दुमका : रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा 3 को ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन, पहली बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा
दुमका : रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा तीन दिसम्बर को ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। सोसायटी ने साल 2024 के लिए ब्लड डोनेशन कैलेण्डर तैयार करने का भी निर्णय लिया है।
भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी के दुमका शाखा की नव निर्वाचित प्रबंधन समिति की शुक्रवार को रेड क्रॉस भवन में
चेयरमैन डॉ राज कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी और महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए।
सचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि बैठक में प्रबंधन समिति ने जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं और उससे होनेवाली मौतों पर गंभीर चिंता जताते हुए निर्णय लिया कि रेड क्रॉस सोसायटी के सभी पदधारक एवं कार्यकारिणी समिति सदस्य हेलमेट पहन कर बाइक और सीट बेल्ट लगा कर चार पहिया वाहन चलाएंगे और वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने सहित सड़क सुरक्षा के तमाम नियमों का दैनिक जीवन में अनुपालन करेंगे। कहा कि साथ ही इच वन, कन्वींस वन के तहत सोसायटी के हर आजीवन सदस्य एक-एक व्यक्ति को सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन के लिए अपील करेंगे। सोसायटी ने सभी आजीवन सदस्यों से भी इसका अनुपालन करने की अपील की है।
श्री यादव ने कहा कि सोसायटी ने दुमका ब्लड बैंक में रक्त की कमी पर चिंता जताया है और तीन दिसम्बर को सोसायटी के द्वारा ब्लड बैंक में रकतदान शिविर लगाने का निर्णय लिया। सोसायटी द्वारा विभिन्न संगठनों से समन्वय स्थापित कर साल 2024 के लिए ब्लड डोनेशन कैलेण्डर तैयार करने का भी निर्णय लिया ताकि दुमका ब्लड बैंक में चारों प्रमुख ग्रुपों के ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। बैठक में सचिव के द्वारा प्रस्तुत 20 एजेंडों पर चर्चा की गयी जिनमें से सात प्रस्तावों को उपायुक्त सह अध्यक्ष के साथ होनेवाली बैठक में रखने का निर्णय लिया गया। इन एजेंडो में जरमुण्डी में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की उपशाखा खोलने, पांच उप समितियों का गठन करने, मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर लगाने, चिकित्सा जांच एवं उपचार शिविर लगाने, रेड क्रॉस भवन की विशेष मरम्मति व जीर्णोंद्धार, रंग रोगन, कमरों एवं मीटिंग हॉल की आवश्यक साज-सज्जा के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष को पत्र लिखने, रेड क्रॉस के एंबुलेंस की मरम्मति करवाते हुए उसे सोसायटी को वापस करने और रेड क्रॉस सोसायटी को शव वाहन उपलब्ध करवाने के संबंध में सिविल सर्जन से पत्राचार करना आदि शामिल है।
बैठक में वाइस चेयरमैन डॉ मनोज कुमार घोष, संयुक्त सचिव एक धर्मेन्द्र सिंह बिट्टू, संयुक्त सचिव दो डॉ सिकंदर कुमार, कोषाध्यक्ष अंजनी शरण, कार्यकारिणी सदस्य उज्जवल कुमार व मनी केशरी उपस्थित थे।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Dec 03 2023, 11:49