बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ के द्वारा में मछली-खाओ ईनाम-पाओ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ के द्वारा में मछली-खाओ ईनाम-पाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राज्य के कोने-कोने से आये प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए दर्जनों लोगों ने पंजीकरण कराया था।  

प्रतियोगिता के प्रथम विजेता कुमार गौतम को पुरस्कार स्वरूप 5,100 रूपये की राशि की मछली के कूपन के रूप में दी गई। इसके अलावा विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए।इस अवसर पर बिहार विधान परिषद् में नेता प्रतिपक्ष, श्री हरि सहनी ने विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में 10 लाख मैट्रिक टन मछली की खपत है जबकि उत्पादन 8 लाख मैट्रिक टन ही है। 2 लाख मैट्रिक टन का गैप है, जिसकी भरपाई आंध्रप्रदेश से मछली मंगा कर की जाती है। जिसके लिए लगभग 4,000 करोड़ रूपये का भुगतान करना पडता है। 

अगर वर्तमान सरकार प्रदेश में मछली पालन को बढ़ावा देती है, तो प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। इससे प्रदेश से बाहर जाने वाली राशि की बचत होगी। इसके अलावा लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा, बिहार की मिट्टी एवं पानी मछली पालन के लिए अनुकूल है।

 मछली पालन के लिए उत्तरी बिहार में विशाल जल क्षेत्र है। इसका लाभ प्रदेश को मिलना चाहिए।

बिरला फर्टिलिटी एंड आई वी एफ पटना सेंटर ने बेहतरीन क्लिनिकल परिणाम देते हुए पूरे किए एक साल

पटना : सी के बिरला ग्रुप की ओर से भारत की सबसे भरोसेमंद और सबसे तेजी से बढ़ती हुई आई वी एफ चेन, बिरला फर्टिलिटी एंड आई वी एफ के पटना सेंटर को साल पूरे हो चुके हैं ।

2022 में लॉन्च किए गए इस सेंटर ने न केवल पटना बल्कि आसपास के क्षेत्रों, हाजीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, छपरा, बख्तियारपुर, आरा, समस्तीपुर, जहानाबाद, बिहारशरीफ, बलिया, मुजफ्फरपुर और मोतिहारी आदि में दंपतियों को बेहतरीन फर्टिलिटी केयर और विश्व स्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर की मदद से अनेक दंपत्तियों का माँ-बाप बनने का सपना पूरा किया है।

इस विशेष अवसर की ख़ुशी मनाते हुए डॉ. अनुपम कुमारी, केंद्र प्रमुख एंड कंसल्टेंट, बिरला फर्टिलिटी एंड आई वी एफ कई दंपत्तियों की कहानियों के साथ अपनी क्लिनिकल उत्कृष्टता एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ. अनुपम कुमारी कंसल्टेंट बिरला फर्टिलिटी एंड आई वी एफ ने कहा इन्फर्टिलिटी भारत में धीरे-धीरे महामारी का रूप लेती जा रही है।

इस स्थिति और इसके इलाज के बारे में जानकारी की कमी, इनफर्टिलिटी के बारे में बात करने की अनिच्छा और इलाज की लागत में पारदर्शिता का ना होना इस बीमारी के भार को बढ़ा रहे हैं।

लेकिन मेडिकल टेक्नोलॉजी में हो रही प्रगति से हमें इसकी उपलब्धता और लागत की समस्या को दूर करने में मदद मिली है, जिससे लोगों को माता-पिता बनने का सपना पूरा करना आसान हो गया है। इसलिए इस समस्या के प्रति जागरूक होना, इसे स्वीकार करना तथा समय पर इसका इलाज कराना बहुत ज़रूरी है। बिरला फर्टिलिटी एंड आई वी एफ सेंटर में एक कंसल्टेंट के रूप में मुझे यहाँ हासिल हुई उपलब्धियों पर बहुत गर्व है। अपनी सालगिरह तक का हमारा सफ़र विश्वास और सफलता की अनगिनत कहानियों के साथ आगे बढ़ा है।

आधुनिक फर्टिलिटी उपचार और सहानुभूतिपूर्ण देखभाल की हमारी स्थायी प्रतिबद्धता हमारे ब्रांड के प्रमुख मूल्यों का प्रमाण है। बिरला फर्टिलिटी एंड आई वी एफ फर्टिलिटी और आई वी एफ के सभी उपचारों के लिए एक विस्तृत केंद्र के रूप में प्रतिष्ठित है। इस ख़ुशी में आयोजित कार्यक्रम में उन लोगों ने हिस्सा लिया, जो यहाँ फर्टिलिटी का इलाज कराने के बाद माता-पिता बन चुके हैं।

इस कार्यक्रम में बिरला फर्टिलिटी एंड आई वी एफ अनेक उपलब्धियों और मरीज़ों की कहानियों के बारे में बताया गया और क्लिनिकल उत्कृष्टता एवं मरीज़ पर केंद्रित केयर के लिए ब्रांड की प्रतिबद्धता पर बल दिया गया। दंपत्तियों के चेहरे की ख़ुशी उनके सामने आई चुनौतियों और बाधाओं के साथ उनकी इच्छाशक्ति और दृढ़ता की कहानी बयां कर रही थी।

बिरला फर्टिलिटी एंड आई. वी. एफ. ने अपनी विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता के साथ उन्हें माता-पिता बनने का सुख प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आज यहाँ मौजूद दंपत्तियों से आधुनिक फर्टिलिटी ट्रीटमेंट और संवेदनशील इलाज प्रदान करने की इनकी प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है। यही इनके ब्रांड का सार है।

समाज की समेकित विकास तभी मुमकिन है जब सभी तत्वों को साथ लेकर चला जाए : बीके रवि

पटना : 29 नवंबर 2023। हाल ही में भारतीय कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए तमिलनाडु कैडर के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं अवकाश प्राप्त पुलिस महानिदेशक बी के रवि ने बुधवार को पटना में प्रेस वार्ता आयोजित कर बिहार में कांग्रेस की विचारधारा को अग्रसरित करने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार प्रकट किए। संवाददाताओं से बात करते हुए रवि ने बताया कि इंडिया एलायंस की तमाम विचारधारा जिनमें समाज के वंचित तबका,

बेरोजगारी, विभिन्न प्रकार के पिछड़ेपन को दूर करने के साथ-साथ धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को आगे लाने का संपूर्ण प्रयास शामिल है। उन्होंने आगे कहा कि समाज की समेकित विकास तभी मुमकिन है जब सभी तत्वों को साथ लेकर चला जाए, सभी पिछड़े एवं वंचितों को समाज की मुख्यधारा में शामिल करने हेतु समेकित प्रयास किया जाए। महिला सशक्तिकरण पर रवि ने खास जोर दिया।

उन्होंने आगे बताया कि महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक एवं आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में कई सरकारी नीतियों को जमीन पर उतारना किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होती है। उन्होंने कहा कि बिहार से भारी संख्या में मानव संसाधन बाहर जा रहे हैं, जिनमें बड़ी संख्या में मजदूरों, कामगारों का पलायन एवं अन्य शिल्पकारों का पलायन शामिल है। रवि ने यह भी कहा कि बिहार में पीछड़ रहे औद्योगिक विकास की गति तेज करने के साथ - साथ औद्योगिक इकाइयों की निर्वाध स्थापना करना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

विदित हो कि बिहार के मूल निवासी, रवि सहरसा जिले के रहने वाले हैं और रविदास समुदाय से हैं।

पटना विश्वविद्यालय से समाजशास्त्र में स्नातक की डिग्री के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त करने के बाद, उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल करके अपनी शैक्षणिक यात्रा को आगे बढ़ाया। अपने शानदार करियर के दौरान, रवि ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किए हैं, जिनमें विशेष रूप से 1998 में संयुक्त राष्ट्र पदक और 1999 में विदेश सेवा पदक शामिल है।

कांग्रेस पार्टी के धर्मनिरपेक्ष सिद्धांतों को साझा करते हुए, समाज के वंचित वर्गों के सशक्तिकरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए, उन्होंने 30 सितंबर को स्वेच्छा से अपने सम्मानित पद से सेवानिवृत्त होने का फैसला किया और कांग्रेस पार्टी के साथ एक नई यात्रा शुरू की। मजबूत कांग्रेस संबद्धता वाले परिवार से आने वाले, रवि के पिता, स्वर्गीय तुल मोहन राम, एक स्वतंत्रता सेनानी और 1962 से 1977 तक तीन बार लोकसभा सांसद रहे और 1957 से 1962 तक कांग्रेस पार्टी के विधायक भी रहे।

रवि ने सरकार की नीतियों को जमीन पर उतारने में अपनी पूरी ताकत झोंकने के लिए तमिलनाडु पुलिस में अच्छी खासी नौकरी से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्राप्त करने के बाद अपनी अपनी पूरी ताकत बिहार की दशा और दिशा को बदलने के लिए कांग्रेस की कल्याणकारी नीतियों को विस्तारित करने के लिए अपने कर्म भूमि एवं जन्मभूमि बिहार को ही चुना।

ऑडियो वायरल के मामले को लेकर बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कही यह बात

सदा और अशोक चौधरी के बीच वायरल ऑडियो के मामले को लेकर भाजपा ने निशाना साधना शुरू कर दिया है 

बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का कहना है कि जदयू में मंत्रियों के बीच अपने को बड़ा साबित करने का होर मचा हुआ है वही जिस तरह से मुख्यमंत्री ने जीतन मांझी को अपमानित किया था 

उसके बाद दलित मंत्रियों के बीच में काफी तल्खी बढ़ गई है यही नहीं ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच जिस तरह से विवाद हुआ था

 उसके बाद ललन सिंह खुद षड्यंत्र रचने में लगे हुए हैं इस पूरे मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जवाब देना चाहिए

बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर बरसे केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, लगाया यह आरोप

पटना - केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे आज दिल्ली से पटना पहुंचे। जहां पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार की नीतीश सरकार पर जमकर बरसे। मीडिया कर्मियों के द्वारा किए गए सवाल की जदयू-राजद यह आरोप लगा रही है कि भाजपा पिछले दरवाजे से जातिगत गणना की तरह बिहार में लागू 65% आरक्षण को भी कोर्ट में घसीटना चाहती है। 

इसके जवाब में उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की मंसा साफ नहीं है। यह वास्तविक में समाज के शोषित लोग हैं। उनके प्रति इनका ध्यान ही नहीं है। फिर राजनीतिक दृष्टिकोण से जो हर तरह से ऊंचे हैं वह ऊंचा बनते रहें। क्या लालू यादव परिवार से आते हैं तो क्या उन्हें के वंश का नाम हो जब तक समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति का विकास नहीं होगा तब तक बिहार के विकास संभव नहीं है और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज करते हुए कहा कि वह 90 के दशक में बिहार को ले जा रहे हैं। वह सामाजिक व्यवस्था का अभाव पैदा कर रहे हैं। यह सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं या हिंदुत्व को तोड़ना चाहते हैं। कहा कि सनातन कभी टूट नहीं सकता है। हिंदुत्व कभी टूट नहीं सकता। हम जोड़ने वाले लोग हैं हम तोड़ने वाले लोग नहीं हैं। ऐसे में भाजपा पर मनगढंत आरोप लगा रहे है। जो लोग यह कर रहे हैं वह लोग अपने आप पीटा जाएंगे।

वही हाल के दिनों में भाजपा द्वारा बापू सभागार में आयोजित झलकारी बाई के कार्यक्रम में पूरा बापू सभागार खाली रहने पर जदयू के द्वारा तंज कसे जाने पर उन्होंने कहा कि भाजपा में भीड़ अपने आप आती है। भाजपा किसी को पैसे देकर नहीं बुलाती है। चाहे आंध्र प्रदेश में हो चाहे तेलगुदेशम । कहीं हो लोग प्रधानमंत्री की सभा में भी अपने आप जुटती है इनके कुछ कहने से कुछ नहीं होने वाला।

वहीं जदयू के द्वारा भाजपा पर कैसे जाने कि भाजपा में जो भी प्रदेश अध्यक्ष हैं। वह सब लालू की पाठशाला से पढ़े हुए हैं। यह पाठशाला लाल यादव का नहीं है। लालू यादव और नीतीश कुमार कैसे बने वह किस पाठशाला से पढ़े हुए है। भारतीय जनता पार्टी के कारण ही लालू यादव बने और नीतीश कुमार सीएम। यह दोनों 32 साल से बिहार को ठग रहे हैं। यह जल्द समाप्त हो जाएंगे।  

वहीं बिहार में शिक्षकों की छुट्टी के बाद अब शिक्षक दो शिफ्ट में काम करेंगे जिस पर उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई जरूरी है दो शिफ्ट में काम करेंगे तो जो सनातन की छुट्टी कटेगा वह अपने कट जाएगा। 2 सीट में काम करने पर उन्होंने कहा कि पहले शिक्षकों को पूरा स्कूल बंद कर करके काम होता था या हम लोग शुरू से सरकार पर दबाव देते आ रहे हैं लेकिन दो शिफ्ट में काम करने पर शिक्षकों को उचित मानदेय मिलने चाहिए।  

पटना से मनीष प्रसाद

उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू मामले पर शुरु हुई सियासत, जदयू ने बीजेपी पर किया यह कटाक्ष

डेस्क : उत्तरकाशी के सिलक्यारा में सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों ने मंगलवार को जिंदगी की जंग जीत ली। 17 दिनों से सुरंग में फंसे मजदूर लंबी जद्दोजहद के बाद मौत के मुंह से बाहर आ गए। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रमिकों से बात कर उनका हाल जाना। दिवाली वाले दिन जब देश रोशनी में नहाया हुआ था, तब ये भूस्खलन के कारण अंधेरी सुरंग में फंस गए थे।

इधर अब इस मामले पर भी सियासत शुरु हो गई । जेडीयू नेता व बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने विवादित बयान देते हुए बीजेपी पर इसका श्रेय लेने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि जीत गए तो क्रेडिट ले रहे हैं और हार जाते तो दूसरे पर डाल देते। कोई दुर्घटना हो जाती तो दूसरे पर और निकल गए तो सब उनका, ये बीजेपी की रणनीति है। फाईनल मैच में हार गए तो कुछ नहीं कहा। 

श्रवण कुमार ने कहा भाजपा के नेताओं को प्रधानमंत्री को रोकना चाहिये। अगर देश में कोई शुभ काम हो तो उनको नहीं जाने देना चाहिये।

पटना से मनीष प्रसाद

शिक्षा विभाग के द्वारा जारी छुट्टी के कैलेंडर को लेकर ओवैसी की पार्टी के विधायक ने के.के पाठक का किया समर्थन, कही यह बात

पटना - बिहार में शिक्षा विभाग के द्वारा जारी छुट्टी के कैलेंडर को लेकर बवाल मचा है। विपक्ष इसे लेकर सरकार पर पूरी तरह हमलावर है। इसी बीच ओवैसी के पार्टी के विधायक ने शिक्षा विभाग के अपर सचिव के.के पाठक का समर्थन किया है। 

एआइएमआइएम के विधायक अख्तरुल ईमाम दिल्ली से पटना पहुंचते ही शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों की छुट्टी को लेकर जारी किए गए दो कैलेंडर पर अपना समर्थन व्यक्त करते हुए कहा है कि छुट्टियों का ताल्लुक देखा जाए तो पर्व त्योहार से है मुस्लिम और हिंदुओं की छुट्टी पर अगर देखा जाए तो इसका डिफरेंस हमेशा से रहा है। 

 

इसमें दूसरा मामला है बिहार में जाति आधारित गणना हुई है उसमें माइनॉरिटी की आबादी 18 परसेंट हो गई है जिसमें इसकी आबादी 360000 होती है जिससे माइनॉरिटी के लिए आवाज उठ रही है जिसके लिए मुख्यमंत्री ने एक चुटकुला छोड़ दिया। 

उन्होंने भाजपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लोग हिंदू कार्ड बनाकर खेल रहे हैं लेकिन दोनों माइनॉरिटी के जनसंख्या को देखते हुए हिंदू कार्ड खेल रहे हैं। कहा कि छुट्टी कोई मुद्दा नहीं है। यह न मीडिया का मुद्दा है ना सरकार को कुछ करना चाहिए ना अवाम को हल्ला मचाना चाहिए ,शबे बरात की भी छुट्टी काट दी गई है।

लेकिन जदयू और भाजपा दोनों माइनॉरिटी को लेकर खेल खेल रहे हैं। माइनॉरिटी के 3.60 लाख नौकरियों में सिर्फ डेढ़ लाख नौकरियां मिली है इसे छुपाने के लिए यह खेल खेला जा रहा है। इसी को छुपाने के लिए यह सब खेल खेला जा रहा है। 

वहीं विपक्ष के लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं कि सरकार में अफसर शाही हावी है के सवाल पर कहा कि उन्होंने कहा कि 2012 में हमने सदन में कहा था कि जिस तरह शिक्षा पर अपने बमबारी की है। 200 साल तक आने वाली पीढ़ी मानसिक विकलांगता से नहीं उबर पाएगी। जिस राज्य में बेरोजगारी हो वहां 120.000 बच्चे क्वालीफाई कर रहे हैं शिक्षा जगत को कहीं ना कहीं चौपट कर दिया गया है। कॉलेज में एडमिशन का सिस्टम ऐसा कर दिया है आज के दिन में लॉ ऑर्डर का जो हिसाब किताब है कोई भी बच्ची कॉलेज नहीं जा पा रही है 10 से 15 किलोमीटर में एक कॉलेज मिल रहा है।

 

उन्होंने के के पाठक की तारीफ करते हुए कहा कि एजुकेशन सिस्टम को सुधारने के लिए के के पाठक जी ने जो कार्य किया है वह सराहनीय कदम है। लेकिन बिहार में नौकरशाही इतना हावी है कि बिहार के एजुकेशन मिनिस्टर गायब हो चुके हैं इस तरह की पॉलिसी में मंत्री को शामिल होना चाहिए लेकिन नीतीश के शासनकाल में नौकरशाहों की चल रही है।

पटना से मनीष प्रसाद

पटना के गाँधी मैदान में दिखेगा विश्व प्रसिद्ध जादूगर शंकर सम्राट के जादू का रहस्यमयी मायाजाल

पटना : जादू के हैरतअंगेज कारनामों से सबको रोमांचित करने के लिए पटना में विश्व प्रसिद्ध जादूगर शंकर सम्राट के मैजिक शो का आयोजन होने जा रहा है। 29 नवंबर से शुरू हो रहे इस शो का आयोजन पटना के गाँधी मैदान गेट नंबर - 7 के पास एक महीने तक किया जाएगा।  

जादूगर शंकर सम्राट ने बताया कि यह बिहार का अब तक का सबसे बड़ा मैजिक शो होगा जहां दर्शकों को आधुनिक तकनीक से हैरतअंगेज जादू और रोमांचकारी खेल देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस मजिक शो के माध्यम से लोगों का मनोरंजन करने के साथ हम सामाजिक कुरुतिओं को दूर करने का संदेश भी देंगे। यह 6000 सेकंड्स का जादुई थ्रिल पैक शो है जो पूरे परिवार का भरपूर मनोरंजन करेगी। 

उन्होंने कहा कि जादू वही होता है जो दर्शकों के सिर चढ़कर बोले, जिसका हर सेकंड रहस्य, रोमांच, और सनसनी के साथ हर पल हंसी ठहाकों तथा गीत संगीत व जादुई नृत्य से सराबोर हो। 

जादूगर शंकर सम्राट ने बताया कि रोजाना तीन शो होगा जो दोपहर 1 बजे, शाम 4 बजे और शाम 6 : 30 चलेगा। मैजिक शो के लिए जनरल टिकट 150 रुपये , सिल्वर टिकट 250 रुपये, गोल्ड टिकट 400 रुपये और डायमंड टिकट 500 रुपये रखा गया है।

पटना से मनीष प्रसाद

शिक्षा विभाग द्वारा जारी 2024 के कैलेंडर पर भड़के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, बताया नीतीश सरकार का तुगलकी फरमान

पटना : बिहार सरकार के शिक्षा विभाग ने 2024 कैलेंडर वर्ष के लिए स्कूलों की छुट्टी तालिका को जारी कर दी है। इस बार जारी कैलेंडर में कई बदलाव किये गये हैं। जारी कैलेंडर में रक्षाबंधन के साथ-साथ कई अन्य हिंदू पर्व की छुट्टी को खत्म कर दिया गया है। 

इधर इस जारी कैलेंडपर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जमकर का निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि नीतीश सरकार ने तीसरी बार तुगलक्की फरमान जारी की है। गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं किं हिंदुओं की छुट्टियों को शिवरात्रि जैसा महापर्व जन्माष्टमी जैसा महापर्व इन छुट्टियों को काट दिया गया है और ईद बकरीद की छुट्टी जो मुसलमान की होती है वह बढ़ा दी गई है। इससे साफ जाहिर होता है कि बिहार की नीतीश सरकार बिहार मैं इस्लामिक धर्म के आधार पर काम कर रही हैं और इसी कारण से अररिया किशनगंज पूर्णिया कटिहार जैसे जगह पर शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टियां हो रही है।  

गिरिराज सिंह ने कहा कि लगता है कि पूरे बिहार में शुक्रवार को ही इस्लामिक छुट्टी करने की योजना बना रही है यह सरकार। अगर हमारी छुट्टियां को जिस ढंग से काटने का काम किया है। अगर इन छुट्टियों को फिर से बहाल नहीं किया तो इसका खामियां नीतीश कुमार को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा। यदि यही हाल रहा तो आनेवाले समय में लालू प्रसाद मोहम्मद लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार मोहम्मद नीतीश कुमार कहलाएंगे। 

पटना से मनीष प्रसाद

नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिंह का सीएम नीतीश पर बड़ा हमला, कहा-जो सहयोग करता है उसे ही देते है धोखा

पटना : बीजेपी नेता व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। 

उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार का जो सहयोग करता है वे उसके ही पीठ में खंजर भोंकते हैं। नीतीश कुमार की नियत में खोट है। जब फंसते हैं तो भाजपा के नाम से रोते हैं।

वहीं ललन सिंह के नित्यांनंद राय की सभा मे भीड़ नही जुटने वाले बयान पर कहा कि जदयू अपराधियों की जमात को लेकर भीड़ जुटाता हैं। भ्रष्टाचारिंयों के सहारे भीड़ जुटाई जाती है। भाजपा यह काम नहीं करती है।

वही नेता प्रतिपक्ष ने भीम संसद मे टोला सेवको की भीड़ पर कहा कि लोगों को समझा कर लाया गया कि उनको लाभ देंगे। टोला सेवक और विकास मित्र जैसे संगठन को भीड़ जुटाने के लिए उपयोग किया गया।

पटना से मनीष प्रसाद