*भाजपा नेता को दारोगा ने थाने में थप्पड़ जड़ा,जिले तक पहुंची गूंज*
खजनी गोरखपुर।भूमि विवाद के मामले में दोनों पक्षों को अपने साथ थाने में लेकर पहुंचे दारोगा ने अपना आपा खो दिया और थाने में ही भाजपा नेता को दो थप्पड़ रसीद कर दिए। जिसकी गूंज जिले तक जा पहुंची और राजनीति से लगायत प्रशासनिक स्तर पर खलबली मच गई।
हालांकि विवाद बढ़ता देख पुलिस ने दोनों पक्षों को शांति भंग की आशंका में पाबंद करके जमानत के लिए तहसील भेज दिया। देर शाम खजनी क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पहुंचे एसपी साउथ ने पूरे घटनाक्रम की सिलसिलेवार जानकारी ली और आरोपी दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार खजनी थाना क्षेत्र के जैतपुर बाजार के पास भाजपा नेता पवन कुमार गौड़ और सत्यनारायण गुप्ता के बीच भूमि विवाद के मामले में सूचना मिलने पर पहुंचे हल्का दारोगा आनंद कुमार दोनों पक्षों को लेकर अपराह्न 2 बजे के बाद खजनी में आए।
थाने में पहुंचने पर भाजपा नेता और दूसरे पक्ष के सत्यनारायण गुप्ता के बीच कहासुनी और विवाद होने लगा पुलिस ने दोनों को शांति पूर्ण तरीके से आपस में बैठकर बातचीत करने का सुझाव दिया। किंतु भाजपा नेता के द्वारा कार्रवाई के लिए दबाव बनाते हुए जोर दिया गया।
आरोप है कि मामले में विवाद बढ़ता देख कर दारोगा ने अपना आपा खो दिया भाजपा नेता पवन कुमार गौड़ को थप्पड़ जड़ दिए। घटना की शिकायत जिले पर भाजपा नेताओं को दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा महत्वपूर्ण बैठक चल रही थी। इस दौरान भाजपा नेता धर्मराज गौंड़ के द्वारा जिलाध्यक्ष को मामले की जानकारी दी गई।
प्रकरण के दौरान खजनी थाने के इंचार्ज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय साक्ष्य के लिए न्यायालय में मौजूद थे। उन्होंने मामले में अनभिज्ञता जताई।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही खजनी क्षेत्राधिकारी कार्यालय में पहुंचे एसपी साउथ ने पूरे घटनाक्रम की सिलसिलेवार जानकारी के लिए आरोपी दारोगा आनंद कुमार तथा कांस्टेबल राकेश यादव को तलब किया और घटना से संबंधित रिपोर्ट तैयार की जा रही थी।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में थाने में पहुंचे स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के द्वारा कार्रवाई की मांग की गई। दारोगा के द्वारा भाजपा नेता को थाने में थप्पड़ मारने की घटना की गूंज जंगल के आग की तरह भाजपा विधायकों और जिले के वरिष्ठ नेताओं तक जा पहुंची।
Dec 06 2023, 19:52