आजमगढ़ : सोया रहा विभाग काटते रहे आम के फलदार पेड़ ,जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रखे हैं वन विभाग और पुलिस के अधिकारी

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर ( आजमगढ़ )। फूलपुर कोतवाली के मुड़ियार में सड़क के किनारे से दर्जनों आम के फलदार पेड़ वन माफियाओं द्वारा काट लिया गया। इसकी भनक न तो पुलिस को लगी और न ही वन विभाग को इसकी जानकारी हो सकी।

पुलिस और वन विभाग की उदासीनता कहें या संलिप्तता, माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। फूलपुर कोतवाली का मुड़ियार गांव मोहम्दाबाद वन रेंज में आता है । फूलपुर - निजामाबाद रोड पर स्थित मुड़ियार में आम की बाग मशहूर है । एक हाता में 50 फलदार आम के पेड़ को वन माफिया कब काट ले गए , पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को इसकी भनक नहीं लग सकी।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सब पुलिस और विभाग की मिली भगत का नतीजा है। आम के 50 पेड़ों को काटना कोई घण्टे दो घंटे का काम नहीं है। कई दिनों तक माफियाओं द्वारा यह खेल खेला गया। आम के फलदार वृक्षों को वन माफिया रातों रात तो काट कर उठा नहीं ले गए। इस ढंग आम के फलदार वृक्षों के कटने की चर्चा जोरों पर है ।

इस सम्बंध में पूछने पर जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से अनभिज्ञता जाहिर कर रहे हैं। वन विभाग को पता ही नही चला । आम की बाग कटने से वन विभाग अनजान बना हुआ है। इस सम्बंध में मोहम्दाबाद वन क्षेत्राधिकारी अभय नारायण सिंह का बचकाना जबाब मिलता है।

अनभिज्ञता जाहिर करते हुए बोल गए कि हमे नही मालूम है कि मुड़ियार में आम की बाग कट गयी है। हमेशा की तरह से घिसा पिटा बयान की यदि ऐसा है तो इसकी जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

आजमगढ़: दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को भवनाथ पुर चौराहा से किया गिरफ़्तार पूछताछ के बाद भेजा जेल

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । अतरौलिया थाने पर एक महिला द्वारा तहरीर दी गई कि मेरी नाबालिक लड़की को एक व्यक्ति द्वारा शादी का झांसा देकर भगा लिया गया। पीड़ित महिला की तहरीर पर अतरौलिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया मामले की विवेचना पुलिस द्वारा की जा रही थी कि आज रविवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मामले में वांछित आरोपी को भवनाथ पुर चौराहा पर देखा गया है।

इस बात पर विश्वास करके उप निरीक्षक संतोष कुमार मय हमराह द्वारा घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी का नाम राजीव उर्फ मंदीप कुमार पुत्र सीताराम गौड़ निवासी ग्राम भगतपुर थाना अतरौलिया बताया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया।

किसान यूनियन के नेतृत्व मे ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने पर अतरैठ बाजार मे किया विरोध प्रदर्शन

सन्तोष मिश्रा

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के अतरैठ से अतरौलिया जाने वाली सड़क निर्माण में लापरवाही बरतने को लेकर के किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष देवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अतरैठ बाजार मे विरोध प्रदर्शन किया ।

ग्रामीणों की मांग है कि सड़क की गुणवत्ता युक्त निर्माण किया जाए अगर गुणवत्ता युक्त निर्माण नहीं किया गया तो हम ग्रामीण पुनः विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। देवेश कुमार सिंह ने बताया कि ठेकेदार द्वारा सड़क की मरम्मत में घटिया निर्माण कराया जा रहा है। गुणवत्ता युक्त निर्माण न करने को लेकर के मेरे द्वारा संबंधित विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई फिर भी निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त नहीं किया गया जिसके चलते हैं।

आज हम किसान यूनियन के लोग और ग्रामीणों की मदद से विरोध प्रदर्शन किया और सड़क की गुणवत्ता युक्त निर्माण की मांग किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष दारा सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की हालत बड़ी खराब है ।

सरकार की मंशा है कि प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए लेकिन लापरवाह अधिकारी और ठेकेदार धन का बंदर बांट कर जाते हैं ।अगर निर्माण नहीं होता तो हम लोग तहसील परिसर में विरोध प्रदर्शन को बाध्य होंगे।

आज़मगढ़: भाजपाईयों ने पल्थी में जीत पर मनाया जश्न

डॉ एस के यादव

मार्टीनगंज आज़मगढ़।दीदारगंज विधानसभा के पल्थी बाजार में भारतीय जनता पार्टी लालगंज के जिलाकोषाध्यक्ष दिनेश जायसवाल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की गई। जिसमें देश के चार राज्यों में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर जश्न मनाया गया तथा एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशी मनाई।

बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह जीत देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत है।चुनाव परिणाम में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में पूर्ण बहुमत तथा तेलंगाना में एक से दस सीटों पर जीत हासिल हुई है। जीससे पूरे देश के भाजपाईयों में खुशी की लहर ब्याप्त है।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हर्षोल्लास के साथ फूल माला से एक दूसरे का जमकर स्वागत किया और मिष्ठान वितरण भी किया।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष दीदारगंज अजय सिंह, सुनील सिंह, विकास सिंह, राम चेत, जिलेदार मौर्य, विवेक मिश्रा, धर्मेंद्र, सुभाष गुप्ता, अहसन अजीज उर्फ लल्ला, जमशेद, रामनरायन पाल, प्रमोद पाल, अभिषेक जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, बालमुकुंद यादव आदि लोग रहे।

कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, एक भर्ती

अंबारी (आज़मगढ़ ) : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया आईटीआई के पास बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा रोशन अली गांव निवासी अनिल सिंह 52 वर्ष पुत्र स्व अवधराज सिंह एवं नरेन्द्र सिंह 65 पुत्र चंद्रिका सिंह बाइक से किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही बाइक लेकर पलिया आईटीआई के पास लखनऊ बलिया मार्ग पर पहुँचे किसी कार की चपेट में आ गए। जिसके चलते अनिल सिंह की मौत हो गयी। वहीं नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल को जौनपुर जनपद के शाहगंज में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार शाम लगभग 5 बजे की है। आगामी 7 फरवरी को बेटी ज्योति सिंह की शादी होने वाली थी । मृतक की पत्नी अनिता सिंह , बेटा प्रशांत सिंह सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

आजमगढ़ :फूलपुर में तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन , 33 मामलों में से 4 मामलों का हुआ निस्तारण

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ ।एसडीएम श्यामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को फूलपुर तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान कुल 33 मामले आए जिसमे सिर्फ 4 मामलों का निस्तारण तत्काल हो सका ।

फूलपुर तहसील के मकसुदिया पूरा घन्नी निवासी अरुण कुमार द्वारा खड़ंजा पर अतिक्रमण करने को लेकर दुबारा प्रार्थना पत्र दिया गया है ।

मकसुदिया पूरा घन्नी निवासी अरुण कुमार यादव ने बताया की कई बार खड़ंजा से कब्जा हटवाने के लिए थाना दिवस और तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया ,लेकिन अभी तक निस्तारण नही किया गया है ।

वही खांजहापुर डिहवा की विधवा माया सोनी ने भी थाना दिवस में हैंडपंप के पानी को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था ,अबकी बार तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है । अब देखना है कि निस्तारण जमीनी ढंग से होता है या कागजी तौर पर केवल कोरम पूरा किया जाता है ।

इस अवसर पर तहसीलदार चमन सिंह , बीडीओ बाबूराम पाल , एस डीओ विद्युत बिभाग बिनोद कुमार यादव ,अरबिंद यादव कानूनगो अशोक सिंह ,वासुदेव , इंदु दुबे आदि लोग रहे ।

एस डी एम के नेतृत्व तहसील सभागार में तहसील दिवस का हुआ आयोजन, आए हुए प्रार्थना पत्र का समय से निस्तारण करने का एस डी एम ने दिया आदेश

सन्तोष मिश्र

आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन एस डी एम के नेतृत्व में किया गया। तहसील दिवस में 36 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमे ज्यादा मामले जमीन संबंधित आए। बाकी मामले पुलिस, विकाश, राशन कार्ड संबधित आए।

एस डी एम प्रेम चंद्र मौर्य ने बताया कि आए हुए प्रार्थना पत्र का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर अवश्य करें। पुलिस टीम के साथ राजस्व विभाग के लोग मामले का निस्तारण कराए।

समय से आए हुए प्रार्थना पत्र का निस्तारण नही करने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएंगी।

आजमगढ़ :कप्तानगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियुक्तों के घर दफा 82 के तहत किया नोटिस चस्पा

सन्तोष मिश्रण

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । कप्तानगंज थाने पर 5 अगस्त को वादी सूर्यनाथ सिंह द्वारा तहरीर दी गई कि विपक्षी दिनेश कुमार सिंह व पवन कुमार सिंह ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिसके संबंध में पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में 6 लोगो के खिलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।

उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा विवेचना की जा रही थी । वांछित चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा धारा 82 सी आर पी सी के तहत उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा अभियुक्तो के घर पर आदेश की छाया प्रति गांव के गवाह के समक्ष चस्पा किया गया।

गांव में व गांव के बाहर चौराहों तिराहों पर डुगडुगी पिटवा कर मुनादी कराई गई। पंजीकृत अपराध संख्या,213/23 धारा 307,308,452,323,504,506,34,325, भादवि थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल नित्यानंद सिंह, कांस्टेबल बृजेश गौड़, रहे।

क्रय केंद्र को पर्याप्त बोरा उपलब्ध न होने तथा क्रय किए गए धान की निकासी न होने से खरीद बाधित

आजमगढ - मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति खरसहन कला को शासन द्वारा सरकारी धान क्रय केंद्र बनाया गया है। लेकिन केंद्र पर अब तक खरीद के लिए पहले 1500बोरा तथा उसके बाद 650बोरा पीसीएफ द्वारा अब तक क्रय केंद्र को उपलब्ध कराए गए हैं।

अब तक क्रय केंद्र पर 14किसानों का 587,20कुंटल धान खरीदा गया है। बोरा की कमी तथा खरीदे गए धान की अब तक निकासी

न होने के कारण धान खरीद में बाधा पहुच रही है। एडीओ कोआपरेटिव, डीसीओ फूलपुर तथा सचिव के द्वारा पीसीएफ प्रबन्धंक से धान निकासी की बात करने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है समिति में धान रखने के लिए प्रयाप्त जगह नहीं है इसलिए किसान केंद्र का चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

डॉ एस के यादव

आजमगढ़ - विकासखण्ड मार्टिनगंज के बगल स्थित कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में मौसम गुप्ता को प्रथम स्थान एवं रंजना राजभर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर के बालक वर्ग में 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में आदित्य को प्रथम स्थान और हर्ष शर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ

सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कार्तिकेय शर्मा को प्रथम स्थान एवं विनोद बिन्द को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 1500 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में बबलू बिन्द प्रथम और रवि यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

कबड्डी बालक सीनियर वर्ग में कृषक इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ वही आदर्श विद्यालय सुरहन को द्वितीय स्थान हासिल हुआ | गोला क्षेपण बालिका वर्ग में मौसम गुप्ता को प्रथम स्थान और सेजल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग दोनों में आदर्श विद्यालय सूरहन की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ युवक कल्याण अधिकारी सभी आए प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।