कार की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, एक भर्ती

अंबारी (आज़मगढ़ ) : फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के पलिया आईटीआई के पास बाइक और कार की टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के धौरहरा रोशन अली गांव निवासी अनिल सिंह 52 वर्ष पुत्र स्व अवधराज सिंह एवं नरेन्द्र सिंह 65 पुत्र चंद्रिका सिंह बाइक से किसी काम से जा रहे थे। जैसे ही बाइक लेकर पलिया आईटीआई के पास लखनऊ बलिया मार्ग पर पहुँचे किसी कार की चपेट में आ गए। जिसके चलते अनिल सिंह की मौत हो गयी। वहीं नरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल को जौनपुर जनपद के शाहगंज में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार शाम लगभग 5 बजे की है। आगामी 7 फरवरी को बेटी ज्योति सिंह की शादी होने वाली थी । मृतक की पत्नी अनिता सिंह , बेटा प्रशांत सिंह सहित परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

आजमगढ़ :फूलपुर में तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन , 33 मामलों में से 4 मामलों का हुआ निस्तारण

सिद्धेश्वर पांडेय

आजमगढ़ ।एसडीएम श्यामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को फूलपुर तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान कुल 33 मामले आए जिसमे सिर्फ 4 मामलों का निस्तारण तत्काल हो सका ।

फूलपुर तहसील के मकसुदिया पूरा घन्नी निवासी अरुण कुमार द्वारा खड़ंजा पर अतिक्रमण करने को लेकर दुबारा प्रार्थना पत्र दिया गया है ।

मकसुदिया पूरा घन्नी निवासी अरुण कुमार यादव ने बताया की कई बार खड़ंजा से कब्जा हटवाने के लिए थाना दिवस और तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया ,लेकिन अभी तक निस्तारण नही किया गया है ।

वही खांजहापुर डिहवा की विधवा माया सोनी ने भी थाना दिवस में हैंडपंप के पानी को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था ,अबकी बार तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है । अब देखना है कि निस्तारण जमीनी ढंग से होता है या कागजी तौर पर केवल कोरम पूरा किया जाता है ।

इस अवसर पर तहसीलदार चमन सिंह , बीडीओ बाबूराम पाल , एस डीओ विद्युत बिभाग बिनोद कुमार यादव ,अरबिंद यादव कानूनगो अशोक सिंह ,वासुदेव , इंदु दुबे आदि लोग रहे ।

एस डी एम के नेतृत्व तहसील सभागार में तहसील दिवस का हुआ आयोजन, आए हुए प्रार्थना पत्र का समय से निस्तारण करने का एस डी एम ने दिया आदेश

सन्तोष मिश्र

आजमगढ़ जिले के बूढ़नपुर तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन एस डी एम के नेतृत्व में किया गया। तहसील दिवस में 36 प्रार्थना पत्र पड़े। जिसमे ज्यादा मामले जमीन संबंधित आए। बाकी मामले पुलिस, विकाश, राशन कार्ड संबधित आए।

एस डी एम प्रेम चंद्र मौर्य ने बताया कि आए हुए प्रार्थना पत्र का निस्तारण एक सप्ताह के अंदर अवश्य करें। पुलिस टीम के साथ राजस्व विभाग के लोग मामले का निस्तारण कराए।

समय से आए हुए प्रार्थना पत्र का निस्तारण नही करने वाले कर्मचारी पर कार्यवाही की जाएंगी।

आजमगढ़ :कप्तानगंज पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे अभियुक्तों के घर दफा 82 के तहत किया नोटिस चस्पा

सन्तोष मिश्रण

बुढ़नपुर ( आजमगढ़ ) । कप्तानगंज थाने पर 5 अगस्त को वादी सूर्यनाथ सिंह द्वारा तहरीर दी गई कि विपक्षी दिनेश कुमार सिंह व पवन कुमार सिंह ने जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया। जिसके संबंध में पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में 6 लोगो के खिलाफ़ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।

उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह द्वारा विवेचना की जा रही थी । वांछित चल रहे अभियुक्तों के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा धारा 82 सी आर पी सी के तहत उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा अभियुक्तो के घर पर आदेश की छाया प्रति गांव के गवाह के समक्ष चस्पा किया गया।

गांव में व गांव के बाहर चौराहों तिराहों पर डुगडुगी पिटवा कर मुनादी कराई गई। पंजीकृत अपराध संख्या,213/23 धारा 307,308,452,323,504,506,34,325, भादवि थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का नाम उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, कांस्टेबल नित्यानंद सिंह, कांस्टेबल बृजेश गौड़, रहे।

क्रय केंद्र को पर्याप्त बोरा उपलब्ध न होने तथा क्रय किए गए धान की निकासी न होने से खरीद बाधित

आजमगढ - मार्टिनगंज तहसील क्षेत्र के दीदारगंज स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति खरसहन कला को शासन द्वारा सरकारी धान क्रय केंद्र बनाया गया है। लेकिन केंद्र पर अब तक खरीद के लिए पहले 1500बोरा तथा उसके बाद 650बोरा पीसीएफ द्वारा अब तक क्रय केंद्र को उपलब्ध कराए गए हैं।

अब तक क्रय केंद्र पर 14किसानों का 587,20कुंटल धान खरीदा गया है। बोरा की कमी तथा खरीदे गए धान की अब तक निकासी

न होने के कारण धान खरीद में बाधा पहुच रही है। एडीओ कोआपरेटिव, डीसीओ फूलपुर तथा सचिव के द्वारा पीसीएफ प्रबन्धंक से धान निकासी की बात करने पर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है समिति में धान रखने के लिए प्रयाप्त जगह नहीं है इसलिए किसान केंद्र का चक्कर लगाने को मजबूर हैं।

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

डॉ एस के यादव

आजमगढ़ - विकासखण्ड मार्टिनगंज के बगल स्थित कृषक इंटर कॉलेज के मैदान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में मौसम गुप्ता को प्रथम स्थान एवं रंजना राजभर को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जूनियर के बालक वर्ग में 100 मी दौड़ प्रतियोगिता में आदित्य को प्रथम स्थान और हर्ष शर्मा को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ

सीनियर बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में कार्तिकेय शर्मा को प्रथम स्थान एवं विनोद बिन्द को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 1500 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में बबलू बिन्द प्रथम और रवि यादव को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

कबड्डी बालक सीनियर वर्ग में कृषक इंटर कॉलेज को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ वही आदर्श विद्यालय सुरहन को द्वितीय स्थान हासिल हुआ | गोला क्षेपण बालिका वर्ग में मौसम गुप्ता को प्रथम स्थान और सेजल को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग एवं जूनियर वर्ग दोनों में आदर्श विद्यालय सूरहन की टीम को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ युवक कल्याण अधिकारी सभी आए प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

पुलिस ने मारपीट करने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा जेल

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़- अतरौलिया थाने पर 26, नवम्बर को एक वादी द्वारा तहरीर दी गई थी। कि मेरी नाबालिक लड़की व लड़के को उठाकर घर में ले जाकर गाली गलौज देते हुए लात घुसो लाठी डंडा से मारा पीटा गया तथा बीच बचाव करने पहुंची वादी व परिवार को भी मारा पीटा गया। व जान से मारने की धमकी दी गई।

इस संबंध में अतरौलिया पुलिस ने सुसंगत धाराओं में चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया। जिसमे श्याम कुंवर सिंह पुत्र राजनाथ सिंह,पप्पू सिंह पुत्र श्याम कुमार सिंह ,मोनू सिंह पुत्र श्याम कुमार सिंह ,बबलू सिंह पुत्र श्याम कुंवर सिंह, चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक संतोष कुमार द्वारा की जा रही थी कि आज शुक्रवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त मिली कि मामले में एक आरोपी को लोहरा मोड़ पर देखा गया है। इस बात पर विश्वास करके थानाध्यक्ष अतरौलिया सविंद्र राय व हमराह द्वारा घेराबंदी करके उसे लोहरा मोड़ से समय 2:30 मिनट पर गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया ।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अरुण कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह पुत्र श्याम कुंवर सिंह निवासी वैशपुर थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ बताया गया।

आजमगढ़: जागरुकता ही एड्स से बचाव का मुख्य इलाज

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के अंबारी स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 'विश्व एड्स दिवस' के अवसर पर जागरूकता एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को एड्स कैसे फैलता है,उसके लक्षण क्या है, उससे कैसे बचा जाए आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई।

इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर अरविंद कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एड्स को पूरी तरह से ठीक या ख़त्म नहीं किया जा सकता है, लेकिन इसकी रोकथाम और जागरूकता ही इसका बचाव है। और कहा कि ऐसी घातक बीमारियों की चपेट में आने से बचने के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजशास्त्र के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार सिंह यादव ने कहा कि एड्स एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) संक्रमण के बाद होती है। एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है। एड्स का पूर्ण रूप से उपचार अभी तक संभव नहीं हो सका है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में एड्स की पहचान संभावित लक्षणों के दिखने के पश्चात ही हो पाती है। महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा एड्स जागरूकता से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर मे पूजा मौर्या,अशोक गुप्ता, अरविंद कुमार, सुशील त्रिपाठी,प्रगति दूबे, रानी राय एवं प्रवीण कुमार उपस्थित रहे । महाविद्यालय की छात्राओ में रीना,रुचि , शालू, करीना,श्रद्धा, सोनी, अर्चिता, प्रीती,मनीषा उजाला आदि ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत के जागरूक किया ।कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार शुक्ल एवं धन्यवाद ज्ञापन अरूण प्रताप यादव ने किया।

आजमगढ़ :स्मार्टफोन का हुआ वितरण समारोह,स्मार्टफोन पाकर प्रफुल्लित हुए बच्चे

आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के खोरसो स्थित रामबचन यादव महाविद्यालय में गुरुवार को सरकार द्वारा भेजे गए।स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें कालेज के 458 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण हुआ।इस दौरान स्मार्ट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

सर्व प्रथम मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व शिक्षा मन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर घूप,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कालेज के प्रबन्धक एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के द्वारा 458 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।

मुख्य अतिथि राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चो के लिए चलाई गई यह योजना आधुनिक शिक्षा के साथ ही साथ देश और दुनिया से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्मार्ट फोन से छात्र छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नित नवीन जानकारियां प्राप्त करेंगे।

राम आसरे विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन शिक्षा की ललक के साथ ही साथ आधुनिक भारत के सपने को साकार करने में इनकी मदद करेगा।उन्होंने आगे कहा कि बच्चे ही इस देश के भविष्य है और शिक्षा ही उनका भविष्य तय करती है।

उन्हें इस स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर आगे बढ़ना चाहिए। जिससे छात्र और छात्राएं अपना सपना साकार कर सके।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राम आश्रय विश्वकर्मा,योगेश उपाध्याय अज़रा आज़मी,सपा नेता लईक अहमद,मनोज आदि थे।अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य राम प्रताप विश्वकर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

आजमगढ़- विज्ञान, गणित और कामर्स प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)।फूलपुर तहसील के अनवार पब्लिक स्कूल एवं दिलजहा गर्ल्स इंटर कालेज गोधना में गुरुवार को विज्ञान, गणित एवं कामर्स प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने मॉडल प्रदर्शित किए।

बच्चों ने रक्त जांच, थ्रीडी होलोग्राफी, घरेलू बिजली के उपकरण, इंटरनेट बैंकिंग, ई-कॉमर्स, सौरमंडल सिस्टम, आवर्त सारणी, एयर कूलर, झरना, चंद्रयान, डायलिसिस, मानव हार्ट, मानव फेफड़ा, मानव डायलिसिस आदि के मॉडल प्रदर्शित किए।

अंत में विज्ञान, गणित एवं कामर्स प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले अनवार पब्लिक स्कूल के 10 बच्चों एवं दिलजहा मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज की 10 बालिकाओं को सम्मानित किया गया। अनवार पब्लिक स्कूल के मॉडल मानव हार्ट एवं दिलजहा मेमोरियल इंटर कालेज के मॉडल इसरो को प्रथम स्थान मिला।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सोहराब सिद्दीकी ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। बच्चे केवल किताबी शिक्षा प्राप्त न करें बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं। बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा सामने लाने के लिए ही विद्यालय कार्य करते हैं।

इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं। यह प्रदर्शनी छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करती है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों की विधियों को लागू करके दिखाया।

मॉडलों को देखने के बाद सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। प्रधानाचार्य डॉ ऋचा गर्ग ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान, गणित एवं कामर्स विषय के प्रति रुचि पैदा करना है। ताकि इस विषय को लेकर बच्चे तनाव महसूस न करें। बच्चों की प्रदर्शन से मुझे गर्व हो रहा है।

विभिन्न स्कूलों से अध्यापकों एवं बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शन का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाए मॉडलों की प्रशंसा भी की। डॉ सोहराब सिद्दीकी ने सभी का आभार व्यक्त किया। मोहम्मद सलमान, आराधना शुक्ला, मनोज सिंह, सुमन सिंह, कृष्ना यादव,अरविंद मौर्य, बबलू राय, राम अवतार यादव, दिव्यांशु यादव आदि रहे।