आढ़तियों द्वारा टीडीएस व सिक्स आर के बहाने की जा रही कटौती बंद करने की मांग
बिंदकी फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन और राजनैतिक गुट द्वारा मंडी समिति परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया यूनियन के लोगों ने मांग किया कि धान खरीद करने वाले आढ़तियों द्वारा जो टीडीएस व सिक्स आर के बहाने कटौती की जा रही है वह बंद की जाए इसके अलावा अन्य मांगों को लेकर भी धरना प्रदर्शन किया गया कहा गया कि जब तक मांगे पूरी नहीं होगी अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चलता रहेगा
शनिवार की दोपहर से नगर के कुंवरपुर रोड स्थित मंडी समिति परिसर में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक गुट द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया यूनियन के लोगों ने कहा कि धान खरीद करने वाले आढ़तियों द्वारा टीडीएस व सिक्स आर के बहाने रूपया की कटौती की जाती है कोई रसीद नहीं दी जाती है अत: यह रुपए की कटौती पूरी तरह से बंद की जाए इसके अलावा रणमस्तपुर गांव के समीप रिंद नदी में पुल बनवाने की मांग की गई नहर की सफाई की मांग की गई गरीबों के खेतों का प्लाटों में कब्जा बंद करने की मांग की गई।
बिजली के जर्जर तार बदलने की भी मांग धरना प्रदर्शन में उठाई गई इसके अलावा फिरोजपुर गांव में भारत रत्न संविधान निमार्ता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने की मांग की गई इस मामले में यूनियन के तहसील प्रचार मंत्री सुखी राम ने कहा कि विभिन्न समस्याओं को लेकर निश्चितकालीन धरना प्रदर्शन चालू किया गया है जब तक मांग पूरी नहीं होगी यह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा इस मौके पर यूनियन के सुरेश बहादुर सिंह उर्फ झब्बू सिंह नरपत बाबा राजू उर्फ बवंडर प्रकाश पटेल अजय कुमार रामचंद्र विमल चंद्रभान वेदमाती देवी भूरी देवी जयप्रकाश नंदकिशोर तथा चंद्रभान आदि मौजूद रहे।
Dec 05 2023, 15:52