*बहराइच: बिना अनुमति लगे ध्वनि विस्तारक को पुलिस ने उतरवाया*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच शासन के निर्देश पर जिले में पुलिस की ओर से धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच की गई। जांच के दौरान बिना अनुमति के लगे ध्वनि विस्तारक को पुलिस ने उतरवा दिया।

सरकार ने सभी जनपद के पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर धार्मिक स्थलों पर लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि शासन का पत्र मिलते ही जिले के थानाध्यक्षों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए।

कैसरगंज में सीओ कमलेश सिंह और प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह की अगुवाई में अभियान चलाया गया। इसके अलावा दरगाह, जरवल रोड, हुजूरपुर समेत अन्य थानों में अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान बिना अनुमति के अवैध रूप से लगे लाउड स्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को धार्मिक स्थलों से उतरवाया गया। धार्मिक स्थलों में जिले के मंदिर और मस्जिद भी शामिल रहे। उन्होंने बताया कि यह अभियान जिले में निरंतर चलता रहेगा।

ऐसे में धार्मिक स्थल के संचालक स्वयं भी अवैध रूप से लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतार सकते हैं।

*ब्लाक चित्तौरा में 30 नवम्बर को आयोजित होगा रोज़गार मेला*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रदेश के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, बहराइच द्वारा विधानसभा क्षेत्र सदर के अन्तर्गत विकास खण्ड परिसर चित्तौरा में 30 नवम्बर 2023 को प्रातः 11ः00 बजे से एक दिवसीय रोज़गार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें निजी क्षेत्र के 06 नियोजकों द्वारा रोजगार प्रदान किये जाने हेतु इच्छुक बेरोज़गार युवक-युवतियों के पंजीकरण की कार्यवाही की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि रोज़गार मेले में गौरी शंकर सेवा संस्थान,ब्राइट फ्यूचर आर्गेनिक हर्बल एवं आयुर्वेदिक प्रा.लि., पीपल ट्री आनलाइन कम्पनी, एलआईसी रिकूटमेंट एजेंसी तथा टोरेंस हर्बल ग्रुप,पशुपतिनाथ बायो टेक्नोलॉजी तथा नवभारत फर्टिलाइजर्स द्वारा अभ्यर्थियों की योग्यता के अनुसार अनुकूल पदों पर उचित वेतनमान पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा।

श्री कुमार ने बताया कि एक दिवसीय रोजगार मेले में उ.प्र. कौशन विकास मिशन व आईटीआई प्रशिक्षित युवा एवं सेवायोजन कार्यालय में पंजीकृत/नान पंजीकृत अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ बायोडाटा सहित समस्त शैक्षिक योग्यता के अंकपत्र, प्रमाण पत्र, आधार कार्ड मूलरूप में एवं उनकी एक-एक छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ 30 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे विकास खंड परिसर चितौरा में उपस्थित होकर रोज़गार मेले का अधिकाधिक लाभ उठायें।

*बहराइच: पेराई सत्र 2023-24 का डीएम व एसपी ने किया शुभारंभ*

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। श्रावस्ती किसान सहकारी चीनी मिल्स लि०, नानपारा बहराइच के पेराई सत्र 2023-24 का विधवत पूजा अर्चना व विधि विधान के साथ जिला अधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा व अन्य अतिथियों के साथ शुभारम्भ किया।

कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी नानपारा अजित परेश, जिला गन्ना अधिकरी आनंद कुमार शुक्ला, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, चीनी मिल के प्रधान प्रबन्धक, यमुनाधर चौहान, मुख्य गन्ना अधिकारी गौरव द्विवेदी व चीनी मिल के अन्य अधिकारी सहित चीनी मिल संचालक मंडल के सदस्य जन प्रतिनिधि, गन्ना किसान तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

मुख्य अतिथि जिला अधिकारी द्वारा बैलगाड़ी काँटें पर ग्राम गौरा धनौली के गन्ना किसान हरजीत सिंह पुत्र ब्रम्हा सिंह एवं ट्राली काँटें पर ग्राम खुदाद भारी के गन्ना किसान रामसुख पुत्र सुख मंगल को फूल-माला पहनाकर अंगवस्त्रम् के साथ शगुन भेट किया गया तथा गन्ने से लदी बैलगाडी के बैलों को फूल-माला पहनाकर गुड़ खिलाया गया।

शुभारम्भ अवसर पर अधिकारियों एवं मा० जन-प्रतिनिधियों के प्रतिनिधि, डायरेक्टर, समिति के पूर्व पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय गन्ना किसानों की उपस्थिति में सकुशल विधि पूर्वक डोगा पूजा-अर्चन एवं हवन पूजन कार्यकम सम्पन्न कराया गया।

देश के आत्मसम्मान पर चोट थी मुंबई हमला, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच: शहर के शहीद स्मारक में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारियों ने 26 नवंबर वर्ष 2008 में हुए मुम्बई आतंकी हमले की पन्द्रहवीं बरसी मनाई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन संरक्षक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि मुम्बई आतंकी हमला देश के लिए एक हृदय विदारक घटना है जो 26 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक चली। जिसमें 166 लोगों की मौत हो गई और लगभग तीन सौ मासूम घायल हुए।

इस घटनाक्रम में एकमात्र जिन्दा आतंकवादी कसाब पकड़ा गया था।

संगठन के प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने कहा कि यह हमला भारत माता के आत्मसम्मान पर चोट थी, हमलावरों ने मुम्बई के दो पांच सितारा होटलों एक अस्पताल, रेलवे स्टेशनों, शिवाजी टर्मिनल और एक यहूदी केन्द्र को निशाना बनाया। 26 नवंबर की रात को ही आतंकवादी निरोधक दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे समेत मुम्बई पुलिस के अनेकों आलाधिकारी इस हमले में अपनी जान गंवा बैठे।

संगठन के नगर अध्यक्ष राजू मिश्र ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के दस आतंकवादियो ने चार दिन तक चलने वाली बारह समन्वय शूटिंग और बम विस्फोट की एक श्रृंखला को अंजाम दिया। सेनानी उत्तराधिकारियों ने वीर शहीदों की शहादत को छूते हुए अपने विचार रखे और विदेशी ताकतों की इस कृत्य की आलोचना की। कार्यक्रम में श्री शर्मा न्नंद, राकेश कुमार, बालाजी, मुस्ताक अहमद,अजय कुमार सिंह समेत तमाम राष्ट्र भक्त मौजूद रहे।

नेहरू युवा केंद्र बहराइच के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी के निर्देशानुसार संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच।आज पंचायत भवन रमपुरवा में किया गया इस कार्यक्रम में विभिन्न युवा मंडल व महिला मंडल के सदस्यों ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री उमाशंकर पूर्व प्रधान उपस्थित रहे कार्यक्रम प्रभारी संतोष कुमार ने मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा एवं मुख्य उद्देश्यों के बारे में जानकारी दिया।

कार्यक्रम में संदर्भ व्यक्ति एडवोकेट राजित राम ने सभी प्रतिभागियों को भारत का संविधान के उद्देश्य को सामूहिक रूप से पढ़कर सुनाया गया और भारत के संविधान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि श्री अशोक कुमार पंचायत सहायक श्री लल्लन प्रसाद पंचायत मित्र ने भी सभी प्रतिभागियों को भारत के संविधान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया कार्यक्रम में उपस्थित युवा मंडल के सदस्य हर्षित अवस्थी नागेश दत्त अवस्थी आदि युवा महिला मंडल के युवक /युवतियों ने भी भारत के संविधान पर विस्तृत जानकारी देते हुए अपने विचार व्यक्त किये।

इस कार्यक्रम में ज्ञान प्रतियोगिता भी कराया गया कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक द्वारा किया गया कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में सुनील कुमार चौधरी राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक का विशेष योगदान रहा।

नगर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का डीएम ने किया निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अन्तर्गत चतुर्थ विशेष अभियान तिथि के दौरान संचालित गतिविधियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-286 बहराइच अन्तर्गत मतदान केन्द्र कृषि भवन, तारा महिला इण्टर कालेज तथा सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज का औचक निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्य का जायज़ा लिया।

मोहल्ला अकबरपुरा भाग संख्या 133 से 136 के पुनरीक्षण कार्य का जायज़ा लेने के उद्देश्य से कृषि भवन पहुंची डीएम को बताया गया कि यहां पर बूथ लेबिल अधिकारी विशाल सिंह, अंजुम, खिन्नी चौहान व रोहित द्वारा पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। डीएम ने यहां पर प्रपत्रों की उपलब्धता तथा सर्वे रजिस्टर का अवलोकन करते हुए निर्देश दिया कि अधिकाधिक मतदाताओं को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाय।

मतदान केन्द्र तारा महिला इण्टर कालेज के निरीक्षण के दौरान बीएलओ अनिल कुमार सिंह, पूनम कनौजिया, अफसाना बेगम, ज़बी सुबूही व नफीसा बेगम उपस्थित पायी गयीं। यहां पर भी डीएम ने यहां पर भी प्रपत्रों की उपलब्धता तथा प्राप्त होने वाले प्रपत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की। यहां पर मोहल्ला बड़ीहाट के भांग संख्या

इसके पश्चात डीएम ने मतदान केन्द्र सिटी माण्टेसरी इण्टर कालेज का निरीक्षण किया।

यहां पर बीएलओ रेखा देवी, ज्ञानेन्द्र कुमार वर्मा, राकेश कनौजिया, आरती वर्मा, राहुल श्रीवास्तव, सलमान, विनीता सिंह व शेर बहादुर उपस्थित पाये गये। यहां पर मोहल्ला घसियारीपुरा के भाग संख्या 59 से 66 के लिए पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है। यहां पर सर्वे रजिस्टर का अवलोकन करते हुए डीएम ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए बीएलओ को निेर्दश दिया कि सर्वें कार्य सुव्यवस्थित ढंग से किया जाय। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ इस बात को सुनिश्चित करें कि पुनरीक्षण के पश्चात किसी प्रकार त्रुटि न रहें।

मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान समस्त बी.एल.ओ. को निर्देशित किया गया कि पुनरीक्षण अभियान के दौरान 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा वर्ग के प्रपत्र 06 भरवाये जाने पर विशेष फोकस किया जाय। पुनरीक्षण अभियान के दौरान अधिक से अधिक अर्ह नागरिकों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराये जाने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों, कोटेदार, सभासद व अन्य सम्बन्धित से भी अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाय। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, एसडीएम सदर प्रिंस वर्मा व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

संविधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने दिलायी शपथ

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। ‘‘संविधान दिवस’’ के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया कि ‘‘हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प लेते हैं।

संविधान दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सभी को संविधान दिवस की बधाई दी तथा भारतीय संविधान की विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस अवसर पर हम सभी लोगों को संकल्प लेना होगा कि हम अपने अधिकारों के साथ साथ अपने कर्तव्यों के प्रति भी निष्ठावान रहें, यही संविधान के प्रति हमारी सच्ची निष्ठा होगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी अवधेश कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा चौधरी, उप कृषि निदेशक टी.पी. शाही, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

बहराइच: संविधान दिवस को लेकर भीम आर्मी ने निकाली दलित सम्मान पद यात्रा रैली

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच में रविवार को संविधान दिवस को लेकर भीम आर्मी द्वारा दलित सम्मान पदयात्रा रैली निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में इंदिरा स्टेडियम पर एकत्रित होकर भीम आर्मी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी निकले और शहर के मुख्य चाक चौराहों से होते हुए इस रैली का समापन शहर के अंबेडकर पार्क पर हुआ।

इस संबंध में जानकारी देते हुए भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार राज ने बताया कि संविधान दिवस के सम्मान में इस यात्रा को निकाला जा रहा है इसका उद्देश्य दलित समाज के लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि संविधान से ही हमारा देश चलता है। देश ना ही दिया से चलता है ना रामायण से चलता है। हमारा भारत देश संविधान चलता है।

उनके द्वारा बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया गया।

बहराइच: पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के घर विजिलेंस टीम का छापा, खंगाल रही अभिलेख, जानें मामला

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व विधायक मुकेश श्रीवास्तव के विरुद्ध लखनऊ में आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज हुआ है। केस दर्ज होते ही विजिलेंस की टीम हरकत में आ गई है। रविवार को टीम उनके शहर और पयागपुर स्थित आवास पहुंची। टीम के पहुंचते ही भारी संख्या में पुलिस सुरक्षा के लिए मुस्तैद हो गई। कुल तीन टीम जांच कर रही है।

पयागपुर के पूर्व कांग्रेस विधायक और सपा नेता मुकेश श्रीवास्तव की मुश्किलें बढ़ गई है। मुकेश श्रीवास्तव के विरुद्ध दो दिन पूर्व आय से अधिक संपत्ति मामले में लखनऊ में केस दर्ज हुआ है। आय से अधिक संपत्ति मामले में केस दर्ज होते ही विजिलेंस टीम भी हरकत में आ गई है।

डीजी विजिलेंस के निर्देश पर तीन टीम ने रविवार को विभिन्न स्थानों पर जांच शुरू कर दी है।विजिलेंस की एक टीम रविवार दोपहर में दो बजे पयागपुर पूर्व विधायक के आवास पहुंची। टीम के पहुंचते ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। वहीं शहर में किसान डिग्री कॉलेज के निकट स्थित आवास पर भी एक टीम पहुंच गई। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में कई वाहन से पुलिस पहुंची। विजिलेंस टीम ने जांच शुरू की।

हालांकि जांच में क्या मिला और क्या हुआ। यह क्षेत्र के अधिकारी नहीं बता पा रहे हैं। इस मामले में पयागपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक कमल शंकर चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टीम क्या कर रही है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा मुहैया करा दिया गया है।

बहराइच : बकाया वसूली को गए संविदा कर्मी से मारपीट, नकदी छीनी

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच।बहराइच जनपद के रामपुर में रविवार को बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए गए संविदा कर्मी की दबंगों ने पिटाई कर दी। आरोप है कि संविदाकर्मी की जेब में रखे 47500 रूपये भी दबंगों ने छीन लिए। जानकारी मिलते ही अन्य बिजली कर्मी पहुंच गए। संविदा कर्मी ने थाने में तहरीर दी है।

खैरीघाट थाना क्षेत्र के रामपुर धोबियाहार बाजार में रविवार को बिजली कर्मियों की ओर बकाया वसूली को लेकर अभियान चलाया गया। गांव में बिजली संविदा कर्मी नीरज शुक्ला टीम के साथ बिजली बिल बकाया की वसूली करते हुए इमरान के घर पहुंचे।

बकाया बिजली बिल की मांग की तो इमरान पुत्र अब्बास, जलालदुद्दीन पुत्र यासीन और अब्बास पुत्र यासीन ने संविदा कर्मी की पिटाई शुरू कर दी। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े, इस पर दबंग धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित संविदा कर्मी ने घटना की जानकारी अवर अभियंता को दी। अवर अभियंता पंचम लाल अन्य बिजली कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। बिजली कर्मियों में हमले को लेकर नाराजगी है।

संविदा कर्मी नीरज शुक्ला ने थाने में तीनों को नामजद करते हुए तहरीर दी है। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है। चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा गया है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है।