केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बड़ा दावा, बिहार में सभी लोकसभा सीटों पर होगी बीजेपी की जीत

डेस्क : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी सीटो पर बीजेपी की जीत का दावा किया है। 

दरअसल बीते रविवार को नित्यानंद राय ने राजधानी पटना के स्ट्रैंड रोड स्थित आवास पर रालोजद अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा से चाय पर मुलाकात की। बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच करीब आधा घंटा तक सियासी बातचीत हुई। 

कुशवाहा से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उपेंद्र कुशवाहा से मेरा रिश्ता पुराना है। इनकी पार्टी एनडीए की एक मजबूत साथी है। हम उनके घर आकर चाय पिये हैं। बिहार में एनडीए को उनके अनुभव का सकारात्मक लाभ मिल रहा है। 

वहीं, रालोजद अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग का खुलासा बाद में होगा। बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि जदयू कोई फैक्टर ही नहीं है। जदयू में अब कुछ नहीं बचा। जदयू में जल्द टूट होगी। हमारे संपर्क में कई मंत्री और सांसद हैं। नित्यानंद राय ने भी जदयू में टूट का दावा किया।

भीम संसद सीएम नीतीश ने फिर विशेष राज्य के दर्जे के लिए अभियान चलाने का किया एलान, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केन्द्र पर लगाया यह आरोप

डेस्क : आज राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में जदयू की ओर से भीम संसद सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लाखों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए।

भीम संसद को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर वे आंदोलन करेंगे। उन्होंने रविवार को भीम संसद में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए कहा की बिहार में हुई जातीय सर्वे रिपोर्ट से राज्य की सभी जातियों की संख्या पता चली है। इसी आधार पर राज्य के एससी को 20 फीसदी, एसटी को 2 फीसदी और ओबीसी को 43 फीसदी आरक्षण बढ़ाया गया है। साथ ही बिहार के वैसे परिवार जो गरीब हैं उन सभी को 2 लाख रुपए प्रति परिवार दिया जाएगा। इसके लिए 2।5 लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यह पांच साल में बिहार सरकार पूरा करेगी। लेकिन इसे और जल्दी पूरा करने के लिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की जरूरत है। 

उन्होंने कहा कि हम बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर अभियान चलाएंगे। इसके लिए उन्होंने बिहार के दलित समाज के लोगों से समर्थन की अपील की। लोगों से हाथ उठाकर समर्थन मांगा जिस पर सभी ने अपना हाथ उठाकर सर्मथन किया। उन्होंने अपनी सरकार में दलित वर्गों के लिए हुए काम गिनाए। साथ ही भीम संसद में जुटी भारी भीड़ को लेकर मंत्री अशोक चौधरी की जमकर तारीफ की। 

इसके पहले जदयू अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी को साकार किया है। दूसरी ओर केंद्र की मोदी सरकार है जो न तो रोजगार दे रही है। ना ही आरक्षण के अधिकार को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आरक्षण विरोधी है। इस सरकार ने हर वर्ष 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन आज तक नौकरी नहीं दी। वहीं नीतीश कुमार ने नौकरी भी दी है और आरक्षण का दायरा भी बढ़ाया है।

पूर्व मध्य रेल में संविधान दिवस का किया गया आयोजन

महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल सहित 

सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी

भारतीय संविधान को अंगीकार किये जाने की 74वीं वर्षगांठ के अवसर पर आज दिनांक 26.11.2023 को पूर्व मध्य रेल में ‘संविधान दिवस‘ का आयोजन किया गया । 

इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबन्धक श्री अनिल कुमार खंडेलवाल के नेतृत्व में पाटलिपुत्र रेल परिसर, दीघा, पटना में

अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा संविधान की प्रस्तावना ’’हम, भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय,

विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिये तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने का संकल्प लेते हैं’’ पढ़ी गयी। 

संविधान दिवस के अवसर पर इसी प्रकार के समारोह में दानापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, धनबाद, सोनपुर एवं समस्तीपुर सहित पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलो, यूनिटों, कारखानों, रेल भर्ती बोर्ड/प्रकोष्ठ सहित पूर्व मध्य रेल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर भी आयोजित किये गये जिनमें संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गयी। 

नशा मुक्ति दिवस पर संवाद भवन में आयोजित कार्यक्रम का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, किया यह एलान

डेस्क : नशा मुक्ति दिवस पर संवाद भवन में आज रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। वहीं इस मौके पर उन्होंने पटना जिलाधिकारी को सम्मानित किया। साथ ही मध निषेध के क्षेत्र में बेहतर काम करने पर गोपालगंज और भोजपुर SP को भी सम्मानित किया। 

साथ ही मुख्यमंत्री ने मध निषेध कुम्हरार स्थित कार्यालय का उद्घाटन किया। वहीं मध निषेध विभाग में नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया। 

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एलान किया कि बिहार में शराबबंदी के पक्ष में कितने लोग हैं इसे लेकर एक सर्वेक्षण कराया जाएगा। की। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी काफी बेहतर तरीके से चल रही है। हमने महिलाओं की मांग पर इसे लागू किया था। अप्रैल 2016 से बिहार में लागू शराबबंदी के पक्ष में कितने लोग हैं अब इसका एक सर्वेक्षण कराया जाएगा। इसे लेकर विभाग को निर्देश दिया कि एक एक घर जाकर पता कीजिये। कितने लोग शराबबंदी के पक्ष में हैं। 

उन्होंने बिहार में शराबबंदी के बावजूद बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने का दावा करते हुए कहा कि इस साल सिर्फ राजगीर में 3 करोड़ के आसपास लोग आए। इसी तरह राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। इसलिए अब एक फिर से शराबबंदी पर लोगों की राय जानना जरूरी है। इसके लिए घर घर जाकर सर्वेक्षण कराया जाए कि कितने लोग शराबबंदी के पक्षधर है।

राजधानी पटना में जदयू की ओर से आज भीम संसद का किया जा रहा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन

डेस्क : जदयू की ओर से आज रविवार को भीम संसद का आयोजन किया जा रहा है। राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उद्घाटन करेंगे। वहीं जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह इस आयोजन के मुख्य अतिथि होंगे। इस भीम संसद में पूरे प्रदेश से दलित समुदाय के लोग शिरकत करेंगे।

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी की पहल पर आयोजित इस भीम संसद में दलितों के विषय पर विमर्श होगा। दरअसल, राज्य में पहली बार इस तरह दलित समुदाय के लोगों का संसद आयोजित किया जा रहा है। लिहाजा, इसका महत्व काफी बढ़ गया है। 

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दलितों के उत्थान के लिए काफी काम किया है। उनकी पहल पर आज दलित समुदाय विकास व कल्याणकारी योजनाओं का पूरा लाभ ले पा रहा है।

उधर, सांप्रदायिक शक्तियां देश को अस्थिर करने में जुटी हैं। बाबा साहब भीम राव अंबेदकर का संविधान खतरे में है। ऐसे में मौजूदा परिवेश में भीम संसद काफी प्रासंगिक है।

ठंड की आहट के साथ ही विमानों के परिचालन पर पड़ने लगा प्रभाव, पटना आने वाले कई विमान पिछले तीन दिनों से हो रहे लेट

डेस्क : बिहार में ठंड की आहट के साथ बदलते मौसम का प्रभाव ट्रेनों और विमानों के परिचालन पर पड़ने लगा है। बीते शनिवार को लगातार तीसरे दिन पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन पूरी तरह बेपटरी हो गया है। गौरतलब है कि गुरुवार और शुक्रवार को पटना के सुबह के कुछ विमानों को डाइवर्ट करना पड़ा था। वहीं शनिवार को कुल 56 में से 34 विमान 15 मिनट से लेकर पौने सात घंटे तक विलंब से पहुंचे या उड़ान भरे। इससे हवाई यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। यात्रियों को कभी टर्मिनल बिल्डिंग के भीतर तो कभी टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर लंबा इंतजार करना पड़ा।

एयरपोर्ट के रनवे पर पहली फ्लाइट साढ़े दस बजे ढाई घंटे देरी से उतरी। स्पाइस जेट की मुंबई पटना फ्लाइट पौने सात घंटे की देरी से पटना पहुंची। कई यात्री एयरपोर्ट पर सुबह दस बजे ही पहुंच गए थे। मुंबई से 10.55 बजे पटना आने वाला यह विमान 5.45 बजे पहुंचा। हालांकि, विमानन कंपनी ने विमान को रीशेड्यूल करने और यात्रियों को सूचना का दावा किया है।

विमान यात्रियों को लगातार हो रही परेशानी को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन विशेषकर एटीसी की ओर से सुबह की फ्लाइटों के समय में बदलाव का सुझाव दिया गया है। पिछले तीन दिन से कम दृश्यता में विमानों की लैंडिंग में आ रही परेशानी को देखते हुए सुबह की फ्लाइटों को हटाने पर मंथन भी शुरू हो गया है। 

दरअसल एयरपोर्ट पर विमानों के उतरने उड़ान भरने के लिए इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम को अपडेट करने पर काम चल रहा है। इस वजह से दृश्यता में गिरावट की वजह से उतरने में मुश्किल हो रही है। अभी कोहरे का मौसम रंग में आया नहीं है, ऐसे में आने वाले दिनों में मुश्किलें और बढ़ने की आशंका है। सुबह आने वाली सात फ्लाइटें देरी से उतरीं। बेंगलुरू-पटना 6ई6243 विमान सुबह सात बजकर 45 बजे की जगह 10.28 बजे उतरा। इसके बाद दिल्ली, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, लखनऊ, भुवनेश्वर, मुंबई और अन्य शहरों के विमान 15 मिनट से लेकर पौने सात घंटे लेट रहे। टर्मिनल बिल्डिंग के भीतर और बाहर मेले जैसा नजारा रहा।

विश्वप्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेले का डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने किया उद्घाटन, पहले दिन ही देश और विदेश के सैलानियों से मेला परिसर रहा गुलजार


डेस्क : बिहार के छपरा जिले के सोनपुर में लगने वाले विश्वप्रसिद्ध हरिहरक्षेत्र मेले का शनिवार को रंगारंग आगाज हुआ। मेले का विधिवत उद्घाटन शनिवार की शाम उप मुख्यमंत्री सह पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि जातिगत जनगणना कराकर बिहार ने देश का पथ प्रदर्शन किया है। केन्द्र सरकार से आरक्षण को संविधान की नौवीं सूची में शामिल करने का अनुरोध किया गया है। डेढ़ साल के संक्षिप्त कार्यकाल में शिक्षा विभाग में बीपीएससी के माध्यम से 1 लाख 25 हजार शिक्षकों की नियुक्ति और पुलिस विभाग में 70 हजार पदों पर बहाली की गई है। निकट भविष्य में स्वास्थ्य विभाग में 1 लाख 60 हजार की बहाली होगी। जिस परिवार में नौकरी नहीं है। उन्हें रोजगार के लिए दो लाख, भूमिहीनों को जमीन खरीदने के लिए 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस योजना पर लगभग 2. 50 लाख करोड़ रुपए का बोझ पड़ेगा। कहा कि विशेष राज्य का दर्जा मिलने पर दो साल में बिहार की गरीबी खत्म हो जायेगी।

समारोह को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता ने संबोधित किया। मेले के आर्थिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इस मेले का विकास किया जायेगा। अध्यक्षता करते हुए विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि मेले के गौरवशाली इतिहास को ध्यान में रखते हुए इसे और अधिक विकसित किया जाएगा। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि सोनपुर मेला को विकसित करने के लिए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि सोनपुर मेले के विकास के लिए बड़ी पहल की जरूरत है। स्थानीय पदाधिकारी तथा सरकार की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम सब पूरे मन से हरिहर क्षेत्र मेला के विकास में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। इसका उदाहरण यह है कि यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या काफी कम हो गई है। मेले से लगी हाथियों के आगमन पर रोक तथा यहां के गाय भैंस के विलुप्त होने पर बिना नाम लिए मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की एक महिला मंत्री है जो घर में कुत्ता पालती है और दूसरा कोई किसी जीव जंतु को पालते है तो उसे पर केस कर देती है।

वहीं मेले के आगाज के साथ विभिन्न बाजार भी सज गए। पहले ही दिन भारी भीड़ उमड़ी। विदेशी सैलानियों से लेकर राज्य और देशभर से आए सैलानियों से मेला परिसर गुलजार रहा। उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान पर्यटन विभाग के मुख्य पंडाल में इस कदर भीड़ उमड़ी कि उसे हटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर 13 पैसेंजर मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, जानिए पूरा डिटेल

हाजीपुर- सोनपुर में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेला के अवसर पर होने वाली यात्रियों की भारी भीड के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा 27 नवम्बर, 2023 को 13 पैसेंजर मेला स्पेशल का परिचालन किया जा रहा है । इसके अलावा दिनांक 27 नवम्बर को छपरा-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एवं सोनपुर-बछवारा-बरौनी खंड पर अस्थायी रूप से कुछ नियमित गाड़ियों का एक-एक मिनट के लिए अतिरिक्त ठहराव दिया जा रहा है ।  

कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल का परिचालन:

1. गाड़ी सं. 05202/05201 सोनपुर-मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 05202 सोनपुर-मुजफ्फरपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 नवम्बर को सोनपुर से 00.45 बजे खुलकर हाजीपुर, घोसवर हाल्ट, सराय, बिठौली, भगवानपुर, बेनीपट्टी, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की और रामदयालू नगर रूकते हुये 02.40 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । वापसी में, यह गाड़ी 05201 मुजफ्फरपुर-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 नवम्बर को मुजफ्फरपुर से 03.00 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 04.40 बजे सोनपुर पहुंचेगी । 

2. गाड़ी सं. 05203/05204 सोनपुर-छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 05203 सोनपुर-छपरा कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल दिनांक 27 नवम्बर को सोनपुर से 00.15 बजे खुलकर परमानन्दपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अम्बिका भवानी हॉल्ट, अवतारनगर, पंचपटिया, बड़ागोपाल, डुमरी जुवारा हाल्ट, गोल्डिनगंज, छपरा ग्रामीण और छपरा कचहरी रूकते हुये 02.30 बजे छपरा पहुंचेगी । वापसी में यह गाड़ी 05204 छपरा-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवम्बर को छपरा से 03.45 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 06.38 बजे सोनपुर पहुंचेगी ।

3. गाड़ी सं. 05205/05206 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल- गाड़ी सं. 05205 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवम्बर को सोनपुर से 00.10 बजे खुलकर पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट रूकते हुये 00.50 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी । वापसी में 05206 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल 27 नवम्बर को पाटलीपुत्र से 01.05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 01.50 बजे सोनपुर पहुंचेगी ।

4. गाड़ी सं. 05251/05252 सोनपुर-पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल - गाड़ी सं. 05251 सोनपुर-पाटलीपुत्र कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल टेªन 27 नवम्बर को सोनपुर से  02.05 बजे खुलकर पहलेजाघाट, दीघाब्रिज हॉल्ट रूकते हुये 02.45 बजे पाटलीपुत्र पहुंचेगी । वापसी में यह गाड़ी 05252 पाटलीपुत्र-सोनपुर कार्तिक पूर्णिमा मेला स्पेशल टेªन 27 नवम्बर को पाटलीपुत्र से 03.05 बजे खुलकर उपरोक्त स्टेशन/हॉल्ट पर रूकते हुये 03.45 बजे सोनपुर पहुंचेगी ।  

इसके साथ ही दिनांक 27.11.2023 को पटना और गया के बीच 03 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन एवं मोकामा और बरौनी के बीच 01 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

पैसेंजर स्पेशल-1 - यह स्पेशल पटना जं. से 10.30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 13.30 बजे गया पहुंचेगी। 

पैसेंजर स्पेशल-2 - यह स्पेशल पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 16.00 बजे गया पहुंचेगी। 

पैसेंजर स्पेशल-3 - यह स्पेशल पटना जं. से 15.30 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 18.30 बजे गया पहुंचेगी। 

पैसेंजर स्पेशल-4 - यह स्पेशल मोकामा से 09.45 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए 11.15 बजे बरौनी पहुंचेगी। 

इसके साथ ही दिनांक 26.11.2023 को पैसेंजर स्पेशल-5 जयनगर से 20.10 बजे खुलकर सभी स्टेशनों/हाल्ट पर रूकते हुए दिनांक 27.05.2023 को 05.00 बजे सुबह दिनकर ग्राम सिमरिया पहुंचेगी एवं उसी दिन दिनकरग्राम सिमरिया से 10.30 बजे खुलकर 17.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। 

गाड़ियों का अस्थाई ठहराव:

 

निम्नलिखित गाड़ियाँ दिनांक 26.11.2023 से 27.11.2023 की अवधि के लिए निम्न स्टेशनों पर केवल एक मिनट के लिए रूकेगी -

दिनांक 26.11.2023 को रूकने वाली ट्रेनें -

1. 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस एवं 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर पर रूकेगी।

 

2. 13225 जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस, 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस एवं 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, सराय, घोसवर पर रूकेगी। 

3.  14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस गोल्डिनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, सीतलपुर, नयागांव, परमानन्दपुर, सोनपुर पर रूकेगी। 

4.  14524 अम्बाला कैंट-बरौनी एक्सप्रेस गोल्डिनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, सीतलपुर, नयागांव, परमानन्दपुर पर रूकेगी।

दिनांक 27.11.2023 को रूकने वाली ट्रेनें -

सोनपुर-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर पर निम्न ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया गया है 

5.  14015 रक्सौल-आनंदविहार (ट) एक्सप्रेस, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस एवं 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर पर रूकेगी। 

6.  14005 सीतामढ़ी-आनंदविहार (ट) एक्सप्रेस, 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं 15202 नरकटियागंज-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, सराय, घोसवर पर रूकेगी। 

7.  15515 सगौली-दानापुर एक्सप्रेस रामदयालुनगर, तुर्की, कुढ़नी, गोरौल, भगवानपुर, सराय, घोसवर, सोनपुर पर रूकेगी।  

8.  19051 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस एवं 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर पर रूकेगी। 

9.  13226 दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस, 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस एवं 11061 लोकमान्य तिलक (ट)-जयनगर एक्सप्रेस घोसवर, सराय, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर पर रूकेगी।

10.   02564 नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस सोनपुर, हाजीपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर पर रूकेगी। 

11.  15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस, 14006 आनंदविहार (ट)-सीतामढ़ी एक्सप्रेस, 15201 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज एक्सप्रेस एवं 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस घोसवर, सराय, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर पर रूकेगी। 

12.  15516 दानापुर-सगौली एक्सप्रेस सोनपुर, घोसवर, सराय, भगवानपुर, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर पर रूकेगी। 

13.   15550 पटना-जयनगर एक्सप्रेस सोनपुर, घोसवर, सराय, गोरौल, कुढ़नी, तुर्की, रामदयालुनगर पर रूकेगी। 

छपरा-सोनपुर रेलखंड पर पर निम्न ट्रेनों का ठहराव प्रदान किया गया है:

14.  14015 रक्सौल-आनंदविहार (ट) एक्सप्रेस, 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 15027 हटिया-गोरखपुर एक्सप्रेस, 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस एवं 14617 बनमनखी-अमृतसर एक्सप्रेस परमानन्दपुर, नयागांव, सीतलपुर, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डिनगंज पर रूकेगी। 

15.  19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस एवं 14523 बरौनी-अम्बाला कैंट एक्सप्रेस परमानन्दपुर, नयागांव, सीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डिनगंज पर रूकेगी। 

16.  14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस सोनपुर, परमानन्दपुर, नयागांव, सीतलपुर, दिघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, गोल्डिनगंज पर रूकेगी। 

17.  11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस गोल्डिनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, सीतलपुर, नयागांव, परमानन्दपुर पर रूकेगी।

18.   14674 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस गोल्डिनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, सीतलपुर, नयागांव, परमानन्दपुर, सोनपुर पर रूकेगी। 

19.  19051 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस गोल्डिनगंज, बड़ागोपाल, अवतारनगर, दिघवारा, सीतलपुर, नयागांव, परमानन्दपुर पर रूकेगी। 

सोनपुर/हाजीपुर-बछवारा रेलखंड पर दिये गये ठहराव

20. 14618 अमृतसर-बनमनखी एक्सप्रेस चकमकरंद, चक सिकन्दर, सहदेई बुजुर्ग एवं नन्दनीलगुनिया पर रूकेगी।

21. 13206 पाटलिपुत्र-सहरसा एक्सप्रेस सोनपुर, चकमकरंद, अक्षयवटराय नगर, चक सिकन्दर, देसरी, सहदेईबुजुर्ग, नन्दनीलगुनिया, मोहीउद्दीननगर, विद्यापति धाम पर रूकेगी। 

22. 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस चकमकरंद, अक्षयवटराय नगर, चक सिकन्दर, सहदेई बुजुर्ग एवं नन्दनी लगुनिया पर रूकेगी।

पटना जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई, काम में कोताही बरतने पर बड़ी संख्या में बीएलओ के वेतन को रोका

डेस्क : पटना जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेख सिंह ने बड़ी संख्या में बूथ लेवल अफसर (बीएलओ) पर कार्रवाई की है। जिलाधिकारी ने 986 बीएलओ का वेतन रोक दिया है। यह कार्रवाई निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों की बैठकों में बीएलओ शामिल नहीं होने या फिर काम में लापरवाही बरतने को लेकर की गई है। इनसे स्पष्टीकरण भी पूछा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई भी होगी। 

डीएम के निर्देश पर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) द्वारा बैठकें की जा रही है। इन बैठकों में अनुपस्थित रहने या फिर पुनरीक्षण कार्यक्रम में खराब प्रदर्शन करनेवाले वाले 986 बीएलओ को चिन्हित किया गया। 

इन सभी से स्पष्टीकरण करते हुए उनका वेतन रोकने निर्देश डीएम ने दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि जवाब संतोषजनक नहीं रहा और कार्य में प्रगति नहीं आयी तो इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। डीएम द्वारा सभी ईआरओ एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) को बीएलओ के साथ नियमित बैठक कर कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। 

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रगति की समीक्षा की गयी। जूम एप के माध्यम से आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विधान सभावार प्रगति की समीक्षा की गयी। सभी ईआरओ और एईआरओ को अपने क्षेत्रों में महाविद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का आयोजन करें।

छात्र- छात्राओं के बीच इन्टरेक्टिव सेशन आयोजित कर युवा एवं महिला निर्वाचकों को निर्वाचन प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भागीदारी के लिए प्रोत्साहित करें। साथ ही 18 से 19 साल के युवकों एवं युवतियों का नाम मतदाता सूची में शामिल करें। कोचिंग संस्थानों में अभियान चलाकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाएं। जेंडर रेशियो में सुधार के लिए विशेष प्रयास करने को कहा गया।

अब मधुर संगीत के साथ मॉर्निग वॉक करेंगे राजधानीवासी, पटना के गंगा नदी किनारे घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम से सुबह बजेगा संगीत

डेस्क : राजधानी पटना वासियों के लिए एक खुशखबरी है। गंगा नदी किनारे रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट के तहत विकसित किए गए घाटों पर लोग सुबह में संगीत के साथ सैर करने का आनंद उठा सकेंगे।

पटना स्मार्ट सिटी के तहत कलेक्ट्रेट घाट से लेकर गुलबी घाट तक उच्च क्षमता के सीसीटीवी लगाए जा रहे हैं। साथ ही इन घाटों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी लगाया जा रहा है। इससे संगीत भी बजाया जाएगा। अब तक कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रू घाट, काली घाट, कृष्णा घाट, बहरवा घाट, गोलकपुर घाट, गांधी घाट,पटना कॉलेज घाट, लॉ कॉलेज घाट, वंशी घाट पर 25 फिक्स, 11 पीटीजी कैमरा और ध्वनि यंत्र लगाया जा चुका है। 

अभी रिवर फ्रंट पर सुबह में हजारों की संख्या में लोग मॉर्निंग वॉक करते हैं। अब कम आवाज में उन्हें मधुर संगीत सुनने को मिलेगा। ऐसा होने से यहां का नजारा और बेहतर होगा। स्वच्छता सर्वे 2023 के तहत गंगा टाउन प्रतियोगिता में इस बार पटना की रैकिंग में बेहतर सुधार की उम्मीद है।