अंकल आंटी मान जाओ, वोट डालोगे कसम खाओ,नेहरू इंटर कालेज के छात्रों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
![]()
बिंदकी फतेहपुर
लोकतंत्र को मजबूत करने व शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रशासन लोगो में जागरूकता फैलाने के लिए जगह जगह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
मंगलवार को नगर के नेहरू इंटर कालेज के छात्रों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अंकल आंटी मान जाओ, वोट डालोगे कसम खाओ, न जाति पर न धर्म पर बटन दबाओ कर्म पर, लालच देकर वोट जो मांगे, भ्रष्टाचार करेंगा आगे।
लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सब की है जिम्मेदारी। जो हो सच्चा और ईमानदार, वही है मेरे वोट का हकदार आदि नारे लगाते हुए नेहरू रोड से तहसील रोड, गांधी चौराहा, बजाजा गली, फाटक बाजार, मेन बाजार, खजुहा चौराहा, मुगल रोड, होते हुए ललौली चौराहा से वापस कालेज पहुंची।
जागरूकता रैली को नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी, ईओ निरुपमा प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर कालेज के प्रधानाचार्य अमरजीत सिंह, भोला श्रीवास्तव, रमाशंकर पाल, नरेश, अरविंद दुबे, जितेंद्र यादव सहित कालेज के छात्र मौजूद रहे।
Nov 29 2023, 20:23