Lakhimpurkhiri

Dec 04 2023, 17:26

बिजुआ में गैस पाइप लीक होने से लगी आग,सिलेंडर फटा, मचा हड़कंप

लखीमपुर खीरी। ब्लॉक बिजुआ तहसील गोला की ग्राम पंचायत रूरा सुल्तानपुर के मजरा तनसुखपुरवा में गैस चूल्हे पर खाना बनाते समय गैस पाइप लीक होने से घर में आग लग गई।

जिससे हजारों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

तनसुख पूरवा में मंगतराम का घर गांव के बाहर खेत में बना है। मंगतराम की पुत्री वंदना गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थी।

गैस लीक होने से घर में आग लग गई। जब तक कुछ समझ पाते पड़ोस में रखें खड़े गन्ने में भी आग लग गई। जिससे दो बीघा गन्ना जल गया। जब सब लोग घर के बाहर निकल गए तो आग से गैस सिलेंडर भी फट गया।

गनीमत रही आसपास कोई नहीं था। वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था।

Lakhimpurkhiri

Dec 04 2023, 13:49

तीन किशोर दुकान पर काम करते मिले दुकानदार को नोटिस, नीमगांव थाना क्षेत्र का मामला

लखीमपुर खीरी। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और श्रम परिवर्तन अधिकारी के छापे में नीमगांव थाना क्षेत्र में तीन किशोर दुकान पर काम करते पाए गए। बाल श्रमिकों से काम लेने पर टीम ने दुकानदारों को नोटिस दिया है। अन्य कार्रवाई भी की जा रही है।

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ने यूनिट प्रभारी जैनेंद्र कुमार, श्रम परिवर्तन अधिकारी संतोष कुमार त्रिपाठी व प्रोबेशन कार्यालय के बाल संरक्षण अधिकारी अनुज चतुर्वेदी की टीम में नीमगांव थाना क्षेत्र में नो चाइल्ड लेबर के तहत जांच अभियान चलाया।

टीम ने इलाके की कई दुकानों की जांच की। इस दौरान तीन किशोर श्रमिक दुकान पर काम करते मिले। अन्य दुकानदारों को भी बाल श्रमिकों से कम न करने के लिए जागरूक किया गया।

Lakhimpurkhiri

Dec 03 2023, 17:17

अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त को पढुआ थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। थाना पढुआ पुलिस ने एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार। अभियुक्त अतीउल्ला पुत्र मजीउल्ला को गिरफ्तार को जेल भेज दिया गया है।पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत आज थाना पढुआ पुलिस द्वारा एक अदद देशी पोनियां 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद करके अभियुक्त अतीउल्ला पुत्र मजीउल्ला नि0 ग्राम बिनौरा थाना पढुआ जनपद खीरी को बहद ग्राम दुलही से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त पर अवैध असलहा रखने के आरोप में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

अतीउल्ला पुत्र मजीउल्ला नि0 ग्राम बिनौरा थाना पढुआ जनपद खीरी

बरामदगी का विवरण

1.एक अदद देशी पोनियां 315 बोर

2. 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.उ0नि0 गौरव सिंह थाना पढुआ जनपद खीरी

2.हे0का0 राज बहादुर थाना पढुआ जनपद खीरी

3.हे0का0 नरेश गंगवार थाना पढुआ जनपद खीरी

4.का0 प्रदीप कुमार थाना पढुआ जनपद खीरी

Lakhimpurkhiri

Dec 03 2023, 16:13

पॉक्सो एक्ट के आरोपी सहित दो को भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। फरधान पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के आरोपी तथा किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में वांछित चल रहे एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

एसओ ब्रजेश कुमार मौर्य ने बताया कि रुकुंदीपुर गांव निवासी जब्बार पुत्र गफ्फार 29 नवंबर को थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी को बहला-फुसलाकर ले गया था। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर किशोरी को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने की की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। शनिवार की रात पुलिस टीम ने जब्बार को ढसरापुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया था।

इसके अलावा थाना क्षेत्र के गांव टीकर निवासी दीपक राज पुत्र सुरेशचंद को पास्को एक्ट और छेड़छाड़ के मामले गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया आरोपी युवक ने गांव की नाबालिग से छेड़छाड़ की थी। जिसके खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को लीलाकुआं बस स्टैंड के पास से आज सुबह गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया दोनो आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

Lakhimpurkhiri

Dec 02 2023, 19:16

एक किलो सौ ग्राम गांजे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार मुकदमा दर्जकर भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। थाना मितौली पुलिस ने गांजे का कारोबार करने वाले को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के पास से एक किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद। पकड़ा गया अभियुक्त हकीक पुत्र मदार बक्श को भेजा जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थ के निर्माण, परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु चलाया गया।

अभियान के अंतर्गत आज थाना मितौली पुलिस द्वारा अभियुक्त हकीक पुत्र मदार बक्श नि0 बसन्तापुरवा थाना मितौली जनपद खीरी को 1 किलो 100 ग्राम गाँजा बरामद किया। जिस सम्बन्ध में थाना मितौली पर मु0अ0सं0 550/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

हकीक पुत्र मदार बक्श नि0 बसन्तापुरवा थाना मितौली जनपद खीरी

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 311/22 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना मितौली

मु0अ0सं0 11/23 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना मितौली

मु0अ0सं0 550/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मितौली

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1. उ0नि0 परितोष पाण्डेय

2. हे0का0 रमाशंकर

3. का0 अनुज कुमार

Lakhimpurkhiri

Dec 02 2023, 19:14

गुंडा एक्ट के आरोपी को चोरी की दो बाइक और अवैध असलहे के साथ किया गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी। थाना पढुआ व थाना तिकुनिया की संयुक्त पुलिस टीम ने थाना तिकुनिया के हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त बलविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह को 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर तथा 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी निघासन के निकट पर्यवेक्षण में जनपद खीरी में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण/बिक्री/परिवहन व शातिर चोरो की गिरफ्तार के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पढुआ तथा तिकुनिया संयुक्त पुलिस बल द्वारा आज थाना तिकुनियां के हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त बलविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नि0 ग्राम कडिया थाना तिकुनिया जनपद खीरी को बहद नानकपुर मजरापूरब रेलवे स्टेशन तिराहा से सुबह 5.00 बजे गिरफ्तार किया गया।

जिसके कब्जे से चोरी की दो मोटरसाईकिलें अपाचे RTR मोटर साइकिल रंग ग्रे काली पट्टी रजि0 नं0 UP31BR4636 व मोटर साइकिल स्पेलण्डर प्लस रंग GBK रजि0 नं0 UP 31 BC 5017 बरामद तथा एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। जिसके फलस्वरुप थाना पढुआ के तीन अभियोगो का सफल अनावरण किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्त थाना तिकोनियां के मु0अ0सं0 242/2023 धारा 2b(i)/3 UP गुण्डा एक्ट थाना तिकोनियां जनपद खीरी के तहत भी वांछित था। उक्त बरादमगी के आधार पर थाना पढुआ पर मु0अ0सं0 207/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान न्यायालय भेजा गया।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –

बलविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह नि0 ग्राम कडिया थाना तिकुनिया जनपद खीरी

आपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0 – 147/23 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411/413/414 भादवि0 थाना तिकुनियां जनपद खीरी ।

2.मु0अ0सं0 – 20/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना पढुआ जनपद खीरी ।

3.मु0अ0सं0 – 65/2023 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

4.मु0अ0सं0 – 87/2023 धारा 379भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

5.मु0अ0सं0 – 88/2023 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

6.मु0अ0सं0 – 107/2023 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

7.मु0अ0सं0 – 117/2023 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

8.मु0अ0सं0 – 125/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

9.मु0अ0सं0 – 129/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

10.मु0अ0सं0 – 133/2023 धारा 411/413/414/419/420 भादवि थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

11.मु0अ0सं0 – 681/2023 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर जनपद खीरी ।

12.मु0अ0सं0 – 437/16 धारा 379/411 भादवि0 थाना निघासन जनपद खीरी ।

13.मु0अ0सं0 – 466/17 धारा 379/411 भादवि0 थाना निघासन जनपद खीरी ।

14.मु0अ0सं0 – 471/17 धारा 379/411/413 भादवि0 थाना निघासन जनपद खीरी ।

15.मु0अ0सं0 – 173/15 धारा 379 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।

16.मु0अ0सं0 – 196/15 धारा 379 भादवि0 थाना पलिया जनपद खीरी ।

17.मु0अ0सं0 15/2021 धारा 379,411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर खीरी

18.मु0अ0सं0 746/2021 धारा,379,411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर खीरी

19.मु0अ0सं0 916/2018 धारा 379,411,414 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना कोतवाली सदर खीरी

20.मु0अ0सं0 1055/2019 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली सदर खीरी

21.मु0अ0सं0 1118/2019 धारा 413 भादवि0 थाना कोतवाली सदर खीरी

22.मु0अ0सं0 1168/2019 धारा 379,411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर खीरी

23.मु0अ0सं0 1337/2018 धारा 379,411 भादवि0 थाना कोतवाली सदर खीरी

24.मु0अ0सं0 13/2021 धारा 411 भादवि0 व 41 सीआरपीसी व 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली सदर

25.मु0अ0सं0 116/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना तिकोनियां जनपद खीरी

26.मु0अ0सं0 147/2023 धारा 411,413,414 भादवि0 थाना तिकोनियां जनपद खीरी

27.मु0अ0सं0 178/2018 धारा 411 भादवि0 व 41 सीआरपीसी थाना तिकोनियां जनपद खीरी

28.मु0अ0सं0 242/2023 धारा 2b(i)/3 UP गुण्डा एक्ट थाना तिकोनियां जनपद खीरी

29.मु0अ0सं0 437/2016 धारा 379,411 भादवि0 थाना निघासन जनपद खीरी

30.मु0अ0सं0 467/2017 धारा 379,411 भादवि0 थाना निघासन जनपद खीरी

31.मु0अ0सं0 471/2017 धारा 379,411,413 भादवि0 निघासन जनपद खीरी

32.मु0अ0सं0 540/2017 धारा 2/3 UP गुण्डा एक्ट थाना निघासन जनपद खीरी

33.मु0अ0सं0 196/2023 धारा 379,411,413 भादवि0 थाना पढुआ जनपद खीरी

34.मु0अ0सं0 206/2023 धारा 379,411,413 भादवि0 थाना पढुआ जनपद खीरी

35.मु0अ0सं0 207/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पढुआ जनपद खीरी

बरामदगी –

एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 02 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद

Lakhimpurkhiri

Dec 02 2023, 15:34

मोबाइल फोन गिफ्ट में भेजने का झांसा देकर चार हजार रुपए ठगे

लखीमपुर खीरी। आई केयर दुकान में काम करने वाले फिरोज आजम अली साइबर थकी का शिकार हो गए। ठगों ने गिफ्ट में आईफोन, स्मार्ट वॉच और टैबलेट भेजने का झांसा देकर ₹4000 की ठगी की है। पीड़ित ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

फिरोज ने बताया कि 29 नवंबर को उनके व्हाट्सएप पर एक नंबर से कॉल आई थी। उसके बाद में वीडियो कॉल कर दुबई के जमजम इलेक्ट्रॉनिक का नाम बता कर गिफ्ट निकालने की बात कही गई। गिफ्ट में स्मार्ट वॉच, आईफोन और टैबलेट दिखाया गया ठग ने फिरोज से उसका पता पूछा और एक फोटो मंगाई। बाद में फॉर्म बनाकर भेजा।

फाइल के नाम पर ₹4000 मांगे फिरोज ने ठग के भेजे गए बारकोड पर स्कैन कर ₹4000 भेज दिए। थोड़ी देर बाद ठग ने कस्टम के नाम पर ₹16000 की मांगे। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने ठग से से जरूरी जानकारी ली तो उसने अपना नंबर बंद कर लिया। फिरोज ने साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।

Lakhimpurkhiri

Dec 02 2023, 15:33

नीमगांव थाना क्षेत्र के पिपरी नारायनपुर ग्राम में कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव

लखीमपुर खीरी। थाना क्षेत्र नीमगांव के अन्तर्गत ग्राम पिपरी नारायनपुर गांव में शुक्रवार के दोपहर एक युवक का शव घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नीमगांव थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

मृतक अखिलेश भार्गव दिहाड़ी मजदूर था। मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार को दोपहर में मृतक अखिलेश भार्गव अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में कुंडे में रस्सी डालकर फांसी लगा ली।

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है वहीं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजनों को शक है कि उसकी हत्या हुई है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय शव को भेज दिया गया है।

इस मामले में एसएचओ नीमगांव कौशल किशोर ने बताया की मृतक का नाम अखिलेश भार्गव पुत्र यदुनाथ है। जो पिपरी नारायनपुर का रहने वाला है। आज उसने कमरे में जाकर दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी मृतक अखिलेश मानसिक तनाव में था। मृतक के दो बच्चें है हालांकि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मामला हत्या का है।

Lakhimpurkhiri

Dec 02 2023, 15:32

संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया एवं तीन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को आईएसओ प्रमाण पत्र दिये गये

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी एवं प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया।

जिसमें तीन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को ISO प्रमाण पत्र दिये गये।आज माह के प्रथम शनिवार को जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा एवं प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह तहसील मितौली पर उपस्थित रहकर "संपूर्ण समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई।

इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है। उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद खीरी की तीन ग्राम पंचायतों- जंगल नंबर-11, गोला देहात व जलालपुर के ग्राम प्रधानों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने के लिए तीनों ग्राम पंचायतों को ISO प्रमाणित किया गया था जिसे पुलिस अधीक्षक खीरी एवं प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तीनों ग्राम पंचायत के प्रधानों को ISO प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।

Lakhimpurkhiri

Dec 01 2023, 16:53

खीरी में बाघ ने फिर एक महिला पर किया हमला जिला अस्पताल रेफर

लखीमपुर खीरी- जिले के थाना हैदराबाद के ग्राम बैदाखेड़ा निवासिनी श्यामा देवी उम्र 50 वर्ष पर टाइगर ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर जब तक आसपास के लोग आते तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंच गए। महिला को घायल अवस्था मे गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ से डाक्टरों ने हालत नाजुक देखकर श्यामा देवी को लखीमपुर के लिए रेफर कर दिया।

बता दें इसी क्षेत्र में कुछ पहले एक व्यक्ति को बाघ ने मार डाला था। क्षेत्र मे अभी इसी टाइगर ने एक व्यक्ति को बनाया था। टाइगर के हमलो से क्षेत्रवासी भयभीत वन विभाग मौन। आखिर कब तक गवानी पड़ेगी लोगो को अपनी जान, कब पकड़ा जायेगा टाइगर।