*पराली जलाने से मना करने पर गन्ना पर्यवेक्षक को पीटा तीन पर मुकदमा दर्ज*
लखीमपुर खीरी। जिले की मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में पराली जलाने से मना करने पर आरोपियों ने सहकारी गन्ना विकास समिति के गन्ना पर्यवेक्षक से गाली गलौज की और उन्हें पीटा भी। गन्ना पर्यवेक्षक की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।
शाहजहांपुर जिले के थाना जैतीपुर के गांव हयासपुर निवासी नेत्रपाल सिंह ने तहरीर में बताया कि वह सहकारी गन्ना विकास समिति मोहम्मदी में गन्ना पर्यवेक्षक के पद पर कारगर हैं। दो दिसंबर को वह अपने सहकर्मी संदीप कुमार के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे शाम करीब 6:15 से 6:30 के बीच बरैचा में बैदा रोड पर पराली जलती दिखाई दी।
खेत में पहुंचने पर पता चला की खिरिया जाट लखनपुर निवासी रनजीत सिंह पराली जला रहे हैं। उन्होंने पराली जलाने से मना करने पर और फसल अवशेष को न जलाने की सलाह दी। रणजीत सिंह भड़क गए आरोप है कि रंजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह व संदीप सिंह ने गन्ना पर्यवेक्षक से गाली गलौज और मारपीट की जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की।
गाड़ी के सामने ट्रैक्टर खड़ा कर करीब 1 घंटे उन्हें घेर रखा।समिति के तीन कर्मचारियों ने पहुंचकर उन्हें बचाया।पुलिस ने रंजीत,धर्मेंद्र व संदीप पर केस दर्जकर मामले की जांच शुरू की।
Dec 06 2023, 18:01