*अखिल भारतीय राष्ट्रीय मछुआ अधिवेशन आगामी 16 व 17 दिसंबर को, पूर्व राज्यसभा सांसद की मौजूदगी में की गई बैठक*
गोरखपुर। अखिल भारतीय राष्ट्रीय मछुआ अधिवेशन की तैयारी को लेकर पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद के नेतृत्व में एक तैयारी बैठक मछुआरा समाज के साथ एनेक्सी भवन में किया गया।
आगामी 16 व 17 दिसंबर को होने वाले इस मछुआ राष्ट्रीय अधिवेशन में 25 राज्यों से मछुआ समाज के सांसद विधायक आई ए एस, आई पी एस डॉक्टर इंजीनियर सहित हजारों लोग उपस्थित रहेंगे। इस अधिवेशन में मुख्य रूप से चार बिंदुओं पर चर्चा परीचर्चा की जाएगी जो इस प्रकार से है।
1 शिक्षा के प्रति जागरूकता,2 राजनीतिक उत्थान 3 सामाजिक संवैधानिक अधिकारों व आरक्षण 4 रोजगार के प्रति जागरूकता एवं आर्थिक विकास पर चर्चा।
इन्हीं सब बिंदुओं को लेकर एनेक्सी भवन में मछुआ समाज के लोगों ने बैठक में सहमति जताई और सभी लोगों ने पूर्व राज्यसभा सांसद जयप्रकाश निषाद के सामने हाथ उठाकर लोगों ने समर्थन किया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं इंजीनियर सरवन निषाद ने कहा मछुआ समुदाय में शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना बहुत ही आवश्यक है और इस तरह के कार्यक्रम के लिए पूरे पूर्वांचल से लोगों का समर्थन मिल रहा है और इसमें समाज के सभी बुद्धिजीवी उपस्थित रहेंगे जिनके विचारों को सभी लोग सुनेंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद वर्तमान में पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य जयप्रकाश निषाद ने कार्यक्रम के बारे में मछुआ समुदाय को विस्तृत रूप से बताते हुए कहा 16 व 17 दिसंबर को जो कार्यक्रम का आयोजन किया गया है इसमें पूरे भारत के मछुआ समुदाय के प्रबुद्ध लोग भाग लेने जा रहे है।
अधिवेशन दो दिवसीय चलेगा जो चार चरण में होगा प्रथम चरण का उदघाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया जाएगा, जिसमे साम को मुंबई के कलाकारों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत होगा।
पूर्व सांसद जयप्रकाश निषाद ने कहा पहली बार उत्तर प्रदेश में 25 राज्यों का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है जिसमें हजारों मछुआ समुदाय के पर बुद्ध लोग आ रहे हैं उन्होंने गोरखपुर के सभी मछुआ समुदाय के लोगों से बैठक में अपील किया की बाहर से आए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान सभी लोग मिलकर करें गोरखपुर की धरती पर राष्ट्रीय अधिवेशन मछुआ समुदाय का जो हो रहा है इससे पूरे विश्व में समाज के आने वाली पीढियां पर असर पड़ेगा।
क्योंकि यह शिक्षा रोजगार संवैधानिक अधिकारों पर चर्चा होगा। बैठक को संबोधित करते हुए कार्यक्रम सह संयोजक चंदन निषाद ने कहा मछुआरों के आने वाली पीढियां को मजबूत करने के लिए इस कार्यक्रम को किया जा रहा है, आगे उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में सभी दलों के सजती बंधु उपस्थित होंगे जिसमें यह अपील किया गया है की जो भी दल के लोग आएंगे उनके विषय केवल मछुआ समाज के उत्थान पर होगा, जो विषय दिया गया है इस पर चर्चा होगी अन्य किसी दालों के बारे में चर्चा करना प्रतिबंधित है।
आगे इंजीनियर शिव साहनी ने कहा इस अधिवेशन में मुख्य अतिथि द्वारा मछुआ समाज के कुछ छात्रों को और सैकड़ो लोगों को जान बचाने वाले ऐसे प्रतिभावान लोगों का भी मंच से सम्मानित किया जाएगा। बैठक में संचालन भागीरथी निषाद, बैठक में उपस्थित इंजीनियर शिव साहनी, राजेश साहनी प्रदीप निषाद जालंधर निषाद प्रमोद निषाद घनश्याम दत्त निषाद रामसनेही सागर निषाद रामसेवक निषाद साधु मौर्य रामदयाल निषाद उपस्थित राजाराम निषाद दिनेश प्रताप निषाद गोवारी निषाद चंद्रभान निषाद सीताराम विनोद कुमार निषाद शंभू भारती सुनील कुमार निषाद प्रदीप निषाद अनंत लाल निषाद दिलीप कुमार विमलेश निषाद अजय जलवंशी अरविंद निषाद नरेंद्र निषाद भोलानाथ निषाद सुनील निषाद अशोक निषाद रामरति नायक निषाद राजेंद्र निषाद मेवा लाल निषाद।
Dec 06 2023, 19:53