*छेड़छाड़ के आरोपी को नीमगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार*

लखीमपुर खीरी। थाना नीमगांव पुलिस ने एक छेड़छाड़ के नफर वांछित को किया गिरफ्तार। अभियुक्त अवनीश उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार को भेजा को भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु चलाया गया।

अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 06.12.2023 को थाना नीमगांव पुलिस द्वारा धारा 363/366 भादवि में वांछित अभियुक्त अवनीश उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम व थाना नीमगांव जनपद खीरी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने हेतु भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

अवनीश उर्फ छोटू पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम व थाना नीमगांव जनपद खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1. उ0नि0 बुद्धराज सिंह थाना नीमगांव

2. का0 मनीष कुमार थाना नीमगांव

3. का0 उमेश सागर थाना नीमगांव

*डॉ0 भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई*

लखीमपुर खीरी। आज संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा आंबेडकर जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

साथ ही द्वारा आंबेडकर जी के समतापूर्ण समाज की परिकल्पना पर विचार कर उसे आत्मसात करने तथा अपने दृष्टिकोण में लागू करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।

*पराली जलाने से मना करने पर गन्ना पर्यवेक्षक को पीटा तीन पर मुकदमा दर्ज*

लखीमपुर खीरी। जिले की मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में पराली जलाने से मना करने पर आरोपियों ने सहकारी गन्ना विकास समिति के गन्ना पर्यवेक्षक से गाली गलौज की और उन्हें पीटा भी। गन्ना पर्यवेक्षक की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

शाहजहांपुर जिले के थाना जैतीपुर के गांव हयासपुर निवासी नेत्रपाल सिंह ने तहरीर में बताया कि वह सहकारी गन्ना विकास समिति मोहम्मदी में गन्ना पर्यवेक्षक के पद पर कारगर हैं। दो दिसंबर को वह अपने सहकर्मी संदीप कुमार के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे शाम करीब 6:15 से 6:30 के बीच बरैचा में बैदा रोड पर पराली जलती दिखाई दी।

खेत में पहुंचने पर पता चला की खिरिया जाट लखनपुर निवासी रनजीत सिंह पराली जला रहे हैं। उन्होंने पराली जलाने से मना करने पर और फसल अवशेष को न जलाने की सलाह दी। रणजीत सिंह भड़क गए आरोप है कि रंजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह व संदीप सिंह ने गन्ना पर्यवेक्षक से गाली गलौज और मारपीट की जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की।

गाड़ी के सामने ट्रैक्टर खड़ा कर करीब 1 घंटे उन्हें घेर रखा।समिति के तीन कर्मचारियों ने पहुंचकर उन्हें बचाया।पुलिस ने रंजीत,धर्मेंद्र व संदीप पर केस दर्जकर मामले की जांच शुरू की।

फरधान पुलिस ने डेढ़ किलो गांजे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना फरधान पुलिस ने ए किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पकड़े गए अभियुक्त अमर सिंह पुत्र खुशीराम भार्गव पर एंडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाया गया। 

चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05.12.2023 को थाना फरधान पुलिस द्वारा अभियुक्त अमर सिंह पुत्र खुशीराम भार्गव निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना फरधान जिला खीरी को नहर पुलिया के पास महाविद्यालय के सामने बह्दग्राम देवकली से गिरफ्तार किया । 

जामा तलाशी में आरोपी के पास से एक किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना फरधान खीरी पर अभियोग पंजीकृत किया गया। आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

अमर सिंह पुत्र खुशीराम भार्गव निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना फरधान जिला खीरी

बरामदगी-

1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 राजेश कुमार यादव

2. का0 अतुल त्रिपाठी

निघासन में पेड़ काटने के मामले में वन दरोगा निलंबित

लखीमपुर खीरी। निघासन तहसील क्षेत्र के लुधौरी वन रेंज के भिड़ौरा जंगल में काटी गई लकड़ी के मामले में वन दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। वन विभाग ने एक आरोपी का चालान भी भेजा है।

रेंजर आरिफ जमाल ने बताया भिडौरा जंगल में 22 नवंबर को खेर के तीन पेड़ काटे लिए गए थे। जिसकी कीमत ₹25000 थी। जंगल की लकड़ी काटने के बाद छानबीन की गई। इस दौरान वन विभाग ने प्रताप, राजेश निवासी मनमदपुर, लुकमान निवासी तिनघरवा का चालान पहले ही भेज दिया था। मामले में अब वन विभाग ने शरीफ निवासी मझगई का चालान भेजा है। साथ ही लापरवाही बरतने पर वन दरोगा सतीश मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है।

कार की टक्कर से छात्र की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

लखीमपुर खीरी। स्कूल से वापस जा रहे छात्र को बड़ागांव चौराहे के पास अनियंत्रित करने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मितौली के लोहागढ़ में रहने वाला 13 वासी आशुतोष कुमार पाल पुत्र मनोज कुमार कस्बे में नवोदय चिल्ड्रंस अकैडमी में कक्षा 8 में पढ़ता था। सोमवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर जाने को निकाला था। रास्ते में मैगलगंज लखीमपुर मार्ग पर बड़ागांव तिराहे के पास साइकिल रोककर खड़ा था। उसी समय मैगलगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कर ने अनियंत्रित होकर छात्र को रौंद दिया और सड़क किनारे लगे कूड़ेदान से जा टकराई।

राहगीर और दुकानदारों ने छात्रा को एंबुलेंस से सीएचसी मितौली भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

बिजुआ में गैस पाइप लीक होने से लगी आग,सिलेंडर फटा, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी। ब्लॉक बिजुआ तहसील गोला की ग्राम पंचायत रूरा सुल्तानपुर के मजरा तनसुखपुरवा में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय गैस पाइप लीक होने से घर में आग लग गई।

जिससे हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

तनसुख पूरवा में मंगतराम का घर गांव के बाहर खेत में बना है। मंगतराम की पुत्री वंदना गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी।

गैस लीक होने से घर में आग लग गई। जब तक कुछ समझ पाते पड़ोस में रखें खड़े गन्ने में भी आग लग गई। जिससे दो बीघा गन्ना जल गया। जब सब लोग घर के बाहर निकल गए तो आग से गैस सिलेंडर भी फट गया।

गनीमत रही आसपास कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

तीन किशोर दुकान पर काम करते मिले दुकानदार को नोटिस, नीमगांव थाना क्षेत्र का मामला

लखीमपुर खीरी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और श्रम परिवर्तन अधिकारी के छापे में नीमगांव थाना क्षेत्र में तीन किशोर दुकान पर काम करते पाए गए। बाल श्रमिकों से काम लेने पर टीम ने दुकानदारों को नोटिस दिया है। अन्य कार्रवाई भी की जा रही है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने यूनिट प्रभारी जैनेंद्र कुमार, श्रम परिवर्तन अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी व प्रोबेशन कार्यालय के बाल संरक्षण अधिकारी अनुज चतुर्वेदी की टीम में नीमगांव थाना क्षेत्र में नो चाइल्ड लेबर के तहत जांच अभियान चलाया।

टीम ने इलाके की कई दुकानों की जांच की। इस दौरान तीन किशोर श्रमिक दुकान पर काम करते मिले। अन्य दुकानदारों को भी बाल श्रमिकों से कम न करने के लिए जागरूक किया गया।

अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को पढुआ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। थाना पढुआ पुलिस ने एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। अभियुक्त अतीउल्ला पुत्र मजीउल्ला को गिरफ्तार को जेल भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत आज थाना पढुआ पुलिस द्वारा एक अदद देशी पोनियां 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करके अभियुक्त अतीउल्ला पुत्र मजीउल्ला नि0 ग्राम बिनौरा थाना पढुआ जनपद खीरी को बहद ग्राम दुलही से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर अवैध असलहा रखने के आरोप में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

अतीउल्ला पुत्र मजीउल्ला नि0 ग्राम बिनौरा थाना पढुआ जनपद खीरी

बरामदगी का विवरण

1.एक अदद देशी पोनियां 315 बोर

2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.उ0नि0 गौरव सिंह थाना पढुआ जनपद खीरी

2.हे0का0 राज बहादुर थाना पढुआ जनपद खीरी

3.हे0का0 नरेश गंगवार थाना पढुआ जनपद खीरी

4.का0 प्रदीप कुमार थाना पढुआ जनपद खीरी

पॉक्सो एक्ट के आरोपी सहित दो को भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। फरधान पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के आरोपी तथा किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित चल रहे एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया कि रुकुंदीपुर गांव निवासी जब्बार पुत्र गफ्फार 29 नवंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर किशोरी को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने की की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। शनिवार की रात पुलिस टीम ने जब्बार को ढसरापुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया था।

इसके अलावा थाना क्षेत्र के गांव टीकर निवासी दीपक राज पुत्र सुरेशचंद को पास्को एक्ट और छेड़छाड़ के मामले गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया आरोपी युवक ने गांव की नाबालिग से छेड़छाड़ की थी। जिसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को लीलाकुआं बस स्टैंड के पास से आज सुबह गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।