जिला कारागार में आयोजित धर्म सभा में सृष्टि भूषण माता जी ने दिए प्रवचन
प्रशान्त शर्मा
मुरादाबाद:जिला कारागार में आयोजित धर्म सभा को सम्बोधित करते हुए जिनधर्म प्रभाविका, वात्सल्य मूर्ति आर्यिकारत्न सृष्टि भूषण माता जी ने आशीर्वाद देते हुए कहा की यहाँ से एक दिन मुक्ति मिल जायेगी लेकिन दुबारा इस जीवन को नर्क बनाने का कोई कार्य नहीं करोगे।
हरगिज कदम न रखिये, गुनाहों की राह में।किसको मजा मिला है, काँटो की छाँव में। जब मुक्त हो जाओ अपने जीवन को बदलना समाज के बीच अच्छे कार्य कर लोगों के लिये आदर्श प्रस्तुत करना। यहाँ भी परमात्मा का स्मरण करें। यहाँ से जाकर यह मत सोचना कि उसकी वजह से मुझे जेल जाना पड़ा मैं उसको छोड़ूँगा नहीं।
क्या मिलेगा मारकर, किसी को जान से।मारना हो तो मार डालो, उसे अहसान से।दुश्मन मर नहीं सकता, कभी भी नुकसान से।और सिर उठाकर, चल नहीं सकता मरा हुआ अहसान से।जिला कारागार में आयोजित धर्म सभा के अवसर पर दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष अनिल जैन ने जेलर मृत्युंजय पांडे एवं विजय कुमार गुप्ता के साथ उनकी पूरी टीम का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन करते हुये पवन जैन ने कहा कि आज हमारे सौभाग्य का विषय है कि आज गुरु माँ हमारे बीच उपस्थित हुई है प्रकृति का नियम है कि प्यासा कुएँ के पास जाता है लेकिन यह आप सबका परम सौभाग्य है कि कुआँ ही प्यासे के पास आ गया है, वंदनीय से तो सभी मिलना चाहते हैं बंदियों से कोई नहीं, ये यह माता जी का वात्सल्य है जो यहाँ उपस्थित हुईं हैं।
इस अवसर पर जेलर मृत्युंजय पाण्डे, वर्षायोग समिति के संयोजक अरविन्द जैन, दिगम्बर जैन मन्दिर रामगंगा विहार के अध्यक्ष संदीप जैन एवं गौरी जैन ने भी अपने विचार रखे।इस अवसर पर माता जी की प्रेरणा से सृष्टि मंगलम ट्रस्ट ने सभी महिला कैदियों को साड़ीयाँ उनके बच्चों को कपड़े, जैन समाज ने सभी कैदियों को फल वितरित किये।
तथा सृष्टि मंगलम ट्रस्ट आगे भी महिला कैदियों को आवश्यक बस्तुएं उपलब्ध करवाता रहेगा।इस अवसर पर लगभग सात सौ बन्दी एवं मनीष जैन बिक्कू, नरेन्द्र कुमार जैन, दीपक जैन, अदिति जैन, ममता जैन, अमित जैन, जेलर विजय कुमार गुप्ता, डिप्टी जेलर सर्वेश कुमारी आदि जेल का स्टाफ एवं जैन समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे।


 
						











 



 
 

Nov 27 2023, 16:25
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k