Lakhimpurkhiri

Dec 06 2023, 17:45

*पराली जलाने से मना करने पर गन्ना पर्यवेक्षक को पीटा तीन पर मुकदमा दर्ज*

लखीमपुर खीरी। जिले की मोहम्मदी तहसील क्षेत्र में पराली जलाने से मना करने पर आरोपियों ने सहकारी गन्ना विकास समिति के गन्ना पर्यवेक्षक से गाली गलौज की और उन्हें पीटा भी। गन्ना पर्यवेक्षक की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है।

शाहजहांपुर जिले के थाना जैतीपुर के गांव हयासपुर निवासी नेत्रपाल सिंह ने तहरीर में बताया कि वह सहकारी गन्ना विकास समिति मोहम्मदी में गन्ना पर्यवेक्षक के पद पर कारगर हैं। दो दिसंबर को वह अपने सहकर्मी संदीप कुमार के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे शाम करीब 6:15 से 6:30 के बीच बरैचा में बैदा रोड पर पराली जलती दिखाई दी।

खेत में पहुंचने पर पता चला की खिरिया जाट लखनपुर निवासी रनजीत सिंह पराली जला रहे हैं। उन्होंने पराली जलाने से मना करने पर और फसल अवशेष को न जलाने की सलाह दी। रणजीत सिंह भड़क गए आरोप है कि रंजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह व संदीप सिंह ने गन्ना पर्यवेक्षक से गाली गलौज और मारपीट की जान से मारने की धमकी देते हुए सरकारी काम में बाधा उत्पन्न की।

गाड़ी के सामने ट्रैक्टर खड़ा कर करीब 1 घंटे उन्हें घेर रखा।समिति के तीन कर्मचारियों ने पहुंचकर उन्हें बचाया।पुलिस ने रंजीत,धर्मेंद्र व संदीप पर केस दर्जकर मामले की जांच शुरू की।

Lakhimpurkhiri

Dec 05 2023, 17:30

फरधान पुलिस ने डेढ़ किलो गांजे के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना फरधान पुलिस ने ए किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद कर एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार। पकड़े गए अभियुक्त अमर सिंह पुत्र खुशीराम भार्गव पर एंडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाया गया। 

चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 05.12.2023 को थाना फरधान पुलिस द्वारा अभियुक्त अमर सिंह पुत्र खुशीराम भार्गव निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना फरधान जिला खीरी को नहर पुलिया के पास महाविद्यालय के सामने बह्दग्राम देवकली से गिरफ्तार किया । 

जामा तलाशी में आरोपी के पास से एक किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। अभियुक्त के विरुद्ध धारा एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना फरधान खीरी पर अभियोग पंजीकृत किया गया। आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

अमर सिंह पुत्र खुशीराम भार्गव निवासी ग्राम शिवराजपुर थाना फरधान जिला खीरी

बरामदगी-

1 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 राजेश कुमार यादव

2. का0 अतुल त्रिपाठी

Lakhimpurkhiri

Dec 05 2023, 14:19

निघासन में पेड़ काटने के मामले में वन दरोगा निलंबित

लखीमपुर खीरी। निघासन तहसील क्षेत्र के लुधौरी वन रेंज के भिड़ौरा जंगल में काटी गई लकड़ी के मामले में वन दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। वन विभाग ने एक आरोपी का चालान भी भेजा है।

रेंजर आरिफ जमाल ने बताया भिडौरा जंगल में 22 नवंबर को खेर के तीन पेड़ काटे लिए गए थे। जिसकी कीमत ₹25000 थी। जंगल की लकड़ी काटने के बाद छानबीन की गई। इस दौरान वन विभाग ने प्रताप, राजेश निवासी मनमदपुर, लुकमान निवासी तिनघरवा का चालान पहले ही भेज दिया था। मामले में अब वन विभाग ने शरीफ निवासी मझगई का चालान भेजा है। साथ ही लापरवाही बरतने पर वन दरोगा सतीश मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है।

Lakhimpurkhiri

Dec 05 2023, 14:18

कार की टक्कर से छात्र की मौत, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

लखीमपुर खीरी। स्कूल से वापस जा रहे छात्र को बड़ागांव चौराहे के पास अनियंत्रित करने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है।जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

मितौली के लोहागढ़ में रहने वाला 13 वासी आशुतोष कुमार पाल पुत्र मनोज कुमार कस्बे में नवोदय चिल्ड्रंस अकैडमी में कक्षा 8 में पढ़ता था। सोमवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद साइकिल से घर जाने को निकाला था। रास्ते में मैगलगंज लखीमपुर मार्ग पर बड़ागांव तिराहे के पास साइकिल रोककर खड़ा था। उसी समय मैगलगंज की ओर से आ रही तेज रफ्तार कर ने अनियंत्रित होकर छात्र को रौंद दिया और सड़क किनारे लगे कूड़ेदान से जा टकराई।

राहगीर और दुकानदारों ने छात्रा को एंबुलेंस से सीएचसी मितौली भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अपराध निरीक्षक दिनेश कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Lakhimpurkhiri

Dec 04 2023, 17:26

बिजुआ में गैस पाइप लीक होने से लगी आग,सिलेंडर फटा, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी। ब्लॉक बिजुआ तहसील गोला की ग्राम पंचायत रूरा सुल्तानपुर के मजरा तनसुखपुरवा में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय गैस पाइप लीक होने से घर में आग लग गई।

जिससे हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

तनसुख पूरवा में मंगतराम का घर गांव के बाहर खेत में बना है। मंगतराम की पुत्री वंदना गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी।

गैस लीक होने से घर में आग लग गई। जब तक कुछ समझ पाते पड़ोस में रखें खड़े गन्ने में भी आग लग गई। जिससे दो बीघा गन्ना जल गया। जब सब लोग घर के बाहर निकल गए तो आग से गैस सिलेंडर भी फट गया।

गनीमत रही आसपास कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Lakhimpurkhiri

Dec 04 2023, 13:49

तीन किशोर दुकान पर काम करते मिले दुकानदार को नोटिस, नीमगांव थाना क्षेत्र का मामला

लखीमपुर खीरी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और श्रम परिवर्तन अधिकारी के छापे में नीमगांव थाना क्षेत्र में तीन किशोर दुकान पर काम करते पाए गए। बाल श्रमिकों से काम लेने पर टीम ने दुकानदारों को नोटिस दिया है। अन्य कार्रवाई भी की जा रही है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने यूनिट प्रभारी जैनेंद्र कुमार, श्रम परिवर्तन अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी व प्रोबेशन कार्यालय के बाल संरक्षण अधिकारी अनुज चतुर्वेदी की टीम में नीमगांव थाना क्षेत्र में नो चाइल्ड लेबर के तहत जांच अभियान चलाया।

टीम ने इलाके की कई दुकानों की जांच की। इस दौरान तीन किशोर श्रमिक दुकान पर काम करते मिले। अन्य दुकानदारों को भी बाल श्रमिकों से कम न करने के लिए जागरूक किया गया।

Lakhimpurkhiri

Dec 03 2023, 17:17

अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को पढुआ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। थाना पढुआ पुलिस ने एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। अभियुक्त अतीउल्ला पुत्र मजीउल्ला को गिरफ्तार को जेल भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत आज थाना पढुआ पुलिस द्वारा एक अदद देशी पोनियां 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करके अभियुक्त अतीउल्ला पुत्र मजीउल्ला नि0 ग्राम बिनौरा थाना पढुआ जनपद खीरी को बहद ग्राम दुलही से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर अवैध असलहा रखने के आरोप में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

अतीउल्ला पुत्र मजीउल्ला नि0 ग्राम बिनौरा थाना पढुआ जनपद खीरी

बरामदगी का विवरण

1.एक अदद देशी पोनियां 315 बोर

2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.उ0नि0 गौरव सिंह थाना पढुआ जनपद खीरी

2.हे0का0 राज बहादुर थाना पढुआ जनपद खीरी

3.हे0का0 नरेश गंगवार थाना पढुआ जनपद खीरी

4.का0 प्रदीप कुमार थाना पढुआ जनपद खीरी

Lakhimpurkhiri

Dec 03 2023, 16:13

पॉक्सो एक्ट के आरोपी सहित दो को भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। फरधान पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के आरोपी तथा किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित चल रहे एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया कि रुकुंदीपुर गांव निवासी जब्बार पुत्र गफ्फार 29 नवंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर किशोरी को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने की की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। शनिवार की रात पुलिस टीम ने जब्बार को ढसरापुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया था।

इसके अलावा थाना क्षेत्र के गांव टीकर निवासी दीपक राज पुत्र सुरेशचंद को पास्को एक्ट और छेड़छाड़ के मामले गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया आरोपी युवक ने गांव की नाबालिग से छेड़छाड़ की थी। जिसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को लीलाकुआं बस स्टैंड के पास से आज सुबह गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Lakhimpurkhiri

Dec 02 2023, 19:16

एक किलो सौ ग्राम गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार मुकदमा दर्जकर भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। थाना मितौली पुलिस ने गांजे का कारोबार करने वाले को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के पास से एक किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद। पकड़ा गया अभियुक्त हकीक पुत्र मदार बक्श को भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ के निर्माण, परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत आज थाना मितौली पुलिस द्वारा अभियुक्त हकीक पुत्र मदार बक्श नि0 बसन्तापुरवा थाना मितौली जनपद खीरी को 1 किलो 100 ग्राम गाँजा बरामद किया। जिस सम्बन्ध में थाना मितौली पर मु0अ0सं0 550/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

हकीक पुत्र मदार बक्श नि0 बसन्तापुरवा थाना मितौली जनपद खीरी

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 311/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना मितौली

मु0अ0सं0 11/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना मितौली

मु0अ0सं0 550/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मितौली

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 परितोष पाण्डेय

2. हे0का0 रमाशंकर

3. का0 अनुज कुमार

Lakhimpurkhiri

Dec 02 2023, 19:14

गुंडा एक्ट के आरोपी को चोरी की दो बाइक और अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना पढुआ व थाना तिकुनिया की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना तिकुनिया के हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त बलविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी निघासन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण/बिक्री/परिवहन व शातिर चोरो की गिरफ्तार के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पढुआ तथा तिकुनिया संयुक्त पुलिस बल द्वारा आज थाना तिकुनियां के हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त बलविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नि0 ग्राम कडिया थाना तिकुनिया जनपद खीरी को बहद नानकपुर मजरापूरब रेलवे स्टेशन तिराहा से सुबह 5.00 बजे गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाईकिलें अपाचे RTR मोटर साइकिल रंग ग्रे काली पट्टी रजि0 नं0 UP31BR4636 व मोटर साइकिल स्पेलण्डर प्लस रंग GBK रजि0 नं0 UP 31 BC 5017 बरामद तथा एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। जिसके फलस्वरुप थाना पढुआ के तीन अभियोगो का सफल अनावरण किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त थाना तिकोनियां के मु0अ0सं0 242/2023 धारा 2b(i)/3 UP गुण्डा एक्ट थाना तिकोनियां जनपद खीरी के तहत भी वांछित था। उक्त बरादमगी के आधार पर थाना पढुआ पर मु0अ0सं0 207/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

बलविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नि0 ग्राम कडिया थाना तिकुनिया जनपद खीरी

आपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0 – 147/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/413/414 भादवि0 थाना तिकुनियां जनपद खीरी ।

2.मु0अ0सं0 – 20/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना पढुआ जनपद खीरी ।

3.मु0अ0सं0 – 65/2023 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

4.मु0अ0सं0 – 87/2023 धारा 379भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

5.मु0अ0सं0 – 88/2023 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

6.मु0अ0सं0 – 107/2023 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

7.मु0अ0सं0 – 117/2023 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

8.मु0अ0सं0 – 125/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

9.मु0अ0सं0 – 129/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

10.मु0अ0सं0 – 133/2023 धारा 411/413/414/419/420 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

11.मु0अ0सं0 – 681/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

12.मु0अ0सं0 – 437/16 धारा 379/411 भादवि0 थाना निघासन जनपद खीरी ।

13.मु0अ0सं0 – 466/17 धारा 379/411 भादवि0 थाना निघासन जनपद खीरी ।

14.मु0अ0सं0 – 471/17 धारा 379/411/413 भादवि0 थाना निघासन जनपद खीरी ।

15.मु0अ0सं0 – 173/15 धारा 379 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।

16.मु0अ0सं0 – 196/15 धारा 379 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।

17.मु0अ0सं0 15/2021 धारा 379,411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर खीरी

18.मु0अ0सं0 746/2021 धारा,379,411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर खीरी

19.मु0अ0सं0 916/2018 धारा 379,411,414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना कोतवाली सदर खीरी

20.मु0अ0सं0 1055/2019 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली सदर खीरी

21.मु0अ0सं0 1118/2019 धारा 413 भादवि0 थाना कोतवाली सदर खीरी

22.मु0अ0सं0 1168/2019 धारा 379,411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर खीरी

23.मु0अ0सं0 1337/2018 धारा 379,411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर खीरी

24.मु0अ0सं0 13/2021 धारा 411 भादवि0 व 41 सीआरपीसी व 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली सदर

25.मु0अ0सं0 116/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तिकोनियां जनपद खीरी

26.मु0अ0सं0 147/2023 धारा 411,413,414 भादवि0 थाना तिकोनियां जनपद खीरी

27.मु0अ0सं0 178/2018 धारा 411 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना तिकोनियां जनपद खीरी

28.मु0अ0सं0 242/2023 धारा 2b(i)/3 UP गुण्डा एक्ट थाना तिकोनियां जनपद खीरी

29.मु0अ0सं0 437/2016 धारा 379,411 भादवि0 थाना निघासन जनपद खीरी

30.मु0अ0सं0 467/2017 धारा 379,411 भादवि0 थाना निघासन जनपद खीरी

31.मु0अ0सं0 471/2017 धारा 379,411,413 भादवि0 निघासन जनपद खीरी

32.मु0अ0सं0 540/2017 धारा 2/3 UP गुण्डा एक्ट थाना निघासन जनपद खीरी

33.मु0अ0सं0 196/2023 धारा 379,411,413 भादवि0 थाना पढुआ जनपद खीरी

34.मु0अ0सं0 206/2023 धारा 379,411,413 भादवि0 थाना पढुआ जनपद खीरी

35.मु0अ0सं0 207/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पढुआ जनपद खीरी

बरामदगी –

एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद