निगम बोर्ड से छह माह पूर्व से पारित करोड़ों की योजनाओं को लटकाना जनता के प्रति घोर अपराध:गरिमा
![]()
==अतिक्रमण और खुलल्म खुला भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक बार के विरोध के बाद चुप्पी साधने वालों को देख रही है हमको चुनकर भेजने वाली जनता।
==महापौर ने यथा स्थिति में पीसीसी रोड व नाला निर्माण कराने के कृत्य को बताया अतिक्रमणकारियों को अभयदान और नगर निगम के निर्दोष जनता की हकमारी।
फोटो
बेतिया: भारी गहमा गहमी और शोर शराबे के बीच मंगलवार को संपन्न नगर निगम बोर्ड की सामान्य बैठक की अध्यक्षता कर रहीं महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बोर्ड की सर्व सहमति से पारित होने के करीब छह माह बाद भी करोड़ों की विकास योजनाओं को लटकाने के कृत्य को नगर निगम की जनता के प्रति घोर अपराध का कृत्य करार दिया। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि चारों तरफ बेतहाशा अतिक्रमण और नगर निगम कार्यालय में खुलल्म खुला करोड़ों के भ्रष्टाचार के विरुद्ध पूर्व में एक बार जोरदार विरोध किया गया था। उसके बाद महापौर ने उक्त मामले में चुप्पी साधने को जोरदार आवाज में आगाह किया। उन्होंने कहा कि हमको चुनकर यहां भेजने वाली जनता की नजर हमारे कृत्य पर है। उग्र होते हुए महापौर ने कहा कि योजनाओं के कार्यान्वयन से पहले सड़क और नाले की मापी का प्रस्ताव पारित होने के बावजूद यथा स्थिति में पीसीसी रोड व नाला निर्माण कराया जाना गलत है। सरकारी जमीन के अतिक्रमणकारियों को अभयदान देने के कृत्य को श्रीमती सिकारिया ने नगर निगम के लाखों निर्दोष जनता की हकमारी करार दिया। इससे पूर्व उन्होंने कहा कि माननीय 29 पार्षदगण के हस्ताक्षर से विगत 18 नवंबर को उपलब्ध कराए गए पत्र में करोड़ों का भ्रष्टाचार नगर निगम कार्यालय की मिली भगत में करने वाली पूर्ववर्ती सफाई एजेंसी "पाथेय" के बाद नयी सफाई व्यवस्था के सन्दर्भ में 48 घंटे में ही बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की गई थी। लेकिन 19 व 20 नवम्बर को ही छठ महापर्व होने और 18 नवंबर से ही साफ सफाई की नई व्यवस्था को प्रभावी बनाने जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रशासन पर होने को लेकर माननीय पार्षदगण उक्त अनुरोध को तत्काल स्वीकार करना संभव नहीं हो पाया। श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि 26 पार्षदगण द्वारा सौंपे गए सामूहिक आवेदन पत्र में उल्लेखित मुद्दे पर चर्चा से पूर्व यह भी जान लेना आवश्यक है कि विभागीय अपर निदेशक के स्तर से बिहार विधान परिषद के पटल पर एक सवाल के जवाब स्वरूप सौंपे गए सरकारी पत्र में बिहार भर के नव उत्क्रमित नगर निगमों में बेतिया नगर निगम का प्रतिमाह खर्च सर्वाधिक के साथ अनेक समान विस्तार वाले नगर निगमों से दोगुना से भी अधिक होने साथ खर्च का गलत होना भी विभाग द्वारा स्वीकार किया गया है। माननीय पार्षदगण से अनुरोध के स्वर में महापौर ने कहा कि नगर आयुक्त को मेरे निर्देश पर आप सबको उपलब्ध कराई गई अपर निदेशक के उक्त पत्र की प्रति का ध्यान पूर्वक अवलोकन कर लेना चाहिए। बोर्ड की सामान्य बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न सैरातों की बंदोबस्ती फरवरी माह तक कर देने, वर्ष 2024-25 के लिए वार्षिक बजट तैयार करने के साथ संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करने और विस्तार करने समेत अनेक अन्य निर्धारित एजेंडे पर विचार किया गया। संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के लिए चयनित और जारी विकास योजनाओं के कार्यान्वयन पर विचार किया गया। नगर निगम क्षेत्र की निवासियों के लिए शमशान घाट और कब्रिस्तान के जीर्णोद्धार और उसकी बेहतर व्यवस्था पर स्वीकृति दी गई। संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड के सभी मुख्य चौक चौराहों एवं महापुरुषों की मूर्तियों के सौंदर्यीकरण और प्याऊ लगाना भी विषय में शामिल था।
Dec 06 2023, 16:44