आजमगढ़- विज्ञान, गणित और कामर्स प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)।फूलपुर तहसील के अनवार पब्लिक स्कूल एवं दिलजहा गर्ल्स इंटर कालेज गोधना में गुरुवार को विज्ञान, गणित एवं कामर्स प्रदर्शनी का आयोजन किया। इसमें 200 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और अपने मॉडल प्रदर्शित किए।
बच्चों ने रक्त जांच, थ्रीडी होलोग्राफी, घरेलू बिजली के उपकरण, इंटरनेट बैंकिंग, ई-कॉमर्स, सौरमंडल सिस्टम, आवर्त सारणी, एयर कूलर, झरना, चंद्रयान, डायलिसिस, मानव हार्ट, मानव फेफड़ा, मानव डायलिसिस आदि के मॉडल प्रदर्शित किए।
अंत में विज्ञान, गणित एवं कामर्स प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाले अनवार पब्लिक स्कूल के 10 बच्चों एवं दिलजहा मेमोरियल गर्ल्स इंटर कालेज की 10 बालिकाओं को सम्मानित किया गया। अनवार पब्लिक स्कूल के मॉडल मानव हार्ट एवं दिलजहा मेमोरियल इंटर कालेज के मॉडल इसरो को प्रथम स्थान मिला।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ सोहराब सिद्दीकी ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यालयों का मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना होता है। बच्चे केवल किताबी शिक्षा प्राप्त न करें बल्कि हर क्षेत्र में आगे आएं। बच्चों की छिपी हुई प्रतिभा सामने लाने के लिए ही विद्यालय कार्य करते हैं।
इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों को एक ऐसा मंच मिलता है जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं। यह प्रदर्शनी छात्रों के बीच टीमवर्क और सहयोग की क्षमता बनाने में भी मदद करती है। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने विभिन्न मॉडलों व परियोजनाओं के माध्यम से वैज्ञानिक सिद्धांतों की विधियों को लागू करके दिखाया।
मॉडलों को देखने के बाद सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा को सराहा। प्रधानाचार्य डॉ ऋचा गर्ग ने कहा कि इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान, गणित एवं कामर्स विषय के प्रति रुचि पैदा करना है। ताकि इस विषय को लेकर बच्चे तनाव महसूस न करें। बच्चों की प्रदर्शन से मुझे गर्व हो रहा है।
विभिन्न स्कूलों से अध्यापकों एवं बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शन का अवलोकन किया और बच्चों द्वारा बनाए मॉडलों की प्रशंसा भी की। डॉ सोहराब सिद्दीकी ने सभी का आभार व्यक्त किया। मोहम्मद सलमान, आराधना शुक्ला, मनोज सिंह, सुमन सिंह, कृष्ना यादव,अरविंद मौर्य, बबलू राय, राम अवतार यादव, दिव्यांशु यादव आदि रहे।
Dec 02 2023, 18:28