Lakhimpurkhiri

Nov 29 2023, 20:06

हिंदू देवी देवताओं पर सोशल मीडिया गाली पोस्ट करने वाले युवक को मितौली पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। थाना मितौली पुलिस द्वारा, सोशल मीडिया के माध्यम से अभद्र धार्मिक टिप्पणी करने के वांछित अभियुक्त जमशाद पुत्र रियाज को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु चलाया गया।

अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी मितौली महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 29.11.2023 को थाना मितौली पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर हिंदू देवी देवताओं को गाली देकर किए गए पोस्ट से संबंधित मु0अ0सं0 543/2023 धारा 295ए भादवि व 67 आई०टी एक्ट में वांछित अभियुक्त जमशाद पुत्र रियाज निवासी कस्बा व थाना मितौली जनपद खीरी को घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1.जमशाद पुत्र रियाज निवासी कस्बा व थाना मितौली जनपद खीरी

बरामदगी

घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोबाइल फोन

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-

1.निरीक्षक दिनेश कुमार तिवारी थाना मितौली

2.उ0नि0 परितोष पाण्डेय थाना मितौली

3.हे०का० रामशंकर तिवारी थाना मितौली

Lakhimpurkhiri

Nov 29 2023, 16:09

लापता बालक का पेड़ से लटकता मिला शव हत्या की आशंका

लखीमपुर खीरी। मैगलगंज थाना क्षेत्र में चारा लाने की बात कहकर घर से निकले गांव परसेहरा निवासी शिवकुमार का शव 24 घंटे बाद खेत में पेड़ से लटकता मिला। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

परसेहरा गांव निवासी कमलेश कुमार भार्गव ने बताया कि सोमवार को वह गंगा स्नान करने गए थे। घर पर पत्नी और बच्चे थे।

उनका पुत्र शिवकुमार 12 वर्ष सोमवार की सुबह करीब 8:00 बजे घर से चारा लाने की बात कहकर निकला गया था। काफी देर तक ना आने पर पत्नी ने फोन कर उन्हें सूचना दी। वापस आकर उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर बेटे की तलाश शुरू की। मंगलवार की सुबह शिवम की गुमशुदगी दर्ज कराने मैगलगंज थाने में दर्ज कराई।

उसी समय खेत में लगे पेड़ से उसका शव लटका होने की सूचना मिली। परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। पिता ने शिवम की हत्या किए जाने की आशंका जताई है। बताया है कि शव देखकर ऐसा लग रहा है कि उसके बेटे की हत्याकर शव पेड़ से लटका दिया गया है।

बालक का शव खेत में फसल सुरक्षा के लिए लगाई जाने वाली रस्सी से लटकता मिला। थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Lakhimpurkhiri

Nov 29 2023, 16:08

शातिर गैंगस्टर अभियुक्तों अल्ताफ एवं अजीम की तीन करोड़ सोलह लाख उनतालिस हजार चार सौ की संपत्ति कुर्क

लखीमपुर खीरी। गैगेस्टर के दो आरोपियों की राजस्व एवं खीरी पुलिस की संयुक्त टीम ने करोड़ों की संपत्ति कुर्क की। गैगेस्टर के दो आरोपियों अल्ताफ एवं अजीम पुत्रगण सत्तार उर्फ संतार के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की धारा के तहत 3,16,39,400/- (तीन करोड सोलह लाख उनतालिस हजार चार सौ रूपये) की सम्पत्ति की गई कुर्क गई है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, नैपाल सिंह व क्षेत्राधिकारी सदर संदीप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना खीरी, अरविन्द कुमार पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अपराधियों के विरूद्ध शासन द्वारा चलाये जा रहे निरोधात्मक कार्यवाही अभियान के तहत कुर्की की कार्यवाही की गई। तहसीलदार सदर, सुशील प्रताप सिंह व लेखपाल कस्बा खीरी रमाकान्त मिश्रा की उपस्थिती में थाना खीरी पुलिस द्वारा न्यायालय के जिला मजिस्ट्रेट के आदेश वाद सं0 2333/2023 सरकार बनाम अजीम कम्प्यूटरीकृत वाद सं0 D 202310430002333 आदेश दिनांक 01/11/2023 अन्तर्गत धारा 14(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अनुपालन में अभि0 अजीम पुत्र सत्तार खाँ उर्फ सन्तार खाँ नि0मो0 हनियाटोला कस्बा व थाना व जिला खीरी का कस्बा खीरी में स्थित तालाब की भूमि गाटा सं0 318 रकबा 0.267 हे0(28729 वर्गफिट) पर रिहायशी प्लाट कीमत करीब 1,72,37,400/-रू0 व एक व्यवसायिक भूखण्ड गाटा सं0 327 रकबा 641.263 वर्गमीटर का ½ भाग रकबा 320.65 वर्गमीटर(3451 वर्गफिट) कीमत करीब 69,02,000/- रू0 कुल कीमत करीब 2,41,39,400/-(दो करोड़ इकतालीस लाख उनतालिस हजार चार सौ रू0) तथा न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट के आदेश वाद सं0 2332/2023 सरकार बनाम अजीम कम्प्यूटरीकृत वाद सं0 D 202310430002332 आदेश दिनांक 01/11/2023 अन्तर्गत धारा 14(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट के अनुपालन में अभि0 अल्ताफ पुत्र सत्तार खाँ उर्फ सन्तार खाँ नि0मो0 हनियाटोला कस्बा व थाना व जिला खीरी का कस्बा खीरी में मो0 शेख सराय रामापुर रोड़ पर गाटा सं0 273 में प्लाट सं0 1 रकबा 959.437 वर्गफिट अर्थात 89.167 वर्गमीटर पर नीचे तीन व्यवसायिक दुकाने पक्की , चैनल गेट लगा हुआ तथा उसके ऊपर आवासीय घर पहली मंजिल पर बना है ।

कुल कीमत करीब 50,00,000/- रू0 है व मो0 हनियाटोला में दो व्यवसायिक दुकान व व्यवसायिक गोदाम बना है जिसकी कीमत करीब 25,00,000 रू कुल कीमत करीब 75,00,000/- पचहत्तर लाख रू0 है । गैंगलीडर अल्ताफ ने अपने गैंग के सदस्य अजीम के साथ मिलकर अर्जित कुल 3,16,39,400/-(तीन करोड सोलह लाख उनतालिस हजार चार सौ रूपये) की सम्पत्ति कुर्क की गयी।

अभियुक्तों का विवरण

1.अल्ताफ पुत्र सत्तार खाँ उर्फ सन्तार खाँ नि0मो0 हनियाटोला थाना व जिला खीरी

2.अजीम पुत्र सत्तार खाँ उर्फ सन्तार खाँ नि0मो0 हनियाटोला थाना व जिला खीरी

आपराधिक इतिहास

अभि अल्ताफ का आपराधिक इतिहास

मु०अ०सं० 0287/23 धारा 2(ख)(6)/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना खीरी

मु०अ०सं० 0497/2022 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना व जिला खीरी

मु०अ०सं० 1210/20 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना व जिला खीरी

अभि अजीम का आपराधिक इतिहास

मु०अ०सं० 0287/23 धारा 2(ख)(6)/3 यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना खीरी

मु०अ०सं० 0497/2022 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना व जिला खीरी

मु०अ०सं० 0522/20 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 थाना व जिला खीरी

कार्यवाही करने वाली टीम का विवरण

1.तहसीलदार सदर श्री सुशील प्रताप सिंह लखीमपुर खीरी

2.प्र0नि0 श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय थाना व जिला खीरी

3.नि0अ0 श्री उमेश त्रिपाठी थाना व जिला खीरी

4.उ0नि0 संजीव कुमार थाना व जिला खीरी

5.उ0नि0 विनोद सिंह थाना व जिला खीरी

6.उ0नि0 लाल बहादुर मिश्र थाना व जिला खीरी

7.हे0का0 मनीष कुमार यादव थाना व जिला खीरी

8.का0लोकेश कुमार थाना व जिला खीरी

9.का0 पुष्पेन्द्र कुमार थाना व जिला खीरी

10.का0 दीपक कुमार थाना व जिला खीरी

11.का0 अंकित कुमार थाना व जिला खीरी

12.का0 सौरभ कुमार यादव थाना व जिला खीरी

13.का0 जितेन्द्र सिंह थाना व जिला खीरी

14.म0का0 अलका वर्मा थाना व जिला खीरी

15.म0का0 ज्योति थाना व जिला खीरी

16.म0का0 बबली पवार थाना व जिला खीरी

Lakhimpurkhiri

Nov 29 2023, 13:05

कथावाचक की सड़क पर खड़ी ट्राली में टकराने से मौके पर हुई मौत, परिजनों ने किया हंगामा

लखीमपुर खीरी। संसारपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के गोला खुटार हाईवे पर खड़ी गन्ना भरी ट्राली से टकराकर जाने से कथावाचक महेंद्र कुमार अवस्थी की मौत हो गई और उनके अन्य तीन साथी घायल हो गए। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया की ट्राली का टायर पंचर हो गया था इससे ट्रैक्टर चालक ट्राली सड़क पर छोड़कर पंचर बनवाने वाले को ले गया था।

 तभी यह हादसा हो गया। हादसा होने के बाद ट्रैक्टर चालक अपना ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। उधर पुलिस का कहना है कि दो दिन पहले ही शिव कुमार यादव ने संसारपुर में हाईवे पर अभियान चलाकर कई वाहनों के पीछे रेडियम स्टीकर लगाए थे। लेकिन फिर भी दुर्घटना हो गई।

 जिससे कथावाचक महेंद्र कुमार अवस्थी की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मृतक के परिजन मौके पर पहुंच गए और चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Lakhimpurkhiri

Nov 28 2023, 16:15

नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मझगई पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

लखीमपुर खीरी। जिले की मझगई पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी गिरफतार किया है। गिरफ्तार आरोपी नफर वांछित अभियुक्त अजय पुत्र रामकुमार को जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक खीरी के निकट पर्यवेक्षण में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु चलाया गया।

चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 28.11.2023 को थाना मझगई पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 37/2023 धारा 363,366,376 भा0द0वि0 व 3 /4 पाक्सो एक्ट थाना मझगई जनपद खीरी से सम्बंधित वांछित अभियुक्त अजय पुत्र रामकुमार नि0ग्राम इमलिया मजरा मुर्गहा थाना मझगई जनपद खीरी को बल्लीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार वांछित अभियुक्त का विवरण

अजय पुत्र रामकुमार नि0ग्राम इमलिया मजरा मुर्गहा थाना मझगई जनपद खीरी ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1.उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह

2.का रामदयाल

Lakhimpurkhiri

Nov 28 2023, 14:07

पत्नी से विवाद में युवक ने फंदा लगाकर दी जान, नीमगांव थाना क्षेत्र का मामला

लखीमपुर खीरी। थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव मुडिया में दो दिन पहले विवाद में पत्नी के मायके जाने के बाद युवक ने सोमवार को फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। उसका शव खेत में एक में लटका बरामद हुआ है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव को परिवार वालों को सौंप दिया।

गांव मुडिया निवासी राम लखन 44 वर्ष का 2 दिन पहले पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इससे नाराज होकर उसकी पत्नी अपने मायके चली गई थी। इसके बाद से राम लखन रूप से काफी परेशान था।

सोमवार को घूमता हुआ खेर की तरफ गया। लेकिन घर नहीं आया। इसी बीच खेतों की तरफ गए ग्रामीणों की नजर रास्ते में खड़े शीशम के पेड़ पर उसका शव लटकता देखा गया। सूचना पाकर परिजन रोटी बिलखते पहुंच गए। एसओ नीमगांव कौशल किशोर ने बताया कि जांच में पति पत्नी के बीच आपसी विवाद की बात सामने आई है।

राम लखन का उसकी पत्नी से झगड़ा हुआ था। जिस पर पत्नी अपने मायके चली गई थी। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद वजह साफ हो जाएगी।

Lakhimpurkhiri

Nov 28 2023, 14:06

गाजियाबाद की प्रेमिका ने खीरी के प्रेमी पर कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया

लखीमपुर खीरी। कोर्ट के आदेश पर थाना क्षेत्र तिकोनियां निवासी एक युवक के विरुद्ध यौन शोषण और उसके घरवालो के विरुद्ध मारपीट करने का मुकदमा कोतवाली तिकोनिया पुलिस ने दर्ज किया। दर्ज किये जाने का आदेश 22 नवंबर न्यायालय ने दिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।

क्या था पूरा घटना चक्र ? तिकोनिया थाना क्षेत्र के गांव चीमाटांडा गांव निवासी मौजीराम गाजियाबाद की एक दवा कंपनी में काम करता था। उसी कंपनी में जिला गाजियाबाद की निवासी पीड़िता भी काम कर रही थी । युवक शादी का झांसा देकर पांच वर्षो तक शारीरिक शोषण करता चला आ रहा था और शादी का वादा करके पीड़िता के परिजनों से छिपाकर चुपके से उसको अपने घर लखीमपुर जिले के घर में आया।

घर पर भी पीड़िता की मर्जी के बिना दुष्कर्म करता था। युवती ने जब शादी करने की बात कही तो मौजीराम बदल गया। अंत में पंचायत के माध्यम से युवक ने अपने विकलांग छोटे भाई मनोज कुमार से शादी कराना चाहा। आरोप है जब पीड़िता ने प्रेमी के विकलांग भाई से शादी करने से मना कर दिया तो प्रेमी ने अपने घर पर ही पीड़िता से मारपीट किया और घर वालों ने पूरा घटना में सहयोग किया था।

पीड़िता ने मौजीराम , भाई मनोज कुमार, पिता बसंत सिंह, माता लज्जा देवी एवं पुत्री लक्ष्मी देवी के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया । मजिस्ट्रेट ने घटना की बारीकी देखते हुए एक सप्ताह के अंदर मुकदमा दर्ज कर विवेचना किये जाने का आदेश दिया है।

अब एक बार फिर मामला थाने पहुंचा है जहां से पीड़िता को न्याय नहीं दिया गया था पुलिस क्या गुल खिलाती है ये वक्त आने पर मालूम हो जायेगा।

Lakhimpurkhiri

Nov 28 2023, 12:36

महेशपुर वन रेंज में शौच के लिए गये अधेड़ पर बाघ ने किया हमला, मौत

शिवम दीक्षित

लखीमपुर खीरी - गोला गोकर्णनाथ (खीरी) हैदराबाद थाना क्षेत्र में शौच के लिए गये अधेड़ पर बाघ ने हमला कर दिया , जिससे उसकी मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ के हमले की पुष्टि की है । घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।

 मृतक का नाम राजेश उर्फ गुड्डू (45) पुत्र प्यारे लाल था। पूरा मामला महेशपुर वन रेंज के गाँव बेलवा का है । राजेश सुबह करीब 6 बजे शारदा नहर से निकली शाखा के किनारे शौच के लिए गया था कि बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया । हमले के बाद वह जोर से चिल्लाया तो ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया । जिससे बाघ छलांग मारकर गन्ने के खेत में घुस गया । जब ग्रामीण घायल राजेश के पास पहुंचे तो उसने दम तोड़ दिया था। घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस विभाग को दी गयी ।

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ होने की पुष्टि की है । महेशपुर वन रेंजर ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी, तो वही ग्रामीणों में वन विभाग के उदासीन रवैये के प्रति आक्रोश भी पनप रहा है । ग्रामोणों का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से बाघ देखा जा रहा था , जिसकी सूचना वन विभाग को लगातार दी जा रही थी लेकिन, वन विभाग की टीम ने कोई ध्यान न दिया । मिल चालू होने के बाद गन्ने की कटाई कैसे करें , जब बाघ ने गन्ने के खेतों में अपना ठिकाना बनाया है । मौके पर वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच तीखी नोक-झोंक हो गयी , जिसके बाद पुलिस ने मामले को शान्त करवाया और शव को पोस्टमार्टम भेजा गया । मृतक व्यक्ति अविवाहित था और मजदूरी करता था।

Lakhimpurkhiri

Nov 27 2023, 20:59

*राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन ने गन्ना पत्ती पर गांवों में शुरू की चौपाल,5 दिसंबर को गन्ना समिति में होगी किसान पंचायत*


लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ में राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन ने गन्ने की पत्ती जलाने के मामले में किसानों के हो रहे उत्पीडन पर गांव गांव में चौपाल शुरू कर दी है।

पहली चौपाल गांव बहेरा में हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने वाले किसानों पर अंकुश लगाने और पराली खरीदने का आदेश किया है। किंतु गन्ने की पत्ती फूंकने वाले गन्ना किसानों का नाहक उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि सरकार और अधिकारी पराली और गन्ने की पत्ती का अंतर समझें और गन्ना की पत्ती जलाने वाले किसानों का उत्पीड़न तुरंत बंद करें क्यों कि प्रदेश का गन्ना विभाग खुद पुस्तिकाएं छाप कर गन्ने की पत्ती जलाने का परामर्श देता रहा है। उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर को सहकारी गन्ना विकास समिति गोला प्रांगण में होने वाली किसान पंचायत में किसान पहुंचे ताकि इस विषय पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सके। यदि किसानों का उत्पीड़न हुआ तो संगठन आरपार की लड़ाई लड़ेगा।

इस मौके पर सुग्गा देवी,कोकिला देवी,राजाराम, बनवारी लाल, डालचंद, जीवनलाल, खूबचंद वर्मा, देवेंद्र कुमार, अवधेश कुमार , सियाराम, वासुदेव, रामनरेश, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, सर्वेश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।

फोटो- मूडा खालसा के निकट सड़क पर लगे गन्ना पत्ती के ढेर , बढ़ा आग का खतरा ! कौन होगा जिम्मेदार !

पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा है कि प्रशासन गन्ने की जलती पताई पर कह रहा है कि " सेटेलाइट " से दिखा जा रहा है किंतु खेतों और गांवों के किनारे घूम रहे बाघ और फसलों को चर रहे आवारा पशु क्या प्रशासन की सेटेलाइट इन्हें नहीं देख रही है !

पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा है कि आज 27 नवम्बर को प्रातः गाँव बेलबा निवासी गुड्डू नाम के व्यक्ति को बाघ ने अपना नेवाला बना लिया है।

वही पटेल श्रीकृष्ण वर्मा के खेत गाँव मूड़ाजवाहर स्थित में आज 27 नवम्बर को खेत पर गन्ना छिलाई करने गये लाही के सीचे गये खेत में परिवार के सदस्यों ने बाघ के पग चिन्ह देखे और खेत में दुर्गंध आने से बाघ की शंका जाहिर कर घर भाग आये , यह सेटेलाइट नहीं देख रही है।

Lakhimpurkhiri

Nov 27 2023, 13:26

ट्रक और ट्रैक्टर की जोरदार टक्कर में ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे बालबाल बचा ट्रैक्टर चालक

लखीमपुर खीरी। पीलीभीत बस्ती हाईवे पर जसवंतनगर बाजार के करीब सुबह एक ट्रक और ट्रैक्टर की भीषण टक्कर हो गई। ट्रैक्टर चालक बाल बाल बच गया जबकि ट्रैक्टर के तीन टुकड़े हो गए।

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 10:00 बजे बहराइच की ओर से धान भरा ट्रक लखीमपुर जा रहा था। जबकि लखीमपुर की तरफ से आ रही ट्रैक्टर ट्राली बहराइच की ओर जा रही थी। अचानक दोनों में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। 

टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर तीन टुकड़ों में बट गया। जबकि धान की बोरियों से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। मौका पाकर ट्रक चालक मौके से भाग गया। जबकि ट्रैक्टर चालक उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ट्रैक्टर चालक मनोहर पुत्र पाजू ने बताया कि वह ग्राम सिरहना का थाना तंबौर जिला सीतापुर का निवासी है।

 ट्रैक्टर से ट्रेंचर मशीन लेकर पीलीभीत बस्ती मार्ग पर शारदानगर पुल की तरफ से आ रहा था। तभी बहराइच की तरफ से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्ती की ट्रैक्टर के कई खंड हो गए जबकि ट्रक चालक मौके से भाग गया।