एनआईए की टीम ने संदिग्ध युवक से की घंटों पूछताछ, छः मोबाइल एवं एक लैपटॉप सीज

रोहतास: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां डिहरी नगर स्थित विद्युत कॉलोनी में शनिवार को एनआईए की टीम ने बिजली विभाग में कार्यरत एक लाइनमैन के पुत्र शशि कुमार से कई घंटे तक पूछताछ की। मामला फेक करेंसी से जुड़ा हुआ बताया जाता है। जिसमें 10 से अधिक अधिकारियों की टीम बिजली विभाग के कॉलोनी में पहुंची तथा संदिग्ध युवक से काफी देर तक पूछताछ की गई। 

इस दौरान एनआईए की टीम ने 6 मोबाइल फोन तथा एक लैपटॉप भी अपने साथ लेकर गई है तथा घर में रखे कागजात को भी खंगाला गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला फेक करेंसी से जुड़ा हुआ है।

 हालांकि स्थानीय प्रशासन इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है लेकिन पीड़ित युवक शशि कुमार ने पूछताछ के क्रम में बताया कि किसी गलतफहमी के कारण एनआइए की टीम उसके यहां आई थी। वह किसी भी तरह के संदिग्ध कार्य में संलिप्त नहीं रहा है। लेकिन फिर भी उससे कई घंटे तक पूछताछ हुई है। बता दें कि मामले को लेकर फिलहाल कुछ भी स्पष्ट रूप से सामने नहीं आ सका है।

गांजा तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़, 21 किलो गांजा के साथ दो गिरफ्तार

रोहतास। जिले के सूर्यपूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लडुई गांव में शनिवार को पुलिस ने एक घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। जबकि गिरफ्तार युवक की निशानदेहि पर नटवार थाना क्षेत्र के नटवार गांव से भी गांजा तस्कर के एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने न्यायिक हिरासत में दोनों को कोर्ट में पेश किया तथा छापेमारी में बरामद 21 किलों 419 ग्राम गांजा का बाजार में कीमत लगभग 5 लाख रुपये बताया जा रहा है। इस संदर्भ में सूर्यपुरा थाने में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की सूर्यपूरा थाना क्षेत्र के लड़ुई गांव में भारी मात्रा में एक घर में गांजा रखा हुआ है। जिसको लेकर अनुमंडल पुलिस प्रशासन के द्वारा वरीय पदाधिकारी के देखरेख में दंडाधिकारी नियुक्त करने के बाद पुलिस ने लड़ुई गांव में राकेश कुमार चौधरी उर्फ रिंकू चौधरी पिता स्व विक्रमा चौधरी के घर छापेमारी करने पर 21 किलो 419 ग्राम गांजा बरामद किया गया तथा साथ में एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। बरामद गांजे की कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं छापेमारी में पकड़े गए राकेश कुमार चौधरी के निशानदेही पर नटवार थाना क्षेत्र के नटवार गांव में छापेमारी कर गांजा तस्कर के सबसे बड़े रैकेट के संरगना कृष्ण कुमार प्रसाद के घर छापेमारी कर उसकी पत्नी नीतू देवी उम्र 27 वर्ष को एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि लड़ुई गांव से गिरफ्तार राकेश कुमार चौधरी के अनुसार बरामद गांजा कृष्ण कुमार का ही है। जो इस गांजा तस्कर रैकेट का मुख्य सरगना बताया जाता है। आगे एसडीपीओ ने बताया कि कृष्ण कुमार पहले से ही न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। जो अपने ही गांव के एक मामले का अभियुक्त है। अभी आगे भी इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

जन संवाद कार्यक्रम में योजनाओं की दी गई जानकारी, लाभुकों के बीच कार्ड, चेक आदि वितरित

रोहतास: सासाराम प्रखंड के मोकर में शनिवार को आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता द्वारा कई योजनाओं के लाभुकों को निर्धारित योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया।

 जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र रोहतास द्वारा संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत ऋषु राज को बीएससी नर्सिंग के लिए चार लाख रुपए का क्रेडिट कार्ड तथा विनीत कुमार को इंजीनियरिंग में पढ़ाई के लिए रू 205430 चेक प्रदान किया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत श्रीमती साक्षी सलोनी एवं श्री प्रीतम कुमार मेहता को ₹100000 का अनुदान राशि, श्रीमती पुनीता कुमारी एवं श्री विमल कुमार को ₹100000 की अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। 

वहीं मुख्यमंत्री नि:शक्त जन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना के अंतर्गत सोनू कुमार गुप्ता एवं वधू और आरती कुमारी प्रत्येक को एक-एक लाख रुपए का अनुदान राशि एवं वर श्री आलोक कुमार एवं वधू श्रीमती चंदा कुमारी प्रत्येक को ₹100000 का अनुदान राशि का चेक प्रदान किया गया। बिहार भवन एवं सन्न निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निबंधित निर्माण श्रमिकों उपेंद्र राम, सत्येंद्र कुमार, ललित राम, सुनीता देवी एवं संतोष कुमार निराला को श्रम कार्ड प्रदान किया गया। 

कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत सुश्री अमृता कुमारी, अर्चना कुमारी, सिमरन कुमारी एवं निशा कुमारी को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और इसी प्रकार से डोमेन स्किलिंग में शोभा कुमारी एवं कुमारी नेहा को प्रमाण पत्र दिया गया।

 इसके अलावा श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत विमुक्त बाल श्रमिकों सूरज कुमार, इन्द्रजीत कुमार एवं मोहम्मद गुलफाम प्रत्येक को रू 25000 का फिक्ड डिपोजिट प्रदान किया गया।

 बिहार शताब्दी और संगठित कर्म कार्यक्षेत्र कामगार एवं शिल्पकार सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत शारदा देवी को रुपए 30000 का चेक प्रदान किया गया। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर के एन तिवारी डीपीआर धर्मवीर सिंह सहित जिले के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।

मध्य विद्यालय सेमरा में लीगल कैंप का प्रभारी जिला जज ने किया उद्घाटन, जन कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

रोहतास: विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर बीते 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक जिले में संविधान सप्ताह मनाया गया।

 इस दौरान विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए तथा अंतिम दिन शनिवार को मध्य विद्यालय सेमरा, मोकर में विधिक सेवा कैम्प का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण, बच्चे एवं ट्रांसजेंडर समूह के सदस्य उपस्थित हुए। जहां कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सुनिल वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

 लीगल कैम्प में उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा संचालित कई जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा योजनाओं को लेकर जागरूक भी किया गया। 

कैंप के संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने बताया कि नालसा

द्वारा संचालित गरीबी उन्मूलन योजना 2015, बच्चों की बाल मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा की योजना 2015 एवं ट्रांसजेंडरों से संबंधित उभयलिंगी व्यक्तियों का एकीकरण पुनर्वास एवं न्याय तक पहुँच योजना (सितारा) 2023 के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु कैम्प का आयोजन किया गया है। समाज के दुर्बल वर्गों को समाज कल्याण संबंधी विधानों और अन्य गारन्टीकृत अधिकारों सहित प्रशासनिक कार्यक्रमों के बारे में शिक्षित करना विधिक सेवा प्राधिकार का महत्वपूर्ण कार्य है।

 जिसके तहत कैम्प में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, परवरिश योजना, भूमि विवाद से संबंधित शिकायतों के निस्तारण एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति सहायता राशि से संबंधित स्टाल लगाये गए हैं।जिससे लाभुकों को योजनाओं का लाभ प्रदान करने के संबंध में जानकारी एवं पंजीकरण किया गया।

 कार्यक्रम में उपस्थित प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अन्य पदाधिकारियों द्वारा आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड वितरित किया गया। साथ हीं दिव्यांग जनों को ट्राई साईकल का भी वितरण किया गया। वहीं ट्रांसजेंडरों को राशन कार्ड एवं पहचान पत्र का वितरण किया गया।

 कैम्प में विभिन्न वर्गों के लोगों का पंजीकरण विभिन्न योजनाओं में कराया गया है तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं प्रशासन के सहयोग से उपर्युक्त योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।

 मौके पर सब जज सह एसीजेएम राकेश कुमार, एडीएम चन्द्रशेखर सिंह, एडीएम लोक शिकायत निवारण संजय कुमार सिंह, एसडीएम आशुतोष रंजन, बीडीओ जनार्दन तिवारी, डीपीआरओ धर्मवीर सिंह सहित प्रशासन के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन

रोहतास: जिला मुख्यालय सासाराम के अंबेडकर पथ तकिया स्थित एक निजी भवन में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को दिनारा के पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया।

 सभा की अध्यक्षता श्रमिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने किया। जहां जिला प्रवक्ता राजेंद्र पासवान ने पूर्व विधायक शिवपूजन सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया।

 उन्होंने कहा कि स्वर्गीय शिवपूजन सिंह जेपी आंदोलन के सूत्रधार व गांधीवादी नेता थे। उनके निधन से सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है। जिसका निकट भविष्य में भरपाइ नहीं किया जा सकता। उन्होंने बताया कि कर्पूरी ठाकुर के शासन में शिव पूजन बाबू पहले विधायक थे जिन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। वे जनता की मुखर आवाज थे। 

वहीं सभा के संबोधन में श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ने कहा कि राज्य ने एक प्रखर समाजवादी नेता खो दिया है। शिवपूजन बाबू 1977 में दिनारा विधानसभा क्षेत्र से जनता पार्टी के विधायक रहे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्मा की शांति व शोक संतृप्त परिजनों को दुख की इस घड़ी में सहनशक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर 2 मिनट का मौन रखा। मौके पर वरीय उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निकाली गई रैली

रोहतास। विश्व एड्स दिवस के मौके पर शुक्रवार को सदर अस्पताल सासाराम के प्रांगण से एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक रैली का आयोजन किया गया।

रैली को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार एवं डॉ भगवान सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली में काफी संख्या में एएनएम नर्सिंग की छात्राएं एवं अस्पताल कर्मचारी सहित कई डाक्टर शामिल हुए। इस दौरान छात्राएं विभिन्न स्लोगन लिखे तख्ती व बैनर हाथों में थामें रहीं।

रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने संयम, सुरक्षा और वफादारी दूर रखे एड्स बीमारी, एड्स का ज्ञान बचाए जान, जन-जन तक पहुंचे संदेश एड्स मुक्त हो भारत देश सहित कई नारे शहर की सड़कों पर लगाते रहे। इस अवसर पर डॉ भगवान सिंह ने कहा कि एचआईवी एक गंभीर बीमारी है जिसे ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस यानि एचआईवी के नाम से जाना जाता है।

बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा एड्स पीड़ितों को व्यापक सुविधा प्रदान करने के लिए पूरे प्रदेश में 16 एआरटी(एंटी-रेट्रोवायरल) सेंटर स्थापित किया गया है। साथ ही अन्य 24 लिंक एआरटी सेंटर भी स्थापित की गयी है जो एड्स पीड़ितों को सुविधा प्रदान कर रही है। यौन संक्रमित एवं प्रजनन संक्रमित रोगों से बचाव के लिए बिहार एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा जिले के सदर अस्पताल में आईसीटीसी (इंटीग्रेटेड काउंसलिंग एंड टेस्टिंग सेंटर) खोला गया है। इनके माध्यम से एड्स के विषय में लोगों को परामर्श के साथ एड्स की जाँच की सुविधा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने कहा कि सभी लोगों को एचआईवी का टेस्ट अवश्य कराना चाहिए। अब इसके इलाज के लिए दवाएं उपलब्ध हो चुकी है। अगर शुरुआती दिनों में इसका पता लग जाए तो दवा के माध्यम से इलाज संभव है। मौके पर अस्पताल प्रबंधक, ब्लड बैंक प्रभारी सहित अन्य डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

पूर्व एमएलसी का लाइसेंसी पिस्टल चोरी, प्राथमिकी दर्ज

रोहतास। बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य कृष्णा कुमार सिंह का गुरुवार को लाइसेंसी रिवाल्वर चोरी हो गया।

बताया जाता है कि पूर्व एमएलसी कृष्णा सिंह का रिवाल्वर उनके वाहन में रखे एक बैग के अंदर से चोरी किया गया है। चोरों ने बड़ी चालाकी से उनके गार्ड एवं चालक को चकमा दिया फिर रिवाल्वर ले उड़े।

हालांकि पूरी वारदात वहां मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसके आधार पर चोरों के पहचान का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व एमएलसी कृष्णा सिंह द्वारा नगर थाने में चोरी का आवेदन दिया गया है।

जिसके संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि रिवाल्वर चोरी की घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है तथा जल्द हीं चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पंचायतों में कैम्प के माध्यम से किसानों का हो रहा पंजीकरण

रोहतास – जिले के सभी पंचायतों में धान अधिप्राप्ति से संबंधित किसानों के निबंधन एवं धान बेचने से संबंधित सहमति हेतु कैंप का आयोजन किया जा रहा है। किसान सलाहकार व कृषि समन्वयक तथा इनकी अनुपस्थिति में एटीएम बीटीएम की अगुवाई में कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जहां सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं कार्यपालक सहायक सतत भ्रमणशील होकर तकनीकी सहायता प्रदान करते हुए किसानों का पंजीयन या सहमति प्राप्त कर रहे हैं। 

इसको लेकर सभी पैक्सों पर बैनर, पोस्टर एवं होर्डिग लगाया गया है तथा महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर का दीवार लेखन भी कराया गया है। अगर कहीं पर किसी किसान को कोई दिक्कत हो तो तुरंत पैक्स मुख्यालय या गोदाम पर जो महत्वपूर्ण दूरभाष नंबर लिखा हुआ है उस पर संपर्क कर अपना सुझाव या शिकायत दे सकते हैं। निबंधित किसानों से ही धान अधिप्राप्ति किया जाएगा तथा जो रैयत अपने खेतों पर धान लगाए थे और धान बेचना चाहते हैं तो उसकी सिर्फ विवरणी डालनी है और गैर रैयत अपना स्व घोषणा पत्र देंगे। 

किसान अपने मोबाइल से भी पूरी प्रक्रिया कर सकते हैं अथवा बगल के सीएससी सेंटर पर भी जाकर कार्य कर सकते हैं। वहीं किसी प्रकार की परेशानी के लिए संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, किसान सलाहकार अथवा ब्लॉक एग्रीकल्चर ऑफिसर से संपर्क कर अपना निबंधन और सहमति निशुल्क करवा सकते हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मध्य विद्यालय सेमरा में 2 दिसंबर को होगा लीगल कैंप का आयोजन

रोहतास - विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर बीते 26 नवंबर से 2 दिसंबर तक जिले में संविधान सप्ताह मनाया जा रहा है। जिसको लेकर जिले में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। 

इस संदर्भ में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सचिन कुमार मिश्र ने बताया कि संविधान सप्ताह के उपलक्ष्य में सासाराम प्रखंड के मोकर स्थित मध्य विद्यालय सेमरा में आगामी 2 दिसंबर को एक लीगल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गरीबी उन्मूलन, बाल मातृत्व योजना एवं ट्रांसजेंडरों के संबंध में जानकारी दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा तथा योग्य लाभुकों के श्रम कार्ड, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्ड भी बनाए जाएंगे। जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंदों को प्राप्त हो और लोगों में जागरूकता लाई जा सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मजदूरों के साथ हो रहे शोषण, दोहन एवं दादागिरी के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा : अशोक बैठा

रोहतास : नगर निगम सासाराम में सफाई कर्मियों के अक्सर हो रहे हड़ताल पर बीते दिनों मेयर काजल कुमारी द्वारा मीडिया के समक्ष दिए गए बयान पर अब सफाई मजदूर कर्मी संघ के नेता ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

शहर के पायलट बाबा धाम के समीप स्थित अपने आवास पर गुरुवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान सफाई मजदूर कर्मी संघ के नेता अशोक बैठा ने नगर निगम के मेयर एवं मेयर प्रतिनिधि द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा की तथा पलटवार करते हुए अशोक बैठा ने कहा कि धमकी भरा बात बोलने वाला व्यक्ति आपराधिक चरित्र का प्रतीत होता है तथा मेयर से भी सीखा पढ़ाकर बयान दिलवाया जा रहा है।

सफाई कर्मियों द्वारा कार्य बाधित किए जाने को लेकर उन्होंने बताया कि वर्तमान एजेंसी द्वारा सफाई कर्मियों के दैनिक मजदूरी में गड़बड़ी की जा रही है तथा कार्य दिवस में अवैध कटौती के साथ कम मजदूरी भी दिया जा रहा है। इसके अलावा सफाई कर्मियों के ड्रेस की राशि एवं पीएफ राशि भी नहीं जमा की जा रही है। बल्कि उल्टे सफाई कर्मियों पर कम मजदूरी दर पर कार्य करने के लिए लगातार दबाव बनाया जा रहा है। जिससे तंग आकर अक्सर सफाई कर्मी अपने जायज मांगों के लिए कार्य को बाधित कर रहे हैं।

अशोक बैठा ने कहा कि सफाई मजदूरों के हित एवं सुरक्षा की मांग को लेकर वर्षों से संघर्ष करते आ रहा हूं तथा आगे भी संघर्ष करता रहूंगा। लेकिन सफाई मजदूरों के हड़ताल के बाद मीडिया में आकर जिस प्रकार मेयर एवं मेयर प्रतिनिधि द्वारा बयान दिया गया है वह घोर निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मजदूरों के साथ हो रहे शोषण, दोहन एवं दादागिरी के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा। 

संघ के नेता किसी की धमकी एवं झूठे आरोपों से नहीं डरते, बल्कि डटकर जवाब दिया जाएगा। रही बात जागीर की तो शहर, नगर निगम एवं मजदूर भी किसी के बाप दादा की संपत्ति नहीं हैं और ना ही कुर्सी व पद भी किसी के बाप दादा की है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी