आजमगढ़ :फूलपुर में तहसील समाधान दिवस का हुआ आयोजन , 33 मामलों में से 4 मामलों का हुआ निस्तारण
सिद्धेश्वर पांडेय
आजमगढ़ ।एसडीएम श्यामप्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को फूलपुर तहसील सभागार में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया । इस दौरान कुल 33 मामले आए जिसमे सिर्फ 4 मामलों का निस्तारण तत्काल हो सका ।
फूलपुर तहसील के मकसुदिया पूरा घन्नी निवासी अरुण कुमार द्वारा खड़ंजा पर अतिक्रमण करने को लेकर दुबारा प्रार्थना पत्र दिया गया है ।
मकसुदिया पूरा घन्नी निवासी अरुण कुमार यादव ने बताया की कई बार खड़ंजा से कब्जा हटवाने के लिए थाना दिवस और तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया ,लेकिन अभी तक निस्तारण नही किया गया है ।
वही खांजहापुर डिहवा की विधवा माया सोनी ने भी थाना दिवस में हैंडपंप के पानी को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था ,अबकी बार तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी है । अब देखना है कि निस्तारण जमीनी ढंग से होता है या कागजी तौर पर केवल कोरम पूरा किया जाता है ।
इस अवसर पर तहसीलदार चमन सिंह , बीडीओ बाबूराम पाल , एस डीओ विद्युत बिभाग बिनोद कुमार यादव ,अरबिंद यादव कानूनगो अशोक सिंह ,वासुदेव , इंदु दुबे आदि लोग रहे ।
Dec 03 2023, 13:31