सफाई का जायजा लिया तथा वहां मौजूद अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए। 

बता दें कि डीआरएम करवंदिया स्टेशन के समीप चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेने के लिए सड़क मार्ग से सासाराम पहुंचे थे। जहां सबसे पहले उन्होंने रेलवे ट्रैक पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा इस दौरान सभी अधिकारी उनके पीछे पीछे दौड़ लगाते रहे। 

इस दौरान कार्यस्थल पर मौजूद अधिकारियों ने निर्माण कार्यों से जुड़े हर तकनीकी बिन्दुओं से डीआरएम को अवगत कराया। जिसके बाद उन्होंने सासाराम रेलवे स्टेशन परिसर का भी जायजा लिया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी निर्माण कार्यों को तय समय-सीमा के भीतर पूरा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर भी कई बातें कहीं।इस दौरान एडीआरएम एस के वर्मा रेलवे ट्रैक पर चल रहे कार्य का निरीक्षण करने निकल पड़े जहां सभी अधिकारी भी उनके पीछे पीछे दौड़ लगाते रहे तथा विकास कार्यों से जुड़े हर तथ्यों से एडीआरएम को अवगत कराते रहे। 

मौके पर स्टेशन प्रबंधन कौशल किशोर पांडे, आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक डीएस राणावत, निरीक्षक शम्भू शरण सहित अन्य अधिकारी व आरपीएफ सुरक्षा बल मौजूद रहे।

लोक अदालत जागरूकता रथ को किया गया रवाना, आगामी 9 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर का होगा आयोजन

रोहतास: आगामी 9 दिसंबर को लगने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील वर्मा एवं विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने सोमवार को एक प्रचार रथ को संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर न्यायालय परिसर से रवाना किया। 

सुलह के माध्यम से अधिक से अधिक वादों के निपटारे के लिए प्रचार रथ को सभी पंचायतों में घुमाया जाएगा। ताकि 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर में अधिक से अधिक लोग शामिल होकर लाभान्वित हो सके। 

इस संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने बताया कि लोक अदालत जागरूकता रथ को जिला अंतर्गत सभी पंचायतों में घुमाया जाएगा। जहां लोक अदालत के संदर्भ में लोगों को जानकारी देते हुए वादों के निपटारों के लिए भी उन्हें जागरूक किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि लोक अदालत छोटे-बड़े वादों के निष्पादन का सशक्त वैकल्पिक प्लेटफार्म है। जहां दोनों पक्षों की सहमति व बातचीत से वादों को सफाई से निपटाया जाता है। लोक अदालत के मामलों में पक्षकारों के वकील फीस एवं कोर्ट फीस की बचत होती है तथा न्यायालय का समय भी बचता है। 

लोक अदालत में विभिन्न तरह के छोटे बड़े वादों के निपटारे के लिए बेंचों का गठन किया गया है। जहां दीवानी, बैंक ऋण, वैवाहिक एवं पारिवारिक झगड़ों, राजस्व, दाखिल खारिज, मुआवजा आदि कई तरह के मामलों का निपटारा किया जाएगा।

बुजुर्ग पर तेजाब से हमला, गंभीर स्थिति में इलाज जारी

रोहतास: जिले के करगहर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय गांव में सोमवार को एक 55 वर्षीय बुजुर्ग पर मनचलों ने तेजाब फेंक दिया। तेजाब हमले से बुजुर्ग दिनेश राम बुरी तरह झुलस गए हैं। 

जिन्हें आनन-फानन में परिजनों द्वारा सासाराम के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। डॉक्टर के मुताबिक फिलहाल पीड़ित खतरे से बाहर बताए जाते हैं तथा चिकित्सकों की देखरेख में उनका बेहतर इलाज चल रहा है। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए दिनेश राम के पुत्र गोलु कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे के करीब पिता जी अपने दरवाजे के समीप मुंह धो रहे थे। 

तभी कुछ बदमाशों ने उनके ऊपर तेजाब फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। वहीं घटना को लेकर पीड़ित परिवार के तरफ से आरोपियों के खिलाफ करगहर थाने में आवेदन दिया गया है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।