स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

विशाल अवस्थी

बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट के ग्राम पंचायत सुजौली में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया

उच्च प्राथमिक विद्यालय सुजौली के बच्चों के द्वारा स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई ।

रैली में स्कूली बच्चों के साथ-साथ ग्राम प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता ,प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सिंह , शिक्षक संकुल अजय कुमार सोनकर ,,संदीप तिवारी, शिशिर कुमार वर्मा,अरुण कुमार मिश्रा ,मगन बिहारी सिंह, कमलेश पांडे ,अरुण सिंह, बृजेश सिंह, सर्वजीत पाठक, राम सुमिरन ,आशीष कुमार ,शैलेश कुमार ,सुशांत राज ,मार्कंडेय राय के साथ काफी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण भी मौजूद रहे।

उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार सिंह व शिक्षक संकुल अजय कुमार सोनकर ने बताया कि 18 वर्ष या इससे अधिक की आयुवर्ग के लोगों को मतदान का अधिकार है। हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपने मत का अनिवार्य रूप से प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का कार्य चल रहा है, जिन युवक युवतियों की उम्र 18 वर्ष या इससे उपर हो चुकी है वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा लें।

इस दौरान मतदाता जागरूकता रैली अलग-अलग ग्रामों में भ्रमण करवा कर लोगों को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया गया।

बहराइच: महानिरीक्षक कारागार ने बहराइच जेल का किया निरीक्षण, खामियों को दुरुस्त करने के दिए निर्देश

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रदेश के महा निरीक्षक कारागार शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। महानिरीक्षक का लोक निर्माण भवन में डीएम और एसपी ने स्वागत किया। इसके बाद महानिरीक्षक कारागार ने जिला कारागार का निरीक्षण कर कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार एसएन साबत शनिवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। शहर के लोक निर्माण विभाग हाउस में जिलाधिकारी मोनिका रानी और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने महा निरीक्षक का स्वागत किया।

इसके बाद महानिरीक्षक ने जिले के अधिकारियों से जेल में बंद कैदियों के बारे में जानकारी ली।

इसके बाद पुलिस महानिदेशक सिविल लाइन स्थित जिला कारागार पहुंच गए। उन्होंने जेल का निरीक्षण किया। इसके बाद प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सरकार जेल के बंदियों को स्किल डेवलपमेंट में मजबूत बना रही है। साथ ही जेल में जिन महिला बंदियों के बच्चे बंद हैं, उनके पढ़ाई का ख्याल रख रही है।

उन्होंने कहा कि जेल में अंदर कुछ खामियां मिली है। जिसे दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान एसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, जेल अधीक्षक राजेश यादव, सिटी मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, प्रशक्षु पीसीएस ज्योति चौरसिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

मतदान केन्द्र महिला महाविद्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण,छात्राओं आनलाइन सेवाएं प्राप्त करने के लिए किया जागरूक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत पंचम विशेष अभियान तिथि के दौरान संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच अन्तर्गत मतदान केन्द्र महिला महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

मतदान केन्द्र के निरीक्षण के दौरान डीएम ने मौजूद छात्राओं से अपील की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत अधिकाधिक लोगों को जागरूक कर उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराएं। इस अवसर पर डीएम ने छात्राओं के मोबाइल पर क्यू.आर. कोड को स्कैन करके वोटर हेल्पलाइन एैप, सीईओ उत्तर प्रदेश तथा वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन वेेबसाइट की सेवाएं आनलाईन प्राप्त करने हेतु जागरूक भी किया।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि मतदान केन्द्र अन्तर्गत भाग संख्या 150 से 154 तक खत्रीपुरा के मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाता है। यहां पर अनीता वर्मा, राकेश कुमार, राजू, ध्रुवराज सिंह व लक्ष्मी कुल 05 बूथ लेबल अधिकारी तैनात है। डीएम ने सर्वे पंजिका का अवलोकन किया तथा प्रपत्रों की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।

डीएम ने मतदान केन्द्र पर तैनात बी.एल.ओ. को निर्देशित किया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान आमजन विशेषकर 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं, विशेषरूप से कमज़ोर जनजातीय समूह, अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांगजन, महिलाओं, बेघर, ट्रांसजेण्डर एवं सेक्स वर्कर्स के प्रपत्र 06 भरवाये जाने पर विशेष फोकस किया जाय। मतदाता सूची में अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों, कोटेदार, सभासद व अन्य सम्बन्धित से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय।

डीएम ने बीएलओ को यह भी निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र पर आने वाले नागरिकों को यह भी बतायें कि इच्छुक व्यक्ति वेबसाइट वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन पर जाकर प्रपत्र 06, 07 व 08 ऑनलाइन भी भर सकते हैं तथा सीईओ उत्तर प्रदेश डाट एनआईसी डाट इन पर विजिट कर योर नेम इलेक्टोरल रोल के बटन क्लिक करके मतदाता द्वारा अपने से सम्बन्धित विवरण की पुष्टि की जा सकती है। इसके अलावा वेबसाइट इलेक्टोरल सर्च डाट इन अथवा वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन पर भी अपना नाम मतदाता सूची में देखा जा सकता है तथा वोटर हेल्पलाइन एैप को डाउनलोड करके भी यह सब सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। इच्छुक मतदाता क्यू.आर. कोड को स्कैन करके वोटर हेल्पलाइन एैप, सीईओ उत्तर प्रदेश तथा वोटर्स डाट ईसीआई डाट जीओवी डाट इन वेेबसाइट की सेवाएं भी प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रिंस वर्मा, बी.आर.सी. अमर सिंह व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

बहराइच: सड़क हादसों में एक की मौत, चार घायल, एक घायल की हालत गंभीर

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को सड़क हादसे हो गए इन सड़क हादसों में लखनऊ मार्ग पर टहल रहे ग्रामीण की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रामगांव थाना क्षेत्र के सराय मेहराबाद गांव निवासी फकीरे (45) पुत्र देवतादीन गोलवाघाट पुल के पास पैदल जा रहे थे। रात आठ बजे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। घायल ग्रामीण को रात में ग्राम प्रधान नीरज त्रिपाठी और गार्ड कामता प्रसाद लादकर जिला अस्पताल लाए। परिवार को सूचना दी।

मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर घायल को लखनऊ रेफर कर दिया गया। रात 10 बजे रास्ते में लखनऊ ले जाते फकीरे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कोतवाली देहात के नागरौर निवासी रिजवानुल हक पुत्र नुरुल हक अपने पुत्र रसीद खाना देने के लिए पिता पुत्र बाइक से जा रहे थे।

डीहा गांव के निकट बलरामपुर मार्ग पर वाहन ने टक्कर मार दी। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामगांव थाना क्षेत्र के असमानपुर गांव निवासी विनीत कुमार पुत्र जिलेदार और छोटू पुत्र दुल्ला एक मांगलिक कार्यक्रम में गए थे। शामिल होने के बाद दोनों बाइक से वापस आ रहे थे।

माहसी क्षेत्र के गांधिला के पास इनकी बाइक आटो से टकरा गई। जिससे दोनों घायल हो गए। दोनों को आसपास के लोगों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टर रामेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि विनीत की हालत गंभीर है।

राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक वादों का निस्तारण कराएं अधिकारी: नगर मजिस्ट्रेट

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- प्रभारी अधिकारी लोक अदालत/नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 09 दिसम्बर 2023 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत विभाग से सम्बन्धित अधिकाधिक प्रकरणों/वादों के निस्तारण का लक्ष्य निर्धारित करते हुए तत्सम्बन्धी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तथा एक प्रति नगर मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

पूर्वदशम् छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की अन्तिम तिथि 8 दिसम्बर तक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में शिक्षण संस्थाओं में अध्य्यनरत पिछड़े वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के छात्र/छात्राओं हेतु संचालित पूर्वदशम छात्रवृत्ति योजना हेतु शासन द्वारा जारी समयसारिणी के अनुसार छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 08 दिसम्बर 2023 निर्धारित की गई है।

श्री कुमार ने बताया कि निर्गत समयसारिणी के अनुसार विद्यालयों द्वारा आवेदन पत्रों को ऑनलाइन सत्यापित एवं अग्रसारित करने की कार्यवाही 15 दिसम्बर 2023 तक पूर्ण की जानी है।

तहसीलों में सम्पन्न हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- ‘‘जागो रे जागो मतदाता’’ मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की विशेष अभियान तिथियों 2 व 3 दिसम्बर 2023 से जनपद के सभी अर्ह नागरिकों का नाम निर्वाचक नामावलियों में शामिल किये जाने तथा आसन्न लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद की तहसीलों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर आमजन विशेषकर 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं, विशेषरूप से कमज़ोर जनजातीय समूह, अर्ह एवं छूटे हुए दिव्यांगजन, महिलाओं, बेघर, ट्रांसजेण्डर एवं सेक्स वर्कर्स को अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु प्रेरित किया जायेगा।

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत तहसील सदर बहराइच अन्तर्गत ई-रिक्शा के माध्यम से नगर क्षेत्र में आमजन को प्रपत्र 06, 07 व 08 को भरने हेतु जागरूक किया जा रहा है। तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ठाकुर हुकुम सिंह इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, सरदार पटेल इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं द्वारा व अन्य तहसीलो में भी सुनियोजित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत शिक्षण संस्थाओं द्वारा निबन्ध लेखन, वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, मानव श्रृंखला, हस्ताक्षर अभियान, जनजागरण रैली, रंगोली, स्लोगन राईटिंग, नुक्कड नाटक इत्यादि जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर सभी अर्ह नागरिकों को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने तथा आसन्न निर्वाचन में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया।

मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाइए, जागरूक मतदाता बनिए: सीडीओ

बहराइच- मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूकता लाने के उद्देश्य से शुक्रवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली को मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रो से गुजरी। इस दौरान लोगों को मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए प्रेरित किया गया।

आपको बता दें कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर फोटो युक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत विशेष अभियान दिवस 02 व 03 दिसम्बर 2023 को चलाया जा रहा है। जनमानस में अधिक से अधिक जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट बहराइच से जागरूकता रैली का आयोजन हुआ।

तहसील सदर बहराइच में समाविष्ट विधानसभा क्षेत्र 286-बहराइच में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर बहराइच प्रिंस वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजीव सिसौदिया, प्रशिक्षु पीसीएस ज्योति ज्योति चौरसिया, तहसीलदार अभयराज पाण्डेय व अन्य के साथ मोटर साइकिल रैली को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया।यह जागरूकता मोटर साइकिल रैली बहराइच शहर के पानी टंकी, डिगिहा, छावनी, पीपल तिरहा, तिकोनीबाग पुलिस चौकी, किसान पीजी कालेज होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में आकर सम्पन्न हुई।

नए मतदाता आगे आएं, अपना नाम दर्ज कराएं

मुख्य विकास अधिकारी राम्या आर ने कहा कि पुराने मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में खोज कर न होने पर अवश्य दर्ज कराएं, इसके साथ ही नहीं मतदाताओं को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो मतदाता 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं, वह मतदाता अवश्य मतदान केंद्र पर पहुंचकर जागरूक मतदाता के रूप में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं।

बहराइच: दंपति की पिटाई में घायल ई रिक्शा चालक की मौत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच- जिले के छप्परतल्ला इंदूर गांव निवासी ई रिक्शा चालक को रास्ते से पत्थर हटाने पर गांव निवासी दंपती ने पिटाई कर दी थी। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। गुरुवार रात को इलाज के दौरान चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत इंदूर के मजरा छप्परतल्ला गांव निवासी राम बिहारी वर्मा (45) ई रिक्शा का संचालन कर परिवार का भरण पोषण करते थे। पांच दिन पूर्व वह ई रिक्शा लेकर कैसरगंज जा रहे थे। रास्ते में पड़े पत्थर को उन्होंने हटा दिया था।

पत्नी श्यामा वर्मा का कहना है कि पत्थर हटाने से नाराज शिव कुमार और उनकी पत्नी ने पति की लाठी और डंडे से पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 27 नवंबर को जिला अस्पताल में चालक को भर्ती कराया गया था। गुरुवार रात को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में राम बिहारी की मौत हो गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वहीं दंपती के विरुद्ध तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने सिर्फ एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया है। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट का मुकदमा पहले से दर्ज था। अब मुकदमे को गैर इरादतन हत्या में तरमीम कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।

जिला अस्पताल रेफर होने पर दर्ज है मुकदमा

ई रिक्शा चालक को गांव निवासी शिव कुमार ने 24 नवंबर को पिटाई की। शिव कुमार की पत्नी ने थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जब 27 नवंबर को युवक की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया, तब 27 को ही पुलिस ने एक व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज किया। मालूम हो कि मृतक की सिर्फ दो बेटियां हैं।

बहराइच: किशोरी को भगा ले गया युवक, विरोध करने पर मारकर बाग में शव लटकाने का आरोप

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच । बहराइच के विशेश्वरगंज थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत कांधभारी के मजरा लोनियन पुरवा निवासी 15 वर्षीय किशोरी युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर बाग में लाश लटकती मिली है। मां ने गांव के युवक पर बेटी को भगा ले जाने और विरोध करने पर गला दबाकर हत्या कर शव बाग में लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कांड भारी के मजरा यूनियन पुरवा निवासी 15 वर्षीय किशोरी के घर पड़ोसी शिवा का आना जाना था। घर आने जाने के दौरान किशोरी का प्रेम प्रसंग शिवा से हो गया। आरोप है कि 27 नवंबर को किशोरी को शिवा बहला फुसलाकर कर भगा ले गया। इसकी जानकारी होने पर किशोरी की मां ने शिव के घर जाकर नाराजगी जताई।

इसके बाद पीड़ित मां ने थाने में तहरीर में बताया कि डांटने से नाराज शिवा और उसके परिवार के लोगों ने बेटी की पिटाई कर गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी का शव बुधवार को गांव के बाहर बाग में लटकता मिला है। साथ ही किशोरी के शरीर पर चोट के निशान भी हैं। ऐसे में हत्या की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।

पुलिस ने किशोरी के अपहरण, मौत के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की तलाश की जा रही है।

पंजाब में मजदूरी करता है पति

थाने में तहरीर देकर महिला ने कहा कि उसकी स्थिति ठीक नहीं है। पति और बेटा पंजाब में रहकर मजदूरी करते हैं। इसका नाजायज फायदा उठाकर आरोपी ने बेटी को मार दिया है।