अमन सिंह के परिजन का आरोप,उसकी हत्या एक सुनियोजत साजिश,जेल के अंदर कैसे गया पिस्तौल

धनबाद (डेस्क ) : कल धनबाद जेल के अंदर नीरज सिंह हत्याकांड में बंद शूटर की गोली मारकर कर दी गयी हत्या को लेकर जहां प्रशासन सकते में है।

वहीं जेल के अंदर उसकी हत्या को लेकर कई सवाल भी उठ रहे है । इस बीच अमन सिंह का शव

एस एन एमसीएच के मर्चरी में रखा गया है। उसके शव को लेने के लिए आज उसके परिजन धनबाद पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया है कि यह सुनियोजित हत्या है। इसके पहले भी जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी।

 परिजनो ने बताया कि कई बार अमन सिंह ने इस बात का संकेत दिया कि यहां उसके जान को खतरा है। इसी लिए वह सतर्क रहता था।इसके वावजूद जेल के अंदर पिस्तौल चला जाना , जेल के अंदर उसकी हत्या कर देना।

इसके पीछे बड़ी साजिश है।

जेल गेट पर स्कैनर, अंदर सीसीटीवी फुटेज और हर तरह के चाक चौकस के बाद यह हत्या कैसे हुई।हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

प्रथम राष्ट्रपति डां राजेन्द्र प्रसाद की जयंती हाउसिंग कॉलोनी में मनाई गई


धनबाद :- जिला कांग्रेसकि कमिटी के तत्वाधान जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष की अध्यक्षता में भारत के प्रथम राष्ट्रपति डां राजेन्द्र प्रसाद की जयंती हाउसिंग कॉलोनी में मनाई गई.मौके पर उपस्थित सभी काग्रेसजनों ने उनके तैल-चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

      

मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष राशिद रजा अंसारी ने कहा कि देश के प्रथम राष्ट्रपति, महान स्वतंत्रता सेनानी, भारतरत्न डां राजेन्द्र प्रसाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति एवं महान स्वतंत्रता सेनानी थे.मौके पर योगेन्द्र सिंह योगी, राजेश्वर सिंह यादव, कैयूम खान, दिनेश यादव, पप्पु कुमार तिवारी, सत्यानंद पांडे, गोपाल चौधरी, सन्नी सिंह, मोहित कुमार, राहुल राज, जयप्रकाश सिंह, प्रिया गुप्ता, सुन्दर कुमार, रौशन कुमार, संदीप कुमार, सुरज,नौशाद, रवि पासवान सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित थे.

अवैध कोयला लदे 7 व अवैध बालू लदे 6 वाहन जब्त, वाहनों से लगभग 100 टन व अवैध रुप से स्टॉक किया 200 टन कोयला जब्त

एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया जारी

Dhanbad :- उपायुक्त वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला व बालू के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बीती रात जिला खनन टास्क फोर्स ने राजगंज, बाघमारा, पूर्वी टुंडी, गोविंदपुर, पुटकी में सघन अभियान चलाकर अवैध कोयला और अवैध बालू लदे वाहनों के साथ-साथ स्टॉक किया हुआ अवैध कोयला जब्त किया.बीती रात अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक एवं जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सालकर ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर राजगंज से अवैध कोयला लदे चार ट्रक और बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से अवैध कोयला लदे एक ट्रक को जब्त किया.

साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी बाघमारा ने बरोरा एरिया में भारत कोकिंग कॉल लिमिटेड के पुराने माइंस के पास से स्टॉक किया हुआ लगभग 200 टन अवैध कोयला जब्त किया। जब्त कोयला को बीसीसीएल एवं सीआइएसएफ द्वारा सुरक्षित स्थान पर ले जाने की प्रक्रिया जारी है.इसके अलावा अंचल अधिकारी बाघमारा ने अवैध कोयला लदे एक ट्रक, अंचल अधिकारी पुटकी ने अवैध कोयला लदे एक टाटा मैजिक, अंचल अधिकारी गोविंदपुर ने अवैध बालू लदे 5 वाहन व अंचल अधिकारी पूर्वी टुंडी ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है.

जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि इसमें सम्मिलित लोगों के विरुद्ध एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 एवं द झारखंड मिनिरल्स प्रिवेंशन ऑफ़ इलीगल माइनिंग ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज रूल्स, 2017 के नियम 13 एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिक दर्ज करने के लिए संबंधित थाना को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.

गैंगस्टर प्रिंस खान के लिए रंगदारी वसूलने वाले पांच अपराधी गिरफ्तार

धनबाद. गैंगेस्टर प्रिंस खान के नेटवर्क को समाप्त करने की कोशिश में पुलिस लगातार काम कर रही है। इस कड़ी में पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। इस बार पुलिस ने प्रिंस खान गिरोह के पांच ऐसे अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो प्रिंस के लिए रंगदारी का पैसा वसूलते थे.

रविवार को एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गये अपराधियों में मो.इम्तियाज आलम,मो.कामरान उर्फ गुडडू,मो. तोक़ीर उर्फ राजू, मो. फ़ैयाज अख्तर उर्फ लड्डू और मो. सद्दाम हैदर शामिल है. इनके पास से रंगदारी की रकम 2 लाख 25 हजार , दो हथियार, चार गोली और 7 मोबाईल बरामद की गई है. इन सब की गिरफ्तारी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र से हुई.

गिरोह में मो. इम्तियाज आलम मुख्य सरगना है.मो. इम्तियाज मूलतः वासेपुर का रहनेवाला है. पुलिस की दबीश बढ़ने के बाद से वह समस्तीपुर में रहकर गिरोह के लिए काम कर रहा था.,मो. तोक़ीर उर्फ राजू कार सजावट के नाम से पार्ट्स दुकान चलाता है और इसी व्यापार के दौरान ही इसने पार्ट्स व्यवसायियों के नंबर भी अपने गिरोह को उपलब्ध करा रहा था ताकि उनसे रंगदारी के लिए फोन या फिर मेसेज कर सकें.मो. फ़ैयाज अख्तर उर्फ लड्डू बंगाल में ही रह रहा था जिसे रंगदारी का पैसा वसूलने के लिए हाल के दिनों में धनबाद भेजा गया था.

जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या

Dhanbad :- धनबाद से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है. जहां धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह नीरज सिंह हत्या मामले में जेल में बंद था.

जानकारी मिलते ही धनबाद डीसी, एसएसपी समेत तमाम आलाधिकारी जेल पहुंच गए हैं.

मामले में पुलिस की छानबीन जारी है.बता दें कि अमन सिंह नीरज हत्याकांड के मुख्य आरोपियों में से एक है. जानकारी के अनुसार शूटर अमन सिंह को जेल के अंदर तीन गोली मारी गई है.

उपराष्ट्रपति के धनबाद आगमन को जिला प्रशासन एक्टिव


धनबाद:- उपराष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर जिला प्रशासन सजग है और विधि व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है. इसी क्रम में रविवार को उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार ने बरवाअड्डा एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

इस दौरान उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. मौके पर उप विकास आयुक्त, सिटी एसपी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, ट्रैफिक डीएसपी, डीएसपी अमर पांडे धनबाद थाना प्रभारी बरवाअड्डा थाना प्रभारी पथ निर्माण विभाग सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद थे.

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और तैयारी का जायजा लिया जा रहा है. अवैध कट और सड़क की बारिकियों सहित अन्य पहलुओं की जांच की जा रही है. पथ निर्माण विभाग, निगम सहित सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. कमोबेश तैयारी पूरी कर ली गई है मैथन तक सड़कों का निरीक्षण किया जाएगा और उसके बाद सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य पहलुओं की जांच की जाएगी. वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दुर्गापुर डीएम से भी वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया गया है. एनएच के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

बता दें कि 10 दिसंबर को आईआईटी आईएसएम में होने वाले कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखर शिरकत करने वाले है. उसके बाद राष्ट्रीय राज मार्ग से दुर्गापुर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे इसी को लेकर जिला प्रशासन निरीक्षण कर तैयारी का जायजा ले रही है. पूर्व में भी हजारीबाग कमिश्नर का दौरा आईआईटी आईएसएम में हुआ था और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे. जिला प्रशासन की टीम द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग मैथन तक अवैध कट, बैरिकेट्स सड़कों पर अवैध अतिक्रमण सहित अन्य पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है.

धनबाद:मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने कार सवार व्यवसायी से पिस्टल सटाकर डेढ़ लाख रुपये लूट लिए

धनबाद :- लोयाबाद थाना अंतर्गत सेन्द्रा रेलवे पूल फ्लाई ओवर के पास मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश अपराधियों ने कार में सवार लोगो से पिस्टल सटाकर करीब डेढ़ लाख लूट की घटना को अंजाम दिया.वही घटना की सूचना लोयाबाद पुलिस को दी गई.

पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर जांच में जुट गई.वही कार चालक बताया कि जब मैं और मेरे सहयोगी प्रकाश साव कतरास से पैसे कॉलेक्शन करके धनबाद की ओर जा रहे थे, तभी सेन्द्रा रेलवे पूल फ्लाई ओवर के पास तीन नकाबपोश अपराधी मोटरसाइकिल पर सवार युवक ने पिस्टल सटाकर 1.50 लाख कलेक्शन के पैसे लूट लिया.

वही बरवाअड्डा बाजार समिति चेंबर अध्यक्ष ने कहा की अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है.एक तरफ अपराध नियंत्रण को लेकर धरना प्रदर्शन तो जनाक्रोश रैली निकाली जा रही है, तो दुसरी ओर पुलिस को अपराधी खुली चुनौती दे रहे है.

धनबाद सीवरेज प्रोजेक्ट के फेज -II के क्रियान्वयन के लिए स्टेकहोल्डर्स की बैठक आयोजित

धनबाद। शनिवार को नगर निगम द्वारा धनबाद क्लब में धनबाद सीवरेज प्रोजेक्ट के फेज -II के क्रियान्वयन हेतु स्टेकहोल्डर्स की बैठक का आयोजन किया गया.

बैठक में मेसर्स एनजेएस इंजीनियर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधियों द्वारा धनबाद में सीवेरज लाइन के विस्तारीकरण के बारे में जानकारी दी गयी जिसमे मुख्यतः हाउस कनेक्शन, कलेक्शन सीवर्स, सीवेज पंपिंग स्टेशन आदि के बारे में जानकारी दी गयी। योजना की कुल लागत 1800 करोड़ रुपये है.

पूर्व में धनबाद सीवरेज प्रोजेक्ट के फेज -I के तहत कुल 800 करोड़ रुपये की लागत से नमामि गंगे के तहत 05 स्थानों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का कार्य की जाना है जो टेंडर की प्रक्रिया में है.

बैठक में सांसद धनबाद पशुपतिनाथ सिंह, विधायक टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, विधायक झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त वरुण रंजन, नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अपर नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष, विभिन्न संसथान से वैज्ञानिक एवं धनबाद नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे.

दिल्ली पुलिस ने धनबाद के अलग अलग जगहों से तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार


Dhanbad :- दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम साइबर अपराध से जुड़े तीन अपराधियो को गिरफ्तार करने धनबाद पहुंची और तीनो को गिरफ्तार कर अपने साथ दिल्ली ले गई.बताया जा रहा है कि धनबाद से गिरफ्तार तीनों साइबर अपराधी देश के अलग - अलग शहरों में रह रहे आम लोगों से ऑनलाइन ठगी किया करते थे. लगभग 15 लाख की ठगी तीनो साइबर अपराधियों द्वारा किया गया है.

मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम धनबाद पहुंची और इन तीनो अपराधियों को गिरफ्तार कर धनबाद न्यायालय के समक्ष पेश कर वापस अपने साथ दिल्ली ले गई.वही दिल्ली पुलिस एस एन सुरेश ने मामले में बताया कि तीनों साइबर अपराधी है.जिसे अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया गया है.लगभग 15 लाख की ठगी का यह मामला है.

गुरु नानक कॉलेज में वोकेशनल स्टडीज विभाग बीसीए के द्वारा कार्यशाला का आयोजन


धनबाद। गुरु नानक कॉलेज में वोकेशनल स्टडीज विभाग बीसीए ने शनिवार को सरदार जे एस ग्रेवाल ऑडिटोरियम में आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में सर्कुलर इकोनॉमी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के अनुप्रयोग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य सर्कुलर इकोनॉमी सिद्धांतों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) उपकरणों को एकीकृत करने पर ध्यान देने के साथ आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन में नवीनतम रुझानों और प्रगति की जानकारी प्रदान करना था.

कार्यशाला का मुख्य वक्ता दक्षिण कोरिया के सियोल स्थित योनसेई विश्वविद्यालय के शोध विद्वान प्रोफेसर अभिजीत देबनाथ ने किया. प्रोफेसर देबनाथ के पास आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और एआई में व्यापक अनुभव है, और उन्होंने प्रतिभागियों के साथ अपना ज्ञान और विशेषज्ञता साझा की.कार्यशाला में छात्रों, संकाय सदस्यों और उद्योग के पेशेवरों ने अच्छी तरह से भाग लिया. 

प्रतिभागियों ने क्षेत्र के अग्रणी विशेषज्ञ से सीखने के अवसर की सराहना की. इस कार्यक्रम का संयोजन बीसीए विभाग की कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर पुष्पा तिवारी ने किया. कार्यक्रम का स्वागत भाषण कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर संजय प्रसाद ने किया. प्रोफेसर पुष्पा तिवारी ने मुख्य वक्ता के बारे में विस्तृत रूप से बताया और कार्यशाला का विषय परिचय दिया. कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर उदय सिन्हा ने दिया.इस कार्यक्रम में डॉ मीणा मालखंडी, प्रो दीपक, प्रो कौशिक, प्रो सोनी, प्रो शिल्पा, प्रो दलजीत ,प्रो पीयूष ,प्रो साधना, प्रो धनिष्ठा ने मुख्य रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज की.कार्यक्रम में बीसीए, बीबीए एवं अन्य विभागों के कुल 183 विद्यार्थी उपस्थित रहे.