*राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन ने गन्ना पत्ती पर गांवों में शुरू की चौपाल,5 दिसंबर को गन्ना समिति में होगी किसान पंचायत*
लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्णनाथ में राष्ट्रीय किसान शक्ति संगठन ने गन्ने की पत्ती जलाने के मामले में किसानों के हो रहे उत्पीडन पर गांव गांव में चौपाल शुरू कर दी है।
पहली चौपाल गांव बहेरा में हुई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष पटेल श्री कृष्ण वर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने वाले किसानों पर अंकुश लगाने और पराली खरीदने का आदेश किया है। किंतु गन्ने की पत्ती फूंकने वाले गन्ना किसानों का नाहक उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि सरकार और अधिकारी पराली और गन्ने की पत्ती का अंतर समझें और गन्ना की पत्ती जलाने वाले किसानों का उत्पीड़न तुरंत बंद करें क्यों कि प्रदेश का गन्ना विभाग खुद पुस्तिकाएं छाप कर गन्ने की पत्ती जलाने का परामर्श देता रहा है। उन्होंने कहा कि 5 दिसंबर को सहकारी गन्ना विकास समिति गोला प्रांगण में होने वाली किसान पंचायत में किसान पहुंचे ताकि इस विषय पर महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सके। यदि किसानों का उत्पीड़न हुआ तो संगठन आरपार की लड़ाई लड़ेगा।
इस मौके पर सुग्गा देवी,कोकिला देवी,राजाराम, बनवारी लाल, डालचंद, जीवनलाल, खूबचंद वर्मा, देवेंद्र कुमार, अवधेश कुमार , सियाराम, वासुदेव, रामनरेश, प्रमोद कुमार, संदीप कुमार, सर्वेश कुमार वर्मा आदि मौजूद रहे।
फोटो- मूडा खालसा के निकट सड़क पर लगे गन्ना पत्ती के ढेर , बढ़ा आग का खतरा ! कौन होगा जिम्मेदार !
पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा है कि प्रशासन गन्ने की जलती पताई पर कह रहा है कि " सेटेलाइट " से दिखा जा रहा है किंतु खेतों और गांवों के किनारे घूम रहे बाघ और फसलों को चर रहे आवारा पशु क्या प्रशासन की सेटेलाइट इन्हें नहीं देख रही है !
पटेल श्रीकृष्ण वर्मा ने कहा है कि आज 27 नवम्बर को प्रातः गाँव बेलबा निवासी गुड्डू नाम के व्यक्ति को बाघ ने अपना नेवाला बना लिया है।
वही पटेल श्रीकृष्ण वर्मा के खेत गाँव मूड़ाजवाहर स्थित में आज 27 नवम्बर को खेत पर गन्ना छिलाई करने गये लाही के सीचे गये खेत में परिवार के सदस्यों ने बाघ के पग चिन्ह देखे और खेत में दुर्गंध आने से बाघ की शंका जाहिर कर घर भाग आये , यह सेटेलाइट नहीं देख रही है।
Nov 28 2023, 12:36