सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को पंजाब में मिला राष्ट्रीय सेवा फार ह्यूमैनिटी अवार्ड

फतेहपुर जनपद में रक्तदान के क्षेत्र में सेवा कार्य कर रही टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी फाउंडेशन फतेहपुर को राष्ट्रीय सेव फार ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया । 2 दिसम्बर को पंजाब राज्य के भटिंडा में हेल्प फार निडी फाउंडेशन द्वारा आयोजित हुए सम्मान समारोह में सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को नेशनल सेव द ह्यूमैनिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया ।

इस सम्मान समारोह में देश भर की लगभग 200 संस्थाओं को सम्मानित किया गया , जिसमे रक्तदान के साथ साथ अन्य समाजिक कार्यो में सेवा कर रही संस्थाओं को राष्ट्रीय स्तर से सम्मानित किया गया ।भठिंडा में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मान लेने के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी के प्रबंधक गुरमीत सिंह पहुचे जहां हेल्प फार निडी फाउंडेशन भटिंडा द्वारा सर्व फार ह्यूमैनिटी को सम्मानित किया गया ।

गुरमीत सिंह ने बताया कि टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी को जो सम्मान मिला है उसका श्रेय टीम के सभी रक्तदाताओं को जाता है , यह सम्मान प्राप्त करने का मौका संस्था सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा मिला है जिसे पाकर टीम गौरवांवित महसूस कर रही है ।

वही भटिंडा में अन्य शहरों व राज्यो की संस्थाओं के पदाधिकारियों से मिलने का मौका मिला ,जिससी टीम सर्व फार ह्यूमैनिटी अन्य राज्यो में रक्त की कमी से जूझ रहे लोगो की मदद आसानी से कर सके ।

आढ़तियों द्वारा टीडीएस व सिक्स आर के बहाने की जा रही कटौती बंद करने की मांग

बिंदकी फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन और राजनैतिक गुट द्वारा मंडी समिति परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया यूनियन के लोगों ने मांग किया कि धान खरीद करने वाले आढ़तियों द्वारा जो टीडीएस व सिक्स आर के बहाने कटौती की जा रही है वह बंद की जाए इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी धरना प्रदर्शन किया गया कहा गया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा

शनिवार की दोपहर से नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक गुट द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया यूनियन के लोगों ने कहा कि धान खरीद करने वाले आढ़तियों द्वारा टीडीएस व सिक्स आर के बहाने रूपया की कटौती की जाती है कोई रसीद नहीं दी जाती है अत: यह रुपए की कटौती पूरी तरह से बंद की जाए इसके अलावा रणमस्तपुर गांव के समीप रिंद नदी में पुल बनवाने की मांग की गई नहर की सफाई की मांग की गई गरीबों के खेतों का प्लाटों में कब्जा बंद करने की मांग की गई।

बिजली के जर्जर तार बदलने की भी मांग धरना प्रदर्शन में उठाई गई इसके अलावा फिरोजपुर गांव में भारत रत्न संविधान निमार्ता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने की मांग की गई इस मामले में यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सुखी राम ने कहा कि विभिन्न समस्याओं को लेकर निश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चालू किया गया है जब तक मांग पूरी नहीं होगी यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इस मौके पर यूनियन के सुरेश बहादुर सिंह उर्फ झब्बू सिंह नरपत बाबा राजू उर्फ बवंडर प्रकाश पटेल अजय कुमार रामचंद्र विमल चंद्रभान वेदमाती देवी भूरी देवी जयप्रकाश नंदकिशोर तथा चंद्रभान आदि मौजूद रहे।

इफको किसान सेवा केंद्र में 10 दिनों से डीएपी खाद नहीं किसानों में गहरी नाराजगी का माहौल

बिंदकी फतेहपुर। इफको किसान सेवा केंद्र में पिछले 10 दिनों से डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है जिसके कारण किसान लगातार परेशान हो रहे हैं किस सुबह से शाम तक बैठे रहते हैं लेकिन उन्हें डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है जिसको लेकर किसानों में नाराजगी का माहौल है।

नगर के मोहल्ला कुंवरपुर रोड मंडी समिति के पास स्थित इफको किसान सेवा केंद्र में पिछले 10 दिनों से डीएपी खाद उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण किसान परेशान है किस सुबह से लेकर देर शाम तक डीएपी खाद का इंतजार करता रहता है लेकिन किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है इस मामले को लेकर किसानों में गहरी नाराजगी का माहौल है मदनपुर गांव निवासी किसान अर्जुन सिंह ने बताया कि पिछले 10 दिनों से वह लगातार इफको किसान सेवा केंद्र आ रहा है लेकिन डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है।

उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में खेतों में डीएपी खाद की बहुत जरूरत है वही इस मामले में इसको किसान सेवा केंद्र बिंदकी के प्रभारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 22 नवंबर को डीएपी खाद आई थी जो डीएपी खाद आई थी वह तुरंत बढ़ गई थी इसके बाद डीएपी खाद नहीं आई जब डीएपी खाद आएगी तो किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा हालांकि उन्होंने इस मामले में बताया कि बारिश होने के कारण वर्तमान समय में डीएपी खाद की मांग थोड़ा कम हुई है लोग यूरिया खाद लेकर जा रहे हैं।

श्री रघुवर कोमल कमल नयन को पहनाओं जयमाला

जहानाबाद फतेहपुर जहानाबाद, कस्बे के राम-जानकी धाम मंदिर परिसर में चल रहे गायत्री महायज्ञ में अग्नि के फेरे लेकर दस युगल जोड़े हुए एक दूसरे के।

बुधवार को मंदिर परिसर में आयोजित निःशुल्क विवाह समारोह में हरिद्वार से आए विद्वान आचार्य पंडित बृजेश त्रिपाठी की टोली ने परम्परागत रूप से मंत्रों द्वारा यज्ञवेदियों में नव जीवन की शुरुआत करने वाले युगल दीपारानी ने राजेश कुमार जहानाबाद, दिव्या ने सिध्दनाथ सिकौला, सलोनी कुशवाहा ने श्याम सिंह श्रीनगर, ज्योति ने विनोद कुमार गोपालपुर, शशिबाला ने दीपक कुमार मकंदीपुर, दीपिका ने दीपक बसफरा, निधि ने राकेश कुमार जालौन, स्वाती ने विजेय डिघरुवा, पूजा ने जितेन्द्र हमीरपुर, अंजली ने रामविलास जहानाबाद के साथ मंत्रोच्चार के बीच पवित्र अग्नि को। साक्षी मानकर विवाह बंधन में बंध गए इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नवदम्पत्ति को शुभकामनाएं दी आयोजको द्वारा नवदम्पत्ति को रोजाना उपयोग में आने वाली वस्तुएं उपहार में दिया ।

आयोजक बाबा अवधेशानंद ने कहा कि कार्यक्रम में श्रीमती रेनू देवी, श्रीराम गुप्ता, मुन्ना चौरसिया, कन्हैयालाल बाजपेई, संतोष यादव, लल्लू ओमर, कन्हैयालाल तिवारी, नेहा सैनी,मंजू शर्मा,प्रभा विश्वकर्मा, महेश चौरसिया, सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।

स्कूल जा रही किशोरी को युवक ने छेड़ा,पुलिस ने किया कार्रवाई

जहानाबाद फतेहपुर ।थाना क्षेत्र के एक ग्राम की किशोरी कस्बा जहानाबाद पढ़ने आ रही थी इस दौरान गोकुलपुर गांव का निवासी जय सिंह उर्फ भोला पुत्र रामराज ने उसके साथ छेड़खानी कर दी जिसकी शिकायत किशोरी ने अपने परिजनों को दी ।

जिस पर शिकायत करने पर जय सिंह के रिश्तेदार लाल सिंह सूरज गुलाब व हीरालाल आकर मारपीट कर दिया जिसकी शिकायती पत्र किशोरी के पिता ने थाने में दिया जिस पर पुलिस ने कहा प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की जा रही है तथा आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

अंकल आंटी मान जाओ, वोट डालोगे कसम खाओ,नेहरू इंटर कालेज के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बिंदकी फतेहपुर

लोकतंत्र को मजबूत करने व शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रशासन लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

मंगलवार को नगर के नेहरू इंटर कालेज के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अंकल आंटी मान जाओ, वोट डालोगे कसम खाओ, न जाति पर न धर्म पर बटन दबाओ कर्म पर, लालच देकर वोट जो मांगे, भ्रष्टाचार करेंगा आगे। 

लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सब की है जिम्मेदारी। जो हो सच्चा और ईमानदार, वही है मेरे वोट का हकदार आदि नारे लगाते हुए नेहरू रोड से तहसील रोड, गांधी चौराहा, बजाजा गली, फाटक बाजार, मेन बाजार, खजुहा चौराहा, मुगल रोड, होते हुए ललौली चौराहा से वापस कालेज पहुंची। 

जागरूकता रैली को नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी, ईओ निरुपमा प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य अमरजीत सिंह, भोला श्रीवास्तव, रमाशंकर पाल, नरेश, अरविंद दुबे, जितेंद्र यादव सहित कालेज के छात्र मौजूद रहे।

खौलते तेल में गिरने से मासूम झुलसा, रेफर

बिंदकी फतेहपुर

घर में खेल रहा मासूम गर्म तेल की कढ़ाई में गिरने से बुरी तरह झुलस गया जिसे परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया

जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी शोभित उम्र 5 वर्ष पुत्र देवेंद्र कुमार खेल रहा था और उसकी मां खाना बना रही थी।

तभी खेलते खेलते मासूम खौलते तेल की कढ़ाई में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गया। आनन फानन परिजन मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया। जहा मौजूदा ने चिकित्सक ने मासूम की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस ने की छापेमारी की कार्रवाई, 45 पौआ अवैध देशी शराब बरामद, आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस ने की कानूनी कार्रवाई

फतेहपुर- मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की छापेमारी की कार्रवाई में 45 पौआ अवैध देशी शराब बरामद हुई। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला जहानपुर में मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई की। इस छापेमारी की कार्रवाई में किशोर उर्फ गठन के घर में 45 पौआ अवैध देशी शराब बरामद हुई। इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा मौके पर भीड़ लगी रही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कानूनी कार्रवाई की।

इस मौके पर सीनियर सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम कस्बा इंचार्ज नीरज कुमार कुशवाहा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा पुलिस ने बताया कि जहां पर भी अवैध शराब की सूचना मिलेगी वहां पर छापेमारी की कार्रवाई की जाएगी और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसडीएम ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

फतेहपुर- नगर के विभिन्न मार्मों से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली का शुभारंभ एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया मतदाता रैली में चल रहे छात्राओं ने मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ने तथा अधिक से अधिक मतदान करने पर बल दिया।

शनिवार को दिन में करीब 11:00 बजे नगर के लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई रैली का शुभारंभ उपजिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया इस रैली में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं के अलावा श्री बालाजी सेवा न्यास के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे यह मतदाता जागरूकता रैली नगर के लंका रोड फाटक बाजार में बाजार खजुहा चौराहा मुगल रोड अंबेडकर चौराहा तहसील लोड गांधी चौराहा बजाजा गली फाटक बाजार होते हुए लंका रोड मोहल्ला स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में समाप्त हुई।

इस मामले में उप जिलाधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक करने मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ने के लिए तथा आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने को लेकर जागरूकता रैली निकाली गई है। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता बनने से लोकतंत्र मजबूत होता है इस मौके पर तहसीलदार अचिलेश कुमार के अलावा समाजसेवी लक्ष्मी चंद्र उर्फ मोना ओमर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बलराम सिंह लेखपाल भान सिंह तथा रणवीर सिंह यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

अधिक मतदाता बनने व मतदान करने से लोकतंत्र होता मजबूत, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में बोले उप जिलाधिकारी

फतेहपुर- आगामी लोकसभा 2024 के चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा मतदाता सूची बनाने का काम तेजी से चल रहा है। इसी के चलते मतदाता जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है ताकि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोग अधिक से अधिक संख्या में मतदाता बन सके। नगर के एक महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अनिल यादव ने कहा कि अधिक से अधिक मतदाता बनने और मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है।

नगर के मोहल्ला कुंवरपुर रोड स्थित एक महाविद्यालय में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतीत के रूप में मौजूद उप जिलाधिकारी बिंदकी अनिल कुमार यादव ने कहा कि जो भी छात्राएं एवं छात्र 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं उन्हें अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करना चाहिए। ऑनलाइन भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया जा सकता है।उन्होंने कहां की मतदाता सूची में अधिक से अधिक नाम जोड़ने तथा मतदान के समय अधिक से अधिक मतदान करने से लोकतंत्र मजबूत होता है और मतदान के बाद एक स्वस्थ मजबूत सरकार बनती है। इसके द्वारा विकास करने का काम किया जाता है।

इस मौके पर कस्बा बिंदकी लेखपाल भान सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य पूनम सिंह उप प्राचार्य विनय कुमार शुक्ला डॉक्टर सत्येंद्र सिंह यादव के अलावा रणवीर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।