डीएपी खाद किल्लत व बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
गोरखपुर। युपी कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देशन पर जिला कांग्रेस कमेटी एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में अध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में डीएपी खाद की किल्लत एवं प्रदेश सरकार द्वारा डीएपी खाद के दामों में किये गये वृद्धि को वापस लिये जाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया को सम्बोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया।
इस दौरान कांग्रेसजनों ने सरकार विरोधी नारे लगाये।जिलाध्यक्ष निर्मला पासवान एवं महानगर अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि डीएपी खाद की कमी से अन्नदाता परेशान है, खाद की कमी के कारण किसानों को खाद मिल नहीं रहा है।
डीएपी खाद को सरकार द्वारा महंगा कर ऊँचे दामों में किसानों को दिया जा रहा है जिसका कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है। किसानों के हित में कांग्रेस पार्टी सरकार से यह मांग करती है कि जल्द से जल्द किसानों को खाद मुहैया करायी जाये।
डीएपी खाद के बढ़े दामों को तत्काल सरकार वापस ले। मांग न पूरी होने पर कांग्रेस पार्टी अन्नदाता के हक की लड़ाई सड़क पर उतरकर लड़ने के लिए बाध्य हो जायेंगे।
कार्यक्रम में सर्वश्री प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, धर्मराज चैहान, महेन्द्र मिश्रा, देवेन्द्र निषाद धनुष, अनवर हुसैन, सच्चिदानन्द तिवारी, गणेश शंकर सिंह, शादाब अहमद, कात्यायनी चन्दा मिश्रा, रामसहाय, राजकिशोर तिवारी, निजामुद्दीन खान आदि लोग उपस्थित रहें।
Dec 07 2023, 17:22