Lakhimpurkhiri

Dec 07 2023, 13:51

छह खंड शिक्षा अधिकारियों समेत 13 का वेतन रोका गया, दो शिक्षक निलंबित

लखीमपुर खीरी। ब्लाक कुंभी के परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्थाएं देखकर बीएसए ने अध्यापकों को फटकार लगाई। दो शिक्षकों को निलंबित करने के साथ सात शिक्षकों का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा छह खंड शिक्षा अधिकारियों का भी वेतन रोका गया है।

बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदपुर की सहायक अध्यापिका तपस्या बिना सूचना छुट्टी पर मिली। शिक्षण कार्य में रुचि न लेने की वजह से उन्हें निलंबित कर दिया गया। उन्हें कुंभी विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय देउवापुर में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अंबरीश त्रिपाठी को विभागीय कार्य में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित कर दिया गया है। यह प्राथमिक विद्यालय बड़ी गजियापुर में उपस्थित देंगे।

विभागीय और शिक्षण कार्य करने में लापरवाही पर सात शिक्षकों का वेतन रोका गया है। इनमें से उच्च प्राथमिक विद्यालय बस्तौली के प्रधानाध्यापक सुरेंद्र पाल सिंह व सहायक अध्यापक दीपक सागर, कुंभी के प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर के सहायक अध्यापक सत्येंद्र कुमार एवं सहायक अध्यापिका एकता राजपूत उच्च प्राथमिक विद्यालय हजरतपुर के सहायक अध्यापक श्रीकृष्ण, प्राथमिक विद्यालय झाले के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संतोष कुमार वैश्य, प्राथमिक विद्यालय बढ़या खेड़ा गुरुद्वारा के इंचार्ज अध्यापिका गीता वर्मा का वेतन रोक दिया गया।

बीएसए खीरी प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षा अधिकारी ने ब्लाक फूलबेहड़ के भगवान राव, पलिया के बृजराज सिंह, रमियाबेहड़ के हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव, पसगवां के जीपी गौतम, लखीमपुर व नकहा के सुभाष चंद्र, मोहम्मदी व बांकेगंज के राकेश कुमार का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। बीएसए ने बताया कि सीएम डैशबोर्ड के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर समस्त परिषदीय प्राथमिक उच्च प्राथमिक एवं संविलियन विद्यालयों में एमडीएम एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर माह नवंबर में खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण की समीक्षा की गई। काम में लापरवाही के कारण जनपद की रैंकिंग प्रभावित हुई है। इस कारण खंड शिक्षा अधिकारियों का भी वेतन रोका गया है।

Lakhimpurkhiri

Dec 07 2023, 12:17

भाड़े के नाम पर 80 हजार ठगे,घर का सामान भी ले गए आरोपी,मुकदमा हुआ दर्ज

लखीमपुर खीरी। नोएडा से मुंबई सामान पहुंचाने के नाम पर मेसर्स अली मार्केट प्लेस टेक्नोलॉजीज कंपनी ने ऑफीसर कॉलोनी में रहने वाले संजय सिंह से भाड़े के नाम पर ₹80000 ठग लिए।

पीड़ित ने छह आरोपियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

ऑफीसर कॉलोनी में ब्लॉक सात में 28 नंबर फ्लैट में रहने वाले संजय सिंह ने बताया वह अपने भाई संदीप के साथ रहते हैं। प्रयागराज स्थानांतरण हो जाने और बच्चों के मुंबई में शिफ्ट होने की वजह से वह नोएडा में किराए के फ्लैट में रखे सामान को मुंबई बना भेजना चाहते थे।

ऑनलाइन मुंबई की मेसर्स अली मार्केट प्लेस टेक्नोलॉजीज कंपनी से 65000 रुपए में सामान पहुंचाने की बात तय हुई। 16200 भी कंपनी को भेज दिए। 17 नवंबर को कंपनी के कर्मचारी उनके नोएडा वाले फ्लैट पर पहुंचे और सामान पैक कर ट्रक में लोड कर लिया। डीजल भरने के नाम पर ₹15000 मांगे उन्होंने नोएडा में रहने वाले अपने भाई राजीव से रुपए दिला दिए।

कंपनी ने 5 दिन में समान मुंबई पहुंचने की बात कही। सामान को ट्रैक करने का कोई लिंक नहीं था। तो उन्होंने कंपनी की वेबसाइट से संदीप का नंबर निकाला और उन्हें कॉल की। प्रदीप ने फोन पर गाली गलौज की और एजाज अहमद का नंबर देकर बात करने को कहा।

एजाज अहमद ने पूरा भुगतान करने पर ही सामान देने की बात कही। परेशान होकर संजय सिंह ने 48800 का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। इस तरह उन्होंने कंपनी को ₹80000 का भुगतान कर दिया। 5 दिन बाद भी समान नहीं पहुंचा तो उन्होंने वेबसाइट से शंकर प्रसाद चटर्जी का नंबर निकाला। पीड़ित ने सामान वापस पाने के लिए कई लोगों से बात की लेकिन 20 दिन बीतने के बाद भी उनका सामान वापस नहीं मिला आरोपियों ने सामान के बदले ₹100000 की मांग की। परेशान होकर पीड़ित ने सदर कोतवाली में तहरीर दी।

पुलिस ने शंकर प्रसाद चटर्जी, प्रमोद मेनन, एजाज अहमद, वीरेंद्र, सुनील और राज लांबा पर धोखाधड़ी आपराधिक षड्यंत्र व अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है।

Lakhimpurkhiri

Dec 06 2023, 19:45

*छेड़छाड़ के आरोपी को नीमगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार*

लखीमपुर खीरी। थाना नीमगांव पुलिस ने एक छेड़छाड़ के नफर वांछित को किया गिरफ्तार। अभियुक्त अवनीश उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार को भेजा को भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु चलाया गया।

अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 06.12.2023 को थाना नीमगांव पुलिस द्वारा धारा 363/366 भादवि में वांछित अभियुक्त अवनीश उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम व थाना नीमगांव जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

अवनीश उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम व थाना नीमगांव जनपद खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. उ0नि0 बुद्धराज सिंह थाना नीमगांव

2. का0 मनीष कुमार थाना नीमगांव

3. का0 उमेश सागर थाना नीमगांव

Lakhimpurkhiri

Dec 06 2023, 18:01

*डॉ0 भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई*

लखीमपुर खीरी। आज संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा आंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

साथ ही द्वारा आंबेडकर जी के समतापूर्ण समाज की परिकल्पना पर विचार कर उसे आत्मसात करने तथा अपने दृष्टिकोण में लागू करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

Lakhimpurkhiri

Dec 06 2023, 17:45

*पराली जलाने से मना करने पर गन्ना पर्यवेक्षक को पीटा तीन पर मुकदमा दर्ज*

लखीमपुर खीरी। जिले की मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में पराली जलाने से मना करने पर आरोपियों ने सहकारी गन्ना विकास समिति के गन्ना पर्यवेक्षक से गाली गलौज की और उन्हें पीटा भी। गन्ना पर्यवेक्षक की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

शाहजहांपुर जिले के थाना जैतीपुर के गांव हयासपुर निवासी नेत्रपाल सिंह ने तहरीर में बताया कि वह सहकारी गन्ना विकास समिति मोहम्मदी में गन्ना पर्यवेक्षक के पद पर कारगर हैं। दो दिसंबर को वह अपने सहकर्मी संदीप कुमार के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे शाम करीब 6:15 से 6:30 के बीच बरैचा में बैदा रोड पर पराली जलती दिखाई दी।

खेत में पहुंचने पर पता चला की खिरिया जाट लखनपुर निवासी रनजीत सिंह पराली जला रहे हैं। उन्होंने पराली जलाने से मना करने पर और फसल अवशेष को न जलाने की सलाह दी। रणजीत सिंह भड़क गए आरोप है कि रंजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह व संदीप सिंह ने गन्ना पर्यवेक्षक से गाली गलौज और मारपीट की जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की।

गाड़ी के सामने ट्रैक्टर खड़ा कर करीब 1 घंटे उन्हें घेर रखा।समिति के तीन कर्मचारियों ने पहुंचकर उन्हें बचाया।पुलिस ने रंजीत,धर्मेंद्र व संदीप पर केस दर्जकर मामले की जांच शुरू की।

Lakhimpurkhiri

Dec 05 2023, 17:30

फरधान पुलिस ने डेढ़ किलो गांजे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना फरधान पुलिस ने ए किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पकड़े गए अभियुक्त अमर सिंह पुत्र खुशीराम भार्गव पर एंडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाया गया। 

चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05.12.2023 को थाना फरधान पुलिस द्वारा अभियुक्त अमर सिंह पुत्र खुशीराम भार्गव निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना फरधान जिला खीरी को नहर पुलिया के पास महाविद्यालय के सामने बह्दग्राम देवकली से गिरफ्तार किया । 

जामा तलाशी में आरोपी के पास से एक किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना फरधान खीरी पर अभियोग पंजीकृत किया गया। आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

अमर सिंह पुत्र खुशीराम भार्गव निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना फरधान जिला खीरी

बरामदगी-

1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 राजेश कुमार यादव

2. का0 अतुल त्रिपाठी

Lakhimpurkhiri

Dec 05 2023, 14:19

निघासन में पेड़ काटने के मामले में वन दरोगा निलंबित

लखीमपुर खीरी। निघासन तहसील क्षेत्र के लुधौरी वन रेंज के भिड़ौरा जंगल में काटी गई लकड़ी के मामले में वन दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। वन विभाग ने एक आरोपी का चालान भी भेजा है।

रेंजर आरिफ जमाल ने बताया भिडौरा जंगल में 22 नवंबर को खेर के तीन पेड़ काटे लिए गए थे। जिसकी कीमत ₹25000 थी। जंगल की लकड़ी काटने के बाद छानबीन की गई। इस दौरान वन विभाग ने प्रताप, राजेश निवासी मनमदपुर, लुकमान निवासी तिनघरवा का चालान पहले ही भेज दिया था। मामले में अब वन विभाग ने शरीफ निवासी मझगई का चालान भेजा है। साथ ही लापरवाही बरतने पर वन दरोगा सतीश मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है।

Lakhimpurkhiri

Dec 05 2023, 14:18

कार की टक्कर से छात्र की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

लखीमपुर खीरी। स्कूल से वापस जा रहे छात्र को बड़ागांव चौराहे के पास अनियंत्रित करने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मितौली के लोहागढ़ में रहने वाला 13 वासी आशुतोष कुमार पाल पुत्र मनोज कुमार कस्बे में नवोदय चिल्ड्रंस अकैडमी में कक्षा 8 में पढ़ता था। सोमवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर जाने को निकाला था। रास्ते में मैगलगंज लखीमपुर मार्ग पर बड़ागांव तिराहे के पास साइकिल रोककर खड़ा था। उसी समय मैगलगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कर ने अनियंत्रित होकर छात्र को रौंद दिया और सड़क किनारे लगे कूड़ेदान से जा टकराई।

राहगीर और दुकानदारों ने छात्रा को एंबुलेंस से सीएचसी मितौली भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Lakhimpurkhiri

Dec 04 2023, 17:26

बिजुआ में गैस पाइप लीक होने से लगी आग,सिलेंडर फटा, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी। ब्लॉक बिजुआ तहसील गोला की ग्राम पंचायत रूरा सुल्तानपुर के मजरा तनसुखपुरवा में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय गैस पाइप लीक होने से घर में आग लग गई।

जिससे हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

तनसुख पूरवा में मंगतराम का घर गांव के बाहर खेत में बना है। मंगतराम की पुत्री वंदना गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी।

गैस लीक होने से घर में आग लग गई। जब तक कुछ समझ पाते पड़ोस में रखें खड़े गन्ने में भी आग लग गई। जिससे दो बीघा गन्ना जल गया। जब सब लोग घर के बाहर निकल गए तो आग से गैस सिलेंडर भी फट गया।

गनीमत रही आसपास कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Lakhimpurkhiri

Dec 04 2023, 13:49

तीन किशोर दुकान पर काम करते मिले दुकानदार को नोटिस, नीमगांव थाना क्षेत्र का मामला

लखीमपुर खीरी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और श्रम परिवर्तन अधिकारी के छापे में नीमगांव थाना क्षेत्र में तीन किशोर दुकान पर काम करते पाए गए। बाल श्रमिकों से काम लेने पर टीम ने दुकानदारों को नोटिस दिया है। अन्य कार्रवाई भी की जा रही है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने यूनिट प्रभारी जैनेंद्र कुमार, श्रम परिवर्तन अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी व प्रोबेशन कार्यालय के बाल संरक्षण अधिकारी अनुज चतुर्वेदी की टीम में नीमगांव थाना क्षेत्र में नो चाइल्ड लेबर के तहत जांच अभियान चलाया।

टीम ने इलाके की कई दुकानों की जांच की। इस दौरान तीन किशोर श्रमिक दुकान पर काम करते मिले। अन्य दुकानदारों को भी बाल श्रमिकों से कम न करने के लिए जागरूक किया गया।