आजमगढ़ : आटो रिक्शा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सन्तोष मिश्रा
बूढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । आटो रिक्शा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थाना कप्तानगंज के एकडंगी गांव निवासी धर्मेंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय राजाराम यादव उम्र 22 वर्ष 5 नवम्बर को शाम लगभग सात बजे बाइक से किसी काम से कोयलसा बाजार गए थे। उनके साथ गांव का लड़का महावीर राजभर भी बाइक पर बैठा हुआ था वापस आते समय सामने से अहरौला से बूढ़नपुर की तरफ से आ रही आटो रिक्शा की चपेट मे आ गए। जिसमें धर्मेंद्र को काफी चोट आई। साथ बैठे महावीर को हल्की चोट आई।
स्थानीय लोगों की मदद से 108 नंबर एम्बुलेंस से सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलसा ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखकर ज़िला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से लखनऊ हायर सेंटर के लिए रिफर किया गया। जहा इलाज के दौरान बीती रात उसकी मौत हो गई। लाश को पोस्टमार्टम कराकर परिजनो के हवाले कर दिया गया। मृतक चार भाइयों मे नंबर पर था। बड़े भाई की मृत्यु बीमारी के वजह से 5 वर्ष पहले ही हो चुकी है। तीन बहने है। जिसमे एक की शादी हो चुकी है। दो अविवाहित हैं। मां लालमती देवी ने पुलिस को तहरीर दी है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।




















Dec 07 2023, 17:47
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k