शातिर गैंगस्टर अभियुक्तों अल्ताफ एवं अजीम की तीन करोड़ सोलह लाख उनतालिस हजार चार सौ की संपत्ति कुर्क
लखीमपुर खीरी। गैगेस्टर के दो आरोपियों की राजस्व एवं खीरी पुलिस की संयुक्त टीम ने करोड़ों की संपत्ति कुर्क की। गैगेस्टर के दो आरोपियों अल्ताफ एवं अजीम पुत्रगण सत्तार उर्फ संतार के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत 3,16,39,400/- (तीन करोड सोलह लाख उनतालिस हजार चार सौ रूपये) की सम्पत्ति की गई कुर्क गई है।
पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, नैपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी, अरविन्द कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरूद्ध शासन द्वारा चलाये जा रहे निरोधात्मक कार्यवाही अभियान के तहत कुर्की की कार्यवाही की गई। तहसीलदार सदर, सुशील प्रताप सिंह व लेखपाल कस्बा खीरी रमाकान्त मिश्रा की उपस्थिती में थाना खीरी पुलिस द्वारा न्यायालय के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश वाद सं0 2333/2023 सरकार बनाम अजीम कम्प्यूटरीकृत वाद सं0 D 202310430002333 आदेश दिनांक 01/11/2023 अन्तर्गत धारा 14(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अनुपालन में अभि0 अजीम पुत्र सत्तार खाँ उर्फ सन्तार खाँ नि0मो0 हनियाटोला कस्बा व थाना व जिला खीरी का कस्बा खीरी में स्थित तालाब की भूमि गाटा सं0 318 रकबा 0.267 हे0(28729 वर्गफिट) पर रिहायशी प्लाट कीमत करीब 1,72,37,400/-रू0 व एक व्यवसायिक भूखण्ड गाटा सं0 327 रकबा 641.263 वर्गमीटर का ½ भाग रकबा 320.65 वर्गमीटर(3451 वर्गफिट) कीमत करीब 69,02,000/- रू0 कुल कीमत करीब 2,41,39,400/-(दो करोड़ इकतालीस लाख उनतालिस हजार चार सौ रू0) तथा न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेश वाद सं0 2332/2023 सरकार बनाम अजीम कम्प्यूटरीकृत वाद सं0 D 202310430002332 आदेश दिनांक 01/11/2023 अन्तर्गत धारा 14(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अनुपालन में अभि0 अल्ताफ पुत्र सत्तार खाँ उर्फ सन्तार खाँ नि0मो0 हनियाटोला कस्बा व थाना व जिला खीरी का कस्बा खीरी में मो0 शेख सराय रामापुर रोड़ पर गाटा सं0 273 में प्लाट सं0 1 रकबा 959.437 वर्गफिट अर्थात 89.167 वर्गमीटर पर नीचे तीन व्यवसायिक दुकाने पक्की , चैनल गेट लगा हुआ तथा उसके ऊपर आवासीय घर पहली मंजिल पर बना है ।
कुल कीमत करीब 50,00,000/- रू0 है व मो0 हनियाटोला में दो व्यवसायिक दुकान व व्यवसायिक गोदाम बना है जिसकी कीमत करीब 25,00,000 रू कुल कीमत करीब 75,00,000/- पचहत्तर लाख रू0 है । गैंगलीडर अल्ताफ ने अपने गैंग के सदस्य अजीम के साथ मिलकर अर्जित कुल 3,16,39,400/-(तीन करोड सोलह लाख उनतालिस हजार चार सौ रूपये) की सम्पत्ति कुर्क की गयी।
अभियुक्तों का विवरण
1.अल्ताफ पुत्र सत्तार खाँ उर्फ सन्तार खाँ नि0मो0 हनियाटोला थाना व जिला खीरी
2.अजीम पुत्र सत्तार खाँ उर्फ सन्तार खाँ नि0मो0 हनियाटोला थाना व जिला खीरी
आपराधिक इतिहास
अभि अल्ताफ का आपराधिक इतिहास
मु०अ०सं० 0287/23 धारा 2(ख)(6)/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना खीरी
मु०अ०सं० 0497/2022 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना व जिला खीरी
मु०अ०सं० 1210/20 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना व जिला खीरी
अभि अजीम का आपराधिक इतिहास
मु०अ०सं० 0287/23 धारा 2(ख)(6)/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना खीरी
मु०अ०सं० 0497/2022 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना व जिला खीरी
मु०अ०सं० 0522/20 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना व जिला खीरी
कार्यवाही करने वाली टीम का विवरण
1.तहसीलदार सदर श्री सुशील प्रताप सिंह लखीमपुर खीरी
2.प्र0नि0 श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय थाना व जिला खीरी
3.नि0अ0 श्री उमेश त्रिपाठी थाना व जिला खीरी
4.उ0नि0 संजीव कुमार थाना व जिला खीरी
5.उ0नि0 विनोद सिंह थाना व जिला खीरी
6.उ0नि0 लाल बहादुर मिश्र थाना व जिला खीरी
7.हे0का0 मनीष कुमार यादव थाना व जिला खीरी
8.का0लोकेश कुमार थाना व जिला खीरी
9.का0 पुष्पेन्द्र कुमार थाना व जिला खीरी
10.का0 दीपक कुमार थाना व जिला खीरी
11.का0 अंकित कुमार थाना व जिला खीरी
12.का0 सौरभ कुमार यादव थाना व जिला खीरी
13.का0 जितेन्द्र सिंह थाना व जिला खीरी
14.म0का0 अलका वर्मा थाना व जिला खीरी
15.म0का0 ज्योति थाना व जिला खीरी
16.म0का0 बबली पवार थाना व जिला खीरी
Nov 30 2023, 16:08