बेतिया: बिहार सरकार द्वारा हिन्दू त्योहारों के दिन छुट्टी रदद् करने के विरोध में एवं हर निर्णय के उपरांत अगले ही दिन बदलने को लेकर अभाविप द्वारा
![]()
बेतिया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पश्चिमी चंपारण बेतिया द्वारा बिहार सरकार द्वारा हिन्दू त्योहारों के दिन छुट्टी रदद् करने के विरोध में एवं हर निर्णय के उपरांत अगले ही दिन बदलने जैसी अनेको घटना को लेकर अभाविप द्वारा प्रेस वार्ता किया गया।
विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा वर्ष 2024 में होने वाले विद्यालय की छुट्टियों में तुष्टिकरण किया गया है। विद्यालय में रक्षाबन्धन, जिउतिया, तीज, अनंत चतुर्दशी, अंतिम श्रावणी सोमवार, कार्तिक पूर्णिमा, दुर्गा पूजा, छठ पूजा जैसे महापर्वों में वर्षों से घोषित होते आ रही छुट्टियों को समाप्त कर दिया गया है, जोकि हिन्दू धर्म की आस्था से जुड़ा हुआ है।
वही दूसरी तरफ ईद-मुहर्रम की छुटियाँ पहले से ज्यादा कर दी गई हैं। बिहार प्रान्त सदैव परंपरा के साथ चलने वाला प्रान्त है। बिहार सरकार के इस तरह के तुगलकी फरमान सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। समाज मे एकता, समरसता एवं सौहार्द को खत्म करने के लिए ऐसा निर्णय लेना या सोचना ही मूर्खता है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बिहार ने इस कलेण्डर एवं फैसले का पुरजोर विरोध किया है। जिला संयोजक अभिजीत ने कहा है कि बिहार में कार्यरत शिक्षकों में लगभग आधी संख्या महिलाओं की है। महिलाएं इन त्यौहारों में उपवास पर रहती हैं। ऐसे फैसले समाज के हित में हो नहीं सकती। इस प्रकार के निर्णय से सम्पूर्ण बिहार के शिक्षकों एवं समाज में काफी रोष है।
बिहार सरकार के अंदर बैठे प्राधिकार के सदस्य ऐसे अमानवीय निर्णय ले रहे हैं जिसको आए दिन निरस्त करना पड़ता है। समाज में एकता एवं भाईचारे को खत्म करने के लिए ऐसे निर्णय बिहार सरकार ले रही है। इस तरह के निर्णय सीधे हिंदू विरोधी सरकार होने का परिचायक है। आगामी चुनाव को देखते हुए ऐसे निर्णय वोट बैंक के लिए की जा रही है।
अविलंब बिहार सरकार के शिक्षा विभाग को यह अमानवीय फैसला समाजहित में वापस लेना चाहिए। जिस प्रकार से लगातार बिहार में फल-फूल रहे अपराध ओर अपराधी, बालू तस्कर, लूटकांड-हत्या, बलात्कार, बढ़ते नशाखोरी को रोकने में सरकार विफल साबित हो रही है वैसे ही अब शिक्षा क्षेत्र में अमानवीय फैसले लेना ओर फिर बदलना यह दिवालियापन को दर्शाता है।
सरकार को अपने विफलता को स्वीकार करते हुए नैतिकता के तौर पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
मौके पर इस प्रेस वार्ता में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य विशाल झा ,रिचा वर्मा बेतिया के नगर मंत्री रंजीत श्रॉफ नगर सह मंत्री अभिषेक गुप्ता रहे।
Dec 03 2023, 17:26