नीमगांव थाना क्षेत्र के पिपरी नारायनपुर ग्राम में कमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला युवक का शव

लखीमपुर खीरी। थाना क्षेत्र नीमगांव के अन्तर्गत ग्राम पिपरी नारायनपुर गांव में शुक्रवार के दोपहर एक युवक का शव घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नीमगांव थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं।

मृतक अखिलेश भार्गव दिहाड़ी मजदूर था। मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। शुक्रवार को दोपहर में मृतक अखिलेश भार्गव अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में कुंडे में रस्सी डालकर फांसी लगा ली।

घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है वहीं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्वजनों को शक है कि उसकी हत्या हुई है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय शव को भेज दिया गया है।

इस मामले में एसएचओ नीमगांव कौशल किशोर ने बताया की मृतक का नाम अखिलेश भार्गव पुत्र यदुनाथ है। जो पिपरी नारायनपुर का रहने वाला है। आज उसने कमरे में जाकर दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद थी मृतक अखिलेश मानसिक तनाव में था। मृतक के दो बच्चें है हालांकि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा की मामला हत्या का है।

संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया एवं तीन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को आईएसओ प्रमाण पत्र दिये गये

लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी एवं प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया।

जिसमें तीन ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को ISO प्रमाण पत्र दिये गये।आज माह के प्रथम शनिवार को जनपद के प्रत्येक तहसील स्तर पर “संपूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा एवं प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह तहसील मितौली पर उपस्थित रहकर "संपूर्ण समाधान दिवस" की अध्यक्षता की गई।

इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को मौके पर जाकर जनशिकायतों की निष्पक्ष जाँच करके विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने तथा जिन प्रार्थना पत्रों का निस्तारण उच्चाधिकारी स्तर से किया जाना है। उन पर रिपोर्ट लगाकर सम्बंधित अधिकारी को प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद खीरी की तीन ग्राम पंचायतों- जंगल नंबर-11, गोला देहात व जलालपुर के ग्राम प्रधानों के द्वारा गुणवत्तापूर्ण सेवा प्रदान करने के लिए तीनों ग्राम पंचायतों को ISO प्रमाणित किया गया था जिसे पुलिस अधीक्षक खीरी एवं प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तीनों ग्राम पंचायत के प्रधानों को ISO प्रमाण पत्र प्रदान किए गये।

खीरी में बाघ ने फिर एक महिला पर किया हमला जिला अस्पताल रेफर

लखीमपुर खीरी- जिले के थाना हैदराबाद के ग्राम बैदाखेड़ा निवासिनी श्यामा देवी उम्र 50 वर्ष पर टाइगर ने हमला कर दिया। चीख पुकार सुनकर जब तक आसपास के लोग आते तब तक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

सूचना पाकर मौके पर परिजन पहुंच गए। महिला को घायल अवस्था मे गोला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहाँ से डाक्टरों ने हालत नाजुक देखकर श्यामा देवी को लखीमपुर के लिए रेफर कर दिया।

बता दें इसी क्षेत्र में कुछ पहले एक व्यक्ति को बाघ ने मार डाला था। क्षेत्र मे अभी इसी टाइगर ने एक व्यक्ति को बनाया था। टाइगर के हमलो से क्षेत्रवासी भयभीत वन विभाग मौन। आखिर कब तक गवानी पड़ेगी लोगो को अपनी जान, कब पकड़ा जायेगा टाइगर।

*खीरी जिले में बदला मौसम का मिजाज, आसमान में छाया घना कोहरा, हुई बूंदाबांदी*

लखीमपुर खीरी- मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला है। सुबह आसमान में घने कोहरे के साथ बादल छाए रहे। वहीं कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे ठंड में और इजाफा हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ ने इस सप्ताह हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि अभी आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है।

दिवाली के बाद से शुरू गुलाबी ठंड अब बढ़ती जा रही है। सर्दियों के सीजन में सोमवार के बाद ये दूसरा दिन है जब पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। घना कोहरा पड़ना शुरू हो गया है और धुंध सी छाई हुई। जिससे सड़कों पर निकलने वाले वाहनों की रफ्तार थम सी गई है। सुबह से सर्द हवाएं तेज रही। जिससे मौसम में गलन बढ़ गई है। हालांकि ठंड में कमी नहीं आई है।

बढ़ती सर्दी के चलते लोगों ने भारी भरकम गर्म कपड़े पहनकर निकलना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। वहीं शुक्रवार को सुबह भी घना कोहरा छाया रहा।

*नहर और माइनर में पानी न आने से सूख रहीं फसलें, किसानों परेशान*

लखीमपुर खीरी- जिले के फरधान क्षेत्र की सकतापुर नहर में कई दिनों से नहर और माइनर में पानी न आने से खेतों खड़ी किसानों की सरसों, गेंहू आदि रबी की फसलें सूखने लगी है। किसानों का कहना है इस समय फसल बुवाई और खेत में खड़ी गन्ना और गेंहू की फसलों को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। नहर में पानी न आने से फसलें सूख रही है।

किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा के लिए फरधान इलाके से शारदा बैराज ब्रांच की नहर सकतापुर गांव के पास से निकाली गयी है। इसी नहर से फरधान क्षेत्र दर्जनों गांवों एवं पचपेड़वा, फरधान, बेल और बौंठा गांवों के माइनर भी चालू हैं। ताकि किसानों को समुचित पानी का लाभ मिल सके। जिम्मेंदारों की लापरवाही और मनमानी के चलते नहर में पानी एक महीने से बंद है। बौंठा गांव निवासी मुकेश पाण्डेय, अजीत कुमार, अमन अवस्थी सकतापुर निवासी शिवनरायन, बलराम बाजपेई, फरधान ग्राम प्रधान राम सनेही, रुपनरायन का कहना है इस समय सरसों, गेंहू आदि रबी की फसलों बुवाई हो चुकी है।

किसी फसल में पहला किसी में दूसरा पानी लगना है। साठा गेहूं बुवाई के लिए खेत को पलेवा करने के लिए पानी की जरुरत है। एक माह से नहर में पानी नहीं छोड़ा गया है। सबसे अहम बात यह है जहां तक नहर की सिंचाई होती वहां सरकारी ट्यूबवेल भी नहीं हैं। इस कारण किसान प्रभावित हो रहा है। इतना ही नहीं नहरों से कुलाबा और नालियां बिल्कुल कूड़ा मिट्टी से पट चुकी हैं जब नहर और माइनरों में पानी भी आता है तब डीजल खपत करके सिंचाई करने को किसान मजबूर होते हैं। इस संबंध में नहर विभाग जेई राहुल त्रिवेदी का कहना है माईनरों की खुदाई चल रही है इस कारण पानी 15 दिसंबर तक आने की संभावना है फरधान इलाके में ही नहीं पूरे प्रदेश में इस समय नहरों में पानी रोका गया है।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख राम नरेश यादव का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन

अजान-खीरी। तहसील गोला क्षेत्र ब्लॉक कुम्भी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख एव समाजसेवी रामनरेश यादव का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार की सुबह निधन हो गया वह 65 वर्ष के थे निधन से पूरे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गई। श्री यादव पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।

 कस्बा अजान स्थित गुरुवार को प्रातः अपने निजी आवास पर जीवन की अतिम सास ली वह ब्लॉक कुम्भी क्षेत्र की राजनीति मे प्रमुख जी के नाम से मशहूर रामनरेश यादव क्षेत्र की राजनीति मे बड़ा दखल था उन्हें समाजवादी पार्टी के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी और अन्य दलों के नेताओं से भी काफी नजदीकी सम्बन्ध थे। 

राम नरेश यादव की जनपद के क्षेत्र की काफी मजबूत राजनीति हस्ती के रूप मे जाना जाता था कहा जाता है कि वह जिस मुद्दे पर खड़े हो जाते थे उस मुद्दे पर राजनेताओं और अफसरों को उनकी बात सुननी पडती थी।

      उनके निधन से लखीमपुर जनपद के ब्लॉक कुम्भी क्षेत्र मे एक मजबूत नेता खो दिया है जिसकी कमी आसानी से पूरी नहीं की जा सकती है उनका राजनीतिक सफर 1975 से 1988 तक अजान राम लीला कमेटी मे महामन्त्री के पद पर रहे इसके बाद राज नीति मे सक्रियता दिखाते हुए 1988 मे ग्राम प्रधान बने और 2000 तक रहे इसके बाद 2005 मे फिर दोबारा प्रधान बन कर गाव की राजनीति की 2010 मे ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लडा जिसमें उन्होंने जीत हासिल की इस तरह 2015 तक ब्लॉक प्रमुख व ग्राम प्रधान रहे मौजूद समय मे भी उनका एक बेटा विपिन कुमार यादव ग्राम प्रधान है दूसरा बेटा ब्रजेश कुमार यादव इन्जीनियर है।

 इधर उनके बडे बेटे विपिन कुमार यादव ने बताया कि मेरे पिता का अन्तिम सस्कार अजान बाजार के मुक्ति धाम मे 1 दिसंबर दिन शुक्रवार सुबह 10 बजे किया जायेगा।

अवैध असलहा समेत एक शातिर युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार मुकदमा दर्जकर भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। थाना फरधान पुलिस ने एक अदद अवैध तमंचा व कारतूस समेत युवक को किया गिरफ्तार। गिरफ्त अभियुक्त गन्ठे उर्फ रहीश पर नाजायज असलहा रखने के आरोप में मुकदमा किया दर्ज। अभियुक्त को भेजा गया जेल।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध शस्त्रों के निर्माण, परिवहन/बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु चलाया गया। चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 30.11.2023 को थाना फरधान पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ रौसा तालाब के पास बह्दग्राम रौसा थाना फरधान से गिरफ्तार किया गया।

जिसके सम्बंध मे थाना फरधान पर मु0अ0सं0 548/2023 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त पूर्व में भी गोवध एवं गैंगस्टर एक्ट में जेल जा चुका है। अभियुक्त को मा0 न्यायालय पेशी हेतु भेजा जा रहा है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

गन्ठे उर्फ रहीश पुत्र बादशाह नि0ग्राम बेलवा फार्म थाना फरधान जनपद खीरी

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. उ0नि0 राजेन्द्र कुमार यादव, थाना फरधान

2. का0 विशाल त्यागी

3. का0 कामेश राठौर

एसपी खीरी ने यातायात माह के अवसर पर छात्र छात्राओं को ट्रैफिक के नियम बताएं

लखीमपुर खीरी। यातायात माह नवंबर 2023" के समापन कार्यक्रम के अवसर पर यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एसपी खीरी ने छात्र छात्राओं को बताएं यातायात के नियम। कार्यक्रम में भाग लेने वाली छात्राओं को किया सम्मानित।

आज दिनांक 30.11.2023 को पुलिस लाइन परिसर में “यातायात माह नवम्बर 2023” का समापन कार्यक्रम श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा व श्रीमान प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी महोदय, श्री अनिल कुमार सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें जनपद के अजमानी पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति की गयी।

सनातन धर्म सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा मनमोहक बैण्ड धुन की प्रस्तुति की गयी जिसके उपरान्त लखनऊ पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा वाहन चालकों को हेलमेट पहनने का संदेश देते हुए नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गयी।

इस अवसर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभागी समस्त छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए यातायत नियमों के पालन करने के विषय में जानकारी दी गयी तथा आगे भी देश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में भी जानकारी दी गयी।

“यातायात माह नवम्बर 2023” के अन्तर्गत यातायात जागरूकता व प्रवर्तन के सन्दर्भ में यातायात पुलिस व जनपदीय पुलिस द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

जनपदीय पुलिस से प्रवर्तन की कार्यवाही व कुशल संचालन में थानाध्यक्ष पसगवां दीपक राठौर प्रथम स्थान, थानाध्यक्ष खमरिया अजय राय द्वितीय स्थान, प्रभारी निरीक्षक फरधान बृजेश कुमार मौर्य तृतीय स्थान, प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी अम्बर सिंह चतुर्थ स्थान, थानाध्यक्ष ईसानगर पंकज त्रिपाठी को पंचम स्थान प्राप्त हुआ।

इसी क्रम में यातायात पुलिस से प्रथम स्थान मुख्य आरक्षी अनिल कुमार, द्वितीय स्थान टीएसआई सुरेन्द्र पाल सिंह, तृतीय स्थान टीएसआई महेन्द्र प्रताप, चतुर्थ स्थान टीएसआई हरमीत सिंह व पंचम स्थान टीएसआई राकेश कुमार को प्राप्त हुआ।

इस कार्यक्रम में ट्रैफिक वालेण्टियर श्री जलपाल सिंह पॉली, आदर्श वर्मा , जेसी ग्रुप की महिलाएं, धर्मसभा इण्टर कालेज, स्वामी श्याम प्रकाश इण्टर कालेज, गाँधी इण्टर कालेज, राजकीय इण्टर कालेज के छात्र-छात्राओं, शिक्षक गण व एनसीसी कैडेट्स, आर्मी स्टाफ, डायल 112 प्रभारी मय टीम व यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकाली गयी।

कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक श्री राममोहन गुप्ता व संचालिका महिला आरक्षी प्रियंका व प्राची द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय, श्री नैपाल सिंह, श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय, श्री सन्दीप सिंह व श्रीमान एआरटीओ खीरी, श्री आलोक कुमार सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति व प्रतिभागी उपस्थित रहे जिन्हे प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

रिश्तेदार बनकर व्हाट्सएप कॉल की और ठग लिए पांच लाख रुपए, मोहम्मदी कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

लखीमपुर खीरी। लखीमपुर खीरी के कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के गांव बरेठी निवासी त्रिलोक सिंह से साइबर ठग 5 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी ने विदेश में रहने वाले रिश्तेदार का नाम बताकर व्हाट्सएप कॉल करके ठगी की है। पीड़ित ने मोबाइल नंबर धारक आरोपी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के गांव बरेठी निवासी त्रिलोक सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मोबाइल नंबर पर एक व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया में रहने वाला उनका रिश्तेदार हरप्रीत बोल रहा है।

उसने एक खाता नंबर भेज कर कहा कि ₹500000 भेज दो। पीड़ित ने झांसे में आकर 16 नवंबर को स्टेट बैंक आफ इंडिया के खाते में रुपए भेज दिए। खाता प्रदीप नाम के व्यक्ति का था। तीन दिन बाद जब रुपए वापस मांगे तो ठगने फोन बंद कर लिया। ठगी का पता चला तो फिर कोतवाली मोहम्मदी में तहरीर दी।

कोतवाली प्रभारी अंबर सिंह ने बताया कि ठग ने रिश्तेदार बनकर फोन किया था। मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है।

मिल चलाने में देरी पर भड़के किसान किया धरना प्रदर्शन

लखीमपुर खीरी। किसान सहकारी चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र 2023 24 का बुधवार को शुभारंभ हुआ। लेकिन मिल चलाने में देरी को लेकर किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया। हालांकि मिल प्रबंधन की मान मनौव्वल के बाद किसान मान गए। जीएम विनीता सिंह ने बताया कि 6 दिसंबर से मिल चल जाएगी।

किसान सहकारी चीनी मिल के नवीन पेराई सत्र में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी, विधायक रोमी साहनी को पहुंचना था। लेकिन उनके कार्यक्रम में न पहुंचने के बाद प्रधान प्रबंधक विनीता सिंह, उपाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह बटन, सीसीओ उदय भान सिंह समेत अन्य मिल के अधिकारियों व किसानों ने हवन में आहूतियां डाली।

इसके बाद प्रथम बैलगाड़ी लाने वाले गांधीनगर के योगेंद्र और ट्रैक्टर ट्राली लाने वाले कृष्णा नगर के सतीश चंद्र को साल ओढ़कर सम्मानित किया और तौल शुरू कराई। जीएम विनीता सिंह ने बताया कुछ तकनीकी दिखते हैं। रोलर रास्ते में है। पूजन का मुहूर्त तय था इसलिए बुधवार को पूजन संपन्न हुआ है।

किसानों का विरोध केवल इतना था कि जल्दी पूजा क्योंकि समझाने पर किस मान गए हैं। पांच या छह दिसंबर तक मिल शुरू हो जाएगी।