*पुलिस विभाग में गोरखपुर जोन में मलाईदार जगह पर लगे बाबू व स्टेनों स्थानांतरण के बाद भी नई जगह पर जाने को तैयार नहीं*
गोरखपुर।पुलिस विभाग में नियुक्त बाबू और स्टेनों को कुछ अवधि के लिए अजनपदीय शाखाओं में स्थानांतरित किये जाने का प्राविधान है, जिसके क्रम में जिसके क्रम में जनपदीय शाखा का कार्य कल पूर्ण कर लिए बाबू स्टेनो का ट्रांसफर और जनपदीय पुलिस से अजनपदीय शाखा के लिए करीब 1 साल पूर्व पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश लखनऊ से हुआ है लेकिन इनके रिलीविंग हेतु मुख्यालय का बार-बार पत्र आने के बाद भी इन्हें अब तक नई नियुक्ति स्थल के लिए प्रस्थान नहीं कराया गया है न ही यह जाना चाहते हैं कागज में इनका डेट फिक्स कर दिया जाता है ।
वह अपने टेबल पर बने रहकर कार्य कर रहे हैं क्योंकि यह जिले की मलाईदार जगह छोड़कर अजनपदीय शाखा में जाने के लिए तैयार नहीं होते हैं और अधिकारीगण का भी इन्हें प्रश्रय प्राप्त है यदि अधिकारी कड़ाई से रिलीव का डेट फिक्स कर पालन करावे तो यह क्यों नहीं जाएंगे।
मजे की बात तो यह है कि पुलिस मुख्यालय को इनके रिलीविंग का अनुपालन भी भेज दिया जा रहा है लेकिन यह अपने स्थान पर पड़े हुए हैं इस श्रेणी में जनपद श्रावस्ती गोंडा परिक्षेत्रीय कार्यालय गोंडा संत कबीर नगर जोन कार्यालय गोरखपुर देवरिया महाराजगंज सहित जोन के लगभग सभी जिलों से कुछ न कुछ बाबू व स्टेनो को रिलीव होना है।
अतः पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुपालन में स्थानांतरित बाबू एवं स्टेनों को उनके नई नियुक्ति स्थलके लिए प्रस्थान कराया जाना औचित्य पूर्ण होगा।
Nov 30 2023, 11:31