गाजियाबाद की प्रेमिका ने खीरी के प्रेमी पर कोर्ट के आदेश पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया
लखीमपुर खीरी। कोर्ट के आदेश पर थाना क्षेत्र तिकोनियां निवासी एक युवक के विरुद्ध यौन शोषण और उसके घरवालो के विरुद्ध मारपीट करने का मुकदमा कोतवाली तिकोनिया पुलिस ने दर्ज किया। दर्ज किये जाने का आदेश 22 नवंबर न्यायालय ने दिया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी है।
क्या था पूरा घटना चक्र ? तिकोनिया थाना क्षेत्र के गांव चीमाटांडा गांव निवासी मौजीराम गाजियाबाद की एक दवा कंपनी में काम करता था। उसी कंपनी में जिला गाजियाबाद की निवासी पीड़िता भी काम कर रही थी । युवक शादी का झांसा देकर पांच वर्षो तक शारीरिक शोषण करता चला आ रहा था और शादी का वादा करके पीड़िता के परिजनों से छिपाकर चुपके से उसको अपने घर लखीमपुर जिले के घर में आया।
घर पर भी पीड़िता की मर्जी के बिना दुष्कर्म करता था। युवती ने जब शादी करने की बात कही तो मौजीराम बदल गया। अंत में पंचायत के माध्यम से युवक ने अपने विकलांग छोटे भाई मनोज कुमार से शादी कराना चाहा। आरोप है जब पीड़िता ने प्रेमी के विकलांग भाई से शादी करने से मना कर दिया तो प्रेमी ने अपने घर पर ही पीड़िता से मारपीट किया और घर वालों ने पूरा घटना में सहयोग किया था।
पीड़िता ने मौजीराम , भाई मनोज कुमार, पिता बसंत सिंह, माता लज्जा देवी एवं पुत्री लक्ष्मी देवी के विरुद्ध कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया । मजिस्ट्रेट ने घटना की बारीकी देखते हुए एक सप्ताह के अंदर मुकदमा दर्ज कर विवेचना किये जाने का आदेश दिया है।
अब एक बार फिर मामला थाने पहुंचा है जहां से पीड़िता को न्याय नहीं दिया गया था पुलिस क्या गुल खिलाती है ये वक्त आने पर मालूम हो जायेगा।
Nov 28 2023, 14:07