समाजवादी ग्रामीण ने मनाया लोकबंधु राज नारायण की जयंती
कानपुर।समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण के तत्वावधान में पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट परेड पर जिलाध्यक्ष श्री मुनीन्द्र शुक्ला के निर्देश पर लोकबन्धु राजनारायण की जयन्ती में उनके चित्र पर माल्यर्पण कर मनाई गई।
उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव इम्तियाज रसूल कुरैशी एवं मजदूर सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा राजनारायण का जन्म 23 नवम्बर को वाराणसी जिले मोती कोट गंगापुर नामक गांव के एक धनी ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से प्राप्त की थी।
बाल सुलभ संवाद करने के लिए चर्चित राजनारायण गलती पर किसी की भी मिटटी पलीद करने से पीछे नहीं हटते थे, इसी स्वभाव के कारण उन्हें मोरारजी देसाई सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए वह इस कदर समर्पित थे कि वह वर्षो अपने घर पर नही जाते थे।
1977 के चुनाव में इंदिरा गांधी को हराने के बाद पूरे देश में उनका कद बहुत ऊंचा हो गया। एक बार मिलने पहुँची अपनी पत्नी को ही पहचान नही पाये थे। उनसे ही पूंछ बैठे आप कौन हैं ? वह अपने बेटी की शादी तक में शामिल नही हुये थे।
उन्होंने जीवन भर गरीबों के लिए संघर्ष किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुरेश गुप्ता, इम्तियाज रसूल कुरैशी, नरेन्द्र सिंह,शरद यादव,मुर्तजा हुसैन,चन्दी पासी,रविशंकर गुप्ता, सन्दीप शुक्ला, ज्ञानेन्द्र सिंह,राजाराम साहू, नितिन गुप्ता,मो असलम,कर्मवीर यादव एवं राजीव अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
Nov 29 2023, 18:05