श्री रघुवर कोमल कमल नयन को पहनाओं जयमाला
![]()
जहानाबाद फतेहपुर जहानाबाद, कस्बे के राम-जानकी धाम मंदिर परिसर में चल रहे गायत्री महायज्ञ में अग्नि के फेरे लेकर दस युगल जोड़े हुए एक दूसरे के।
बुधवार को मंदिर परिसर में आयोजित निःशुल्क विवाह समारोह में हरिद्वार से आए विद्वान आचार्य पंडित बृजेश त्रिपाठी की टोली ने परम्परागत रूप से मंत्रों द्वारा यज्ञवेदियों में नव जीवन की शुरुआत करने वाले युगल दीपारानी ने राजेश कुमार जहानाबाद, दिव्या ने सिध्दनाथ सिकौला, सलोनी कुशवाहा ने श्याम सिंह श्रीनगर, ज्योति ने विनोद कुमार गोपालपुर, शशिबाला ने दीपक कुमार मकंदीपुर, दीपिका ने दीपक बसफरा, निधि ने राकेश कुमार जालौन, स्वाती ने विजेय डिघरुवा, पूजा ने जितेन्द्र हमीरपुर, अंजली ने रामविलास जहानाबाद के साथ मंत्रोच्चार के बीच पवित्र अग्नि को। साक्षी मानकर विवाह बंधन में बंध गए इस मौके पर उपस्थित लोगों ने नवदम्पत्ति को शुभकामनाएं दी आयोजको द्वारा नवदम्पत्ति को रोजाना उपयोग में आने वाली वस्तुएं उपहार में दिया ।
आयोजक बाबा अवधेशानंद ने कहा कि कार्यक्रम में श्रीमती रेनू देवी, श्रीराम गुप्ता, मुन्ना चौरसिया, कन्हैयालाल बाजपेई, संतोष यादव, लल्लू ओमर, कन्हैयालाल तिवारी, नेहा सैनी,मंजू शर्मा,प्रभा विश्वकर्मा, महेश चौरसिया, सहित अन्य लोगों का सहयोग रहा।
Dec 02 2023, 19:07