सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में गोमिया के पूर्व और वर्तमान विधायक के समर्थक में झड़प

बोकारो : गोमिया प्रखंड की बड़की सीधाबारा पंचायत के तुसको फुटबॉल मैदान में शुक्रवार को सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों के वितरण को लेकर गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो और पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो आपस में भिड़ गए.

 विवाद बढ़ने पर दोनों नेताओं के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्का शुरू हो गई. एक-दूसरे पर कुर्सियों की फेंका-फेंकी भी हुई.

शुरू मं सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा था. शिविर में आए ग्रामीण अपनी आवश्यकता अनुसार योजनाओं का आवेदन पत्र जमा कर रहे थे.

 इस मौके पर प्रखंड कार्यालय की ओर से कुछ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जाना था. कार्यक्रम में पूर्व विधायक सह मंत्री का दर्जा प्राप्त योगेंद्र प्रसाद महतो पहले से मौजूद थे. लिहाजा, उन्होंने प्रखंड के अधिकारियों से कहा कि उनकी सरकार है, इसलिए वे परिसंपत्तियों का वितरण करेंगे. इस पर अधिकारी दबाव में आ गए और योगेंद्र महतो के हाथों परिसंपत्तियों का वितरण शुरू करा दिया. इसी बीच वर्तमान विधायक डॉ लंबोदर महतो कार्यक्रम में पहुंच गए. पहुंचते ही अधिकारियों से कहा कि कैसे परिसंपत्तियों का वितरण किया जा रहा है. प्रोटोकॉल का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है. इतना सुनते ही पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने कहा कि हमारी सरकार है. वह परिसंपत्तियों का वितरण कर सकते हैं.

 इसी बात को लेकर दोनों ओर से बहस होने लगी. माहौल गर्म हो गया. वहां मौजूद दोनों नेताओं के कार्यकर्ता भी बहस में शामिल हो गए और दोनों ओर से धक्का-मुक्की शुरू हो गई. वहां रखे टेबल-कुर्सी की फेंका-फेंकी होने लगी. कार्यकर्ताओं के बीच लात-जूते भी चलने लगे. वहां मौजूद कुछ प्रबुद्ध लोगों व प्रशासन के अधिकारियों ने दोनों नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं को समझाकर अलग किया. इसके बाद मामला को शांत हुआ.

विधायक ने क्या कहा :

गोमिया विधायक डॉ लंबोदर ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार स्थानीय विधायक को परिसंपत्तियों का वितरण करने का अधिकार है. वह बीडीओ से सवाल पूछ रहे थे कि दूसरे लोग कैसे वितरण करेंगे, तभी पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद ने अंगुली दिखाकर बात की. यह ठीक नहीं है.

पूर्व विधायक ने क्या कहा :

पूर्व विधायक सह मंत्री का दर्जा प्राप्त योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जब लोग सरकार के इस कार्यक्रम को फेल बता रहे हैं, तो परिसंपत्तियों का वितरण करने कैसे पहुंच गए. इसी बात पर टेबल-कुर्सी उलट दिया.

बोकारो : विस्थापितों ने किया थर्मल पावर प्लांट का अनिश्चितकालीन गेट जाम

बोकारो थर्मल-विस्थापितों की मांगों सहित अन्य मांगों को लेकर बोकारो थर्मल पावर प्लांट का अनिश्चितकालीन गेट जाम आंदोलन शुरू हो गया है. यह आंदोलन गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में किया जा रहा है.

*बोकारो: सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा विस्थापितों के लिए सीसीएल व डीवीसी में होगा आंदोलन*

चन्द्रपुरा : सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी विस्थापितों की मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे। सोमवार को चंद्रपुरा में सांसद ने कहा कि जब तक झारखंड प्रदेश में सही विस्थापन नीति नहीं बन जाती तब तक यहां के लोगों को उनका वाजिब हक नहीं मिलेगा।

 सीसीएल, डीवीसी में विस्थापितों का शोषण हो रहा है। वे उपेक्षित हैं जो बर्दाश्त करने लायक नहीं। विस्थापितों को जो अधिकार मिलने चाहिए नहीं मिल रहे। इसलिए आंदोलन बहुत जरूरी है। घोषणा करते हुए कहा कि 27 नवंबर से बेरमो कोयलांचल के ढोरी, कथारा व बीएंडके एरिया सहित डीवीसी के चंद्रपुरा व बोकारो थर्मल पावर प्लांट को जाम किया जाएगा।

 मौके पर आजसू नेता काशीनाथ सिंह, संतोष महतो, बिगन महतो, मो फखरूद्दीन, मनोज दास, जयलाल महतो, गोविंद कुमार आदि थे।

बोकारो: एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज चीराचास में राष्ट्रीय सेमिनार आज से


बोकारो: एनपी टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चीराचास बोकारो की ओर से चार एवं पांच नवंबर को भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संस्कृति के संवर्धन में अध्यापक शिक्षा की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जायेगा. 

यह जानकारी शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने दी. कहा कि संगोष्ठी का उद्देश्य भारतीय शिक्षा की प्राचीन प्रणाली को विकसित करना एवं पुन: स्थापित करना है ताकि भारत विश्व मंच पर फिर से ज्ञान की महाशक्ति बन सके. उद्घाटन मुख्य अतिथि झारखंड विधान सभा के अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो, विशिष्ट अतिथि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, बीबीएमकेयू धनबाद के प्रभारी कुलपति प्रो पवन कुमार करेंगे.

 मुख्य वक्ता डॉ बी आर आंबेडकर यूनिवर्सिटी न्यू दिल्ली के प्रो आनंद वर्धन, अतिथि वक्ता जेएनयू यूनिवर्सिटी के प्रो मनींद्र नाथ ठाकुर, पीजीडीएवी कॉलेज यूनिवर्सिटी दिल्ली के प्रो अभय प्रसाद सिंह, सेंट्रल यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र के प्रो गोपाल कृष्ण ठाकुर सहित विभिन्न यूनिवर्सिटी के वक्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम आयोजक के सचिव संजीव कुमार ने बताया कार्यक्रम का समापन पांच नवंबर को होगा. 

समापन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप में मगध विश्व विद्यालय बोधगया बिहार के माननीय कुलपति प्रो शशि प्रताप शाही व विशिष्ठ अतिथि बोकारो के विधायक बिरंची नारायण एवं बी बी एम के यू के डीन एजुकेशन डॉ शर्मिला रानी , डी एस डबल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ,बीएसएल के इडी बी के तिवारी शामिल होंगे. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से पांडा स्कूल के डायरेक्टर अनिता सिंह, राजेश कुमार, शालीग्राम सिंह, महाविद्यालय के प्रो रिमझिम सिंह, प्रो सीमा सिंह, प्रो कुमकुम कुमारी, संचिता गोस्वामी, दीप शिखा, नीलू कुमारी, भारती कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

बोकारो सदर अस्पताल में प्रसव से हुई महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा

बोकारो सदर अस्पताल में महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया है. मृतक राबड़ी देवी 22, दूंधीबाद को ऑपरेटिव खटाल की रहने वाली है. कल मॉर्निंग में डिलीवरी के लिए पांच बजे लेकर आए थे. 

कल दोपहर के 2.35 में ऑपरेशन करके बच्चा हुआ. आज सुबह तक सब ठीक था. मरीज को दवा देने के बाद महीज की हालत खराब होने का आरोप लगाया गया है. हालत खराब होने के बाद आज सुबह आईसीयू में भर्ती किया गया था. जिसके कुछ देर के बाद मौत हो गई और फिर हंगामा शुरू हुआ. मौके पर पुलिस आई हुई है.

डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर स्थैटिक सर्विलांस टीम कररही वाहनों की सघन जांच,आज ये टीम किया 01 लाख 40 हजार रुपए जब्त

बोकारो : 33 - डुमरी विधानसभा उप चुनाव 2023 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी के निर्देश पर जिले के सभी सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेकनाका लगाकर सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

इस दौरान प्रतिनियुक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) सभी छोटे – बड़े वाहनों के साथ लग्जरी वाहनों की तलाशी कर रही है। गुरुवार दिनांक 31.08.23 को भी सभी चेकनाकों पर एसएसटी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था।

इसी क्रम में चंद्रपुरा प्रखंड के जरूवा मोड़ चेकनाका पर वाहन जांच के दौरान प्रतिनियुक्त स्टैटिक सर्विलांस टीम (एस एस टीम) ने JH09AF0453 वाहन जांच के दौरान 01 लाख 40 हजार रुपए बरामद किया गया। वाहन पर सवार व्यक्ति निखिल कुमार द्वारा राशि से संबंधित कोई दस्तावेज टीम के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया गया।

जिसके बाद राशि को टीम द्वारा जब्त कर लिया गया।

इस संबंध में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चंद्रपुरा श्रीमती रेणुबाला ने बताया कि चंद्रपुरा थाना के पश्चिमी तेलो निवासी निखिल कुमार के वाहन में जरूवा मोड़ चेकनाका से जांच के दौरान टीम को 01 लाख 40 हजार रुपए बरामद हुआ। राशि से संबंधित कोई दस्तावेज एवं साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने के कारण राशि को टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है।

इस मामले से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बोकारो, व्यय प्रेक्षक डुमरी विधानसभा, निर्वाची पदाधिकारी डुमरी विधानसभा आदि संबंधित को सूचित कर दिया गया है।

बोकारो के अम्बे गार्डेन में महिला सावन महोत्सव का आयोजन

बोकारो : बोकारो जिला मुख्यालय के सेक्टर 2 अम्बे गार्डेन में 19 अगस्त को महिला सावन महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में बोकारो विधायक की धर्मपत्नी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाएं सावन परिधान में आकर्षक लग रही थी।

भाजपा महिला मोर्चा बोकारो महानगर अध्यक्षा ममता गोस्वामी तथा राजेश वर्मा द्वारा संयुक्त रुप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोकारो विधायक बिरंची नारायण की धर्मपत्नी नीना नारायण व् अन्य अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

महिला सावन महोत्सव के अवसर पर नीना नारायण ने कहा कि इस तरह के आयोजन के पीछे का मुख्य उद्देश्य हमें अपनी लोक परंपरा और संस्कृति में निरंतरता बनाये रखना है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन से वे काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजको को इसके लिए साधुवाद दी।

इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मेहंदी प्रतियोगिता, एकल एवं समूह गीत, नृत्य आदि प्रतियोगिता शामिल है। इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक ममता गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रश्मि कुमारी, द्वितीय पुरस्कार सोनल दत्ता, तृतीय पुरस्कार मानसी कुमारी, चतुर्थ पुरस्कार आरती कुमारी को दिया गया।

उन्होंने बताया कि नीशू कुमारी, सोनी कुमारी, संजू बरनवाल, आरती देवी सहित दो दर्जन विजेता प्रतिभागियों को मेहंदी प्रतियोगिता, एकल गीत व् समूह गीत में बेहतर प्रदर्शन को लेकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी निभाई।

इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य महिलाओं ने कहा कि सावन महोत्सव कार्यक्रम का उन्हें बेसब्री से इंतजार रहता है। इसमें शामिल होने पर उन्हें अलग तरह का आनंद मिलता है।

महिला सावन महोत्सव के अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा महिला मोर्चा दक्षिणी प्रमंडलिय प्रभारी अर्चना सिंह, कांग्रेस नेत्री मधु चौधरी, रिम्पा चक्रवर्ती, नेहा कुमारी, निधि उपाध्याय, गायिका रंजना राय, भाजपा महिला मोर्चा उत्तरी प्रमंडलिय प्रभारी प्रगति शंकर, महिला नेत्री मधु चौधरी, भाजपा नेत्री श्यामलिका दुबे, आदि।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष लीला देवी, आरती राणा के अलावा रिंकी देवी, गौरी देवी, पुनम कुमारी, कुमकुम रॉय, अनीता सिंह, सोनी रजक, नेहा कुमारी, करुणा कुमारी, रतनी देवी, मंजू गुप्ता, राधा देवी सहित 75 से अधिक महिलाएं उपस्थित थी।

बोकारो :नया मोड़ के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर पलटी,ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

बोकारो : नयामोड़ स्थित ट्रैफिक पोस्ट के पास बुधवार रात आयरन शीट लदे टेलर अनियंत्रित होकर पलट गयी. घटना में टेलर का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सिटी पुलिस की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.

 संयोग अच्छा था कि ट्रैफिक पोस्ट में पुलिस कर्मी ना के बराबर थे. साथ ही सड़क बिल्कुल खाली थी. वरना बारी को-ऑपरेटिव मोड़ जैसा सड़क हादसा हो सकता था. दरअसल नो एंट्री खुलने के बाद भारी वाहनों का शहर के अंदर रफ्तार तेज हो जाती है. गंतव्य तक जल्दी पहुंचने की होड़ में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं.

सीएम सोरेन आज नावाडीह में करेंगे करोड़ों की योजनाओं की शिलान्यास

बोकारो: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज नावाडीह को करोड़ों की योजनाओं का सौगात देंगे. बिनोद बिहारी स्टेडियम नावाडीह के समीप 26 करोड़ रुपये से बनने वाले मॉडल डिग्री कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. 

मौके पर उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी भी उपस्थित रहेंगी. मुख्यमंत्री इसके अलावा 50 करोड़ की कई विकास योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे. 

दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण भी होगा. बुधवार को मंत्री बेबी देवी और बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

परिवहन मंत्री ने बोकारो में बस सेवा शीघ्र शुरू करने का दिया आदेश,37 मार्गों को किया गया चिन्हित

बोकारो : सोमवार को बोकारो परिसदन में परिवहन विभाग के मंत्री चम्पई सोरेन ने मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 की प्रगति की समीक्षा बैठक की।

जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि योजना के तहत अब तक प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा प्रखंडों में कुल नौ बैठक हुई है।

 प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा कुल 37 ग्रामीण मार्गों को चिन्हित कर जिला को भेजा गया है। जिसमें जिला स्तरीय समिति की बैठक में प्रथम चरण में प्रस्तावित आठ ग्रामीण मार्गों को स्वीकृत कर परमिट के लिए उप परिवहन आयुक्त, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल को भेजा गया है।

मौके पर माननीय मंत्री ने प्रखंडों द्वारा चिन्हित किए गए ग्रामीण मार्गों के संबंध में विस्तार से जानकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों से ली। उन्होंने 22/42 सीटों वाले बसों के प्रस्ताव, मार्ग में कवर किए जाने वाले पंचायतों की संख्या, ग्रामीण जनसंख्या, विद्यालय / कालेज - हाट बाजार आदि की जानकारी ली। माननीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना 2022 के शुरू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य गांव एवं शहरों के बीच में यातायात व्यवस्था को लेकर जो खाई है उसे पाटना है।