आजमगढ़ :स्मार्टफोन का हुआ वितरण समारोह,स्मार्टफोन पाकर प्रफुल्लित हुए बच्चे
आजमगढ़ ।फूलपुर तहसील क्षेत्र के खोरसो स्थित रामबचन यादव महाविद्यालय में गुरुवार को सरकार द्वारा भेजे गए।स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें कालेज के 458 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण हुआ।इस दौरान स्मार्ट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
सर्व प्रथम मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व शिक्षा मन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर घूप,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कालेज के प्रबन्धक एवं पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के द्वारा 458 छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।स्मार्ट फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
मुख्य अतिथि राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा बच्चो के लिए चलाई गई यह योजना आधुनिक शिक्षा के साथ ही साथ देश और दुनिया से जोड़ने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्मार्ट फोन से छात्र छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में नित नवीन जानकारियां प्राप्त करेंगे।
राम आसरे विश्वकर्मा ने यह भी कहा कि स्मार्टफोन शिक्षा की ललक के साथ ही साथ आधुनिक भारत के सपने को साकार करने में इनकी मदद करेगा।उन्होंने आगे कहा कि बच्चे ही इस देश के भविष्य है और शिक्षा ही उनका भविष्य तय करती है।
उन्हें इस स्मार्ट फोन का सदुपयोग कर आगे बढ़ना चाहिए। जिससे छात्र और छात्राएं अपना सपना साकार कर सके।इस अवसर पर स्कूल के डायरेक्टर राम आश्रय विश्वकर्मा,योगेश उपाध्याय अज़रा आज़मी,सपा नेता लईक अहमद,मनोज आदि थे।अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य राम प्रताप विश्वकर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Dec 01 2023, 16:27