*आजमगढ़ : मैगना में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।विकासखंड पवई के कम्पोजित विद्यालय मैगना के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित खंड स्तरीय खेलकूद दो दिवसीय प्रतियोगिता के आज प्रथम दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया ।

100 मी दौड़ प्रतियोगिता में स्वाती को प्रथम स्थान एवं अंतिमा को द्वितीय स्थान ,जूनियर बालक वर्ग में 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में आदित्य को प्रथम स्थान और प्रभात को द्वितीय स्थान ,सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कार्तिक को प्रथम स्थान एवं विनोद को द्वितीय स्थान , 1500 मीटर बालक वर्ग मे किशन प्रथम और रवि को द्वितीय स्थान पर रहे |

गोला क्षेपण बालिका वर्ग में स्वाति को प्रथम स्थान और निधि को द्वितीय स्थान , 400 मी सीनियर वर्ग बालक में प्रथम स्थान शिवम राजभर एवं अनुराग यादव को द्वितीय । डिस्कस में बालिका वर्ग नेहा और बालक वर्ग में सौरभ प्रथम रहें।

लंबी कूद में आज़ाद प्रथम कुश्ती में सीनियर वर्ग में अर्जुन प्रथम रहे । गुरुवार को दिनांक 07 दिसम्बर को वॉलीबॉल एवं कबड्डी का आयोज़न सुबह ९ बजे से प्रारंभ होगा।

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अखिलेश्वर मौर्य ने सभी विजेता और उपविजेताखिलाड़ियों को पुरस्कार ,मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । क्रीड़ा शिक्षक लालधारी यादव के द्वारा खेलकूद कराया गया ।

*आजमगढ़:डॉ भीमराव अम्बेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर बौद्ध बिहार समिति द्वारा हुआ कंबल का वितरण*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ ) । फूलपुर तहसील क्षेत्र के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में डॉ भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया । इस अवसर पर डॉ भीमराव अंबेडकर बुद्ध बिहार मानपुर के द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम अयोजन किया । जिसमे मुख्य अतिथि डॉ अर्चना पाण्डे स्त्री रोग विशेषज्ञ रही।

फूलपुर तहसील क्षेत्र के मानपुर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर बुद्ध बिहार समिति के तत्वावधान में डॉ भीमराव राव अम्बेडकर का महा परिनिर्वाण दिवस वृहद तरीके से मनाया गया । सर्व प्रथम डॉ भीमराव अंबेडकर एवं बुद्ध जी की प्रतिमा पर अमीन संघ के जिलाध्यक्ष एवं बुद्ध बिहार के अध्यक्ष दीन दयाल बौद्ध ,डॉ राजमन बौद्ध ,मास्टर शंकर एवं अशोक भारती ने संयुक्त रूप से धूप ,दीप और माल्यर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।

कम्बल वितरण रविशंकर पांडेय ,अर्चना पांडेय ,और प्रधान मीरा यादव एवं बौद्ध बिहार के अध्यक्ष दीन दयाल बौद्ध के द्वारा कम्बल वितरण किया गया । अध्यक्षता दीन दयाल एवं संचालन डॉ राजमन ने किया । इस अवसर पर शौ कम्बल का बितरण किया गया । इस अवसर पूर्व अरबिंद , प्रधान मोहम्मद तारिक,सिधारी बौद्ध ,शर्मा जीत ,राम पाल बौद्ध ,सुरेंद्र ,पिंटू बौद्ध ,बसन्त आदि रहे ।

*दुल्हन मेंहदी लगाकर दूल्हे का करती रही इंतजार, दहेज कम मिलने पर हुआ फरार, दहेज लोभियों पर दर्ज हुआ मुकदमा*

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अतरौलिया थाना क्षेत्र के छितौनी खास गांव में हाथों में मेहंदी लगाकर दुल्हन बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दुल्ल्हा बरात लेकर नहीं आया, और अपने घर से फरार हो गया, वहीं कन्या पक्ष ने दूल्हा व उसके ऊपर दहेज मांगने का आरोप लगाया है । छितौनी खास गांव निवासी प्रहलाद प्रजापति के बेटी नीतू की शादी महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अवसानपुर गांव निवासी दुर्गेश प्रजापति पुत्र खेलावन प्रजापति के साथ 5 दिसंबर 2023 को तय थी।

आज ही के दिन मंगलवार को छितौनी खास में कन्या पक्ष के दरवाजे पर बारात आनी थी, कि बीती रात लगभग 10:30 बजे लड़की के भाई सुनील प्रजापति के पास शादी की मध्यक्षता करने वाली पुष्पा का फोन आया, कि दूल्हा सुबह से घर से कहीं गायब हो गया है। लड़की के भाई सुनील प्रजापति ने बताया कि इसकी जानकारी प्राप्त होते ही दूल्हा दुर्गेश के घर फोन किया, तो दुर्गेश के भाई तारकेश्वर ने फोन उठाया, और बताया कि लड़का घर से गायब है, मुझे एक लाख रुपए मेरे खाते में भेज दो, लेकिन मैंने रुपए देने से इनकार कर दिया, और कहा की बारात लेकर दरवाजे पर आइए, हम सभी व्यवस्था कर देंगे, किंतु तारकेश्वर ने उस समय मेरा फोन काट दिया ।

लड़की के भाई सुनील प्रजापति ने बताया कि घर पर हम लोगों ने शादी की पूरी तैयारी कर ली थी। लगभग 1 वर्ष पहले 5.12.2022 को लड़के के साथ बरच्छा और सगाई का कार्यक्रम में भी लगभग 2 लाख रुपये खर्च हुआ था, वही आज बारात के लिए भी सारी तैयारियां पूरी कर ली थी। टेंट से लेकर खाने-पीने की सारी व्यवस्थाएं कर दी गई थी, वही दहेज में देने के लिए फर्नीचर आदि सामान भी खरीद लिए गए थे। जिसमें लगभग 2 लाख खर्च हो गए। दुर्गेश के घर वाले दहेज के लालच में उसे घर से कहीं बाहर भगा दिए, जिसकी वजह से वह बारात लेकर नहीं आयी । वही हाथों में मेहंदी लगाई लड़की का रो-रो कर बुरा हाल है, कन्या पक्ष की तरफ से स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दे दी है।

*आजमगढ़ : खाना बनाते समय मंडई में लगी आग, सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, आग बुझाते समय तीन लोग झुलसे, अस्पताल में भर्ती*

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) अतरौलिया थाना क्षेत्र के चतुरपुर खास में शिव श्याम पुत्र नंदलाल राम के मंडई में खाना बनाते समय बीती रात गैस सिलेंडर में लीक होने की वजह से गैस सिलेंडर में आग लग गई ।और विस्फोट हो गया।साथ ही पूरी मंडई जलकर खाक हो गई।

स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना 112 नंबर पुलिस को दी गई स्वयं भी लोगो द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। अगल-बगल की तीन मंडई भीषण आग में जलकर खाक हो गई जिसमें घर का सामान रखा जलकर खाक हो गया । गृहणी किस्मती देवी ने बताया कि घर का सामान जहां जलकर खाक हो गया वहीं तीन लोग आग बुझाते समय आग की चपेट मे आ गए। जिनको 100 सैया स्थित राजा जयलाल सिंह अस्पताल अतरौलिया में भर्ती कराया गया है। जिनका इलाज चल रहा है।

आज बुधवार को सुबह अतरौलिया थाने की पुलिस टीम मौके पर मामले की जांच करने पहुंची। थानाध्यक्ष अतरौलिया सविंद्र राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है कि किस कारण से आग लगी है।

आजमगढ़:-अंबारी ने माहुल को 6 रन से हराकर जीता ट्राफी ,रसूलपुर में आयोजित हुई क्रिकेट प्रतियोगिता

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर तहसील क्षेत्र के रसूलपुर गांव में रसूलपुर क्रिकेट क्लब द्वारा सातवां शानदार अंडर आर्म क्रिकेट टूर्नामेंट अंबारी ने माहुल को 6 रन से हराकर जीत लिया। विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित किया गया।

फाइनल मैच स्टार क्रिकेट क्लब अंबारी और एमसीसी क्लब माहुल के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अंबारी की टीम ने एक ओवर के मैच में 17 रन बनायी। एमसीसी क्लब को 18 रन का लक्ष्य मिला।

एमसीसी माहुल की टीम 4 विकेट खोकर 11 रन ही बना सकी। इस तरह से अंबारी की टीम ने माहुल की टीम को 6 रन से हराकर प्रतियोगिता जीत ली। इस दौरान विजेता और उपविजेता टीम को आयोजन समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

समापन भाजपा नेता व जिलाध्यक्ष 'जायसवाल युवा मंच' सुजीत उर्फ आशू जायसवाल द्वारा समापन किया गया। आशू जायसवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का मनोबल बढता है।

इस मौके पर अरूण सिंह, शिवम शर्मा, बेलाल अहमद, समद खान, अतुल मोदनवाल, शोएब खान, बिट्टू गौतम, सन्तोष सोनी , इंतजाम खान, गोलू अग्रहरि आदि लोग रहे।

क्रिसेंट सिटी स्कूल के छात्राओं ने विद्यालय में कला, हस्तकला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

संतोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के क्रिसेंट सिटी स्कूल में कक्षा6से लेकर इंटरमीडिएट की छात्राओं आज विद्यालय परिसर में कला, हस्तकला व विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की छात्रों ने विभिन्न तरह के मॉडल विज्ञान की कलाकृतियां प्रस्तुत की छात्रों द्वारा पवन चक्की सोलर पैनल जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण संबंधित वाटर सेव से लेकर के अनेक प्रकार के आविष्कार का प्रदर्शन किया गया साथ ही लोगों को इसके बारे में जानकारी भी दी गई साथ ही जागरूकता रैली भी निकाली विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर मनीष त्रिपाठी द्वारा छात्रों द्वारा प्रस्तुत की गई।

कलाकृतियों के बारे में जानकारी भी ली गई साथ ही उन्होंने बताया कि निश्चित रूप से यह सराहनीय पहल है इससे छात्रों में आविष्कार के लिए प्रेरणा उत्पन्न होगी यहीं से सिखकर के छात्र अपनी जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेंगे विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा के आयोजक विद्यालय के व्यवस्थापक भानु प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि छात्रों में इसके प्रति बड़ा ही उत्साह देखने को मिला इस तरह के आयोजन विद्यालय में कराए जा रहे हैं इससे छात्रों में प्रतिस्पर्धा का विकास होता है साथ ही छात्र इससे उत्प्रेरित होकर के अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे ।

प्रधानाचार्य ने कहा कि कक्षा 6 से लेकर के इंटरमीडिएट की छात्रों ने विज्ञान प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया हम छात्रों का उत्साहवर्धन करना चाहते हैं निश्चित रूप से छात्रों द्वारा की गई प्रस्तुतीकरण बड़ी ही मनमोहक और अनुकरणीय रही है हम विद्यालय के अध्यापक और छात्रों से अपील करते हैं कि आगे भी इस तरह की प्रतियोगिता होगी। जिसमें विद्यालय के छात्र बढ़ चढ़कर हिस्सा लें।साथ ही संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रदर्षनी में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक माडल बनाकर लोगों से वाहवाही लूटी।

प्रदर्षनी में बच्चो ने पर्यावरण बचाओ, जंगल बचाओ, वन्यजीव संरक्षण, प्रदूषण मिटाओ, पानी बचाओ, स्मार्ट सिटी, सोलट सिस्टम, वेस्ट वाटर ट्रीटमेण्ट, कंडक्टर आफ इलेक्ट्रिसिटी, हाउस वाटर ट्रीटमेण्ट, वाटर बोट, बायोगैस प्लांट आदि का माडल प्रस्तुत किया। जिसमें विद्यालय के छात्रों द्वारा निर्मित 50 से अधिक कला कृतियों तथा 25 से अधिक माडलों का प्रदर्शन किया गया। माडलों की प्रस्तुति करने की साथ ही शिल्प एवं चित्रकलाओं का प्रदर्षन भी किया। इस मौके पर रविकांत तिवारी मनीष तिवारी अंकित गुप्ता मनोज अभिनव यादव पूनम सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

आजमगढ़ : सोया रहा विभाग काटते रहे आम के फलदार पेड़ ,जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रखे हैं वन विभाग और पुलिस के अधिकारी

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कोतवाली के मुड़ियार में सड़क के किनारे से दर्जनों आम के फलदार पेड़ वन माफियाओं द्वारा काट लिया गया। इसकी भनक न तो पुलिस को लगी और न ही वन विभाग को इसकी जानकारी हो सकी।

पुलिस और वन विभाग की उदासीनता कहें या संलिप्तता, माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। फूलपुर कोतवाली का मुड़ियार गांव मोहम्दाबाद वन रेंज में आता है । फूलपुर - निजामाबाद रोड पर स्थित मुड़ियार में आम की बाग मशहूर है । एक हाता में 50 फलदार आम के पेड़ को वन माफिया कब काट ले गए , पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लग सकी।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सब पुलिस और विभाग की मिली भगत का नतीजा है। आम के 50 पेड़ों को काटना कोई घण्टे दो घंटे का काम नहीं है। कई दिनों तक माफियाओं द्वारा यह खेल खेला गया। आम के फलदार वृक्षों को वन माफिया रातों रात तो काट कर उठा नहीं ले गए। इस ढंग आम के फलदार वृक्षों के कटने की चर्चा जोरों पर है ।

इस सम्बंध में पूछने पर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। वन विभाग को पता ही नही चला । आम की बाग कटने से वन विभाग अनजान बना हुआ है। इस सम्बंध में मोहम्दाबाद वन क्षेत्राधिकारी अभय नारायण सिंह का बचकाना जबाब मिलता है।

अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बोल गए कि हमे नही मालूम है कि मुड़ियार में आम की बाग कट गयी है। हमेशा की तरह से घिसा पिटा बयान की यदि ऐसा है तो इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

आजमगढ़: दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को भवनाथ पुर चौराहा से किया गिरफ़्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अतरौलिया थाने पर एक महिला द्वारा तहरीर दी गई कि मेरी नाबालिक लड़की को एक व्यक्ति द्वारा शादी का झांसा देकर भगा लिया गया। पीड़ित महिला की तहरीर पर अतरौलिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया मामले की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही थी कि आज रविवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मामले में वांछित आरोपी को भवनाथ पुर चौराहा पर देखा गया है।

इस बात पर विश्वास करके उप निरीक्षक संतोष कुमार मय हमराह द्वारा घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम राजीव उर्फ मंदीप कुमार पुत्र सीताराम गौड़ निवासी ग्राम भगतपुर थाना अतरौलिया बताया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।

किसान यूनियन के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने पर अतरैठ बाजार मे किया विरोध प्रदर्शन

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरैठ से अतरौलिया जाने वाली सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने को लेकर के किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अतरैठ बाजार मे विरोध प्रदर्शन किया ।

ग्रामीणों की मांग है कि सड़क की गुणवत्ता युक्त निर्माण किया जाए अगर गुणवत्ता युक्त निर्माण नहीं किया गया तो हम ग्रामीण पुनः विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। देवेश कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क की मरम्मत में घटिया निर्माण कराया जा रहा है। गुणवत्ता युक्त निर्माण न करने को लेकर के मेरे द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई फिर भी निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त नहीं किया गया जिसके चलते हैं।

आज हम किसान यूनियन के लोग और ग्रामीणों की मदद से विरोध प्रदर्शन किया और सड़क की गुणवत्ता युक्त निर्माण की मांग किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दारा सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की हालत बड़ी खराब है ।

सरकार की मंशा है कि प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए लेकिन लापरवाह अधिकारी और ठेकेदार धन का बंदर बांट कर जाते हैं ।अगर निर्माण नहीं होता तो हम लोग तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

आज़मगढ़: भाजपाईयों ने पल्थी में जीत पर मनाया जश्न

डॉ एस के यादव

मार्टीनगंज आज़मगढ़।दीदारगंज विधानसभा के पल्थी बाजार में भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिलाकोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की गई। जिसमें देश के चार राज्यों में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जश्न मनाया गया तथा एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी मनाई।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत है।चुनाव परिणाम में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में पूर्ण बहुमत तथा तेलंगाना में एक से दस सीटों पर जीत हासिल हुई है। जीससे पूरे देश के भाजपाईयों में खुशी की लहर ब्याप्त है।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ फूल माला से एक दूसरे का जमकर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण भी किया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दीदारगंज अजय सिंह, सुनील सिंह, विकास सिंह, राम चेत, जिलेदार मौर्य, विवेक मिश्रा, धर्मेंद्र, सुभाष गुप्ता, अहसन अजीज उर्फ लल्ला, जमशेद, रामनरायन पाल, प्रमोद पाल, अभिषेक जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, बालमुकुंद यादव आदि लोग रहे।