नाजायज संबंधों में बाधा बनने पर चाचा ने उतार दिया था भतीजे को मौत के घाट पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद: नाजायज संबंधों में बाधा बनने पर चाचा ने ही अपने भतीजे की उसी की बनियान से गला दबाकर हत्या कर दी थी और लाश को गन्ने के खेत में छिपा दिया था, पुलिस ने हत्यारोपी चाचा को गिरफ्तार करते हुए 8 साल के मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा कर दिया है, हत्यारोपी के अपने बड़े भाई की पत्नी से नाजायज संबंध थे और बच्चे ने यह सब देख लिया था, साथ ही हत्यारोपी बच्चे के पिता और मां से भी संपत्ति के बंटवारे को लेकर खुश नहीं था, इसी के चलते चाचा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी थी।

बता दे की बीती 1 अक्टूबर को भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव सिडलउ नजरपुर के रहने वाले 8 साल के मासूम बच्चे अहमद राजा का शव भोजपुर थाना क्षेत्र के ही गांव मिलक के जंगल में गन्ने के खेत में पड़ा मिला था, इस मामले में मृतक के पिता मोहम्मद यूसुफ के द्वारा थाना भोजपुर में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

भोजपुर थाना पुलिस ने 8 साल के मासूम बच्चे अहमद राजा की हत्या का खुलासा करते हुए उसी के चाचा मिलक सिडलउ नजरपुर के रहने वाले मुस्तफा पुत्र आशक अली को गिरफ्तार करते हुए हत्याकांड से पर्दा उठा दिया है, पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके अपनी भाभी सायबा पत्नी मुर्तजा से नाजायज संबंध थे,।

जिसको मृतक अहमद राजा ने देख लिया था, साथ थी आपसी बंटवारे से भी मुस्तफा खुश नहीं था, इसलिए 30 सितंबर को वह अपने खेत पर अपने भतीजे अहमद रजा को गन्ना देने के बहाने ले गया था और खेत पर ले जाकर उसने उसी की पहनी बनियान से गला दबा कर हत्या कर लाश को गन्ने के खेत में छिपा दिया था।

भोजपुर थाना पुलिस ने हत्या आरोपी मुस्तफा को गिरफ्तार करते हुए उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है, और मासूम बच्चे की हत्या का खुलासा कर दिया है।

*गंगा दशहरा पर्व पर लगाई आस्था की डुबकी, जगह-जगह खिचड़ी के प्रसाद का वितरण*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद: महानगर में भी कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान करने के लिए रामगंगा नदी घाट और गागन नदी पर पहुंचे।

रामगंगा नदी और गागन नदी पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, मुरादाबाद महानगर के लालबाग स्थित राम गंगा नदी घाट पर गंगा दशहरा पर्व पर मेले का आयोजन भी किया गया,जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर गंगा मैया की पूजा अर्चना की और फिर मेले का लुत्फ उठाया।

बच्चों के साथ ही बड़ों ने भी मेले में जमकर मस्ती की, वहीं कई लोगों ने गंगा स्नान पर्व पर अपने बच्चों का मुंडन भी कराया।वहीं शहर के कई सामाजिक संगठनों के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर्व पर भंडारों का आयोजन भी किया गया, गंगा दशहरा पर्व पर शहर में जगह-जगह खिचड़ी के प्रसाद का वितरण किया गया।

गंगा दशहरा का पर्व मुरादाबाद महानगर में बड़े ही हर्सोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया, सुबह तड़के से ही गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालु ब्रजघाट,तिगरी धाम के साथ ही मुरादाबाद महानगर में स्थित रामगंगा नदी घाट और गागन नदी पर गंगा स्नान करने के लिए जुटने शुरू हो गए थे, लालबाग और कटघर क्षेत्र में रामगंगा नदी घाट पर गंगा दशहरा पर्व पर मेला भी लगा, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर गंगा दशहरा पर्व पर धर्म लाभ कमाया वही बच्चों और बड़ों ने भी दशहरा पर्व पर लगे मेले में पहुंचकर मेले का जमकर लुत्फ उठाया।

*श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर हुआ कीर्तन और लंगर*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद: पूरे देश भर के साथ ही मुरादाबाद महानगर में भी श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़े ही हर्सोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया,महानगर में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए तो वहीं शहर के ताड़ीखाना स्थित गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में कीर्तन एवं लंगर का आयोजन किया गया।

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वाधान में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, भारी संख्या में पंजाबी समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों ने कार्यक्रम में शामिल होकर श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव पर्व मनाया।

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह बाली ने जानकारी देते हुए बताया कि सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का आज प्रकाश उत्सव है, उनकी खुशी में यहां गुरुद्वारे में कीर्तन और कथा, बच्चों के कार्यक्रम और गुरु का अटूट लंगर बंट रहा है।

उन्होंने कहा कि पूरे कार्यक्रम में यहां की प्रबंधक टीम जो है उसका पूरा सहयोग है। बता दें कि आज गुरु नानक देव जी का जन्म दिवस है जो कि प्रकाश उत्सव के रूप में सिख समाज के लोग मानते हैं, इसी कड़ी में आज मुरादाबाद महानगर के सभी गुरुद्वारों में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, तो वहीं लंगर का आयोजन भी किया गया, लंगर में सिख समाज के साथ ही अन्य समाज के लोगों ने भी पहुंचकर लंगर को चखा।

जिला कारागार में आयोजित धर्म सभा में सृष्टि भूषण माता जी ने दिए प्रवचन

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद:जिला कारागार में आयोजित धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए जिनधर्म प्रभाविका, वात्सल्य मूर्ति आर्यिकारत्न सृष्टि भूषण माता जी ने आशीर्वाद देते हुए कहा की यहाँ से एक दिन मुक्ति मिल जायेगी लेकिन दुबारा इस जीवन को नर्क बनाने का कोई कार्य नहीं करोगे।

हरगिज कदम न रखिये, गुनाहों की राह में।किसको मजा मिला है, काँटो की छाँव में। जब मुक्त हो जाओ अपने जीवन को बदलना समाज के बीच अच्छे कार्य कर लोगों के लिये आदर्श प्रस्तुत करना। यहाँ भी परमात्मा का स्मरण करें। यहाँ से जाकर यह मत सोचना कि उसकी वजह से मुझे जेल जाना पड़ा मैं उसको छोड़ूँगा नहीं।

क्या मिलेगा मारकर, किसी को जान से।मारना हो तो मार डालो, उसे अहसान से।दुश्मन मर नहीं सकता, कभी भी नुकसान से।और सिर उठाकर, चल नहीं सकता मरा हुआ अहसान से।जिला कारागार में आयोजित धर्म सभा के अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने जेलर मृत्युंजय पांडे एवं विजय कुमार गुप्ता के साथ उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुये पवन जैन ने कहा कि आज हमारे सौभाग्य का विषय है कि आज गुरु माँ हमारे बीच उपस्थित हुई है प्रकृति का नियम है कि प्यासा कुएँ के पास जाता है लेकिन यह आप सबका परम सौभाग्य है कि कुआँ ही प्यासे के पास आ गया है, वंदनीय से तो सभी मिलना चाहते हैं बंदियों से कोई नहीं, ये यह माता जी का वात्सल्य है जो यहाँ उपस्थित हुईं हैं।

इस अवसर पर जेलर मृत्युंजय पाण्डे, वर्षायोग समिति के संयोजक अरविन्द जैन, दिगम्बर जैन मन्दिर रामगंगा विहार के अध्यक्ष संदीप जैन एवं गौरी जैन ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर माता जी की प्रेरणा से सृष्टि मंगलम ट्रस्ट ने सभी महिला कैदियों को साड़ीयाँ उनके बच्चों को कपड़े, जैन समाज ने सभी कैदियों को फल वितरित किये।

तथा सृष्टि मंगलम ट्रस्ट आगे भी महिला कैदियों को आवश्यक बस्तुएं उपलब्ध करवाता रहेगा।इस अवसर पर लगभग सात सौ बन्दी एवं मनीष जैन बिक्कू, नरेन्द्र कुमार जैन, दीपक जैन, अदिति जैन, ममता जैन, अमित जैन, जेलर विजय कुमार गुप्ता, डिप्टी जेलर सर्वेश कुमारी आदि जेल का स्टाफ एवं जैन समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 2000 हिंदू और मुस्लिम जोड़े बंधे शादी के बंधन में

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- शहर के दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस के पीछे पंडाल में मुख्यमंत्री सामूहिक योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां एक ही पंडाल में 900 मुस्लिम जोड़ों का निकाह कराया गया तो वही 1100 हिंदू जोड़ों का रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया, लगभग 2000 हिंदू और मुस्लिम जोड़े शादी के बंधन में बंधे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के बंधन में बंधे जोड़ों को महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, एमएलसी गोपाल अनजान ,एमएलसी सत्यपाल सैनी,ज़िला पंचायत अध्यक्ष डॉ.शैफाली सिंह,नगर विधायक रितेश गुप्ता, जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह, एसएससी हेमराज मीणा, सीडीओ सुमित समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र कुमार गौतम, भाजपा जिलाध्यक्ष आकाश पाल,व अन्य अधिकारियों ने अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए उन्हें समान सामान वितरित किया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि समाज कल्याण विभाग का यह एक अच्छा सराहनीय कार्य है, जो शासन आदेश पर विभाग द्वारा सामूहिक विवाह के लिए इतनी बड़ी तैयारियां की गई हैं। डीएम मानवेन्द्र सिंह ने बताया 24 सौ जोड़ो के परिवारजनों द्वारा सामूहिक विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया था। लेकिन दो हजार जोड़े ही समारोह में पहुचे, जिनका उनके सामाजिक रीति रिवाजों से निकाह और फेरे कराए गए। डीएम मानवेन्द्र सिंह ने आगे बताया की पूरे जिलेभर से कुल 24 सौ का रजिस्ट्रेशन हुआ है, किन्ही कारणों से बाकी लोग नही आ पाए जिनको बाद में सामूहिक विवाह में शामिल किया जाएगा।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार द्वारा सामूहिक विवाह में शादी और निक़ाह करने वाले जोड़ो को नगदी के साथ योजनाओं के तहत उनके खाते में रुपए भी डाले जाते हैं। इतना ही नहीं 51 बर्तनों का सेट घरेलू सामान भी सभी को उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर डीएम मानवेन्द्र सिंह ने खुशी का इजहार करते हुए कहा उनके द्वारा व एसएसपी हेमराज मीणा और सीडीओ सुमित यादव ने आशीर्वाद देते हुए इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। सभी खुश और खुशहाल रहे, यही हमारी और सरकार की मंशा है।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में नव दम्पत्ति के परिवार वालों के साथ रिश्तेदारों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए आयोजित हुए भोज में भाग लिया।

मतदाताओं को जागरूकता के लिए निकाली गई रैली, ली गई सेल्फी

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद- विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत कलेक्ट्रेट परिसर से माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों ने बाइक रैली सोनकपुर स्टेडियम तक निकाली।रैली से पूर्व जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने मतदाता जागरुकता हेतु अपने हस्ताक्षर कर,सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो खिंचाई।

ज़िला अधिकारी द्वारा चित्रगुप्त इण्टर कॉलेज के छात्रों की फेस पेंटिंग की सराहना की गयी तथा छात्रों के साथ सेल्फी ली। रैली को झंडी ज़िला अधिकारी के साथ उपस्थित ज़िला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे तथा ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह एवं स्वीप आइकन रितु नारंग ने रवाना किया। रैली से पूर्व ज़िला अधिकारी द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि सभी 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले सभी पात्रों को अपना नाम ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन मतदाता सूची में अवश्य शामिल कराना चाहिए, यदि किसी का नाम या कोई और त्रुटि है तो अवश्य संशोधित करा लें।

रैली के सोनकपुर स्टेडियम पहुंचने पर मानसरोवर कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। रैली में डॉ. हरनन्दन प्रसाद ने मतदाता जागरूकता के स्लोगन बोले। रैली को रितु नारंग एवं स्वीप आइकन चमन यादव ने भी संबोधित किया। रैली की समाप्ति पर ज़िला विद्यालय ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन आर्यन्स पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य हेमन्त झा ने किया। इस अवसर पर स्वीप कॉर्डिनेटर प्रीतम सिंह, हिमांशु यादव, डॉ.नवनीत गौस्वामी , बबिता मेहरोत्रा का विशेष योगदान रहा।

मुरादाबाद के बॉक्सर ने आगरा में लहराया परचम, मेडल हासिल कर किया शहर का नाम रोशन

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। वैसे तो अपना शहर मुरादाबाद पीतल नगरी के नाम से देश ही नहीं विदेशों में भी विख्यात है मगर अब खेल के क्षेत्र में भी मुरादाबाद के युवा पीतल नगरी मुरादाबाद का नाम रोशन कर रहे हैं। मुरादाबाद महानगर के युवा बॉक्सर रवि कुमार ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने परिवार और मुरादाबाद शहर का नाम रोशन किया है।

आगरा में आयोजित प्रदेश स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में मुरादाबाद के रवि कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दम खम दिखाने वाले मुरादाबाद के युवा बॉक्सर रवि कुमार का इस जीत के साथ ही नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी चयन हो गया है। बता दे कि रवि कुमार मुरादाबाद के सेंट मिराज अकादमी में क्रीड़ा प्रभारी है और वह एक अच्छे बॉक्सर भी है। 

आगरा में आयोजित प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद मुरादाबाद लौटने पर बॉक्सर रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वह वर्ष 2007 से बॉक्सिंग खेल रहे हैं और सात आठ बार राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग भी कर चुके हैं।अभी यूपी स्टेट एलिट हुई थी आगरा में, उसमें वह चैंपियन बने हैं अपने वेट में 92 प्लस में, अब उनका चयन सीनियर नेशनल के लिए हुआ है जो अभी शिलांग मेघालय में हो रहा है।

लोकसभा चुनाव से पहले मुरादाबाद में रेलवे कर्मचारियों ने अपने मत का किया प्रयोग जानिए क्या है वजह

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद: पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सभी सरकारी विभागों के कर्मचारी लामबद है, साथ ही जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे पुरानी पेंशन बहाली की मांग भी अब तेज होती जा रही है।इसी कड़ी में मुरादाबाद जनपद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए रेलवे कर्मचारियों के द्वारा मतदान किया गया, पुरानी पेंशन बहाली की मांग के लिए स्ट्राइक बैलेट पोलिंग बूथ लोको लॉबी रेलवे स्टेशन मुरादाबाद पर रेल कर्मचारियों के द्वारा वोटिंग की गई।

नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के द्वारा स्ट्राइक बैलेट पोलिंग बूथ के माध्यम से यह मतदान कराया गया, मतदान के विषय में विस्तार से जानकारी देते हुए नॉर्दर्न रेलवे मेंस यूनियन के मंडल मंत्री राजेश चौबे ने बताया कि जो यह बैलेंट पेपर का चुनाव चल रहा है, वह इस इस पक्ष में चल रहा है कि अभी आपको पता होगा कि पूरे हिंदुस्तान में एक बहस छिड़ी हुई है और वह इस बात को लेकर है कि जो पुरानी पेंशन है वह बहाल होनी चाहिए, 2004 में हमारे जो भी रेलवे कर्मचारी आये है या जो भी स्टेट गवर्नमेंट में आये है, उनको जो गारंटीड पेंशन है उससे वंचित रखा गया है।

इसी बात को लेकर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने यह अपील भी की है की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन करते रहना है, जो हम लोगों के द्वारा किया भी जा रहा है। साथ ही यह भी अपील की गई थी कि क्या पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर हम लोगों को हड़ताल पर जाना चाहिए या नहीं, इसको लेकर कर्मचारियों की राय जानी जाए। इसी उद्देश्य से यह वैलेट पेपर का चुनाव कराया जा रहा है।

मुरादाबाद मंडल की जो 18 शाखाएं हैं, सभी शाखाएं अपने-अपने कार्यालय पर बैलेट बॉक्स लेकर बैठी हैं और कर्मचारियों का मत जानने के लिए बैठे हैं, ताकि कर्मचारी बताएं कि हमें इस हड़ताल में शामिल होना चाहिए या नहीं चाहिए, पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हमें हड़ताल करनी चाहिए या नहीं चाहिए, इसी मुद्दे को लेकर हम लगातार संघर्ष करते आए हैं और आज 21 को और 22 को भी यह संघर्ष का एक छोटा सा प्रयास है।

शहर के पारकर रोड पर ऑटो का संचालन बंद किए जाने के विरोध में जमकर गरजे ऑटो चालक

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद। कचहरी रोड और बंगला गांव के मार्ग पर चलने वाले ऑटो चालकों का रूट पारकर रोड बंद किए जाने के विरोध में ट्रेड यूनियन के तत्वाधान में ऑटो चालकों ने जिला मुख्यालय पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

ऑटो चालकों ने मांग की है कि कचहरी और बंगला गांव की सवारियां ले जाने के लिए उन्हें पीली कोठी चौराहे से जैन मंदिर होते हुए कमिश्नर कार्यालय छोड़े जाने को कहा जा रहा है, जबकि पारकर रोड का रुट हमारा बंद किया जा रहा है, जिससे ऑटो चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में ऑटो चालकों ने पारकर रोड पर अपने ऑटो के संचालन की मांग को उठाया है।

ट्रेड यूनियन के जिला महामंत्री महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी ऑटो चालकों ने आज जिलाधिकारी को एक ज्ञापन दिया है, पारकर रोड जो है हमारा वह बंद किया जा रहा है,जिससे हम सभी ऑटो वालों को परेशानी हो रही है।

कचहरी की सवारी यदि हम पारकर रोड से नहीं लाएंगे तो कहां से लाएंगे और हमें जो जोन बांटे जा रहे हैं उसके आधार पर यह कहा जा रहा है कि आप सवारी पीली कोठी होकर लाइए कमिश्नर कार्यालय के पास सवारी उतारिये और जैन मंदिर होकर निकल जाइए वनवे रोड, तो हम ऑटो चालकों का कहना है कि हम वनवे रोड पर कैसे अपना भरपूर कर पाएंगे, आप देख रहे हैं सीएनजी गैस भी कितनी महंगी हो गयी है।

आज ही ढाई रुपए एकदम बढ़ा दिए गए हैं, तो हम तो इसी काम के रह गए सरकार को सारा देते रहे और हम ऑटो वाले ऐसे ही पीड़ित होते रहें, तो हम यही चाहेंगे कि हमें पारकर रोड दिया जाए कचहरी आने-जाने का रास्ता।

*ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने वाले 4 शातिर चोरों को मुरादाबाद जीआरपी ने किया गिरफ्तार*

प्रशान्त शर्मा

मुरादाबाद:हरिद्वार, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद,बरेली आदि जगहों पर स्टेशनों के आसपास ठहरकर रेलवे स्टेशन के आउटर पर ट्रेनों में चढ़कर यात्रियों का सामान चोरी करने वाले चार शातिर चोरों को जीआरपी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है।

मुरादाबाद जीआरपी ने ट्रेनों में हुई पांच चोरियों की घटनाओं का खुलासा करते हुए यात्रियों का चोरी किया गया माल बरामद किया है, पुलिस अधीक्षक रेलवे आशुतोष शुक्ला के द्वारा जीआरपी थाने में प्रेस वार्ता कर चोरी की घटनाओं का खुलासा किया गया है।

मुरादाबाद जीआरपी ने सहारनपुर के रहने वाले हिसाब लाल, सरजू उर्फ समरपाल, बच्चू लाल और उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद के रहने वाले सूरज सिंह पुत्र बिशन सिंह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक जोड़ी कान की झुमकी, दो जोड़ी टॉप्स,एक सोने की चेन, एक मंगलसूत्र, 6 अंगूठी, बच्चों के हाथ के चार कड़े चांदी के, एक मोबाइल और 14 हजार की नगदी बरामद की है।

जीआरपी ने ट्रेनों में यात्रियों के साथ हुई पांच चोरियों की घटनाओं का खुलासा किया है।पकड़े गए आरोपियों ने जीआरपी थाना पुलिस को बताया कि वह लोग रेलवे स्टेशन हरिद्वार, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली आदि जगहों पर स्टेशनों के आसपास ठहरकर रेलवे स्टेशन के आउटर क्षेत्र की रेकी कर के ट्रेन में चढ़कर यात्रियों के मोबाइल फोन व बैग चोरी कर लेते हैं तथा पर्स में मिले गोल्ड व रूपयों को अपने ऐशो आराम में खर्च कर लेते हैं।

पकड़े गए आरोपी नशे के भी आदी हैं और नशे का शौक पूरा करने के लिए ट्रेनों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।