रुक-रुक कर हो रही बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, किसान चिंतित फसलों के नुकसान की बड़ी आशंका, सब्जी की खेती पर भी असर
रोहतास। देश के दक्षिणी राज्यों में आए चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर अब बिहार के कई जिलों में भी दिखने लगा है। रोहतास जिले में बीते चार-पांच दिनों पूर्व शुरू हुई बूंदाबांदी तूफान के असर से अब बारिश में तब्दील हो गई है। जिससे जिले के तापमान में भारी गिरावट हुई है तथा ठिठुरन बढ़ गई है। अचानक मौसम के मिजाज में हुए परिवर्तन की वजह से किसानों को फसल नुकसान की चिंता सताने लगी है तथा रुक रुक कर हो रही बारिश की वजह से खेत और खलिहान दोनों जगह रखे गए धान सड़ने की कगार पर है। किसानों के लिए हार्वेस्टर व मजदूरों द्वारा काटा हुआ फसल व पराली हटाना भी कठिन हो गया है। जबकि गेहूं की बुवाई करने वाले किसान भी मौसम की बेरुखी से निराश हैं। जिले के कई हिस्सों में कुछ किसानों ने खेतों में गेहूं के बीज भी बो दिए हैं तथा लगातार बारिश होने की वजह से अब गेहूं के बीजों की सड़ने की आशंका बनी हुई है। जिससे किसान काफी चिंतित हैं। वहीं बेमौसम हो रही बारिश का सब्जी की खेती पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। जिससे सब्जी के दामों में स्वाभाविक रूप से उछाल आना लाजमी है। इधर दो दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश ने शहर की सूरत को भी बिगाड़ दिया है। विभिन्न सड़कों एवं गलियों में जल जमाव होने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा कई इलाके कीचड़ में तब्दील हो चुके हैं। जिससे लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं। लग्न के दिनों में बेमौसम बारिश ने जहां शादी विवाह के आयोजनों को फीका कर दिया है वहीं बाजारों की रौनक भी छीन ली है। जिससे लोग इन आयोजनों में शामिल होने से भी कतरा रहे हैं। मौसम की बेरुखी का आलम यह है कि बीते कई दिनों से लोगों को ढंग से धूप भी नसीब नहीं हो रहा है तथा पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहते हैं। मौसम के इस कुचक्र से किसान, व्यवसायी, नौकरी, पेशा सहित हर वर्ग के लोग परेशान हैं तथा राहत के लिए ऊपर वाले की तरफ टकटकी लगाए बैठे हैं।
Dec 07 2023, 18:28