पुलिस अधीक्षक खीरी ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर थाना ईसानगर के ग्राम ठुठवा में आयोजित मेले का निरीक्षण किया
लखीमपुर खीरी। जिले के ठुठवा गांव में लगने वाले मशहूर मेले को संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने तैयारी में शुरू कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा ने थाना ईसानगर के ग्राम ठुठवा में पहुंचकर कार्तिक पूर्णिमा के दिन लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक को खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर थाना ईसानगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम ठुठवा में आयोजित होने वाले ठुठवा मेले का भ्रमण व निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा मेले में भारी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के दृष्टिगत व्यापक योजना बनाकर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।
सुरक्षा व्यवस्था हेतु मेला परिसर में अस्थाई मेला पुलिस चौकी स्थापित की गई है जिसमें पर्याप्त पुलिस बल की नियुक्ति की गई है, साथ ही आस पास के थाना क्षेत्र से भी पुलिस बल को तैनात किया गया है। महोदय द्वारा तैनात समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग कर सतर्कता व मुस्तैदी से ड्यूटी करते हुए मेले को सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
साथ ही मेले के दौरान होने वाली भीड़ से यातायात व्यवस्था में कोई बाधा न उत्पन्न हो तथा मार्ग पर आवागमन सुचारू रूप से संचालित रहे इसके लिए बैरियर व्यवस्था, पार्किग व्यवस्था आदि की व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त नदी में स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की होने वाली दुर्घटना से बचाव हेतु नियुक्त फ्लड पीएसी व गोताखोरों को भी सतर्क व मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी धौरहरा, थानाध्यक्ष ईसानगर सहित पुलिस व प्रशासन के अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।
Nov 26 2023, 18:46