बहराइच : आज मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस 2023

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी के निर्देशन में राकेश कुमार मिश्र जिला समन्वयक समेकित शिक्षा द्वारा जनपद बहराइच स्थित इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस का आयोजन समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत किया गया।

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस के मौके पर जनपद के प्रत्येक विकासखंड से तहसील स्तरीय कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त दिव्यांग बच्चों द्वारा जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने उपस्थित हुए, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर विधान परिषद सदस्य डॉक्टर प्रज्ञा त्रिपाठी एवं मोनिका रानी जिलाधिकारी के द्वारा संपन्न हुआ।कार्यक्रम में 100 मीटर दौड़,गायन, नृत्य,व्याख्यान,छू कर पहचानो,सुलेख,चित्र कला,कुर्सी दौड़ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए संदेश दिया कि आज समाज में दिव्यांग भी किसी से पीछे नहीं है,उनको भी सरकार द्वारा अनेकों योजनाओं के माध्यम से शिक्षा एवं समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है,सभी दिव्यांग बचो को पूर्ण रूप से मतदान का अधिकार प्राप्त है,सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग भी करे, डा0 प्रज्ञा त्रिपाठी जी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा के प्रति रोचक जानकारी देते हुए हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता बच्चो को श्री वीरेंद्र नाथ द्विवेदी जी एवं राकेश कुमार मिश्र द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरण के साथ समापन की घोषणा की गई। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अव्यक्त राम तिवारी , राकेश कुमार मिस्र जिला समन्वयक समेकित शिक्षा,समस्त खंड शिक्षा अधिकारी बहराइच, खेल शिक्षक वीरेंद्र पाल ,रामू लाल , कुशमेंद्र , जगदीश एवं समस्त स्पेशल एजुकेटर उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के दौरान योजनाओं का हुआ प्रचार-प्रसार

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिये आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से आमजन में जागरुकता बढ़ाये जाने के उद्देश्य से 15 नवम्बर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक संचालित होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत शनिवार को विकास खण्ड चित्तौरा की ग्राम पंचायत खलीलपुर व टेपरहा, ब्लाक हुजूरुपर की ग्राम पंचायत सरखना व चाकू जोत, ब्लाक जरवल की ग्राम पंचायत करमुल्लापुर व पारस रामपुर, ब्लाक महसी की ग्राम पंचायत बंसपुरवा व पचदेवरी, ब्लाक मिहींपुरवा की ग्राम पंचायत कुड़वा व गोपिया, ब्लाक नवाबगंज की ग्राम पंचायत बसन्तपुर ऊदल व भगवानपुर करिंगा, ब्लाक फखरपुर की ग्राम पंचायत सरायअली व ब्लाक रिसिया की ग्राम पंचायत रिसिया की ग्राम पंचायत महरू व खैरी दिकौली में शिविर का आयोजन कर बड़ी संख्या में आये हुए ग्रामवासियों को लाभान्वित किया गया।

खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना का प्रचार-प्रसार, पंजीकरण एवं आधार सीडिंग, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा समृद्धि दिवस आजीविका, आजीविका मेला, संसाधन मेला, उत्पाद प्रदर्शनी, व्यापार/उद्यम विचार प्रतियोगिता, सरकारी योजनाओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम, प्रशिक्षण कार्यक्रम डिजीटल विपणन, वित्तीय साक्षरता, ई-कामर्स, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, जिला अग्रणी बैंक द्वारा जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम मुद्रा लोन एवं अन्य वित्तीय समावेशन योजनाओं में अभ्यर्थियों का पंजीकरण, स्टैण्डअप/स्टार्टअप तथा कृषि विभाग द्वारा कार्यशाला एवं प्रदर्शनी, सरकारी योजनाएं, नवीनतम तकनीकी, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पी.एम. प्रणाम योजना, नैनो फर्टिलाइजर के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया गया।

शिविर के दौरान चिकित्सा एवं स्वासथ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेला, आयुष्मान कार्ड का पंजीकरण/जागरूकता, ए.एन.सी. क्लीनिक, टीकाकरण, एनसीडी स्क्रीनिंग, पिकल सेल एनीमिया की जांच व उपचार, क्षय रोग स्क्रीनिंग, क्षय रोम विजेता रैली, टी.बी. चैम्पियन रैली, प्रधानमंत्री जन औषधि के सम्बन्ध में जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ युवक मंगल दल के सदस्यों को खेल किट के वितरण के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सथानीय कलाकारों व छात्र-छात्राओं को सम्मानित व पुरस्कृत किया गया तथा माई भारत स्वयंसेवकों का पंजीकरण भी किया गया। शिविर के अन्त में मौजूद लोगों को भारत संकल्प की शपथ भी दिलायी गयी।

बहराइच: परिवार परामर्श केंद्र पुलिस लाइन बहराइच में पारिवारिक मामलों की काउंसिलिंग की गई

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। पुलिस लाइन बहराइच में परिवार परामर्श केन्द्र पर आज दिनांक 03.12.2023 को काउंसलर फहीम किदवई, श्री सर्वजीत सिंह,अनुराधा श्रीवास्तव, रंजना उपाध्याय व महिला थाना प्रभारी शीला यादव, महिला आरक्षी उर्मिला सिंह, महिला आरक्षी पूजा सिंह, महिला आरक्षी सविता मिश्रा, महिला आरक्षी किरन दुबे व अन्य परामर्शदाताओं की उपस्थिति में पारिवारिक मामलों में सुलाह-समझौते का प्रयास किया गया।

महिला थाना पर प्रत्येक रविवार को पारिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों में परामर्शदाताओं के माध्यम से परिवारों को पुनः जोड़ने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। महिला थाना प्रभारी श्रीमती शीला यादव ने बताया कि उनके समक्ष काफी ऐसी शिकायत थाने पर एवं उच्च अधिकारियों से प्राप्त होती हैं, जिनमें पति-पत्नी में घरेलू कलह होनेे कारण मुकदमें शुरू हो जाते हैं, पति एवं अन्य ससुरालीजनों के विरूद्ध दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, साक्षी गृहस्थी में निवास को लेकर शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं परिवारों में विघटन न हो इस कारण से परामर्शदाताओं का सहयोग लेकर प्रत्येक रविवार को थाना परिसर में पक्षकारो के मध्य समझौता कराया जाता है।

महिला थाना प्रभारी श्रीमती शीला यादव व टीम के अथक प्रयास से 02 परिवार को बिखरने से बचाया गया हैं व उनकी साथ-साथ में विदाई करायी गयी है। 02 प्रकरण में सुलह समझौता किया गया, जिन पति-पत्नी की विदाई करायी गयी उनको भी अगले रविवार को कुशलक्षेम पूछने के लिए पुन: बुलाया गया है जिससे सुलह की स्थिति से अवगत करा सकें। इस तरह से सुलह कराने से परिवारों को बिखरने से बचाने के लिए किये जा रहे प्रयास का सराहनीय कार्य किया गया है।

बहराइच: रोडवेज बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, हादसे में 6 यात्री घायल

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- गोंडा मार्ग पर पायगपुर थाना क्षेत्र में सिंचाई विभाग विभाग कार्यालय के निकट रोडवेज बस और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई। रविवार सुबह आठ बजे हुए हादसे में गोंडा से बहराइच जा रही अयोध्या डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 43 टी 7626 और बहराइच से गोंडा जा रहे आलू लदी ट्रक में टक्कर हुई। बस सवार 6 यात्री इस हादसे में घायल हो गए।

थानाध्यक्ष कमल शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि हादसे में बस में सवार पयागपुर थाना क्षेत्र के पिपरा पदारथ गांव निवासी दिलीप श्रीवास्तव, देव मोहन आर्य निवासी सोहरियावां, श्लोक और उदय भान समेत छह लोग घायल हुए हैं। सभी को हल्की फुल्की चोट लगी है। सीएचसी में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि दोनों दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जायेगा।

स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

विशाल अवस्थी

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट के ग्राम पंचायत सुजौली में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौली के बच्चों के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।

रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता ,प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सिंह , शिक्षक संकुल अजय कुमार सोनकर ,,संदीप तिवारी, शिशिर कुमार वर्मा,अरुण कुमार मिश्रा ,मगन बिहारी सिंह, कमलेश पांडे ,अरुण सिंह, बृजेश सिंह, सर्वजीत पाठक, राम सुमिरन ,आशीष कुमार ,शैलेश कुमार ,सुशांत राज ,मार्कंडेय राय के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।

उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सिंह व शिक्षक संकुल अजय कुमार सोनकर ने बताया कि 18 वर्ष या इससे अधिक की आयुवर्ग के लोगों को मतदान का अधिकार है। हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य चल रहा है, जिन युवक युवतियों की उम्र 18 वर्ष या इससे उपर हो चुकी है वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें।

इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली अलग-अलग ग्रामों में भ्रमण करवा कर लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया गया।

बहराइच: महानिरीक्षक कारागार ने बहराइच जेल का किया निरीक्षण, खामियों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रदेश के महा निरीक्षक कारागार शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। महानिरीक्षक का लोक निर्माण भवन में डीएम और एसपी ने स्वागत किया। इसके बाद महानिरीक्षक कारागार ने जिला कारागार का निरीक्षण कर कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार एसएन साबत शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। शहर के लोक निर्माण विभाग हाउस में जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने महा निरीक्षक का स्वागत किया।

इसके बाद महानिरीक्षक ने जिले के अधिकारियों से जेल में बंद कैदियों के बारे में जानकारी ली।

इसके बाद पुलिस महानिदेशक सिविल लाइन स्थित जिला कारागार पहुंच गए। उन्होंने जेल का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सरकार जेल के बंदियों को स्किल डेवलपमेंट में मजबूत बना रही है। साथ ही जेल में जिन महिला बंदियों के बच्चे बंद हैं, उनके पढ़ाई का ख्याल रख रही है।

उन्होंने कहा कि जेल में अंदर कुछ खामियां मिली है। जिसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, जेल अधीक्षक राजेश यादव, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, प्रशक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मतदान केन्द्र महिला महाविद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण,छात्राओं आनलाइन सेवाएं प्राप्त करने के लिए किया जागरूक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत पंचम विशेष अभियान तिथि के दौरान संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच अन्तर्गत मतदान केन्द्र महिला महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद छात्राओं से अपील की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत अधिकाधिक लोगों को जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराएं। इस अवसर पर डीएम ने छात्राओं के मोबाइल पर क्यू.आर. कोड को स्कैन करके वोटर हेल्पलाइन एैप, सीईओ उत्तर प्रदेश तथा वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन वेेबसाइट की सेवाएं आनलाईन प्राप्त करने हेतु जागरूक भी किया।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान केन्द्र अन्तर्गत भाग संख्या 150 से 154 तक खत्रीपुरा के मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाता है। यहां पर अनीता वर्मा, राकेश कुमार, राजू, ध्रुवराज सिंह व लक्ष्मी कुल 05 बूथ लेबल अधिकारी तैनात है। डीएम ने सर्वे पंजिका का अवलोकन किया तथा प्रपत्रों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

डीएम ने मतदान केन्द्र पर तैनात बी.एल.ओ. को निर्देशित किया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान आमजन विशेषकर 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं, विशेषरूप से कमज़ोर जनजातीय समूह, अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांगजन, महिलाओं, बेघर, ट्रांसजेण्डर एवं सेक्स वर्कर्स के प्रपत्र 06 भरवाये जाने पर विशेष फोकस किया जाय। मतदाता सूची में अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों, कोटेदार, सभासद व अन्य सम्बन्धित से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय।

डीएम ने बीएलओ को यह भी निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र पर आने वाले नागरिकों को यह भी बतायें कि इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन पर जाकर प्रपत्र 06, 07 व 08 ऑनलाइन भी भर सकते हैं तथा सीईओ उत्तर प्रदेश डाट एनआईसी डाट इन पर विजिट कर योर नेम इलेक्टोरल रोल के बटन क्लिक करके मतदाता द्वारा अपने से सम्बन्धित विवरण की पुष्टि की जा सकती है। इसके अलावा वेबसाइट इलेक्टोरल सर्च डाट इन अथवा वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देखा जा सकता है तथा वोटर हेल्पलाइन एैप को डाउनलोड करके भी यह सब सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। इच्छुक मतदाता क्यू.आर. कोड को स्कैन करके वोटर हेल्पलाइन एैप, सीईओ उत्तर प्रदेश तथा वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन वेेबसाइट की सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, बी.आर.सी. अमर सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच: सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल, एक घायल की हालत गंभीर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को सड़क हादसे हो गए इन सड़क हादसों में लखनऊ मार्ग पर टहल रहे ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रामगांव थाना क्षेत्र के सराय मेहराबाद गांव निवासी फकीरे (45) पुत्र देवतादीन गोलवाघाट पुल के पास पैदल जा रहे थे। रात आठ बजे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। घायल ग्रामीण को रात में ग्राम प्रधान नीरज त्रिपाठी और गार्ड कामता प्रसाद लादकर जिला अस्पताल लाए। परिवार को सूचना दी।

मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर घायल को लखनऊ रेफर कर दिया गया। रात 10 बजे रास्ते में लखनऊ ले जाते फकीरे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली देहात के नागरौर निवासी रिजवानुल हक पुत्र नुरुल हक अपने पुत्र रसीद खाना देने के लिए पिता पुत्र बाइक से जा रहे थे।

डीहा गांव के निकट बलरामपुर मार्ग पर वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामगांव थाना क्षेत्र के असमानपुर गांव निवासी विनीत कुमार पुत्र जिलेदार और छोटू पुत्र दुल्ला एक मांगलिक कार्यक्रम में गए थे। शामिल होने के बाद दोनों बाइक से वापस आ रहे थे।

माहसी क्षेत्र के गांधिला के पास इनकी बाइक आटो से टकरा गई। जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विनीत की हालत गंभीर है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराएं अधिकारी: नगर मजिस्ट्रेट

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- प्रभारी अधिकारी लोक अदालत/नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत विभाग से सम्बन्धित अधिकाधिक प्रकरणों/वादों के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए तत्सम्बन्धी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा एक प्रति नगर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

पूर्वदशम् छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 8 दिसम्बर तक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षण संस्थाओं में अध्य्यनरत पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं हेतु संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना हेतु शासन द्वारा जारी समयसारिणी के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 08 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है।

श्री कुमार ने बताया कि निर्गत समयसारिणी के अनुसार विद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही 15 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण की जानी है।