आजमगढ़ : सोया रहा विभाग काटते रहे आम के फलदार पेड़ ,जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रखे हैं वन विभाग और पुलिस के अधिकारी
फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कोतवाली के मुड़ियार में सड़क के किनारे से दर्जनों आम के फलदार पेड़ वन माफियाओं द्वारा काट लिया गया। इसकी भनक न तो पुलिस को लगी और न ही वन विभाग को इसकी जानकारी हो सकी।
पुलिस और वन विभाग की उदासीनता कहें या संलिप्तता, माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। फूलपुर कोतवाली का मुड़ियार गांव मोहम्दाबाद वन रेंज में आता है । फूलपुर - निजामाबाद रोड पर स्थित मुड़ियार में आम की बाग मशहूर है । एक हाता में 50 फलदार आम के पेड़ को वन माफिया कब काट ले गए , पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लग सकी।
क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सब पुलिस और विभाग की मिली भगत का नतीजा है। आम के 50 पेड़ों को काटना कोई घण्टे दो घंटे का काम नहीं है। कई दिनों तक माफियाओं द्वारा यह खेल खेला गया। आम के फलदार वृक्षों को वन माफिया रातों रात तो काट कर उठा नहीं ले गए। इस ढंग आम के फलदार वृक्षों के कटने की चर्चा जोरों पर है ।
इस सम्बंध में पूछने पर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। वन विभाग को पता ही नही चला । आम की बाग कटने से वन विभाग अनजान बना हुआ है। इस सम्बंध में मोहम्दाबाद वन क्षेत्राधिकारी अभय नारायण सिंह का बचकाना जबाब मिलता है।
अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बोल गए कि हमे नही मालूम है कि मुड़ियार में आम की बाग कट गयी है। हमेशा की तरह से घिसा पिटा बयान की यदि ऐसा है तो इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।
Dec 03 2023, 18:02