महेशपुर वन रेंज में शौच के लिए गये अधेड़ पर बाघ ने किया हमला, मौत
शिवम दीक्षित
लखीमपुर खीरी - गोला गोकर्णनाथ (खीरी) हैदराबाद थाना क्षेत्र में शौच के लिए गये अधेड़ पर बाघ ने हमला कर दिया , जिससे उसकी मौत हो गयी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ के हमले की पुष्टि की है । घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।
मृतक का नाम राजेश उर्फ गुड्डू (45) पुत्र प्यारे लाल था। पूरा मामला महेशपुर वन रेंज के गाँव बेलवा का है । राजेश सुबह करीब 6 बजे शारदा नहर से निकली शाखा के किनारे शौच के लिए गया था कि बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया । हमले के बाद वह जोर से चिल्लाया तो ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया । जिससे बाघ छलांग मारकर गन्ने के खेत में घुस गया । जब ग्रामीण घायल राजेश के पास पहुंचे तो उसने दम तोड़ दिया था। घटना की जानकारी वन विभाग और पुलिस विभाग को दी गयी ।
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघ होने की पुष्टि की है । महेशपुर वन रेंजर ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी, तो वही ग्रामीणों में वन विभाग के उदासीन रवैये के प्रति आक्रोश भी पनप रहा है । ग्रामोणों का कहना है कि क्षेत्र में कई दिनों से बाघ देखा जा रहा था , जिसकी सूचना वन विभाग को लगातार दी जा रही थी लेकिन, वन विभाग की टीम ने कोई ध्यान न दिया । मिल चालू होने के बाद गन्ने की कटाई कैसे करें , जब बाघ ने गन्ने के खेतों में अपना ठिकाना बनाया है । मौके पर वन विभाग की टीम और ग्रामीणों के बीच तीखी नोक-झोंक हो गयी , जिसके बाद पुलिस ने मामले को शान्त करवाया और शव को पोस्टमार्टम भेजा गया । मृतक व्यक्ति अविवाहित था और मजदूरी करता था।
Nov 28 2023, 14:06