केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मदरसों पर रोक लगाने के बयान पर महागठबंधन का पलटवार, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कही यह बात

डेस्क : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार सरकार तत्काल अवैध मदरसों पर रोक लगाए। उन्होंने कहा है कि सीमांचल की हालत देखकर लगता है कि न धर्म बचेगा न धन।

गिरिरजा सिंह ने कहा कि बिहार में लगभग तीन हजार मदरसे हैं। उन सभी मदरसों की जांच होनी चाहिए। उन मदरसों में धार्मिक ब्रेनवॉश की जगह प्रगतिशील शिक्षा दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मदरसों की तरह ही बिहार में अवैध मस्जिद की भी बाढ़ आ गई है। बांग्लादेश व नेपाल से सटे होने के कारण बिहार के सीमांचल इलाकों में इसकी संख्या बढ़ गई है। इससे न केवल बिहार बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा को भी खतरा है। पीएफआई इन इलाकों में सक्रिय है। बिहार में 18 फीसदी मुसलमान हैं। इसलिए अवैध को बंद कर वैध मदरसों में विज्ञान की पढ़ाई की जानी चाहिए। वोट के लालच में सरकार न आए और बिहार के खतरों पर विचार करे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो 20 साल बाद बिहार का धन और धर्म भी खतरे में आ जाएगा।

इधर गिरिराज सिंह के बयान पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के मस्जिद एवं मदरसे को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि बिहार में मंदिर-मस्जिद एवं मदरसा को लेकर सियासत नहीं चलेगी। यहां रोटी-कपड़ा, मकान, पढाई, लिखाई, दवाई, कमाई एवं सिंचाई ही प्रमुख मुद्दा बनेगा।

श्री तिवारी ने कहा कि गृह मंत्रालय देश में भाजपा के पास है। इतने दिनों तक बिहार में भाजपा शासन में रही तो क्यों नहीं उन्हें याद आया कि बिहार में इतने मदरसे हैं। महागठबंधन की सरकार में यहां कानून का राज है, कोई अवैध कार्य नहीं हो सकता।

75% आरक्षण के कानून पर रोक लगाने से हाईकोर्ट ने किया इनकार, जदयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने बीजेपी पर साधा निशाना

डेस्क : बिहार में 75 प्रतिशत आरक्षण के कानून पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है। राज्य में आरक्षण का दायरा बढ़ाए जाने को लेकर बनाए गए अधिनियम पर शुक्रवार को हाईकोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने राज्य सरकार को 12 जनवरी तक नए आरक्षण प्रावधानों पर जवाबी हलफनामा दायर करने का आदेश दिया। वहीं, इस कानून पर रोक लगाने के अनुरोध को सिरे से खारिज कर दिया।

इधर कोर्ट के इनकार के बाद जदयू के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार के विरोधियों की एक और साजिश नाकाम हुई। जातीय गणना के आधार पर दलित एवं पिछड़े-अति पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए आरक्षण की सीमा पिछले विधानसभा सत्र में कानून बनाकर बढ़ाई गई। इसे चुनौती दी गई पर उच्च न्यायालय ने भी इसपर रोक लगाने से इनकार कर दिया।

मंत्री ने आगे कहा है कि कुछ लोग जो सरकार के साथ इन वर्गों के हितों के भी विरोधी हैं, शुरू से ही इसके विरुद्ध साजिश में लगे रहे हैं। भाजपा के एक बड़े नेता ने घोषणा की थी कि इस कानून को न्यायालय में चुनौती दी जायगी और तत्काल इसे चुनौती दी गई। परन्तु, इन सभी लोगों का षड्यंत्र असफल हो गया, जब उच्च न्यायालय ने इसपर रोक लगाने से इनकार कर दिया। 

कहा कि मुख्य न्यायाधीश ने स्पष्ट कहा कि कानून के पूर्ण विश्लेषण एवं पक्ष-विपक्ष की बात सुने बिना इसके क्रियान्वयन पर रोक लगाना उचित नहीं है। श्री चौधरी ने कहा कि लगता है आने वाले समय में और लोग भी बेनकाब होंगे जो पर्दे के पीछे से गरीबों की हकमारी में लगे रहते हैं।

मौसम का मिजाज : राजधानी पटना समेत 28 शहरों में बदला मौसम का मिजाज, न्यूनतम तापमान में हुई बढ़ोतरी

डेस्क : पटना सहित 28 शहरों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई जबकि नौ जिलों में आंशिक बारिश हुई। पटना में भी शुक्रवार की सुबह आंशिक बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार पुरवा के प्रभाव व हरियाणा के आसपास पश्चिमी विक्षोभ व दक्षिण पश्चिम मध्यप्रदेश के आसपास चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बने होने के कारण शनिवार को भी राज्य के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में आंशिक हल्की वर्षा के आसार हैं। साथ ही पटना व राज्य भर में में सुबह के समय आंशिक से मध्यम कोहरा व कुछ स्थानों पर धुंध का प्रभाव बना रहेगा। 

मौसमविदों का कहना है कि पुरवा के प्रभाव के कारण वातावरण में नमी का लगातार संचार हो रहा है। इस वजह से तापमान में लगातार बढोतरी की प्रवृत्ति बनी हुई है। इधर पछुआ का असर न होने की वजह से तापमान में अभी गिरावट के आसार नहीं हैं। शुक्रवार की रात और शनिवार की सुबह गया, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा, बक्सर, जहानाबाद जिले के अलग-अलग स्थानों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई। 

पटना समेत आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही व कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी से मौसम सामान्य बना रहा। वाल्मीकि नगर, फारबिसगंज को छोड़ पटना सहित राज्य के अधिकतर शहरों में न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को 15.8 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी प्रदेश का सर्वाधिक ठंडा शहर रहा। वहीं, 19.6 डिग्री सेल्सियस के साथ पटना का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

रेल यात्रियों के काम की खबर : कोहरे के कारण कई ट्रेनों के परिचालन मे बदलाव, जानिए पूरा डिटेल

डेस्क : रेल यात्रियों के लिए जरुरी खबर है। रेलवे ने कोहरे के कारण सुरक्षित आवागमन को लेकर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। 

पूर्व मध्य रेल के पीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह बदलाव एक दिसंबर से 29 फरवरी तक के लिए है। इसमें 26 ट्रेनों को रद्द, 22 के दिनों में कमी और दो ट्रेनें कुछ स्टेशन के बीच रद्द रहेंगी।

1 दिसंबर से 29 फरवरी, 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार लिच्छवी एक्स. 3 दिसंबर से 2 मार्च, 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्स.आदि नहीं चलेंगी।

वहीं, 24405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्स. गुरुवार, 15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्स. बुध एवं शनिवार, 15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्स. शुक्र एवं सोमवार, 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्स. बुध एवं रविवार, 12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्स. शुक्र एवं मंगलवार और 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्स. गुरुवार को नहीं चलेंगी। इससे लाखों यात्रियों को असुविधा होने की संभावना है।

राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, बुंदबादी के साथ कोहरे की सघनता बढ़ी

डेस्क : राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। बादलों की आवाजाही और पुरवा के प्रभाव से पटना सहित राज्य भर में मौसम में बदलाव आया है। कोहरे की सघनता बढ़ी है। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को दिन भर कम दृश्यता की स्थिति रही। रोहतास के डेहरी और कैमूर में छिटपुट बारिश हुई।

राजधानी पटना में भी बीते गुरुवार को दोपहर व शाम के साथ ही आज शुक्रवार की सुबह आंशिक बूंदाबांदी देखी गई। पटना में सुबह में कुछ देर के लिए सूरज के दर्शन हुए फिर दिन भर बादलों की ओट में सूरज छिपा रहा। इससे राज्य भर के अधिकतम तापमान में आंशिक कमी देखी गई। 

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी अंडमान सागर में विकसित चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी की ओर अवदाब में परिवर्तित हो रहा है। इसके प्रभाव से पटना सहित 17 जिलों में बादल छाये रहेंगे। दक्षिणी अंडमान सागर में बना चक्रवातीय परिसंचरण पश्चिम उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ते हुए बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में अवदाब के रूप में परिवर्तित हो रहा है। 

तीन दिसंबर के आसपास इसके चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार हैं। इसके प्रभाव से दक्षिण पश्चिम जिलों में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल एवं दक्षिण मध्य के जिलों में पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद के साथ साथ सारण में आंशिक बारिश का पूर्वानुमान है।

राजद के दिवंगत वरिष्ठ नेता देवमुनि यादव के पार्थिव शरीर को लाया गया प्रदेश कार्यालय, नेताओं ने फूल माला चढ़ा दी श्रद्धांजली

डेस्क : पिछले दो दशकों से ज्यादा दिनों तक पटना जिला राजद के अध्यक्ष रहे राजद के वरिष्ठ नेता, जेपी सेनानी एवं बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य देवमुनि सिंह यादव का बीते बुधवार की रात पटना के मेंदाता हॉस्पिटल में हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया था। उनके निधन की खबर सुनते हीं राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। उनके निधन की खबर मिलते हीं राजद कार्यालय में पार्टी का झंडा झूका दिया गया।

वहीं आज उनके पार्थिव शरीर को राजद के राज्य और जिला कार्यालय में लाया गया। जहां राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।

पार्टी के राज्य कार्यालय में उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में शिवानन्द तिवारी, डॉ. रामचन्द्र पूर्वे ,उदय नारायण चौधरी, वृषण पटेल,अशोक कुमार सिंह, डॉ. तनवीर हसन, विजय कृष्ण, रेखा पासवान, आजाद गांधी, मदन शर्मा, फैयाज आलम कमाल, देवकिशुन ठाकुर, संजय यादव, खुर्शीद आलम सिद्दीकी, भाई अरुण कुमार, बल्ली यादव,ई. अशोक यादव,केडी यादव, प्रमोद राम, अभिषेक कुमार, विजय कुमार यादव, चन्द्रेश्वर प्रसाद सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

वहीं पटना जिला राजद कार्यालय में बिहार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर उनके योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस अवसर पर पटना जिला अध्यक्ष दीनानाथ सिंह यादव एवं प्रधान महासचिव मो. अफरोज आलम सहित सहित बड़ी संख्या में राजद समर्थक उपस्थित थे।

पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक बरौनी स्टेशन और बरौनी-मोकामा के बीच गंगा नदी पर बन रहे नए रेलपुल का किया मुआयना, निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा करने का दिया निर्देश


हाजीपुर - पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने आज सोनपुर मंडल के बरौनी स्टेशन का गहन निरीक्षण किया । इस क्रम में महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल ने बरौनी स्टेशन के क्रू-लॉबी, संरक्षा, सुरक्षा, स्टेशन विकास, यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई की दृष्टि से व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महाप्रबंधक द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत बरौनी जंक्शन के पुनर्विकास कार्य का जायज़ा लिया गया ।

तत्पश्चात महाप्रबंधक द्वारा बरौनी-मोकामा के बीच पुराने राजेंद्र पुल का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में महाप्रबंधक ने यहां पुराने राजेंद्र पुल के सामानांतर गंगा नदी पर बन रहे नए राजेन्द्र पुल का भी निरीक्षण किया तथा कार्य प्रगति की समीक्षा की । उन्होंने इरकॉन के अधिकारियों को पुल का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। 

महाप्रबंधक ने बरौनी स्टेशन पर रनिंग रूम का निरीक्षण कर खान-पान सेवा सहित यहां रनिंग स्टाफ के लिए उपलब्ध सभी सुविधाओं का जायजा लिया एवं अधिकारी संग रनिंग रूम में खाना खाए । महाप्रबंधक ने यहां लाईन कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें संरक्षा के प्रति सदैव जागरूक रहने के साथ-साथ और बेहतर कार्य निष्पादन हेतु प्रेरित किया । महाप्रबन्धक द्वारा गड़हरा में सिक लाइन का भी निरीक्षण किया गया ।

आज के निरीक्षण में महाप्रबंधक के साथ सोनपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक, श्री विवेक भूषण सूद, प्रोजेक्ट डायरेक्टर-इरकॉन, मुख्य इंजीनियर/निर्माण, मुख्य पुल इंजीनियर, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक, मुख्य परियोजना निदेशक सहित मुख्यालय तथा सोनपुर मंडल के शाखा अधिकारी उपस्थित थे।

हाजीपुर से संतोष तिवारी

राजधानी पटना के खासमहल निवासियों के लिए बड़ी खबर, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार द्वारा जारी जमीन से बेदखल करने के आदेश पर लगाई रोक

डेस्क : राजधानी पटना के खासमहल निवासियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। पटना हाईकोर्ट ने खासमहल की जमीन से बेदखल करने के आदेश पर रोक लगाते हुए राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है। कोर्ट ने अर्जी को विस्तृत सुनवाई के लिए मंजूर भी कर लिया। साथ ही पटना डीएम को अपने स्तर से जवाबी हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। 

न्यायमूर्ति संदीप कुमार की एकलपीठ ने पटना डीएम की ओर से 17 अक्टूबर को और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के उपसचिव की ओर से 4 अक्टूबर को लीज रद्द करने के संबंध में जारी आदेश पर भी रोक लगा दी है।

आवेदक की ओर से अधिवक्ता जितेंद्र किशोर ने कोर्ट को बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के उपसचिव ने गत 4 अक्टूबर को एक आदेश जारी कर कदमकुआं खासमहल जमीन की लीज रद्द कर पुनर्ग्रहण करने का आदेश दिया है। उनका कहना था कि लीजधारी के पुत्रों ने आपसी सहमति से जमीन का बंटवारा कर उसे बेचने एवं खरीदार द्वारा उस जमीन पर चार मंजिला मकान का निर्माण करने और एक दुकान बना लेने के आरोप में खासमहल की जमीन के लीज को रद्द कर दिया गया था। वहीं लीजधारी की ओर से दायर आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया गया। 

उन्होंने कहा कि खासमहल लीज को रद्द करने का अधिकार अफसरों को नहीं है। लीज को रद्द करने के लिए सक्षम सिविल कोर्ट में केस दायर कर कोर्ट के आदेश से ही रद्द हो सकता है। कोर्ट ने आवेदक की दलील को मंजूर करते हुए लीज रद्द करने के आदेश पर रोक लगा दी।

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का बड़ा बयान : सीएम नीतीश का कोई मुकाबला नही, पीएम मोदी का का खेल खत्म

डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। एक ओर लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की है। वहीं पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है।  

लालू प्रसाद बुधवार को नई दिल्ली से बिहार रवाना होने के पूर्व मीडिया से बातचीत में पांच राज्यों के चुनाव को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल खत्म है। उन्होंने कहा कि सब जगह हम लोग जीतेंगे, सब जगह की अच्छी रिपोर्ट है, मोदी का खेल खत्म है। 

वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा के निशाना साधने के सवाल पर लालू ने कहा कि ये लोग फालतू का बात बोलता है। नीतीश कुमार का कहीं कोई मुकाबला नहीं है। वहीं लालू प्रसाद ने टनल से मजदूरों को निकालने को लेकर कहा कि इसमें नरेंद्र मोदी का क्या योगदान है? टेक्निकल टीम ने मज़दूर को निकाला है, यह खुशी की बात है।

विमानों के परिचालन पर पड़ने लगी मौसम की मार, : धुंध के कारण पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी से हवाई यात्री परेशान

डेस्क : पटना एयरपोर्ट पर विमानों की लेटलतीफी हर दिन हवाई यात्रियों को परेशान कर रही है। सुबह के वक्त धुंध और कोहरे की वजह से विमान रनवे पर नहीं उतर पा रहे। लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर विमानों को सुबह 10 बजे के बाद ही उतारने का फैसला किया गया है। बुधवार से यह व्यवस्था शुरू हो गई।

यह व्यवस्था तात्कालिक होगी। विमानन कंपनियां यात्रियों को समय परिवर्तन की जानकारी देंगी। हालांकि, नई व्यवस्था से सुबह के विमान विशेष रूप से प्रभावित होंगे। 

सूत्रों ने बताया कि कम दृश्यता से विमानों को हवा में चक्कर न लगाना पड़े, इसीलिए यह निर्णय लिया गया है। हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन या विमानन कंपनियों की ओर से आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। संभावित कोहरे को देखते हुए 16 दिसंबर से फिर विमानों का शेड्यूल बदलने की तैयारी चल रही है। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 16 दिसंबर से लगभग 12 जोड़ी विमानों को घटाया जा सकता है। इसमें दिल्ली समेत अन्य मार्ग के विमान शामिल हैं। कंपनियों द्वारा नया शेड्यूल तैयार किया जा रहा है।