स्कूल जा रही किशोरी को युवक ने छेड़ा,पुलिस ने किया कार्रवाई
![]()
जहानाबाद फतेहपुर ।थाना क्षेत्र के एक ग्राम की किशोरी कस्बा जहानाबाद पढ़ने आ रही थी इस दौरान गोकुलपुर गांव का निवासी जय सिंह उर्फ भोला पुत्र रामराज ने उसके साथ छेड़खानी कर दी जिसकी शिकायत किशोरी ने अपने परिजनों को दी ।
जिस पर शिकायत करने पर जय सिंह के रिश्तेदार लाल सिंह सूरज गुलाब व हीरालाल आकर मारपीट कर दिया जिसकी शिकायती पत्र किशोरी के पिता ने थाने में दिया जिस पर पुलिस ने कहा प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच की जा रही है तथा आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Nov 29 2023, 20:25