कुलपति ने दिया दीक्षोपदेश, प्रतिवेदन में उपलब्धियों से भरा रहा पूरा वर्ष

कुमारगंज ।कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह ने छात्र-छात्राओं को दी च्छोपदेश दिए। उन्होंने स्वर्ण पदक अपने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दे एवं उनके मंगल भविष्य के भी कामना की। कुलपति ने अपने प्रतिवेदन को पढ़ा जिसमें पूरा वर्ष उपलब्धियों से भरा रहा। जिसमें कुलाधिपति के दिशा-निर्देशन में एनआइआरएफ रैकिंग में विवि को 35वीं रैंक मिली।

कई विदेशी छात्र-छात्राओं का विवि में तेजी से प्रवेश की प्रक्रिया बढ़ी है। राष्ट्रीय स्तर की टीशू कल्चर प्रयोगशाला व हाइड्रोपोनिक इकाई की स्थापना की गई। पिछले एक वर्षों में धाव व आंवला की दो-दो, बेल की तीन और गेहूं की एक प्रजाति विकसित की गई। छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु 40 एकड़ बंजर भूमि पर नवनिर्मित भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी खेल परिसर का निर्माण हुआ।

24वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर सांस्कृतिक एवं परंपरागत खेलों का आयोजन हुआ। छात्रों के बहुमुखी विकास के लिए विवि में एनसीसी की शुरुआत की गई।

विभिन्न महाविद्यालयों में कुल 94 शिक्षकों की पारदर्शी तरीके से नियुक्ति की गई और 56 शिक्षकों को पदोन्नति दी गई।

महिलाओं की तरह पुरुषों को भी बनना होगा सशक्त - कुलाधिपति

अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्ववविद्यालय 25वां दीक्षंत समारोह समारोह के साथ मनाया गया। राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल पर पहुंते ही एनसीसी कैडेटों ने उन्हें गार्ड ऑफ़ ऑनर उसके बाद शैक्षणिक परियात्रा एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रेक्षागृह पहुंची जल भरो कार्यक्रम के साथ समारोह का शुभारंभ हुआ।

छात्राओं ने विश्वविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत कर सभी का स्वागत किया। 25 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि डिजीलॉकर पर डिग्रियां अपलोड होने से कोई धोखाधड़ी नहीं हो सकेगी। कहा की पहले के समय में लोग पैसा देकर डिग्री बनवा लेते थे लेकिन आज के आधुनिक समय में ऐसा संभव नहीं है।

छात्र-छात्राओं अब कभी भी अपनी डिग्री डिजी लॉकर से हासिल कर सकते हैं। उन्होंने पदक व उपाधि पाने वाले छात्रों को बधाई दी।विश्वविद्यालय के नैक मूल्यांकन में प्रतिभाग पर उन्होंने कहा कि A++ ग्रेड आने से विश्वविद्यालय को जो सहायता मिलती है उसकी कल्पना किसी नहीं किया होगा।

उन्होंने कहा की नैक मूल्यांकन के दौरान पूरे विवि परिवार को मिलकर अपने कार्यों को सामने रखना होगा। कुलाधिपति ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में नंबर एक का दर्जा पाने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। स्वर्ण पदक पाने वालों में से 46 प्रतिशत महिलाएं हैं जो महिला सशक्तीकरण का उदाहरण हैं। पुरुषों को भी महिलाओं की तरह सशक्त बनना होगा।

मिलावटी चीजों पर दुःख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि बीज, घी, आटा में मिलावट और फल और सब्जियों में इंजेक्शन दिया जा रहा है जिससे मनुष्यों का कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है। अधिकतर इंसान को समय से पहले हार्टअटैक से मौत हो रही है lite Win उन्होंने पदक व उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाई कि वे कभी किसी वस्तु में मिलावट नहीं करेंगे और न ही करने देंगे यही उनके लिए सच्चा गोल्ड मेडल होगा।

उन्होंने कहा कि आज की टेक्नोलॉजी इतनी तेजी के साथ काम कर रही है जिसके साथ हमारे युवा आगे चल सकते हैं। कुपोषण को दूर भगाने का सबसे सही तरीका श्रीअन्न है। स्कूली बच्चों को श्री अन्न दिए जाने पर कुलाधिपति ने प्रश्न्नता जाहिर की।

उन्होंने कहा की आज के समय में थारू जनजाति के लोग आधुनिक समाज से जड़ना चाहते हैं इसके लिए उन्हे कड़ी मेहनत करनी होगी। इस समाज के छात्र-छात्राओं को 12वीं तक की पढ़ाई साइंस और मैथ साइड से करनी होगी जिससे कि वे आगे चलकर मेडिकल लाइन में जाएं और डॉक्टर बनें।

कुलाधिपति ने कहा कि सरकार किसानों के साथ 24 घंटे खड़ी है और सरकार की नीतियों के कारण गेहूं, चावल का रिकार्ड तोड़ उत्पादन हुआ है। कम पानी में तैयार होने वाली फसल पर काम करने की जरूरत है ।

समारोह के मुख्यअतिथि कृषि सहकारिता एवं कृषक कल्याण भारत सरकार के पूर्व सचिव के. सी पटनायक ने कहा कि स्थापना के बाद से कृषि विश्वविद्यालय ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में कृषि विकास को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उच्च शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा बहुत तीव्र गति से बढ़ रही है। पटनायक ने कहा कि छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए गुणवत्तायुक्त शिक्षा देने की जरूरत है।

नई शैक्षिक नीति गुणवत्ता, समानता और सामर्थ्य पर केंद्रित है। एनआईआरएफ की शुरुआत का उद्देश्य प्रतिस्पर्धा के माध्यम से शैक्षणिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देना है इसके लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने कहा कि आज प्राकृतिक खेती आत्मनिर्भरता का मार्ग है और ये हमारे देश की ताकत को बढ़ा सकती है और इससे उर्वरक की लागत कम हो सकती है।

किसानों को बड़े पैमाने पर प्राकृतिक एवं जैविक खेती करने की जरूरत है और इसके लिए दूसरों को भी उत्साहित करने की जरूरत है। प्राकृतिक खेती करके किसान अपनी आय को दोगुणा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि श्रीअन्न देश के छोटे किसानों के लिए समृद्धि का द्वार है।

बाजरे के उत्पादों की बिक्री में भी लगभग 30 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है। एक जिला-एक उत्पाद के तहत देश के 19 जिलों में बाजरा का भी चयन किया गया है जो सराहना योग्य है। आधुनिक युग में कृषि शिक्षा को पुनर्गठित करने पर जोर दिया जिससे कि छात्र आवश्यक ज्ञान व कौशल प्राप्त कर सकें। मुख्यअतिथि ने कहा कि आज के समय में छात्र- छात्राओं को नौकरी के लिए कार्य नहीं बल्कि दूसरों को रोजगार देने के लिए कार्य करना होगा।

वर्तमान समय में हमें विज्ञान को समाज से जोड़ने की जरूरत है। एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचारों की आवश्यकता है जो कृषि के क्षेत्र में लचीलापन ला सके। उन्होंने कहा कि 2030 तक हमें बढ़ती जनसंख्या की मांगों को पूरा करने के लिए 70 प्रतिशत अधिक भोजन की आवश्यकता होगी।

हमारे देश में 30 प्रतिशत गरीबी और कुपोषण जैसी समस्या पल रही है जिससे हम सभी को मिलकर निपटना होगा। उन्होंने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए पदक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कृषि अनुसंधान के क्षेत्र में कई प्रजातियों को विकसित सराहनी कार्य किया है।

समारोह के विशिष्ट अतिथि कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में पर्याप्त संभावनाएं हैं। सरकार किसानों के उत्थान के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कृषि के विकास में रणनीति बनाकर सभी को एक साथ कार्य करना होगा।

सरकार किसानों एवं पशुपालकों को कम लागत पर गुणवत्तायुक्त बीज उपलब्ध करा रही है। औलख ने कहा कि विश्वविद्यालय ने इतने बड़े पैमाने पर मोटे अनाज की खेती कर रहा है जो सराहनीय कार्य है। किसानों को बड़े पैमाने पर श्रीअन्न की खेती करनी चाहिए।

अन्न का प्रयोग करने से इंसान के अंदर कई बीमारियां अपने आप खत्म हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि कृषि जगत को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास एवं कड़ी मेहनत की जरूरत है। राज्यमंत्री ने मेडल व उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

स्वर्ण पदक पाकर मेधावियों ने भरी नई उड़ान

कुमारगंज अयोध्या ।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के 25वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने 597 छात्र-छात्राओं को उपाधियां व 26 मेधावियों को अपने हाथों स्वर्ण पदक प्रदान किया।

कुलाधिपति स्वर्ण पदक सात, कुलपति स्वर्ण पदक 11 तथा विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक आठ मेधावियों को दिया गया।कुलाधिपति ने स्नातक के पांच मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक व स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के एक- एक मेधावियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया। 11 मेधावियों को कुलपति स्वर्ण पदक दिया गया जिसमें स्नातक के सात, स्नातकोत्तर के तीन व पीएचडी के एक मेधावी छात्र शामिल हैं।

इसी क्रम में स्नातक के सात व पीएचडी के एक मेधावी को विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक दिया गया।

कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न महाविद्यालयों एवं मुख्य परिसर को मिलाकर स्नातक, परास्नातक एवं पीएचडी के कुल 597 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी गई।

जिसमें स्नातक के कुल 343, परास्नातक के 209 तथा पीएचडी के कुल 45 छात्र-छात्राओं को उपाधियां दी गईं। कुलाधिपति की मौजूदगी में 597 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के प्रमाण पत्रों को को भारत सरकार के डिजी लॉकर में अपलोड कर दिया गया।

हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने CRPF में चयनित संजय लोधी को किया सम्मानित

सोहावल अयोध्या ।केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की इंजीनियरिंग ट्रेड की एस.आई.रैंक के लिए मई में आयोजित 20 पदों हेतु भर्ती परीक्षा में सोहावल ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम सभा रामनगर धौरहरा के कटरा गांव निवासी कृषक दीन दयाल लोधी के लाल संजय कुमार ने ऑल इंडिया 7वीं रैंक हासिल करके क्षेत्र को गौरवांवित कर दिया।

इसके पूर्व कई अन्य दर्जनों भर्ती परीक्षाओं में प्री और मेंस में सफलता प्राप्त करने में कुछ अंको या डीवी से छट जाते थे । लेकिन सतत परिश्रम, ईमानदारी, संघर्ष एवम आत्म विश्वास से अंततः सफलता हासिल कर लिए। बताया जाता कि घर की आर्थिक स्थिति आज भी बहुत दयनीय है। घास फूस और क्षीण हीन कच्चे मकान में घर का गुजर बसर किसी तरह मजदूरी करके दीन दयाल लोधी ने संजय की पढ़ाई में कोई कसर नहीं छोड़ी।

संजय ने अयोध्या पॉलीटेक्निक से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद प्रयागराज में एक्सीलेंटविजन टेक्निकल एकेडमी के मार्गदर्शन में तैयारी किया । संजय की कामयाबी पर गांव में हर्ष का माहौल है ।

इस अवसर पर बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने उनके घर पहुंच कर संजय एवं उनके माता-पिता मुलाकात कर फूल माला, मिष्ठान भेंट किया ।

इस अवसर पर हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं परिश्रम के बल पर जिस तरह संजय ने सफलता हासिल किया है । उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र ही नहीं पूरे जनपद के लिए एक प्रेरणा बनकर उभरे हैं ।

इस मौके पर समाजवादी पार्टी के ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, युवा नेता अमृतलाल वर्मा, ठाकुर यादव, मोहम्मद शोएब खान प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।

अयोध्या कांग्रेस जिलाध्यक्ष अखलेश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने शुरू की जांच

सोहावल अयोध्या।रौनाही थाना पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र महोली ग्राम सभा मजरे सैदपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र राजित राम की तहरीर पर अयोध्या जिला के कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव के विरुद्ध धारा 279-337-338-504-506.मे मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है ।

पुलिस ने बताया कि शिकायत कर्ता राकेश ने आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किया है कि विगत 23 नवंबर की दोपहर को मेरा भाई घनश्याम बाईक से अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ फैजाबाद जा रहा था। उसने पुलिस को बताया कि इसी बीच जुबेरगंज बाजार पुल बाई पास पर अयोध्या कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले के साथ चल रहे वाहन ने टक्कर मार दी।

भाई एवं उसके परिवार को घायल होने पर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते हुए किसी प्रकार से मुकदमा न दर्ज करने पर इलाज मे आर्थिक सहायता करने का, आश्वासन देकर चले गये।अब कोई मदद करने की नही की जा रही है और न ही कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अखिलेश यादव फोन उठा रहे है ।

शिकायत कर्ता का आरोप है कि अयोध्या कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष अखलेश यादव द्वारा वादा खिलाफी के विरूद्ध कार्यवाही करने की तहरीर रौनाही थाना पर दिया जिसपर रौनाही थानाध्यक्ष ओपी राय के निर्देश पर रौनाही थाना पुलिस ने अयोध्या कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष अखलेश यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच शुरू किया है ।

अयोध्या में 2 दिसम्बर से 17वां फ़िल्म महोत्सव का आयोजन

अयोध्या।अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के 17वें संस्करण के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। अयोध्या फिल्म फेस्टिवल आगामी 2-3 दिसंबर 2023 को गुरू नानक कालेज, उसरू में आयोजित किया जा रहा है।

यह फिल्म फेस्टिवल पूरे विश्व में निरतंर अपनी खास पहचान बना रहा है लिहाजा देश-विदेश से फिल्मकार इसमें शामिल होने अयोध्या खिंचे चले आते हैं। इस बार भी देश-दुनिया की तमाम वैश्विक सिनेमा हस्तियां इस समारोह में शामिल हो रही हैं।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संस्थापक और दस्तावेजी फिल्म निर्माता डॉ. शाह आलम राना ने बताया कि इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया के चर्चित अभिनेता-एंकर चार्ल्स थॉमसन, म्यूजिक डायरेक्टर राहुल बी सेठ, फिल्म अभिनेता डेविड ब्राउन, ईरानी फिल्म कला निर्देशक सना नोरोजबेगी, फिल्म अभिनेता ऋषि भूटानी, राज्य सूचना आयुक्त किरण बाला चौधरी, फिल्म निर्देशक मीर सरवर, फेस्टिवल ज्यूरी चेयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर मोहन दास, श्री विश्वनाथ फिल्मनाथ फिल्म्स के founding चेयरमैन त्रिलोकी नाथ वर्मा, स्वतंत्रता संग्राम 1857 के महानायक रज्जब अली के वंशज शेख जावेद नियाज अहमद, एरीगेशन एंड वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट उत्तर प्रदेश के विशेष सचिव आईएएस डॉ. हीरा लाल, गुरूनानक एजुकेशनल सोसाइटी के सेक्रेट्री प्रीतपाल सिंह पाली, लाइन प्रोड्यूसर अरुण सिंह डिक्की, कास्ट्यूम डिजाइनर खुशी क्षत्रिय आदि अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में चयनित भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्में, लघु फिल्में, वृत्तचित्र, संगीत वीडियो और वेब श्रृंखला की स्क्रीनिंग होगी। इसके साथ फिल्म निर्माण से जुड़े अतिथियों के साथ चर्चा सत्र का आयोजन किया जाएगा।

ज्यूरी द्वारा चयनित फिल्मों से जुड़े प्रवीण हिंगोनिया, विवेक गेरा, आदित्य वर्मा, पवन केके नागपाल, निरनिमेश दुबे, फबिन थोमस, नीपन धुलिया, मुकेश कुमार, बृजेश टांगी, शोएब अहमद शाव्ल, लवलेश खनेजा, मनीश तिवारी, मुदित सिंघल, पवन पोकुरी, मानसी दाधीच माहुर, रुद्र प्रताप ओझा, लव पाठक, विवेक शर्मा, शुभांक चौबे आदि भी फिल्म समारोह का हिस्सा बनेंगे।

दो दिवसीय अयोध्या फिल्म फेस्टिवल का विधिवत उद्घाटन समारोह 2 दिसंबर को 11 बजे दिन में शुरू होगा।अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के ज्यूरी चैयरमैन और डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ. मोहन दास ने बताया कि 17वें संस्करण के लिए पूरे विश्व से इस वर्ष विभिन्न श्रेणियों में कुल 286 फिल्में प्राप्त हुई थीं।

जिसमें प्रमुख रूप से भारत, चीन, संयुक्त राज्य अमेरिका, ताइवान, ऑस्ट्रेलिया, इटली, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त अरब अमीरात, स्विट्जरलैंड, स्वीडन, श्रीलंका, स्पेन, रोमानिया, पुर्तगाल, तुर्की, नॉर्वे, नेपाल, लीबिया, इजराइल, ब्राजील आदि देश शामिल हैं।

अयोध्या फिल्म समारोह स्थानीय और विश्व के सिनेमाप्रेमियों के बीच एक सेतु मंच बना है। इस मंच पर तमाम कला प्रेमियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका अवसर मिलता रहा है। इस अवसर पर अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के संरक्षक ओम प्रकाश सिंह, घर जैसा 2.0 के सुल्तान खान, फेस्टिवल के फाउंडर अध्यक्ष डा शाह आलम. आशीष अग्रवाल मौजूद रहे ।

अयोध्या में चाणक्य परिषद की स्थापना दिवस की तैयारी, बैठक तीन को

अयोध्या।अखिल भारतीय चाणक्य परिषद का 30 वां स्थापना दिवस समारोह मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर 15 जनवरी को विशाल ब्राह्मण सम्मेलन स्थल चयन तथा चाणक्य धारा का प्रकाशन हेतु संपादक मंडल का गठन व व्यवस्था पर चर्चा 3 दिसंबर दिन रविवार को अपराह्न 12:00 बजे प्रेस क्लब फैजाबाद जनपद अयोध्या की बैठक में सर्वसम्मत से लिया जाएगा।

जिसमें परिषद के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सम्मानित ब्राह्मण बंधु सादर आमंत्रित हैं। सभी से आग्रह है की समय से उक्त बैठक में पहुंचकर अपना सुझाव विचार देने का कष्ट करें। यह जानकारी परिषद के जिला महामन्त्री लषणधर त्रिपाठी ने दिया है।

बैठक के मुख्य अतिथि परिषद के राष्ट्रीय संरक्षक पंडित कृपानिधन तिवारी विशिष्ट अतिथि श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट के संरक्षक पं बी बी चतुर्वेदी पूर्व जिलाधिकारी श्री श्री परशुराम सेवा ट्रस्ट कोषाध्यक्ष डॉक्टर आर डी पांडे रहेंगे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने किया फेरबदल

अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर कई दरोगाओ का तबादला किया गया है । इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर एसएचओ कैंट केके मिश्रा को हटाया गया ।

उन्हे न्यायालय सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है । बताया जाता है कि संजय मौर्या को कैंट कोतवाली का कोतवाल बनाया गया है । इसी कड़ी में दर्शननगर संयुक्त हॉस्पिटल के वन स्टॉप सेंटर चौकी में तैनात उपनिरीक्षक मंजू देवी को महिला थाना अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है ।

आरपीएलआई सभी वर्गों के लिए फायदेमंद : एच के यादव

अयोध्या।अयोध्या प्रधान डाकघर में पूर्वी उपमंडल के सभी शाखा पोस्टमास्टर के साथ ग्रामीण डाक जीवन बीमा एवं बचत खाता खोलने के उद्देश्य को गति देने के लिए व्यवसायिक मेला आयोजित किया गया। इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर एच के यादव मेले में शिरकत करते हुए कहा कि डाकघर में ग्रामीण डाक जीवन बीमा अन्य बीमा कंपनी से कम किश्त और अधिक भुगतान करता है।

आज के समय में इंसान का जनजीवन सड़कों आदि स्थानों पर खतरे से भरा रहता है ऐसे में ग्रामीण डाक जीवन बीमा उसके परिवार की जिमेदारियों का निर्वाहन करेगा डाकघर समाज सेवा के लिए होने के नाते डाक जीवन बीमा योजना में अन्य बीमा कंपनी से कम किश्त और अधिक बोनस देय है साथ ही यह भी बताया कि हमारे डाकघर की सभी योजनायें जनता के लिए हितकर है एक बचत खाता ही खुलवा लेने से प्रधानमंत्री बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, ए टी एम, तथा डाकघर में आसानी से लेनदेन की सुविधा मिलने लगती है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डाकघर के बचत खाता में से कितनी भी बार लेनदेन करने की आजादी होती है इसमें बैंकों की भांति लेनदेन पर शुल्क नही लिया जाता है इसलिए गरीबों को अल्प बचत कराने की आदत डालने के लिए उनमें जागरूकता लाने की आवश्यकता है।

और छोटी बचत सिर्फ डाकघर में ही किया जा सकता है । श्री यादव ने लक्ष्य पूर्ति के लिए सभी को निर्देश दिया कि ग्रामीण डाक सेवकों अमीर गरीब सभी के घर घर जाने के साथ साथ जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने का निर्देश दिया । जिसके लिए हमारे शाखा डाकपाल घर घर लोगो से सम्पर्क करें और जनता को डाकघर परिवार का सदस्य बनाये ।

ग्रामीण डाक जीवन बीमा व सुकन्या समृद्धि योजना की तारीफ करते हुए पूर्वी उपमंडल के सहायक अधीक्षक ओमेश्वर सिंह कहा कि सुकन्या खाता हर वर्ग के लिए वरदान साबित हो रहा है जनता को योजना के बारे में जानकारी नही रहने से लाभ नहीं मिल पाता है ।

इस अवसर पर सत्येन्द्र प्रताप सिंह, विवेक यादव, शिवदीप जायसवाल शाखा डाक पाल अंजू सिंह, सम्पूर्णा उपाध्याय, पूनम सिंह, रंजना, वंदना सिन्हा, चंद्रभान यादव, चंद्रकांत तिवारी, शोभनाथ तिवारी, सुशील कुमार तिवारी, अभिषेक सिंह, सैकड़ों ग्रामीण डाक सेवक मौजूद रहे ।

महामहिम राज्यपाल के हाथों 123 स्वर्णपदक पाकर छात्रों के चेहरे खिले

अयोध्या।डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 28 वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल व कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के हाथों स्वर्णपदक पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे। दीक्षांत समारोह में कुल 123 स्वर्णपदक प्रदान किए गए।

जिसमें 30 कुलपति स्वर्णपदक, 76 कुलाधिपति स्वर्णपदक एवं दानस्वरूप के रूप में 17 स्वर्णपदक छात्र-छात्राओं को दिए गए। इसमें 79 स्वर्णपदक के साथ छात्राओं का प्रतिशत 64 रहा। वही 44 स्वर्णपदक छात्रों को मिला इनका प्रतिशत 36 रहा है।

दीक्षांत समारोह में सर्वाधिक अंक पाने वालों में उमा यादव बी०ए, ज्योति श्रीवास्तव बी०एस०-सी०, अनामिका यादव बीकाॅम, शिवम बीएससी, पल्लव घोषाल बी०टेक० (ब्रान्च-आई०टी०) आवासीय परिसर, श्रेया पटेल, बी०टेक० (ब्रान्च-एम०ई०) आवासीय परिसर, अंशिका सिंह बीटेक० (ब्रान्च-सी०एस०) आवासीय परिसर, उन्नति सिंह, बी0टेक० (ब्रान्च-ई०सी०) आवासीय परिसर, विनय कुमार यादव बी०टेक० (ब्रान्च-सिविल इंजीनियरिंग) आवासीय परिसर, रूबी यादव बी0टेक० (ब्रान्च-इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग) आवासीय परिसर, प्रियांशु पाण्डेय बी०वोक० टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटलिटी (आवासीय परिसर), अंजली सिंह को बी०एड० की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए स्वर्णपदक प्रदान किए गए।

वहीं 30 कुलपति स्वर्णपदक सर्वाधिक अंक के लिए छात्र-छात्राओं को प्रदान किया गया। राजेन्द्र विक्रम सिंह को बी0लिब०, वर्तिका यादव को बी०पी०ई०एस०, प्रगति सिंह बी०एस-सी० (आवासीय परिसर), अंजली यादव बैचलर आफ विजुअल आर्ट (आवासीय परिसर), अपाला को बी०बी०ए०, ज्योति बी०सी०ए०, शाहजरीन आलम, एम०बी०बी०एस०, सौम्या सेठ बी०डी०एस०, कुमकुम को बी०एस-सी० नर्सिंग की परीक्षा में सर्वाधिक अंक स्वर्णपदक प्रदान किया गया है।

वहीं वर्षा निगम को बी०पी०टी०, अनुजा वर्मा को वर्ष 2022 नर्सिंग, शिवेन्द्र द्विवेदी बी०एम०एल०टी०, आदर्श रतन सिंह बी०एस-सी० आप्टीमेट्री, उमना फातिमा को बी०एस-सी० बी०आर०डी०आई०टी०, शिवम पाण्डेय बी०वोक० एम०सी० जे० (आवासीय परिसर), सपना वर्मा को बी०वोक० फैशन डिजाइन एण्ड गारमेंट टेक्नालोजी (आवासीय परिसर), प्रियांशी श्रीवास्तव बी0लिब० आई०एस०सी० (आवासीय परिसर) व अंशुमान सिंह को बी0एस0डब्ल्यू० (आवासीय परिसर) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए कुलपति स्वर्णपदक प्रदान किए गए।

वही दूसरी ओर 76 कुलाधिपति स्वर्णपदक छात्र-छात्राओं को मिला जिनमें अनामिका द्विवेदी को एम०ए० हिन्दी, जीनत खांतून एम०ए० अंग्रेजी, आरती एम०ए० संस्कृत, नंजीफा खांतून एम०ए० उर्दू, अंशू सिंह एम०ए० समाज शास्त्र, प्रखर एम०ए० राजनीति शास्त्र, शालिनी सिंह एम०ए० प्राचीन इतिहास, अमित कुमार श्रीवास्तव एम०ए० शिक्षाशास्त्र, अंजली एम०ए० मध्यकालीन तथा आधुनिक इतिहास, सानिया सनोबर एम०ए० अर्थशास्त्र, विनय कुमार को एम०ए० दर्शन शास्त्र में सर्वाधिक अंक के लिए स्वर्णपदक प्रदान किया गया।

वहीं कुलाधिपति स्वर्णपदक के लिए अंकित कुमार एम०ए० भूगोल, अल्का एम०ए० रक्षा एवं स्त्रातंत्रिक अध्ययन, हर्षिता द्विवेदी एम०ए० मनोविज्ञान, साक्षी वर्मा एम०ए० गृह विज्ञान, विजय एम०ए० संगीत (गायन), पूजा एम०ए० चित्रकला, हर्षिता वर्मा, एम०एस-सी० भौतिक विज्ञान, आस्था मौर्या एम०एस-सी० रसायन विज्ञान, पल्लवी शुक्ला एम०एस-सी० वनस्पति विज्ञान, नित्या शुक्ला एम०एस-सी० प्राणि विज्ञान, अंकिता तिवारी एम०एस-सी० प्राणि विज्ञान, प्रज्जवल कुमार एम०एस-सी० सूक्ष्म जीव विज्ञान, करिश्मा को एम०एस-सी० पर्यावरण विज्ञान की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए स्वर्णपदक प्रदान किया गया।

इसी क्रम में आशीष कुमार कसौधन को एम०एस-सी० (गणित), आयुष राय एम०कॉम०, दिव्या प्रियदर्शी एम०डी० डरमेटोलाॅजी वेनरोलाॅजी एण्ड लेप्रोसी, रश्मि नाम्बियार एम०एस० ओथे एण्ड रिहीनो एण्ड लैरिगोलाॅजी, श्वेता तिवारी एम०एड०, आशीष राज एम०पी०एड०, विकम प्रताप सिंह एम०बी०ए० (आवासीय परिसर), प्रियांशू उपाध्याय एम०बी०ए० ब्रान्च-एग्री० बिजनेस (आवासीय परिसर), रश्मि एम०बी०ए० ब्रान्च-फाइनेन्स एण्ड कंट्रोल (आवासीय परिसर), मयंक भारती एम०बी०ए० ब्रान्च-हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेन्ट (आवासीय परिसर), दीपक कुमार तिवारी एम०बी०ए० ब्रान्च-टूरिज्म मैनेजमेन्ट (आवासीय परिसर), सना कौशर द्विवर्षीय एम०सी०ए० (आवासीय परिसर), बसुधा श्रीवास्तव एम०एस-सी० जैव तकनीकी (आवासीय परिसर), आइमन फातिमा एम०एस-सी० जैवरसायन विज्ञान (आवासीय परिसर), अनूप कुमार मिश्रा एम०एस-सी० गणित एवं सांख्यिकी (आवासीय परिसर) को सवार्धिक अंक के लिए स्वर्णपदक प्रदान किए गए है।

वही मो० तनवीर रजा एम०ए० अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर), सविता कंवर एम०ए० इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व (आवासीय परिसर), प्रियंका एम०एस-सी० सूक्ष्म जीव विज्ञान (आवासीय परिसर), सैयद इंतखाव अहमद एम०एस-सी० पर्यावरण विज्ञान (आवासीय परिसर), सौरभ एम०एस-सी० भौतिकी (इलेक्ट्रॉनिक्स) (आवासीय परिसर), शिवम त्रिपाठी एम०एस-सी० इलेक्ट्रॉनिक्स (आवासीय परिसर), सुभांगी सिंह एम०ए० अंग्रेजी (आवासीय परिसर), रोशनी कुमारी एम०ए० एम०सी० जे० (आवासीय परिसर), डा0 अंकिता चैधरी एम०पी-एच० (आवासीय परिसर), स्नेहा मिश्रा एम०एस० डब्ल्यू० (आवासीय परिसर), सोनम यादव को एम०ए०-प्रसार शिक्षा एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर) स्वर्णपदक प्रदान किया गया।समारोह में कुलाधिपति स्वर्णपदक के रूप में कुलदीप कुमार मौर्य को वर्ष एम०टी०ए० (आवासीय परिसर), मो० राशिद हाशमी एम०लिब० (आवासीय परिसर), रोहित कुमार श्रीवास्तव एम०लिब०, काजल गुप्ता एम०ए०-मानव चेतना, योग विज्ञान एवं उपचार (आवासीय परिसर), कविता कनौजिया एम०एफ०ए०-पेंटिंग (आवासीय परिसर), नेहा गुप्ता एम०ए० हिन्दी लैंग्वेज एण्ड लिट्रेचर (आवासीय परिसर), सत्या उपाध्याय एम०ए० एप्लाइड साइकोलॉजी (आवासीय परिसर), अंकिता श्रीवास्तव एल०एल०एम० (आवासीय परिसर), हेमन्त सिंह एम०ए० समाजशास्त्र (आवासीय परिसर), धर्मवीर वर्मा एम०ए० अन्तर्राष्ट्रीय सम्बन्ध (आवासीय परिसर), वैष्णवी त्रिपाठी एम०ए० ड्राइंग एण्ड पेन्टिंग (आवासीय परिसर), विशाल विश्वकर्मा एम०एस-सी० भू-भौतिकी (आवासीय परिसर), अभिनव श्रीवास्तव एम०एस-सी० जियोलोजी (आवासीय परिसर), कामिनी यादव एम०ए० भूगोल (आवासीय परिसर), सुजीत श्रीराम पाल, एम०डी०एस० (पीडियाट्रिक डेन्टिस्ट्री), मोनिका सिंह एम०डी०एस० (पीडियाट्रिक डेन्टिस्ट्री), मेनका मिश्रा एम०एस-सी० नर्सिंग, आदर्श श्रीवास्तव एम०एस-सी० एम०एल०टी०, रंजना शुक्ला एनपीसीसी, जतिन गर्ग एम०टेक० ईसीई (आवासीय परिसर), सिद्धान्त कुमार गौतम एम०टेक० इन्फारमेशन इंजीनियरिंग (आवासीय परिसर) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए स्वर्णपदक प्रदान किए गए।

इसी क्रम में प्रेक्षा वर्मा को एम०टेक० मैकेनिकल इंजीनियरिंग (आवासीय परिसर), हर्षिता सिंह एम०टेक० कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (आवासीय परिसर), अदीबा खानम एम०ए० गवर्नेन्स इन पब्लिक पालिसी (आवासीय परिसर), सपना अग्रहरी एम०एस-सी० गृह विज्ञान (फूड न्यूट्रीशन), अदिति गुप्ता एम०एस-सी० गृह विज्ञान (चाइल्ड डेवलपमेंट) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए स्वर्णपदक दिए गए।वही दानस्वरूप स्वर्णपदक के लिए 17 पदक छात्र-छात्राओं को दिए गए जिनमें अनामिका द्विवेदी को एम०ए० हिन्दी की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए रणंजय स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।

आरती को एम०ए० संस्कृत रणवीर स्वर्ण पदक, जीनत खांतून को एम०ए० अंग्रेजी साहित्य महारथी डा० रमा शंकर तिवारी को स्वर्ण पदक, शालिनी सिंह को एम०ए० प्राचीन इतिहास गणेश दत्त शुक्ला को स्वर्ण पदक, आस्था मौर्या को एम०एस-सी० रसायन विज्ञान डा० डी०एस० भाकुनी स्वर्ण पदक, उमा यादव को बी०ए० में सेठ द्वारिका दास झुनझुनवाला स्वर्ण पदक, कु० ज्योति श्रीवास्तव को बी०एस०-सी0 राजा जगदम्बिका प्रताप नारायण सिंह स्वर्ण पदक प्रदान, अनामिका यादव को बी०कॉम० की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए सिंहानिया स्वर्ण पदक प्रदान किया गया।

इसी क्रम में तृप्ति सिंह को बी०एस० सी० प्राणि विज्ञान में रमेन्द्र मोहन मिश्र स्वर्ण पदक पल्लवी मौर्या को स्नातक स्तर पर संगीत विषय की परीक्षा में स्व० विष्णु कुमार कपूर स्मृति स्वर्ण पदक, सानिया सनोबर को एम०ए० अर्थशास्त्र के लिए स्व० एस०पी० तिवारी स्मृति स्वर्ण पदक, विकम प्रताप सिंह को एम०बी०ए० (आवासीय परिसर) गौरव अरोड़ा स्वर्ण पदक, संविता कंवर को इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व (आवासीय परिसर) की परीक्षा में सर्वाधिक अंक के लिए डा0 विश्वमित्र उपाध्याय स्वर्ण पदक, अनूप कुमार मिश्रा को एम०एस-सी० गणित एवं सांख्यिकी (आवासीय परिसर) ई०एस० चन्द्रशेखर स्वर्ण पदक, मो० तनवीर रजां को एम०ए० अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास (आवासीय परिसर) स्व० राम कृष्ण सिन्हा स्मृति स्वर्ण पदक, प्रसून पाण्डेय को एम०बी०ए० मार्केटिंग ग्रुप आवासीय परिसर स्व० राजीव रंजन राय स्मृति स्वर्ण पदक, प्रखर को एम०ए० राजनीति शास्त्र की।